Saturday, 16 August 2014

HACKED: Google Maps Has Been Tracking Your Every Move, And There’s A Website To Prove It ,...How to delete and disable your Google location history?

HACKED: Google Maps Has Been Tracking Your Every Move, And There’s A Website To Prove It ,...How to delete and disable your Google location history?

17 AUG 2014

Google Maps Has Been Tracking Your Every Move, And There’s A Website To Prove It

Remember that scene in Minority Report, where Tom Cruise is on the run from the law, but is unable to avoid detection because everywhere he goes there are constant retina scans feeding his location back to a central database? That’s tomorrow. Today, Google is tracking wherever your smartphone goes, and putting a neat red dot on a map to mark the occasion.
You can find that map here. OR https://maps.google.com/locationhistory/b/0/ All you need to do is log in with the same account you use on your phone, and the record of everywhere you’ve been for the last day to month will erupt across your screen like chicken pox.
googlemap We all know that no matter what ‘privacy’ settings you may try and implement, our information is all being collected and stored somewhere. That knowledge sits in the back of our minds, and is easy to drown out by shoving in some headphones and watching Adventure Time on repeat until everything stops being 1984.  But it’s a sharp jolt back to reality when you see a two dimensional image marking your daily commute with occasional detours to the cinema or a friend’s house.
Looking at mine, I realised that a) I live my life in a very small radius, and b) there are places on my map that I don’t remember going. One of them I’ve apparently visited three times on different days. Once whilst “Biking” and twice while “Stationary”. All at times I wouldn’t usually be awake. I’m not sure what’s happening on Wood Street in North Melbourne, or why my phone apparently travels there without me, but I’m not going to rule out secret alien conspiracies.
This never happened. UNLESS IT DID.
This never happened. UNLESS IT DID.
Apparently this record only happens if you have ‘location services’ switched on in your phone; if you do and you’re finding you have no data, then it means that either you don’t exist or you’ve beaten the system. If it’s the latter, please teach me your ways; I know for a fact that I switched my phone’s location detection off, but apparently it somehow got switched back on.


How to Stop Google Maps from Remembering Everywhere You Go, All the Time
(iStockphoto)
You likely know that when you search for directions using Google Maps, the service registers where you are to help get you from Point A to Point B. But did you know that the app regularly tracks and archives your location in an entirely separate database?   
Yes, Apple isn’t the only one quietly filing away your location data. Google has its own comprehensive treasure trove of your information, which tracks and time-stamps your approximate location, ranging back months and months. 
To see your history, you first need to log in to Google. Keep in mind that, if you’ve never logged in to the Maps tool while using it before, this will likely not apply. 
Once you’re logged in, visit this link. OR https://maps.google.com/locationhistory/b/0/ You’ll be able to see pretty much everywhere you’ve been within the past year, day by day. It varies from person to person. I, for instance, have a history that dates back to May 15, 2013. A reader of mine, who tipped me off to this page, says his account shows 14 months’ worth of locations.
image
My approximate locations from May 15, 2013.
image
Where I went that entire month.

To the left of the map, below a calendar tool, is an option called Show timestamps.
image
Click the arrow, and it will show a range of times. Clicking on a particular time will bring it up on the map, pinpointing where you were during that time period. 
image
So you can see that at 9:25 p.m., I was somewhere around the West Village. Let’s all take a moment to recognize how painfully chic I am. 
image
I have nothing to hide here, but sometimes people lie about where they are. Whether or not it’s right, it’s entirely human. This Google Maps data throws a wrench in that scheme. 
That being said, this stuff is not being publicly displayed anywhere. The dashboard, as Google puts it, is meant to highlight “useful or interesting information from your existing location history.” I’ve reached out for comment about how the company might otherwise use this information.
If you want to clear parts of this history, you can select specific time periods on the calendar to the left of the map and click Delete history from this day. Or, if you want a fresh start, click Delete all history.
image
To disable this feature completely, go to the box labeled with a tool icon in the upper-right corner of the page. 
image
Select History settings.
image
Select Disable, and then click Save.
image
And now you’ve wiped yet another tech company’s database of information you never really knew it had. Good job. Go ahead and take the rest of the day off. There’s likely more to come.

How to delete and disable your Google location history

Google can track your location and show you on Google Maps and Google Earth where you have been recently, which you may find useful, interesting, or invasive. Here's how to see if you have location history turned on and how to disable it.
I had location history enabled for Google Maps and didn't know it. I found it interesting to see which spots Google logged for me over the past week or month, and I don't plan on disabling the service. It's nice to know, however, that I can delete portions of my location history or all of it, as well as disable the feature from tracking me in the future.
Screenshot by Matt Elliott/CNET
To see if you have location history enabled, head to the Google Maps Location history page. Click the gear-icon button to access History settings. Here, you can choose to disable or enable the service.
Disabling location history, however, does not remove your past history. If you'd like to erase the locations Google has stored for the past 30 days, head back to the Location history page. The default time period shows location history for the current day, so you may not see any plots on the map.
Use the pull-down menu below the calendar on the left to show your history, up to 30 days. If you choose a time period in which Google has tracked your location, you'll see the points where you've been on the map. And below the calendar, you'll see options to delete your history from the time period you have chosen or to delete all history.
Screenshot by Matt Elliott/CNET
You can also delete a specific location from your history. Click on one of the red points on the map, then in the pop-up window click "Delete from history."
For iOS users who want to disable Google from using location services, follow this path: Settings > Privacy > Location Services, and turn the slider switch off for Google Maps. For Android users looking to prevent Google from using location service on their mobile device, this Google Support page has instructions.



Krishna Janmashtami 2014

 Krishna Janmashtami 2014
Om.svg
             आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए


 Wishing Everyone a Very Happy Janamashtami


 

Krishna Janmashtami

Krishna Janmashtami
Baby Krishna Sleeping Beauty.jpg
An idol of Krishna
Also called Janmashtami / Sri Krishna Jayanti
Type Religious
Celebrations Mainly for two days
Observances Fasting, praying
Date Shravana, Krishna Paksha, Ashtami
2014 date 18 August (Gazetted)[1]; 17 August (Actual)[2][3]
Krishna Janmashtami (Devanagari कृष्ण जन्माष्टमी kṛṣṇa janmāṣṭamī), also known as Krishnashtami, Saatam Aatham, Gokulashtami, Ashtami Rohini, Srikrishna Jayanti, Sree Jayanti or sometimes simply as Janmashtami, is an annual celebration of the birth of the Hindu deity Krishna, the eighth avatar of Vishnu.[4]
The festival is celebrated on the eighth day (Ashtami) of the Krishna Paksha (dark fortnight) of the month of Shraavana (August–September) in the Hindu calendar. Rasa lila, dramatic enactments of the life of Krishna, are a special feature in regions of Mathura and Vrindavan, and regions following Vaishnavism in Manipur.[5] While the Rasa lila re-creates the flirtatious aspects of Krishna's youthful days, the Dahi Handi celebrate God's playful and mischievous side, where teams of young men form human towers to reach a high-hanging pot of butter and break it. This tradition, also known as uriadi, is a major event in Tamil Nadu on Gokulashtami. Krishna Janmashtami is followed by the festival Nandotsav, which celebrates the occasion when Nanda Baba distributed gifts to the community in honour of the birth.[6]

Legend

Painting of Krishna being carried across the river.
Krishna Carried Across the River
Krishna was the 8th son of Devaki and Vasudeva. Based on scriptural details and astrological calculations, the date of Krishna's birth, known as Janmashtami,[7] is 19 July 3228 BCE and he lived until 3102 BCE. Krishna belonged to the Vrishni clan of Yadavas from Mathura,[8] and was the eighth son born to the princess Devaki and her husband Vasudeva.
Mathura (in present day Mathura district, Uttar Pradesh) was the capital of the Yadavas, to which Krishna's parents Vasudeva and Devaki belonged. King Kansa, Devaki's brother,[9] had ascended the throne by imprisoning his father, King Ugrasena. Afraid of a prophecy that predicted his death at the hands of Devaki's eighth son, Kansa had the couple locked in a prison cell. After Kansa killed the first six children, and Devaki's apparent miscarriage of the seventh (which was actually a secret transfer of the infant to Rohini as Balarama), Krishna was born.
Following the birth, Vishnu ordered Vasudeva to take Krishna to Gokul to Nanda and Yashoda,[10] where he could live safely, away from his Uncle Kansa. Vasudeva took Krishna with him and crossed Yamuna to reach Gokul. There, everyone was asleep; so he quietly kept him there and returned with Yashoda's daughter. Kansa, thinking her to be Devki's eight child, threw her on a stone. But she rose into the air and transformed into Yogmaya (who is Vishnu's helper) and warned Kansa about his death. Then, she disappeared.[10] Krishna grew up in Gokul with his brother, Balram. He then returned to Mathura and killed Kansa with the help of Balram.

Celebrations

Hindus celebrate Janmashtami by fasting and staying up until midnight, the time when Krishna is believed to have been born. Images of Krishna's infancy are placed in swings and cradles in temples and homes. At midnight, devotees gather around for devotional songs, dance and exchange gifts. Some temples also conduct readings of the Hindu religious scripture Bhagavad Gita.[11]
Jay Bharat Seva Sangh forming a human tower to break the Dahi handi in Dadar

Maharashtra

Main article: Dahi Handi
Janmaashtami or Gokulashtami, popularly known in Mumbai and Pune as Dahi Handi, is celebrated as an event which involves making a human pyramid and breaking an earthen pot (handi) filled with buttermilk (dahi), which is tied at a convenient height. The topmost person tries to break the handi by hitting it with a blunt object. When the handi breaks, the buttermilk is spilled over the entire group. This event is based on the legend of the child-god Krishna stealing butter. A participant in this festival is called a govinda or govinda pathak.[12]
Many – such govinda pathaks – compete with each other, especially for the prize money. These groups are called mandals or handis and they go around the local areas, attempting to break as many pots as possible every August. The event, since the 2000s, has gathered a political flavour, and it is common for political parties and rich community groups to offer prizes amounting to lakhs of rupees.[13] Local celebrities and Bollywood actors also participate. Some of the popular handis are at Dadar, Lower Parel, Worli, Mazgaon, Lalbaug, Thane in Mumbai and Babu Genu, Mandai in Pune.[14] Cash and gifts are offered for govinda troops to participate; for over 4,000 handis in Mumbai, 2,000 Govinda troops compete for the prizes.[13]

Northern and Eastern India

Places in Uttar Pradesh that are associated with Krishna's childhood, such as Mathura, Gokul and Vrindavan, attract visitors from all over India, who go there to participate in the festival celebrations.[15] People in the city of Dwarka in Gujarat – where Krishna is believed to have established his Kingdom – celebrate the festival by visiting the Dwarkadhish temple. In Jammu, kite flying is an important part of the celebration on his day.[16]
In the eastern state of Odisha, in the region around Puri and in Nabadwip, West Bengali people celebrate Janmashtami by fasting and worship until midnight. Purana Pravachana from the Bhagavata Purana are recited from the 10th Skandha. This section deals with pastimes of Krishna. The next day is called "Nanda Utsav" or the joyous celebration of Krishna's foster parents Nanda and Yashoda. On this day, people break their fast and offer various cooked sweets during the early hours.

Assam

Janmaashtami – popularly known in Assam by the same name– is celebrated in Assam mostly at the homes and the temples usually though pujas and sharing food.

Manipur

Janmaashtami – popularly known in Manipur as Krishna Janma – is a significant festival celebrated at two temples in Imphal, the capital city of Manipur. The first festival is at the Govindaji temple, and the second is at the International Society for Krishna Consciousness temple. Devotees of Lord Krishna gather mostly at the ISKCON temple.

South India

In Southern India, floors in houses are decorated with footprints made from flour, to symbolise Krishna's childhood sport of stealing butter from houses.[17] In Tamil Nadu each and every individual house can celebrate as Sri Rangam and Tirupathi celebrates. They can perform Pooja and distributing Aval, Vada, Butter and Ghee

Nepal

About eighty percent of the population of Nepal identify themselves as Hindus and celebrate Krishna Janmashtimi. They observe Janmashtami by fasting until midnight. They chant slokas from the Bhagavad Gita and sing religious songs called bhajans. The temples of Lord Krishna are decorated, and bhajans and kirtans are sung or played. The Krishna Mandir in Patan Durbar Square, Narayanhiti Krishnamandir, and other temples of Lord Krishna are the centres for festivities on Krishna Janmaasthimi. Numerous devotees flock to the ancient Krishna temple in old Patan Durbar Square to keep vigil through the revered night of his birth. Observances include people sitting closely together, bodies rocking as women chant the many names of Lord Krisha, such as Narayan, Narayan and Gopal, Gopal. Some sing hymns, others clap their hands, while some others pray. Crowds of men and women edge their way slowly up narrow steps through the seated devotees to the temple's dark interior, to where the main idol stands. There they offer flowers, coins and food, and wait for a glimpse of the Krishna Janmashtami idol. After the temple priest gives them prasad, they make their way home.[citation needed]

Bangladesh

Janmashthami is a national holiday in Bangladesh.[18] On Janmashthami, a procession starts from Dhakeshwari Temple in Dhaka, the National Temple of Bangladesh, and then proceeds through the streets of Old Dhaka. The procession dates back to 1902, but was stopped in 1948 following the establishment of Pakistan and subsequent attacks by Muslim mobs in Dhaka. The procession was resumed in 1989.[19]

Pakistan

Janmashthami is celebrated by Pakistani Hindus in the Shri Swaminarayan Mandir in Karachi with the singing of bhajans and delivering of sermons on Krishna.[20]

Other

The first ever elected government official in the world to issue proclamation for the celebration Janmashtami is Janet Napolitano, while she was the Governor of Arizona. The festival is also celebrated widely by Hindus in Caribbean in the countries of Guyana, Trinidad and Tobago, Jamaica and the former English colony Fiji as well as the former Dutch colony of Suriname. The Hindus in these countries originated from Uttar Pradesh and are the descendants of indentured immigrants from UP.

मेरठ में पकड़ा गया ISI का एजेंट, पहुंचाता था भारतीय सेना से जुड़ी अहम सूचनाएं | suspected isi agent arrested in meerut

मेरठ में पकड़ा गया ISI का एजेंट, पहुंचाता था भारतीय सेना से जुड़ी अहम सूचनाएं | suspected isi agent arrested in meerut 
मेरठ/लखनऊ, 17 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 08:25 IST
Keyword : Uttar Pradesh, ISI, Agent, Arrest, Special Task Force, Pakistan, Meerut  उत्तर प्रदेश| आईएसआई| एजेंट| गिरफ्तार| स्पेशल टास्क फोर्स| पाकिस्तान| मेरठ
गिरफ्तार ISI एजेंट आसिफ अली
गिरफ्तार ISI एजेंट आसिफ अली
यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आसिफ अली नाम के एक शख्स को मेरठ से गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था. जासूस आसिफ मेरठ के दिल्ली गेट का रहने वाला है.52 साल के आसिफ पर आरोप है कि वो भारतीय सेना से जुड़ी अहम जानकारियां आईएसआई को भेजा करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से भारतीय सेना से जुड़े कई अहम दस्तावेज, पाकिस्तानी डेबिट कार्ड, पाकिस्तान के अल हबीब बैंक की पास बुक, पाकिस्तान के 6 सिम कार्ड और 3 मोबाइल फोन बरामद किया है.
एसटीएफ के एसपी उमेश कुमार ने बताया कि उन्हें एक हफ्ते पहले इस बात की जानकारी मिली थी तभी से उसके गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही थी. आर्मी इंटेलिजेंस को भी आसिफ के गतिविधियों की खबर लग गई थी. आसिफ अली को दिल्ली गेट इलाके के भाटवाड़ तिराहे से गिरफ्तार किया गया है
.
कराची की महिला से की शादी
पुलिस ने बताया कि आसिफ की शादी कराची की रहने वाली रुखसाना नाम की महिला से हुई है जिससे मिलने वो अक्सर पाकिस्तान जाया करता था. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकुल गोयल ने बताया कि दो बच्चों का पिता यह शख्स अपने परिवार से मिलने के बहाने अक्सर पाकिस्तान आता-जाता था. इसी दौरान वह आईएसआई के सम्पर्क में आया था.

गोयल ने बताया कि अली के कब्जे से दो डेटाकार्ड, पासपोर्ट और मिनी लैपटॉप की रसीद भी बरामद की गई है. यह रसीद उस लैपटाप की है, जिसे झांसी के बबीना कैंट में एक फौजी के बेटे को खरीदकर दिया गया है.
7-8 साल पहले ISI के संपर्क में आया
एसटीएफ ने आरोपी आसिफ अली को आईबी के हवाले कर दिया है जिससें आईबी की यूनिट भी पूछताछ कर रही है. अली ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसकी सात-आठ साल पहले जाहिद नामक आईएसआई के एक अधिकारी से मुलाकात हुई थी, तभी से वह भारतीय सेना के बारे में सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को पहुंचा रहा है.



शरीफ़ को इमरान की धमकी, क़ादिरी की डेडलाइन :::: "इमरान:शरीफ़ इस्तीफ़ा दे दें वरना 'सूनामी' प्रधानमंत्री निवास तक" " धार्मिक नेता ताहिरउल क़ादरी:शरीफ़ को पद छोड़ने के लिए 48 घंटों का वक़्त दिया",दोनों नेताओं ने अपनी रैलियां लाहौर से शुरू की

शरीफ़ को इमरान की धमकी, क़ादिरी की डेडलाइन
"इमरान: शरीफ़ इस्तीफ़ा दे दें वरना 'सूनामी' प्रधानमंत्री निवास तक"
"धार्मिक नेता ताहिरउल क़ादरी: शरीफ़ को पद छोड़ने के लिए 48 घंटों का वक़्त दिया",
...दोनों नेताओं ने अपनी रैलियां लाहौर से शुरू की

18 अगस्त, 2014 को 08:10 IST
इमरान ख़ान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के मुखिया इमरान ख़ान ने कहा है कि उनका विरोध प्रदर्शन तबतक जारी रहेगा जबतक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ इस्तीफ़ा नहीं दे देते.
इमरान ख़ान ने शनिवार को इस्लामाबाद के आबपारा इलाक़े में प्रदर्शन शुरू किया है.
उधर प्रमुख धार्मिक नेता ताहिरउल क़ादरी ने भी शरीफ़ को पद छोड़ने के लिए 48 घंटों का वक़्त दिया है.
दोनों नेताओं ने अपनी रैलियां लाहौर से शुरू की थी.
इमरान ने कहा है कि शरीफ़ के इस्तीफ़ा ने देने की सूरत में वो प्रधानमंत्री निवास तक मार्च करेंगे.
इमरान ख़ान समर्थक
उन्होंने कहा, "फ़ाइनल मैच इतवार को तीन बजे शुरू होगा."
उनका कहना था कि वो प्रधानमंत्री से प्यार से कह रहे हैं कि इस्तीफ़ा दे दें वरना 'सूनामी' प्रधानमंत्री निवास तक भी आ सकता है.
इमरान शरीफ़ पर चुनाव में धांधली कर सत्ता में आने का आरोप लगा रहे हैं.

CSAT विवाद (UPSC):- जस्ट इग्नोर इट, 'अंग्रेज़ी के आधार पर मेरिट नहीं'

CSAT विवाद (UPSC):- जस्ट इग्नोर इट, 'अंग्रेज़ी के आधार पर मेरिट नहीं'

17 अगस्त, 2014 

यूपीएससी बिल्डिंग
संघ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि 24 अगस्त को होने जा रही सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2014 में उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा के सवालों का जवाब नहीं देना होगा, क्योंकि इन्हें जांचा ही नहीं जाएगा.
परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को आयोग ने ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
- सीएसई (प्रारंभिक) का द्वितीय प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा और इसकी अवधि 2 घंटे की होगी. इसमें अंग्रेजी भाषा (कक्षा दस स्तर) के सवाल भी होंगे. ये सवाल अंग्रेजी के कुछ पैराग्राफ पर आधारित होंगे.
- केंद्र सरकार ने फ़ैसला किया है कि 24 अगस्त को आयोजित होने जा रही सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2014 में अंग्रेजी भाषा के इन प्रश्नों को मेरिट में शामिल नहीं किया जाएगा.
- प्रश्न पत्र-II में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न भी होंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना आवश्यक है कि उन्हें अंग्रेजी भाषा के इन सवालों के जवाब नहीं देना है. इन सवालों के उत्तरों को जाँचा नहीं जाएगा.
- हालाँकि, प्रश्न पत्र-II की समयावधि 2 घंटे ही रहेगी और उम्मीदवार इस समय का पूरा इस्तेमाल कर सकेंगे.
- प्रश्न पत्र-II पहले 200 अंक का होता था, लेकिन अब अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों के अंक 200 अंकों से घटा दिए जाएंगे.
इस बीच, रजनी राज़दान को संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

यूपीएससी: 'अंग्रेज़ी के आधार पर मेरिट नहीं'

छात्रों का विरोध सीसैट विवाद पर
सिविल सेवा परिक्षा में सीसैट पैटर्न विवाद पर कार्मिक मामलों के मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार अंग्रेज़ी के अंकों को मेरिट में जोड़े जाने के हक़ में नहीं है.
जीतेंद्र सिंह ने लोकसभा में कहा, "उम्मीदवारों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए सरकार का ये मत है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पेपर में अंग्रेज़ी भाषा के प्रश्नभाग के अंकों को मेरिट अथवा ग्रेडेशन में शामिल करने का कोई औचित्य नहीं है."
साथ ही सरकार ने कहा है कि साल 2011 में पहली बार सीसैट पैटर्न में सिविल सेवा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को साल 2015 की परीक्षा में मौक़ा दिया जाना चाहिए.
सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट पैटर्न के विरोध में सैकड़ों छात्र बीते काफ़ी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसके साथ ही सिविल सेवा परीक्षाओं में सीसैट को लेकर चल रहे विवाद के सुलझ जाने की उम्मीद जगी है. हालांकि जानकारों का कहना है कि इस मामले पर अंतिम निर्णय संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से ही किया जाएगा.

बदलाव की माँग

छात्रों का विरोध

शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई बैठक के बाद जीतेंद्र सिंह ने कहा था कि सरकार इस बारे में सही समय पर फैसले के बारे में बताएगी.
मौजूदा सीसैट प्रणाली का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि ये ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को बराबरी की प्रतिस्पर्द्धा का मौका नहीं देती है और तकनीकी पृष्ठभूमि के विद्यार्थी इस परीक्षा में बेहतर स्थिति में रहते हैं.

सीरिया में 700 लोगों का 'क़त्ल'

सीरिया में 700 लोगों का 'क़त्ल'

 रविवार, 17 अगस्त, 2014 को 09:10 IST
सीरिया आईएस चरमपंथी
सीरिया से जुड़ी एक मानवाधिकार संस्था का कहना है कि सुन्नी चरमपंथी समूह क्लिक करें इस्लामिक स्टेट ने पिछले दो हफ़्तों में सीरिया के एक ही क़बीले के 700 लोगों की हत्या कर दी है.
संस्था का कहना है कि मारे गए अधिकांश लोग देइर अल-ज़ोर प्रांत के अल शेइतात क़बीले के थे और उनमें से ज़्यादातर आम शहरी थे.
संवाददाता का कहना है कि एक समझौता टूट जाने के बाद तेल के धनी इस इलाके में दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई थी.
इससे पहले सीरियाई विपक्षी गठबंधन के अध्यक्ष हादी अल बाहरा ने आईएस से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत से सीरिया में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.
बीबीसी के मध्यपूर्व मामलों के विशेषज्ञ के अनुसार सीरियाई सरकार ने आईएस पर शायद ही हमले किए हैं.
इसकी वजह से ये दूसरे गुटों के मुक़ाबले तेज़ी से बढ़ा है.

यज़ीदी समुदाय

यज़ीदी समुदाय
दूसरी ओर ऐसा समझा जाता है कि समूह ने उत्तरी इराक़ में यज़ीदी समुदाय के 80 लोगों का क़त्ल कर, औरतों और बच्चों को अग़वा कर लिया है.
इराक़ में जारी हिंसा की वजह से कम से कम 12 लाख लोग विस्थापित हो गए हैं.

अमित शाह की टीम से वरुण गांधी की छुट्टी, दो तिहाई सदस्य 50 साल से कम के | In Amit Shah's new team Varun Gandhi have on holiday | bjp president amit shah announces his new team of 11 vice presidents and 8 general secretaries

अमित शाह की टीम से वरुण गांधी की छुट्टी, दो तिहाई सदस्य 50 साल से कम के | In Amit Shah's new team Varun Gandhi have on holiday  |  bjp president amit shah announces his new team of 11 vice presidents and 8 general secretaries  
नई दिल्ली, 16 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 13:46 IST
Keyword : BJP, Amit Shah, Team, BJP President Amit Shah, Amit Shah announces his new team बीजेपी| अमित शाह| टीम| महासचिव| जेपी नड्डा| राम माधव

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. अमित शाह की नई टीम में 11 उपाध्यक्ष और आठ महासचिव शामिल किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के जेपी नड्डा को महासचिव बनाया गया है. वहीं, संघ से हाल ही में पार्टी में आए राम माधव को भी महासचिव पद की जिम्मेदारी मिली है. अमित शाह की नई टीम से वरुण गांधी की छुट्टी कर दी गई है. साथ ही इस नई टीम में संघ से सात लोगों को जगह दी गई है. टीम बनाते वक्त उन राज्य के लोगों को तरजीह दी गई जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. खास बात ये कि टीम में दो तिहाई सदस्यों की उम्र 50 साल से कम है.
विजया रहतार को पार्टी की महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. अनुराग ठाकुर युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने रहेंगे. दुष्यंत कुमार गौतम एससी मोर्चा के अध्यक्ष होंगे और फग्गन सिंह कुलस्ते एसटी मोर्च के अध्यक्ष बनाए गए हैं. अब्दुल राशिद अंसारी को अल्पसंख्यक मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उपाध्यक्ष
1. बंदारू दत्तात्रेय
2. बीएस येदियुरप्पा
3. सत्यपाल मलिक
4. मुख्तार अब्बास नकवी
5. पुरुषोत्तम रुपाला
6. प्रभात झा
7. रघुवर दास
8. किरण महेश्वरी
9. विनय सहस्त्रबुद्धे
10. रेणु देवी
11. दिनेश शर्मा

महासचिव
1. जगत प्रकाश नड्डा
2. राजीव प्रताप रूडी
3. मुरलीधर राव
4. राम माधव
5. सरोज पांडे
6. भूपेंद्र यादव
7. राम शंकर कठेरिया
8. राम लाल (महामंत्री संगठन)

संयुक्त सचिव (संगठन) 1. वी सतीश 2. श्योदान सिंह 3. बी एल संतोष 4. शिव प्रकाश
सचिव 1. श्याम जाजू 2. अनिल जैन 3. एच राजा 4. रोमेन डेका 5. सुधा यादव 6. पूनम महाजन 7. राम विचार नीतम 8. अरुण सिंह 9. सिद्धार्थ नाथ सिंह 10. सरदार आर पी सिंह 11. श्रीकांत शर्मा 12. ज्योति धुर्वे 13. तरुण चुघ 14. रजनीश कुमार
प्रवक्ता 1. शाहनवाज हुसैन 2. सिधांशु त्रिवेदी 3. मीनाक्षी लेखी 4. एम जे अकबर 5. विजय सोनकर शास्त्री 6. ललिता कुमार मंगलम 7. नलिन कोहली 8. संबित पात्रा
9. अनिल बलूनी
10. जीवीएल नरसिंहा राव
ऑफिस सचिव 1. अरुण कुमार जैन 

अमित शाह की नई टीम का एलान, वरुण गांधी को जगह नहीं


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नई टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में 8 महासचिव और 11 उपाध्यक्ष शामिल हैं। जेपी नड्डा, राजीव प्रताप रूडी, मुरलीधर राव, राम माधव, सरोज पांडेय, भूपेंद्र यादव, आरएस कटेरिया और राम लाल (संगठन) को महासचिव बनाया गया है। पार्टी के संविधान के अनुसार दो और नेताओं को महासचिव बनाया जा सकता है। लेकिन बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की टीम में महासचिव रहे वरुण गांधी का नाम अमित शाह की नई टीम से गायब है। जबकि उनके नाम को तय माना जा रहा था। 
 
बीजेपी ने बी दत्तात्रेय, बीएस येदियुरप्पा, सतपाल मलिक, मुख्तार अब्बास नकवी, पुरुषोत्तम रुपाला, प्रभात झा, रघुवर दास, किरण माहेश्वरी, रेनू देवी, दिनेश शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। नए संसदीय बोर्ड का ऐलान भी आज हो सकता है।
 
वरुण, रामेश्वर को जगह नहीं मिलने से चर्चाएं तेज
सुल्तानपुर से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी को अमित शाह की नई टीम में जगह नहीं मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बीजेपी में कुछ नेताओं का कहना है कि पार्टी नई टीम में उन्हें अहम जगह देकर पार्टी की यूपी ईकाई को कोई उलझन भरा संदेश नहीं देना चाहती थी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले वरुण गांधी की मां मेनका गांधी ने कहा था कि वरुण अगर यूपी के मुख्यमंत्री होते तो अच्छा था। मेनका के बयान से यूपी में बीजेपी में खेमेबाजी शुरू हो गई थी। अमित शाह ने शायद वरुण को ज्यादा अहमियत न देकर पार्टी के भीतर खेमेबाजी पर लगाम लगाने की कोशिश की है। वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी का नाम न के बराबर लेते थे। कई लोग वरुण के नई टीम में शामिल न होने के पीछे इस मामले को भी कारण के तौर पर देख रहे हैं। रामेश्वर चौरसिया का नाम अमित शाह की टीम में शामिल न होना भी चौंकाने वाला है। रामेश्वर अमित शाह के साथ यूपी बीजेपी में चुनाव सह प्रभारी थे।



Friday, 15 August 2014

प्रथम विश्व युद्ध: सौ साल बाद मिला भारतीय सैनिकों को सम्मान... love letters of first world war,...एक भारतीय गढ़वाली सैनिक के अपने परिवार को लिखे एक पत्र के कुछ अंश पढ़े....पढ़िए, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लिखे गए दस LOVE LETTERS

सौ साल बाद मिला भारतीय सैनिकों को सम्मान... read love letters of first world war, 

एक भारतीय गढ़वाली सैनिक के अपने परिवार को लिखे एक पत्र के कुछ अंश पढ़े.

पढ़िए, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लिखे गए दस LOVE LETTERS



सयुंक्त राष्ट्र, प्रथम विश्व युद्ध के भारतीय सैनिकों का सम्मान

प्रथम विश्व युद्ध शुरू होने के सौ साल बाद उसमें शामिल हुए भारतीय सैनिकों को संयुक्त राष्ट्र में सम्मानित किया गया.
संयुक्त राष्ट्र में गत बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा, "उस समय ब्रितानी साम्राज्य का हिस्सा रहे भारत के 10 लाख से ज़्यादा सैनिक युद्ध में शामिल हुए थे, जिनमें से 60 हज़ार से ज़्यादा मारे गए थे. कई बार ऐसा होता है कि इतिहास में इस तरह के बहुत बड़े बलिदान को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है."
बान की मून ने प्रथम विश्व युद्ध में मरने वालों को कभी न भूलने की हिदायत करते हुए एक भारतीय गढ़वाली सैनिक के अपने परिवार को लिखे एक पत्र के कुछ अंश पढ़े.
वर्ष 1915 में लिखे गए इस ख़त में भारतीय सैनिक ने लिखा था, "गोलियां और तोप के गोले बर्फ़बारी की तरह गिरते हैं. कीचड़ में लोग कमर तक धंसे हुए होते हैं. हम लोगों और दुशमनों के बीच 50 फर्लांग की ही दूरी होती है... और जंग के दौरान मरने वालों की संख्या गिनी नहीं जा सकती."
बान की मून ने कहा कि इतिहास के बदतरीन सबकों से पूरी तरह सीख लेना अभी तक बाकी है.

महात्मा गांधी का पत्र


सयुंक्त राष्ट्र, प्रथम विश्व युद्ध के भारतीय सैनिकों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बान की मून ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष जॉन ऐश के साथ एक पुस्तक 'इंडियन वॉर मेमोरियलस ऑफ़ द फ़र्स्ट वर्ल्ड वॉर' का विमोचन भी किया.

सयुंक्त राष्ट्र, प्रथम विश्व युद्ध के भारतीय सैनिकों का सम्मान, सिख सैनिक
इसमें दुनिया भर में प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों के स्मारक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.
एक सौ तेरह पन्नों की इस पुस्तक का संपादन संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने किया है.
इस मौके पर भारतीय राजदूत ने कहा, "प्रथम विश्व युद्ध के उन भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करके हमें आने वाली नस्लों को युद्ध से बचाना चाहिए."

पढ़िए, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लिखे गए दस LOVE LETTERS

सबसे भयानक युद्ध में भी धड़कते रहे इनके दिल
पहला विश्व युद्व अपनी विभिषिका के लिए जाना जाता है। युद्व के दौरान सैनिक साजो-सामान से लेकर राहत पहुंचाने तक के तमाम इंतेजाम किए जाते हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इस भयानक युद्घ में चिट्ठियों को लाने ले-जाने की व्यापक व्यवस्‍था की गई थी।

युद्घरत सिपाहियों और उनके संबंधियों के बीच संपर्क बनाए रखना बड़ी चुनौती थी। लेकिन इस काम को भी उतनी ही गंभीरता से किया जाता था।

1914 में शुरू हुए इस वार के 100 वर्ष हो रहे हैं। इस मौके पर अमर उजाला आपको उन खतों से रूबरू करा रहा है जिन्हें युद्व के दौरान सैनिकों और उनके चाहने वालों ने एक-दूसरे को लिखा।

ये खत खास हैं क्योंकि इनमें लिखे हर शब्द के साथ उन भावनाओं को पढ़ा जा सकता है जिसे युद्व की विभिषिकाओं में अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। आईए पढ़ते हैं ऐसे ही दस खत ...

एक वालेंटियर सोल्जर का अपनी प्रेमिका को पैगाम


एक वालेंटियर सोल्जर का अपनी प्रेमिका को पैगाम

लेटर: 1
अल्फ्रेड चैटर लंदन रेजीमेंट के एक वालेंटियर सोल्जर थे। अगस्त 1914 में पहले विश्व युद्ध की शुरुआत के साथ सेना ने उन्हें एक्टिव सर्विस के लिए बुला लिया। तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें फ्रांस भेज दिया गया। ट्रेनिंग कैम्प के आखिरी दिन उसने अपनी प्रेमिका को ये पत्र लिखा…

डार्लिंग जॉय,
अक्टूबर 25,1914 (ट्रॅवेली हाउस)

युद्ध पर जाने से पहले मै तुम्हे सिर्फ एक लाइन लिखना चाहता हूं। अब ये ईश्वर को ही पता है कि हम दोनों की मुलाक़ात दोबारा कब होगी,लेकिन उससे पहले मैं तुम्हे आखिरी बार अलविदा कहना चाहता हूं।

मैं घर जाने के लिए बहुत बेताब था, लेकिन कल दोपहर में अचानक हेडक्वार्टर से मेरे लिए बुलाया आया। हमें बताया गया कि सोमवार को हमें फ्रांस रवाना होना है। मुझे यकीन नहीं हो रहा था की हम जा रहे हैं लेकिन ये सच था। हमें नई राइफल्स दी गईं हैं और उम्मीद है कि रात तक हम साउथेम्पटन में होंगे।

काश इस पल तुम मेरे सामने होती! मैं तुमसे मिलकर तुम्हें अलविदा कहना चाहता हूं, लेकिन जो हो रहा है शायद वही सही है। तुम्हें मेरा आखिरी सलाम और अगर ईश्वर ने चाहा तो शायद हम फिर मिल सकेंगे।

तुम जानती हो कि मैं चाहे जब वापस लौटूं तुम्हारे लिए मेरे मन में वही भावना रहेगी जो आज है। मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं सीधा तुम्हारे पास ही वापस आऊंगा और तुमसे यहीं कहूंगा कि देखो मैं वापस आ गया।

लड़ाई भी एक अजीब सा मजाक है। हम सब जाते हुए हंस रहे हैं, लेकिन सबके दिलों में खौफ है। लड़ते हुए कौन कब शहीद हो जाए नहीं पता, लेकिन वापस आने के बाद इन्हीं दिनों को सब अपने यादगार दिन बताते हैं।

गुडबाय डार्लिंग, ईश्वर तुम्हें लंबी उम्र दे।

गुडबाय लिटिल गर्ल मिकी।

सिर्फ चार दिन रहा अपनी प्रेमिका के साथ


सिर्फ चार दिन रहा अपनी प्रेमिका के साथ

लेटर:2
लेफ्टिनेंट जेफ्री बूथबी की अपनी प्रेमिका एडिथ ऐन्सको से पहली मुलाक़ात तब हुई जब उन्हें रॉयल इंजीनयर्स टनेलर्स की सेवा में भेजा गया। उस वक़्त दोनों ही युवा थे। एडिथ की उम्र महज सत्रह साल थी, जबकि जेफ्री बीसवें वर्ष में चल रहा था। दोनों केवल चार दिन साथ रहे।

डार्लिंग,
8th एस स्टैफोर्डसए,फ्रांस (पोस्टमार्केड 26 जुलाई 1915)

'फ्रांस के किसी हिस्से में पड़ा एक अकेला सिपाही'शायद इन्हीं शब्दों में मैं अपनी हालात बयां कर सकता हुं। शायद तुम्हें कोई दूसरा फ्रेंच लड़का मिल गया होगा। मुझे माफ़ कर दो कि इस हाल में भी मैं ऐसा सोच रहा हूं और अकेला महसूस नहीं कर रहा हूं। असल में मैं अपने जीवन में इतना खुश पहले कभी नहीं रहा जितना अब हूं।

मैं इंतजार कर रहा हूं कि हम मिलेंगे और उस पल को फिर से जिएंगे जो हमने मिल कर बिताए थे। मैं ये भी जानता हूं कि तुम मुझे मेरी इस गलती के लिए माफ़ कर दोगी कि मैंने तुम्हारे दिल को दुखाया है।

मैं केवल एक बार जर्मन हमले का शिकार हुआ और इलाज के लिए यहां लाया गया हूं जहां तुम्हारा खत मुझे मिला। खैर,मैं तुम्हे लड़ाई की कुछ बातें बताता हूं। वैसे तो यहां कैम्प में कई परेशानियां होती हैं, लेकिन हम सब बहुत मस्ती भी करते हैं।

हमें एक दूसरे की भाषा भी समझ में नहीं आती लेकिन, इसे समझने की कोशिश करना भी अच्छा लगता है। फिलहाल हमें एक ब्लू बुक दी गई है जिसकी मदद से हम वाक्य बनाते हैं और उन्हें समझने के कोशिश करते हैं। इन लोगों की सीखने की क्षमता अगर तुम देखोगी तो चौंक जाओगी। मुझे लगता है अभी हमें यहां एक या दो महीने और रहना पड़ेगा।

कामना करता हूं तुम्हारे दिन अच्छे से बीतें।
तुम्हारा जोफ
(फाटो साभार- दि टेलीग्राफ)

जब पहली बार तुमने मुझसे शादी के ‌लिए पूछा


जब पहली बार तुमने मुझसे शादी के ‌लिए पूछा

लेटर:3
माय डीयर सेसिल,
7 जून 1916

मैं आज उस जगह आई हूं जहां तुमने पहली बार मुझसे शादी के लिए पूछा था। मैं उस जगह से महज 10 कदम दूर खड़ी हूं। उस दिन जैसे ही तुमने मुझसे ये सवाल पूछा मैं चौंक गई थी। मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि ये बात तुम मुझसे इतनी जल्दी कहने वाले हो।

एक बार मेरी दोस्त ने मुझसे कहा कि तुम मुझे पसंद करते हो लेकिन, जब मैंने स्कूल छोड़ा तब तक मैं तुम्हें ठीक वैसे ही पसंद करती थी जैसा कि अपने और दोस्तों को। लेकिन जब तुम मेरे घर आये और मेरे साथ टेनिस खेलने लगे तो धीरे-धीरे मैं तुम्हें पसंद करने लगी। ध्यान रखना कि मैं तुम्हें पसंद करने लगी थी न कि तुमसे प्यार करने लगी थी।

इस यादगार जगह पर आने के एक रात पहले मुझे एक सपना आय था कि तुमने किसी और लड़की से शादी कर ली है और मैं चौंक गई और उठने के बाद बेहद निराश हो गई।

असल में उसी रात जब मैं सोने जा रही थी तो पापा को मम्मी से कहते सुना कि मैं जिससे प्यार करती हूं वो रिश्ता मेरे लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मैं सोचने लगी कि अगर तुम नहीं लौटे तो मैं क्या करूंगी, कैसे अपनी जिंदगी काटूंगी।

ये सोचते हुए मुझे एहसास हुआ कि मैं भी तुमसे प्यार करने लगी हूं। क्या मैं तुम्हें दोबारा देख पाउंगी। मुझे नहीं पता कि मैं भी तुम्हें उतना ही प्यार करती हूं या नहीं जितना कि तुम मुझसे करते हो।

असल में मैं तुम्हारे साथ छह महीने और बिताना चाहती हूं ताकि मैं तुम्हें और अच्छे से समझ सकूं और उस रिश्ते के बारे में सोच सकूं जिसे प्यार का बंधन या शादी कहते हैं। लेकिन अगर तुम कुछ और सोचते हो तो मुझसे कह सकते हा। यकीन मानो उसके बाद भी हमारा रिश्ता वैसा ही रहेगा जैसा आज है।

गुडबाय सेसिल, याद रखना मेरे दिल में तुम्हारे लिए थोडा सा प्यार भी है।
(फोटो साभार- डेली मेल)

मैं तुम्‍हें स्‍कूल से ही चाहता हूं

मैं तुम्‍हें स्‍कूल से ही चाहता हूं
लेटर:4

माय डीयर डोरा,
शादी के बारे में तुमसे पूछने से पहले मैंने इस बारे में कई बार सोचा था लेकिन तुमसे कहते हुए डर लगता था। मैं इंतजार करना चाहता था और लड़ाई के बाद ये बाद तुमसे कहना चाहता था, लेकिन मुझे इस बात का दुःख हैं कि तुम मेरे ऑफर को सुन चौंक गई। लेकिन मुझे इस बात की ख़ुशी भी है मैंने तुमसे अपने दिल की बात कह दी।

मैं तुम्हें तब से प्यार करता हूं जब मैं स्कूल में पढ़ता था। स्कूल में हुआ प्यार अक्सर स्कूल के साथ ही खत्म हो जाता है, लेकिन मेरा प्यार आज भी वैसे ही जिंदा है।

गुडबाय,
प्यार के साथ सेसिल

(फोटो साभार- डेली मेल)

एक सैनिक का अपनी बेटी के नाम खत

एक सैनिक का अपनी बेटी के नाम खत
लेटर:5

माई डार्लिंग एथल,
14 नवंबर 1916

उम्मीद है तुम्हे बर्थडे गिफ्ट मिल गया होगा। अगर नहीं मिला तो मेरी ओर से तुम्हें एक बार फिर जन्मदिन की ढेरों बधाई। तुम 17 साल की हो गई हो और ये पहला मौका है जब हम दोनों साथ नहीं हैं।

तुम्हारे अगले जन्मदिन तक शायद ये मनहूस युद्ध खत्म हो चुका होगा और फिर हम दोनों हमेशा ही इस मौके पर साथ रहेंगे। हम अपने बच्चों के साथ भी इस मौके को आने वाले कई सालों तक मनाते रहेंगे।

मैं जानता हूं कि मैंने कई बार तुम्हें दुःख पहुंचाया है। लेकिन सच मानों मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं और मुझे पता है कि मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत का पति हूं।

किसी बैचलर के लिए युद्ध में मरने से डरना कायरता कही जा सकती है लेकिन, लेकिन असल में उसके डर की वजह उस ख़ुशी से दूर रह जाने का होता है जिसे वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एंजॉय कर सकता था। कई बार जब मेरे आस-पास बम के गोले गिरते हैं तो मैं भी ऐसे ही डर से कांप जाता हूं।

उम्मीद करता हूं जल्द ही मुझे तुम्हारा खत मिलेगा।
गुडनाइट माई डार्लिंग।

(फोटो साभार- डेली मेल)

बेटी के लिए एक सैनिक का प्यार भरा खत


बेटी के लिए एक सैनिक का प्यार भरा खत

लेटर :6
माई डीयर लिटिल मर्जोरी,
सोमवार 4 दिसंबर 1916

19 नवंबर को मुझे तुम्हारी मम्मी का खत मिला। मैं जानता हूं कि तुम चाहती हो कि इस क्रिसमस को मैं तुम्हारे साथ रहूं। लेकिन यहां बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका उनके घर पर रहना मेरे से भी ज्यादा जरूरी है। हो सकता है क्रिसमस पर मैं तुम्हारे साथ न रह सकूं लेकिन, हर बार की तरह इस बार भी सैंटा क्लॉस तुम्हारे साथ होंगे।

मुझे उम्मीद है तुम्हारी राइटिंग और तुम्हारी पेंटिंग्स और भी खूबसूरत हो गई होगी। तुम्हारे भेजे हुए पेंटिंग्स को मैने अपने बेडरूम की दीवार पर लगा रखा है।

मैं जानता हूं तुम्हें नींद आ रही होगी लेकिन, मेरा खत पढ़ कर तुम्हे अच्छा भी लगा होगा। अब तुम सो जाओ और जल्द ही मुझे अगला खत लिखना।
ढेर सारे प्यार के साथ तुम्हारे पापा

(फोटो साभार- डेली मेल)

युद्घ के मैदान से प्यार का इजहार

युद्घ के मैदान से प्यार का इजहार
लेटर :7

डिअर पैटी,
5 दिसंबर 1918
तुमने मुझे खत लिखा इसके लिए शुक्रिया। उम्मीद है तुम्हारा फ्लू अब ठीक हो गया होगा। मै तुम्हारे खत का तुरंत जवाब नहीं दे सका इस‌लिए हो सके तो मुझे माफ करना। आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।

आज मै बेथलहम जा रहा हूं। वहां से मैं तुम्हारे लिए कुछ खूबसूरत सी चीज लाना चाहता हूं। मैं तुमसे कुछ गंभीर बात कहना चाहता हूं। हम दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं जरूर घर वापस आऊंगा।

जैसे ही मैं सेटल हो जाऊंगा मैं जल्द ही शादी करना चाहूंगा। मैं इस बात को बहुत अच्छे ढंग से नहीं रख पा रहा हूं लेकिन, अगर तुम भी वैसा ही सोचती हो तो हम एक साथ जिंदगी बिताने की शुरुआत कर सकते हैं।

मुझे लगता है मैं अच्छा इंसान हूं और अपने साथ अपनी पत्नी की अच्छी देखभाल कर सकता हूं। अगर तुम्हे भी ऐसा लगता है तो मैं तुम्हारे लिए यहां से सगाई के लिए अंगूठी खरीद सकता हूं। अगर तुम्हे कोई पसंद हो तो मै उसके लिए पैसे भी भेज सकता हूं।

पैटी, तुम बिना डरे मुझसे सच कह सकती हो।
तुम्हारा होरेस।

प्रेमिका को लिखा आखिरी खत

प्रेमिका को लिखा आखिरी खत
लेटर :8

पहले विश्व युद्ध दौरान लेफ्टिनेंट हैरी मेसन की मौत हो जाती है। इससे पहले उन्होंने अपनी प्रेमिका को कई खत लिखे जिनमें से एक के कुछ अंश यहां पेश हैं …

"… हो सकता है इस लड़ाई में मेरे शरीर का अंत हो जाए लेकिन, मेरी आत्मा हमेशा तुम्हारे दिल में जिंदा रहेगी और मेरी आत्मा चाहती है कि तुम हमेशा खुश रहो। तुम्हे ये जानकार ख़ुशी होगी कि मुझे यहां बिलकुल भी डर नहीं लग रहा और इस दुनिया के अंत तक मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हें ही चाहता रहूंगा।

युद्घ के मैदान में मिला ब्रेकअप का पैगाम

युद्घ के मैदान में मिला ब्रेकअप का पैगाम
लेटर:9

माई डीयर जैक,
24 अगस्त 1917

पिछले एक महीने से मैं ये हिम्मत जुटा रही हूं कि तुम्हे बता सकूं कि अब मेरे और तुम्हारे बीच सबकुछ खत्म हो चुका है। मैं नहीं जानती कि ऐसे वक़्त में तुमसे ये बात कहना कितना सही है लेकिन, फिलहाल मै बहुत उलझ गई हूं।

जब तुम गए तो मुझे लगा कि मै तुम्हें ही सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। लेकिन, अब एक लंबा अरसा बीत चुका है। मुझे लगा था कि मै चार्ली को भुला दूंगी लेकिन, ऐसा कर न सकी। शायद इसलिए कि वो मेरा पहला प्यार था।

मेरी इस बात को दिल से मत लेना क्योंकि मै इस काबिल नहीं हूं। मै तुम्हें दुःख नहीं पहुंचाना चाहती लेकिन क्या करूं भावनाओं पर किसी का जोर नहीं चलता। मै बहुत शर्मिंदा हूं। हो सके तो मुझे माफ़ कर देना। इन सब के बाद भी हम दोस्त बने रह सकते हैं।
तुम्हारी हितैषी
ईव

आंटी को भेजा प्रेमिका का खत


आंटी को भेजा प्रेमिका का खत

लेटर: 10

डियर मॉली,
क्रिसमस की ढेरों बधाइयां। मै ये खत अपनी आंटी के माध्यम से तुम्हे भेज रहा हूं क्योंकि मै तुम्हारा पता नहीं जानता। प्लीज मुझे अपना सरनेम बता देना क्योंकि मै भूल गया हूं।
तुम्हारा डिक