Wednesday 5 June 2013

China Red Revolution: Tiananmen massacre story part 2

थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य

थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
23 साल पहले चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बेहद ही हिंसक रूप से राजधानी बीजिंग के थियानमान स्क्वायर को खाली कराया था। छह हफ्तों तक चला हजारों लोगों का प्रदर्शन कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी सरकार के विरुद्ध था। यह प्रदर्शन राजनीतिक बदलाव और लोकतंत्र को लेकर किया गया था। अप्रैल 1989 को शुरुआत में सरकार विरोधी मुहिम को काफी समर्थन मिला। 20 मई को सरकार ने मार्शल लॉ लागू कर दिया और सेना सड़कों पर उतर आई।
तीन जून की रात और चार जून को तड़के सुबह सेना ने प्रदर्शनकारियों थियानमान स्क्वायर से को खदेड़ना शुरू कर दिया। सेना लोगों पर गोलियां और बम चलाने से भी नहीं चूकी। इस सैनिक कार्रवाई में सैकड़ों और हजारों लोग मारे गए, लेकिन फिर भी असली आंकड़ा किसी को नहीं पता है। आज चीनी सरकार ने इंटरनेट पर कुछ शब्दों को ब्लॉक कर दिया है। जिससे लोग थियानमान स्क्वायर के बारे में जानकारी नहीं ले पाएं है। इन शब्दों में सिक्स फोर, 23, कैंडल, एंड नेवर फॉरगेट मुख्य हैं। सरकार इस मामले को बढ़ावा देने के मूड में नहीं हैं। उसका मानना है कि सालों पहले खूनी प्रदर्शन को अब याद न किया जाए।



थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
एक मुक्त विचार पार्टी के नेता हू याओबैंग की मौत के ख़िलाफ़ छात्रों ने थियानमन चौक में प्रदर्शन शुरू किया था, जो देखते-देखते देश में प्रजातंत्र की गुहार लगाने लगा। प्रदर्शनकारी जल्द ही आधिकारिक भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग के साथ-साथ पार्टी को सत्ता से हटाने की भी मांग करने लगे।


थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
आधिकारिक तौर पर इन प्रदर्शनों को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। जिससे सत्ता में सुधारवादी और रूढ़िवादी के बीच इस बात को लेकर चल रहा द्बंद्व भी सामने आया। पूरे चीन में विरोध प्रदर्शन हुए और हज़ारों लोग राजधानी में जमा होने लगे।


थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
समाज में अफरातफरी के फैलने के डर से पार्टी में रूढ़िवादी ताकतों ने देश में सैनिक शासन लागू कर दिया। लेकिन थियानमन चौक में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा रही। 30 मई को छात्रों ने 'प्रजातंत्र की मूर्ति' को स्थापित किया और हज़ारों लोगों ने तालियों के साथ इसका स्वागत किया।




थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
आखिर में पार्टी ने इनके विरोध में कार्रवाई करने का निश्चय किया। चार जून 1989 को डेंग झियांगपिंग और दूसरे नेताओं ने सेना को थियानमेन चौक ख़ाली करवाने का आदेश दिया। 


थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
हालांकि पार्टी यह दावा करती है कि चौक पर कोई व्यक्ति मारा नहीं गया, लेकिन उसके आस-पास की सड़कों पर सेना की गोलियों का शिकार होकर सैंकड़ों प्रदर्शनकारी मारे गए थे।


थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य







थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य 
थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
  
थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य

थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य

थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
  
थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
थियानमान नरसंहार के 23 साल: 20 तस्वीरों में देखें हिला देने वाले दृश्य
  

By:   Kosulla India Ltd - Bhupesh Kumar Mandal   (kosullaindialtd.blogspot.com)

No comments:

Post a Comment