Pages

Tuesday, 10 September 2013

नजदीक आई घड़ी, आज खुलेंगे केदारना‌थ के कपाट

नजदीक आई घड़ी, आज खुलेंगे केदारना‌थ के कपाट

kedarnath worship will be start from wednesday

11 सितंबर को केदारनाथ मंदिर में दोबारा पूजा-अर्चना शुरू करने के लिए शासन-प्रशासन की तैयारी पूरी है। बदरी-केदार मंदिर समिति भी केदारनाथ मंदिर को भव्य स्वरूप देने में लगी हुई है।

साधु-संत भी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। आपदा के 86 दिन बाद आज (बुधवार) सुबह सवा सात बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और विभिन्न धार्मिक क्रियाओं के बाद धाम में भोले के जयकारे गूंजेंगे।



इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब छह माह के यात्राकाल के दौरान दोबारा बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी
इस पल का साक्षी बनने के लिए हर कोई बेताब है, लेकिन यहां आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी के कारण शिवभक्त मायूस भी हैं।

अब केदारनाथ यात्रा शुरू हो जाए हर कोई यही चाह रहा है। 16/17 जून को केदारनाथ त्रासदी के बाद से केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना बाधित है।

सुबह सात बजे से शुरु होगी पूजा
बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के शुद्धिकरण के बाद फिर से कपाट खोले जाएंगे और नियमित पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी।

केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग ने बताया कि बुधवार सुबह सवा सात बजे से वैदिक क्रियाएं और हवन होगा। इसके बाद बाबा केदार के कपाट खोल दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment