एक ही दिन दो परीक्षाएं दें कैसे
परेशान अभ्यर्थियों ने मुख्यसचिव से लगाई गुहार
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में क्लर्क भर्ती और उत्तराखंड प्राविधिक परिषद की ग्रुप एम की परीक्षा एक ही तिथि पर

देहरादून: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में क्लर्क भर्ती और
उत्तराखंड प्राविधिक परिषद की ग्रुप एम की परीक्षा एक ही तिथि पर होने से
अभ्यर्थी परेशान हैं। परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग को लेकर अभ्यर्थियों
ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार से गुहार लगाई। गुरुवार को सचिवालय पहुंचे अशोक
डबराल व अन्य युवाओं ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार से मुलाकात की। उन्होंने
मुख्य सचिव को बताया कि उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय में क्लर्क पदों की
भर्ती के लिए तीन माह पहले से 28 सितंबर को परीक्षा घोषित है। वहीं, राज्य
के प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पिटकुल और जेवीएनएल में भर्ती के लिए ग्रुप
एम की परीक्षा भी 28 सितंबर को रख दी है। मुख्य सचिव ने मामले को दिखवाने
की बात कही है।
No comments:
Post a Comment