Saturday, 9 August 2014

awarding bharat ratna to sachin tendulkar was insult to the nation:Markandey Katju | सचिन को भारत रत्न देना देश का अपमान:मार्कंडेय काटजू

Awarding Bharat Ratna to Sachin Tendulkar was Insult To The Nation:Markandey Katju |  सचिन को भारत रत्न देना देश का अपमान:मार्कंडेय काटजू
नई दिल्ली, 10 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 10:27 IST
Keyword : Sachin Tendulkar, Supreme Court, Rekha, Bharat Ratna, Markandey Katju


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू
अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जिस पर विवाद होना तय है. मार्कंडेय काटजू ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित करने और रेखा को राज्यसभा सांसद बनाने को देश का अपमान बताया है. उन्होंने ये बातें अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखीं. मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट किया, 'तेंदुलकर को भारत रत्न देना और रेखा को सांसद बनाना देश का अपमान था. भारत रत्न तो सुब्रमण्यम भारती, डॉ. कोटनिस और मिर्जा गालिब को दिया जाना चाहिए था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'राज्यसभा में तेंदुलकर और रेखा का क्या योगदान रहा है? कुछ भी नहीं. तब उन्हें सांसद बनाया ही क्यों गया?'

गौरतलब है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर और रेखा की गैरहाजिरी के मसले पर राज्‍यसभा में जोरदार हंगामा हुआ था. इस पर सचिन तेंदुलकर ने सफाई देते हुए कहा था कि चिकित्सा कारणों से वह दिल्ली में नहीं थे और वह किसी संस्थान का अपमान नहीं करना चाहते.

After Attack On ISIS Militants In Iraq, America Gets Threat | ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें | इंटरनेट पर इंटरनेट पर अमेरिका #USA को #ISIS की धमकी: #AmessagefromISIStoUS से सैनिकों और आम लोगों को जान से मारने की धमकी।मृत और घायल अमेरिकी सैनिकों की तस्‍वीरें पोस्‍ट की

BREAKING NEWS:
After Attack On ISIS Militants In Iraq, America USA Gets Threat 


ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों USA के खून की नदियां, पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

इंटरनेट पर इंटरनेट पर अमेरिका USA को ISIS की धमकी: #AmessagefromISIStoUS  से सैनिकों और आम लोगों को जान से मारने की धमकी।मृत और घायल अमेरिकी सैनिकों की तस्‍वीरें पोस्‍ट की  

  | Aug 10, 2014



फोटो: वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले और अमेरिकी सैनिकों के शव वाली तस्‍वीरों के जरिए टि्वटर पर आईएसआईएस आतंकियों के समर्थक अमेरिका को धमकी दे रहे हैं।


नई दिल्‍ली। इराक में आईएसआईएस (इस्‍लामिक स्‍टेट इन इराक एंड अल-शाम) आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू करने के बाद अमेरिका को इस सुन्‍नी आतंकी संगठन के समर्थकों से धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। इंटरनेट पर आतंकी अमेरिकी दूतावासों को आत्‍मघाती हमले से उड़ाने के अलावा अमेरिकी सैनिकों और आम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उधर, अमेरिका ने आईएसआईएस के खिलाफ हमले और तेज कर दिए हैं। F/A-18 लड़ाकू विमानों के बाद अब ड्रोन की मदद से बम बरसाए जा रहे हैं।


इंटरनेट पर अमेरिका को धमकी आईएसआईएस समर्थक टि्वटर पर #AmessagefromISIStoUS (आईएसआईएस की तरफ से अमेरिका को संदेश) से धमकियां दे रहे हैं। वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर 2001 में हुए हमले के अलावा मृत और घायल अमेरिकी सैनिकों की तस्‍वीरें पोस्‍ट कर ये कह रहे हैं कि फिर से ऐसा ही परिणाम भुगतने को तैयार रहो। ऐसी ही एक तस्‍वीर इराकी शहर फलूजा की है जिसमें अमेरिकी सैनिकों के क्षत-विक्षत शव को दिखाया गया है। इस तस्‍वीर के कैप्‍शन में कहा गया, 'तुम जहां कहीं भी हो, दुनियाभर के हर मुसलमान के निशाने पर हो।' एक और ट्वीट में कहा गया, 'अगर किसी इराकी नागरिक का एक बूंद खून बहता है तो अमेरिकियों के खून की नदियां बहा दी जाएंगी।'


अमेरिका ने तेज किए हमले
आईएसआईएस आतंकवादियों के ठिकानों पर अमेरिका ने ड्रोन की मदद से हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को उत्तरी इराक के अरबिल के नजदीक ड्रोन हमला किया जिसमें आईएसआईएस की एक रक्षा चौकी और मोर्टार टीम नष्ट हो गई। इस हमले में 50 के करीब आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि रिमोट नियंत्रित विमानों से आतंकियों की मोर्टार पोजिशन पर बम बरसाए गए हैं। कुछ देर बाद जब आतंकी मोर्टार पोजिशन पर वापस लौटे, तो फिर से हवाई हमला किया गया, जिसमें सभी आतंकी मारे गए।


पहले भी इंटरनेट का किया इस्‍तेमाल
आईएसआईएस आतंकवादी और उसके समर्थक लंबे वक्‍त से इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। संगठन में युवाओं की भर्ती के लिए इंटरनेट की मदद ली जाती रही है। आतंकियों द्वारा कई बार सोशल मीडिया पर 'जिहाद' में शामिल होने की अपील करती तस्वीरें और वीडियो साझा किए जा चुके हैं। कुछ महीने पहले ही आईएसआईएस द्वारा जारी 'नो लाइफ विदाउट जिहाद' नाम का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। इसके अलावा Ask.fm वेबसाइट का इस्‍तेमाल कर भी लोगों को यह बताया गया था कि वे कैसे संगठन के साथ जुड़ सकते हैं। सोशल मीडिया पर अभियान चलाने के मकसद से आईएसआईएस ने इसी साल अप्रैल में अपना एंड्रॉयड एप भी विकसित किया था, जिसे एप स्टोर गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा रहा था। हालांकि बाद में गूगल ने इसे हटा दिया था।
ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट कीं खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट कीं खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, TWITTER पर पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें

ISIS की धमकी- बहेंगी अमेरिकियों के खून की नदियां, पोस्‍ट की खौफनाक तस्‍वीरें
     


Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

भारत और अमेरिका में ही संभव है चाय बेचने वाले का पीएम बनना या केन्याई पिता का बच्चा राष्ट्रपति (बराक ओबामा) का बनना:अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल #OBAMA #INDIA #USA

भारत और अमेरिका में ही संभव है चाय बेचने वाले का पीएम बनना या केन्याई पिता का बच्चा राष्ट्रपति (बराक ओबामा) का बनना:अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल #OBAMA #INDIA #USA

Sunday,Aug 10,2014 07:53:40 AM

भारत में ही संभव है चाय बेचने वाले का पीएम बनना
नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने शनिवार को भारत और अमेरिका में आगे बढ़ने के मौकों की समानता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में दो लोकतांत्रिक देशों के अलावा बहुत कम ऐसी जगहें हैं जहां चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री या केन्याई पिता का बच्चा राष्ट्रपति (बराक ओबामा) बन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों में मजबूत साझीदारी का आह्वान किया।
हेगल ने चीन को प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि भारत को अमेरिका और चीन में किससे रिश्ता रखे यह चुनने की जरूरत नहीं है। अमेरिका और भारत को रक्षा सहयोग बढ़ाना चाहिए और इसमें जापान को भी शामिल करना चाहिए। जैसे अमेरिका को एशिया में अपने संबंधों और चीन के साथ रचनात्मक रिश्ते में किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं है उसी तरह भारत को भी चीन से बेहतर रिश्ते और अमेरिका से करीबी संबंध में किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं है। वह यहां 'ऑब्जर्वर्स रिसर्च फाउंडेशन' के रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने भारत के आम चुनाव की चर्चा की और कहा कि इसने लोकतंत्र और इसके लोगों की शक्ति को दिखा दिया। हेगल ने कहा, 'भारत और अमेरिका के अलावा दुनिया में ऐसे बहुत कम स्थान हैं जहां छोटे शहर में चाय बेचने वाले का बेटा उन्नति कर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) या केन्याई पिता की औलाद राष्ट्रपति (बराक ओबामा) पद तक पहुंच जाए।'
ज्ञातव्य है कि राजनीति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने के पहले मोदी ट्रेनों में चाय बेचते थे और गुजरात के एक शहर में चाय की दुकान चलाने में पिता की मदद करते थे। ओबामा के पिता केन्याई मूल के थे और उनकी मां अमेरिकी नागरिक।
अमेरिकी ने कहा कि अमेरिका और भारत की मजबूत साझीदारी दुनिया भर में लंबे समय तक बनी रहने वाली शांति और समृद्धि के लिए अत्यंत जरूरी है। भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते के लिए अमेरिकी राजनीति में दोनों पक्षों का समर्थन है। हमारे हित एक जैसे में हैं इसलिए हमारी सेनाएं भी होनी चाहिए। निवेश की सीमा बढ़ाकर रक्षा उद्योग में साझीदारी बढ़ाकर भारत आगे बढ़ने के रास्ते पर है। मजबूत रक्षा साझीदारी और संयुक्त सैन्य क्षमताएं भारत और अमेरिका के रिश्ते की आधारशिला हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को रिश्तों को अफसरों की लाल फीताशाही तक सीमित न रख कर इन्हें बढ़ावा देने के मौकों को झपट लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित करके पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते बनाने का संकेत दिए।
मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा का उल्लेख करते हुए हेगल ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा सितंबर के अंत में होने वाली इस मुलाकात की उत्सुकता से प्रतिक्षा कर रहे हैं। तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे हेगल प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिल चुके हैं। 



Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

Hello readers, good morning! Wish you all a Happy Raksha Bandhan. Have a pleasant day ahead.

Hello readers, good morning! Wish you all a Happy Raksha Bandhan. Have a pleasant day ahead.



  Happy Rakhi
:) Rakhi :)



राखी स्पैशल: जानें कब और कैसे बांधे रक्षा सूत्र

राखी स्पैशल: जानें कब और कैसे बांधे रक्षा सूत्र

शास्त्रों के अनुसार रक्षा बंधन पर्व श्रावण की पूर्णिमा को मनाए जाने का विधान है। श्रावण अर्थात सावन में मनाए जाने के कारण इसे श्रावणी भी कहते हैं। रक्षाबंधन का अर्थ है रक्षा के लिए बंधन अर्थात रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जिसमें एक व्यक्ति दूसरे के हाथ एक सूत्र बांधता जिसे राखी कहते हैं। कच्चे सूत का ये बंधन हमारी अटूट परम्पराओं का प्रतीक है। यह सूत्र परस्पर जैसे गुरु-शिष्य, मित्र-मित्र तथा भाई-बहिन के संबंधो के बीच बांधा जाता है। सनातन संस्कृति के अनुसार भाई पर बहन की रक्षा का विशेष दायित्व होता है अतः यह पर्व भाई-बहन के विशेष त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।

राखी का पौराणिक आधार:
रक्षा बंधन पर्व का प्रारंभ इंद्राणी द्वारा इंद्रदेव को रक्षा-सूत्र बांधने से हुआ। एक समय बारह वर्ष तक देवासुर संग्राम चला। जिससे देवों की शक्ति क्षीण हो गई। देवताओं के भयवश इन्द्रादि देव गुरु बृहस्पति के पास समस्या का समाधान पूछने गए परंतु देवगुरु के पास भी इसका कोई उपाय न था। इंद्र को चिंतित देख इंद्र की पत्नी शची (इंद्राणी) इस समस्या का उपाय किया। इंद्राणी ने कच्चे सूत से बना रक्षा सूत्र का विधिवत स्वस्तिवाचन व पूजन करके रक्षा सूत्र इंद्र के दहिनी कलाई पर बांधा। इसके उपरांत देवगण देवासुर संग्राम में विजय हुए।

रक्षा मंत्र: येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो-महाबलः। तेन त्वाम रक्ष-बध्नामि, रक्षे माचल माचल:।।

रक्षासूत्र बांधते समय संस्कृत में एक श्लोक का उच्चारण आता है। रक्षाबंधन के श्लोक का संबंध राजा बलि से है। यह श्लोक रक्षाबंधन का अभीष्ट मंत्र भी है। जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बांधा गया था, उसी सूत्र से हम अपने संबंध बांधते हैं। हम अपने संकल्प से कभी भी विचलित न हों। अतः जो व्यक्ति श्रावण शुक्ला पूर्णिमा को किसी शुभ चिंतक से रक्षा सूत्र बंधवाएगा वह विजयी होकर इंद्र की भांति सुखी होगा। राखी संकल्प है भाई और बहन के बीच का। ये संकल्प है रिश्तों के बीच बुरे से बुरे समय में भी एक दूसरे के प्रति समर्पित रहने का।

रक्षाबंधन का महूर्त: इस वर्ष सन 2014 में रक्षाबंधन पर्व रविवार दिनांक 10 अगस्त 2014 को मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल में रक्षासूत्र बांधना निषेध है। 10 अगस्त 2014 को भद्रा दोपहर 01 बजकर 39 मिनट और 30 सेकेंड्स बजे तक रहेगी। यमगंडक काल दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक रहेगा इसमें राखी बंधना शुभ नही माना जाता। राहुकाल शाम 05 बजकर 24 मिनट से शाम 07 बजकर 10 मिनट तक है अतः इस समय अवधि में भी राखी बंधना अशुभ माना जाता है। रक्षासूत्र बांधने का सर्वश्रेष्ठ महूर्त शुभ की चौघड़िया में दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से लेकर शाम 03 बजकर 46 मिनट तक है।

रक्षाबंधन पर राशि अनुसार उपाय


    मेष: भाई-बहन एक दूसरे को पिस्ता और बादाम खिलाएं।

    वृष: भाई-बहन एक दूसरे को सफेद-पीले शेड के कपड़े भेंट करें।

    मिथुन: भाई-बहन एक दूसरे की दीपक जलाकर आरती करें।

    कर्क: 5 रूपए के सिक्के पर इत्र लगाकर भाई-बहन एक दूसरे को भेंट करें।

    सिंह: भाई-बहन एक दूसरे को मिश्री और इलायची खिलाएं।

    कन्या: भाई-बहन एक दूसरे को लाल चंदन से तिलक करें।

    तुला: भाई-बहन एक दूसरे को केसर से तिलक करें।

    वृश्चिक: भाई-बहन एक दूसरे को काजल और गोरोचन से तिलक करें।

    धनु: भाई-बहन एक दूसरे को परफ्यूम भेंट करें।

    मकर: भाई-बहन एक दूसरे को पीले और गुलाबी कपडे भेंट करें।

    कुंभ: भाई-बहन एक दूसरे को गुड़ खिलाएं।

    मीन: भाई-बहन एक दूसरे को नारियल और मिश्री भेंट करें।

Breaking #BharatRatna : 15 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी सहित पांच को मिल सकता है भारत रत्‍‌न

Breaking #BharatRatna : 15 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी सहित पांच को मिल सकता है भारत रत्‍‌न
Saturday,Aug 09,2014 03:44:12 PM
अटल सहित पांच को मिल सकता है भारत रत्‍‌न
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्‍‌न दिए जाने की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं। सूत्रों की माने तो 15 अगस्त के आसपास नरेंद्र मोदी सरकार अटल जी सहित पांच लोगों को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्‍‌न से नवाज सकती है जिसमें गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान प्रसाद पोद्दार भी का भी नाम है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने 5 भारत रत्‍‌नों का ऑर्डर आरबीआई मिंट को दिया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक माना जा रहा है कि सरकार इस बार एक से ज्यादा लोगों को भारत रत्‍‌न देने पर विचार कर रही है।
इस बात की भी अटकलें तेज हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। इसके अलावा मोदी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी इस सम्मान से नवाज सकती है। संघ परिवार के ज्यादातर नेता मदन मोहन मालवीय को ये सम्मान देने की वकालत भी कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान पोद्दार को भी इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। चित्रकार राजा रवि वर्मा को भी भारत रत्‍‌न दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि सरकार रिजर्व में रखने के लिए भी एक से ज्यादा मेडल बनवा रही है।

Hindu For 'distressed' Hindus, VHP Helpline Is Just A Call Away 'मुश्किल में फंसे' हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन चला रहा है विश्‍व हिंदू परिषद, आए 85 हजार कॉल्स ...हिंदू हेल्पलाइन वीएचपी ,VHP hindu Helpline

Hindu For 'distressed' Hindus, VHP Helpline Is Just A Call Away


'मुश्किल में फंसे' हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन चला रहा है विश्‍व हिंदू परिषद, आए 85 हजार कॉल्स ...हिंदू हेल्पलाइन वीएचपी ,VHP hindu Helpline

  | Aug 09, 2014, 15:21PM IST

'मुश्किल में फंसे' हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन चला रहा है विश्‍व हिंदू परिषद, आए 85 हजार कॉल्स











फाइल फोटोः हिंदू हेल्पलाइन की बैठक को संबोधित करते वीएचपी के पदाधिकारी। 
नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद कॉल सेंटर के माध्यम से 'मुश्किल में फंसे' हिंदुओं की मदद कर रहा है। इस 'हिंदू हेल्पाइन' में धार्मिक विधि-विधान का ज्ञान देने के अलावा यह भी मदद दी जा रही है कि यदि किसी हिंदू लड़की को कोई 'मुस्लिम लड़का' परेशान कर रहा है, तो उसे कैसे बचाएं। इस हेल्पलाइन को शुरू करने की योजना प्रवीण तोगड़िया की थी। इसके लिए मुख्य कॉल सेंटर पुणे में बनाया गया है, लेकिन दिल्ली समेत 50 शहरों में इसकी ब्रांच है। पिछले दो साल में हेल्पलाइन पर अलग-अलग शहरों से करीब 85,000 कॉल्स आए हैं। 
तोगड़िया बोले- हिंदुत्व के बारे में जानकारी देना मकसद
अगले हफ्ते अपनी 50वीं सालगिरह मना रहे वीएचपी की इस हेल्पलाइन को 40 लोग संभालते हैं। करीब तीस हजार कार्यकर्ताओं की टीम किसी भी हिंदू की मदद के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहती है। प्रवीण तोगड़िया का कहना है, "हिंदुओं के बीच भाईचारा बढ़ाने के मकसद से इस हेल्पलाइन की शुरुआत की गई थी। हिंदुत्व के बारे में जानकारी देना और साथ ही किसी अनजान शहर में मुश्किल में फंसे हिंदुओं को कानूनी और अन्य मदद देना इसका मकसद है। हम कॉलर को तुरंत मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं।" 
कैसी कॉल्स आती हैं
हेल्पलाइन पर देश के अलग-अलग हिस्सों से कॉल्स आते हैं। रांची के एक कॉलर ने नवग्रह पूजा कराने के लिए मदद मांगी तो मुंबई के आत्माराम का कहना था कि उनके एक प्लॉट पर किसी मस्लिम बिल्डर ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। कई लोग राखी के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानने चाहते थे।  

वीएचपी के दिल्ली स्थित कॉल सेंटर में तीन लोग हेल्पलाइन को संभालते हैं। नई दिल्ली की हिंदू हेल्पाइन के कॉर्डिनेटर दीपक कुमार का कहना है, "यहां आने वाली सभी कॉल्स अहम होती हैं। गुड़गांव के एक कॉलर ने अपनी बेटी को मुस्लिम युवकों से बचाने के लिए मदद मांगी। उनका कहना था कि मुस्लिम लड़कों का एक समूह उनकी बेटी को परेशान कर रहा है।" वाटर प्यूरिफायर का बिजनेस चलाने वाले दीपक ऐसे मामलों को तुरंत कार्यसूची में नोट करते हैं और फिर इस मामले में मदद करते हैं। 
कुमार का कहना है कि इस हेल्पलाइन पर लोग हमें गौ हत्या रोकने में भी मदद करते हैं। जिस तरह के मुस्लिम और क्रिश्चियन अपने लोगों की मदद करते हैं, वैसे ही हम समूह में जाकर हिंदुओं की मदद करते हैं। 


24 X 7 Hindu Help Line Launched in Pune

Press Release : April 4, 2011

 24 X 7 Hindu Help Line Launched in Pune with grand performances by Sharad Ponkshe & Dr Pravin Togadia

In a grand programme at Bal Gandharva Rang Mandir, Pune, 24 X 7 Hindu Help Line was launch jointly by the noted theatre & movie artist Shri Sharad Ponkshe & renowned Cancer Surgeon & VHP International Secretary General Dr Pravin Togadia. In an innovative launch a call centre set up was made & both Sharad Ponkshe & Dr Pravin Togadia played the roles of a caller & the Hindu Help Line (HHL) Volunteer respectively!
 Launching Hindu Help Line, Dr Pravin Togadia said, “While on travel or even otherwise, we all wish that there should be someone reliable around to help. Sometimes there is a sudden natural calamity or a personal health problem or an accident. In such emergencies, Hindu Help Line will play the role of a Reliable Friend of Hindus.
All one needs to do is to call 020-66803300 ,  075886 82181  &  Hindu Help Line (HHL) call centre will hear the caller out, pass on the immediate message to the HHL volunteer at the location where the caller has a problem & the local HHL volunteer will help the caller immediately. Sometimes there is no problem but it feels nice & safe if someone reliable is there while on shopping or site seeing on a holiday. HHL will also try to reply queries regarding daily important things related to Hindu Dharm like muhurt or some curiosities as much possible. All over Bharat around 25000 HHL volunteers & around 25000 service providers are expected to be associated with Hindu Help Line for helping Hindus.”
 Noted actor Shri Sharad Ponkshe was conferred with the Hindu Ratna Award for Art & Culture as well as Dr Vinod Koushik was given Hindu Ratna Award for Tribal Education & Empowerment. Hindu Ratna Award has been instituted for the persons & institutions doing notable work for Hindus in the fields of Art & Culture, Architecture, Protection of Heritage, Health, Justice, Business & Trade, Tribal & Rural Development, Agriculture, Labour welfare, Children & Women Development, Economy & Finance, Information Technology & Science etc. The Hindu Ratna Award trophy & the grand citation are specially designed with the concept of a Hindu Globe & have ancient Hindu symbols carved on it.
 Shri Sharad Ponkshe presented his grand performance – Swatantyaveer Savarkar Vichaar Darshan to a full packed Bal Gandharva Rang Mandir.

For further information, contact: drtogadia@gmail.com ; contacthhl@gmail.com
Shri Ranjeet Natu: 098906 63101, ranjeetnatuca@gmail.com

आर्थिक पाबंदियों के बीच रूस से निर्यात बढ़ाएगा भारत

आर्थिक पाबंदियों के बीच रूस से निर्यात बढ़ाएगा भारत
नई दिल्ली
9-08-14

http://www.livehindustan.com/uploadimage/filephotos/year_2014/month_08/day_08/9-small~08~08~2014~1407491323_storyimage.jpg

अमेरिका और यूरोपीय संघ ने यूक्रेनी अलगाववादियों को मदद देने का आरोप लगाते हुए रूस पर आर्थिक पाबंदियां थोप दी हैं। इसके जवाब में रूस ने अमेरिका और यूरोपीय संघ से खाद्य पदार्थो के आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस स्थिति को भारत अपने लिए एक अवसर के रूप में देख रहा है। व्यापार मंत्रालय ने रूस के लिए लगभग दो दर्जन चीजों के निर्यात को बढ़ावा देने की एक रणनीति बनाई है। रूस इन चीजों का आयात आम तौर पर यूरोपीय संघ और अमेरिका से करता रहा है।
रूस के खिलाफ अधिकतर पाबंदियां बैंकिंग, वित्त और उच्चतम तकनीक में लगाई गई हैं। ऐसे में वाणिज्य मंत्रालय का विचार है कि पश्चिमी देशों के साथ रूस के रिश्तों में खटास भारत को उन कुछ चीजों के बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका दे सकता है जिनकी आपूर्ति परंपरागत रूप से पश्चिमी देशों द्वारा की जाती रही है।
वाणिज्य मंत्रालय ने जिन चीजों की पहचान की है उनमें मशीनरी, वाहन, वायुयान व अंतरिक्षयान, ऑप्टिक्स, विद्युतीय मशीनरी, फार्मास्युटिकल्स, प्लास्टिक और मांस शामिल हैं। मंत्रालय ने विभिन्न क्षेत्रों के निर्यात प्रोत्साहक परिषदों को पत्र लिखा है जिनमें उपरोक्त वस्तुओं का रूस के लिए निर्यात बढ़ाने के संदर्भ में उन पर ध्यान देने की बात कही गई है। एक नियामक ने बुधवार को कहा था कि रूस ने रोमानिया से मांस और पशुओं का आयात निलंबित कर दिया है।
रूस के सख्त पशु स्वास्थ्य नियमों के कारण भारत रूस को मांस और अंडा आधारित उत्पाद निर्यात करने में अक्षम था। हालांकि रूस ने फरवरी में व्यापार और आर्थिक सहयोग पर भारत-रूस कार्यदल की बैठक में कहा था कि भारतीय संस्थाएं रूसी संघ को अंडा पाउडर के निर्यात के लिए मंजूरी हासिल करना शुरू कर चुकी हैं। भारतीय निर्यात संगठनों के संघ के मुख्य कार्यकारी और महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि यूरोपीय संघ और अमेरिका की पाबंदियों ने भारतीय निर्यातकों को अपेक्षाकृत बड़ी मौजूदगी स्थापित करने का अवसर दिया है।

Friday, 8 August 2014

YouTube Tricks: Download youtube.com video,mp3,restricted video,repeat video without play again without software or downloader,Top 5 Secret YouTube Url Tricks

YouTube Tricks: Download youtube.com video,mp3,restricted video,repeat video without play again without software or downloader,Top 5 Secret YouTube Url Tricks

YOUTUBE की 5 सीक्रेट ट्रिक्स, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप

गैजेट डेस्क। यूट्यूब इंटरनेट पर मौजूद बेस्ट वीडियो सर्विस है। ये यूजर फ्रेंड्ली है और इस वेबसाइट पर यूजर्स के हिसाब से वीडियोज मिल ही जाते हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल वैसे तो आपने कई बार किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है की यूट्यूब वीडियोज के URL में जरा-सा फेरबदल कर कई काम किए जा सकते हैं।
 
आपको आज बताने जा रहा है यूट्यूब वेबसाइट से जुड़ी कुछ खास ट्रिक्स के बारे में, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप।

1. ऐसे बिना किसी सॉफ्टवेयर के करें वीडियोज डाउनलोड-

यूट्यूब की मदद से आसानी से वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी खास सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, यूट्यूब से MP3 फाइल्स भी डाउनलोड की जा सकती हैं। आपको सिर्फ URL में थोड़ा-सा फेरबदल करना होगा। 

किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसके URL के सामने PWN लिखना होगा।
ऊदाहरण-
www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA

ये वीडियो URL कुछ ऐसा बन जाएगा-
www.pwnyoutube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
 
or directly go on link: http://deturl.com/



YOUTUBE की 5 सीक्रेट ट्रिक्स, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप
(नीचे दी गई ट्रिक का स्क्रीन शॉट)

करें MP3 डाउनलोड-

इसके बाद आप अपने मनपसंद फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें वीडियो से MP3 फाइल्स में भी इसी पेज से कन्वर्ट किया जा सकता है। वीडियो URL में PWN जोड़ने के बाद एक अलग साइट खुलेगी। इस साइट पर ऊपर के हिस्से में वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन रहेंगे और निचले हिस्से में वीडियो को MP3 में बदलने के ऑप्शन रहेंगे (जैसा कि फोटो में दिखाया गया है)। 

MP3 में बदलने के लिए दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक को इस्तेमाल करना होगा। एक बार वीडियो कन्वर्ट हो जाए तो उसे अपने पीसी में डाउनलोड किया जा सकता है।
 
 
YOUTUBE की 5 सीक्रेट ट्रिक्स, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप
(नीचे दी गई ट्रिक का स्क्रीन शॉट)

वीडियो को करें रिपीट-

यूट्यूब URL में थोड़ा-सा फेरबदल करके आप अपने यूट्यूब वीडियो को कितनी भी बार रिपीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार यूट्यूब साइट पर नहीं जाना होगा। ये प्रोसेस अपने आप होगी। इसके लिए यूट्यूब वीडियो URL में "repeater" Youtube के बाद जोड़ना होगा। 

जैसे-

youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA

ऐसा बन जाएगा-

youtuberepeater.com/watch?v=9yZDsep3IBA
 
 
 
 
 
YOUTUBE की 5 सीक्रेट ट्रिक्स, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप
(नीचे दी गई ट्रिक का स्क्रीन शॉट)

अगर वीडियो में रीजनल रिस्ट्रिक्शन हो तो-

कई बार ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जो किसी और देश से होस्ट किए गए हों। ये वीडियोज आपके एरिया के लिए रिस्ट्रिक्ट होते हैं। ऐसे में, ये अपने आप में बहुत कॉम्प्लिकेटेड होते हैं। इन वीडियोज के URL में भी फेरबदल करना पड़ेगा।

उदाहरण-

watch?v=IEIWdEDFlQY ये URL

ऐसा बन जाएगा-

/v/IEIWdEDFlQY

इसके बाद वीडियो आपके एरिया में खुल जाएगा।
 
 
 
YOUTUBE की 5 सीक्रेट ट्रिक्स, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप
(नीचे दी गई ट्रिक का स्क्रीन शॉट)

अगर वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो तो-

अगर यूट्यूब का वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो, तो इसके लिए आप वीडियो का करंट टाइम URL नोट कर सकते हैं। अगर कोई खास टाइम है, तो यूट्यूब वीडियो का करंट टाइम URL आप किसी भी समय वीडियो पर राइट क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं, जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।

अगर ऐसा नहीं करना है या कुछ सेकंड बाद से वीडियो चलाना है तो-
ये URL-

www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
 
कुछ ऐसा बन जाएगा-

https://www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA#t=86 


 

Live Hacked Uttarakhand : Web Site of "Directorate of Coldwater Fisheries Research Uttarakhand" Hacked by Pakistani Hackers...Hurry-up Check Fast Website: http://www.dcfr.res.in/

Live Hacked Uttarakhand :
Web Site of "Directorate of Coldwater Fisheries Research Uttarakhand" Hacked by Pakistani Hackers...Hurry-up Check Fast

Website: http://www.dcfr.res.in/



Hackers Drop A message given below:

HACKED BY ESSAJI
= = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = =
[#] Just a Security Reminder!!
[#] Hello Admin! Your security really sucks! Fix it or I'll come back! :-P
[#] Don't hate me hate your security!
[#] In Solidarity With GAZA
.:: Pakistan ZindaBaad ::.
..:: EssaWasHere ::..

= = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = = =




 i just got it you will check it and save our uttarakhand from it crime.I think they are pakistani #hacker

Wednesday, 6 August 2014

#EBOLA इबोला: लाइबेरिया में इमरजेंसी घोषित

#EBOLA इबोला: लाइबेरिया में इमरजेंसी घोषित

 गुरुवार, 7 अगस्त, 2014 को 09:51 IST
लाइबेरिया में संक्रामक बीमारी इबोला फैलने के कारण आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
लाइबेरिया के राष्ट्रपति इलेन जॉनसन सरलीफ़ ने राष्ट्रीय टेलीविज़न पर 90 दिन के आपातकाल की घोषणा की.
पश्चिमी अफ़्रीका में इबोला वायरस संक्रमण ने घातक रूप ले लिया है. गिनी, सिएरा लियोन और नाइजीरिया में इस वायरस से 930 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि अकेले लाइबेरिया में इबोला ने कम से कम 282 लोगों की जान ली है.
डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ इस घातक संक्रमण से निपटने के लिए जेनेवा में बैठक कर रहे हैं.
दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि इसे विश्व आपदा घोषित किया जाए या नहीं?

वीज़ा नहीं

इस बीच, सऊदी अरब ने कहा है कि वह इबोला से प्रभावित पश्चिम अफ़्रीका के तीन देशों- लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन के नागरिकों को हज के लिए वीज़ा नहीं देगा.
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश के सभी हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर डॉक्टरों की विशेष टीमें तैनात की जा रही हैं ताकि वायरस प्रभावित तीर्थयात्रियों की पहचान की जा सके.
मंत्रालय के मुताबिक़ इबोला पीड़ित एक शख़्स का अज्ञात स्थान पर इलाज चल रहा है. यह सऊदी नागरिक सिएरा लियोन से वापस आया है.

#UPSC #CSAT :24 अगस्त को ही होगी सिविल सेवा परीक्षा,सी-सैट में अंग्रेजी के अंक मेरिट में नहीं जोड़ने का फैसला भी महज एक साल के लिए

#UPSC #CSAT :24 अगस्त को ही होगी सिविल सेवा परीक्षा,सी-सैट में अंग्रेजी के अंक मेरिट में नहीं जोड़ने का फैसला भी महज एक साल के लिए

तारीख टालने का कोई इरादा नहीं
यूपीएससी की परीक्षा में सी-सैट को लेकर जारी विवाद के बीच सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सिविल सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीख टालने का उसका कोई इरादा नहीं है।

यह परीक्षा पूर्व निर्धारित 24 अगस्त को ही होगी। इसके बाद विवाद के स्थायी समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि सी-सैट में अंग्रेजी के अंक मेरिट में नहीं जोड़ने का फैसला भी महज एक साल के लिए किया गया है।
 
सी-सैट वापस लेने की मांग की
चूंकि मामले का स्थायी समाधान निकाला जाना है, इसलिए सी-सैट के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों को शांत करने के लिए इसकी घोषणा की गई है। उधर, सी-सैट के मामले में बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ।

भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी ने समस्या को पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की देन बताते हुए राज्यसभा में इस मुद्दे का स्थायी और सकारात्मक समाधान निकालने की मांग की।

माकपा, जदयू, कांग्रेस और सपा के सदस्यों ने एक बार फिर सी-सैट वापस लेने की मांग की।
 
फैसला लेने का आश्वासन दिया
इस बीच अंग्रेजी पेपर के 22.5 अंक मेरिट में नहीं जोड़ने की घोषणा से भाजपा के ही सांसदों के असंतुष्ट होने के बाद सरकार ने साफ किया है कि यह व्यवस्था महज इस साल के लिए है।

सूत्रों ने बताया कि पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह ने सांसदों को बताया कि चूंकि इसी महीने प्रारंभिक परीक्षा होनी है और आंदोलन चरम पर था, इसलिए इसकी घोषणा कर समस्या का अस्थाई समाधान निकाला गया।

उन्होंने सांसदों को सी-सैट मुद्दे पर सकारात्मक फैसला लेने का आश्वासन दिया है।

Hacking: दुनिया की अबतक की सबसे बड़ी हैकिंग- सवा सौ करोड़ यूजरनेम और पासवर्ड चोरी

Hacking:

दुनिया की अबतक की सबसे बड़ी हैकिंग: सवा सौ करोड़ यूजरनेम और पासवर्ड चोरी


 बुधवार, 6 अगस्त, 2014 को 12:38 IST

हैकिंग
अमरीकी इंटरनेट सुरक्षा कंपनी होल्ड सेक्यूरिटी ने दावा किया है कि एक रूसी हैकर समूह ने 50 करोड़ ईमेल पतों के लगभग सवा अरब यूज़रनेम और पासवर्ड हैक कर लिए हैं.

ये डाटा क़रीब चार लाख बीस हज़ार वेबसाइटों से चुराया गया है जिनमें इंटरनेट जगत की कई बड़ी कंपनियों समेत हर तरह की वेबसाइट शामिल हैं.
हालांकि होल्ड सेक्यूरिटी ने इस हैकिंग अभियान से प्रभावित होने वाली कंपनियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं.
एक रिपोर्ट में होल्ड सेक्यूरिटी ने कहा, "उन्होंने सिर्फ़ बड़ी कंपनियों को ही निशाना नहीं बनाया बल्कि छोटी वेबसाइटों से भी डाटा चुराया."

हैकिंग

सात माह की जांच

इस ख़बर को सबसे पहले प्रकाशित करने वाले न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक स्वतंत्र इंटरनेट सुरक्षा विशेषज्ञ से चोरी किए गए डाटाबेस की जाँच करवाई जिन्होंने चोरी के दावे को सही क़रार दिया.
अख़बार का कहना है कि कि एक अन्य सुरक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि बड़ी कंपनियों को इस बात की जानकारी है कि उनका डाटाबेस चुराया गया है.
पूर्व में अडोबी और टारगेट जैसी कंपनियों के डाटाबेस चोरी होने का ख़ुलासा करने वाली होल्ड सेक्यूरिटी का कहना है कि इस सबसे बड़ी डाटा चोरी का पता लगाने के लिए उसे सात महीने तक शोध करना पड़ा.
कंपनी का दावा है कि रूसी समूह ने सबसे पहले हैकरों से डाटाबेस हासिल किया और उसके बाद सोशल मीडिया, ईमेल सेवाओं और अन्य वेबसाइटों पर स्पेम भेजकर डाटा चुराया.

Monday, 4 August 2014

Latest Government Jobs Till 5 August 2014

Latest Government Jobs Till 5 August 2014

 

Telangana Govt Web Portals ♦ Notifications ♦ Recruitments ♦ GovtJobs ♦ AdmitCard ♦ HallTickets ♦ Dietcet Result 2014 ♦ Inter Result 2014 ♦ New Eamcet 2014 ♦ New AP-PGECET Counselling 2014 ♦ new AP ECET ♦ new AP POLYCET ♦ DIETCET Result & General Merit List ♦ Supplementary SSC Result ♦ BROU Result 2014 ♦  new Eamcet Counselling 2014 ♦



Meeseva Posts



HallTickets




Govt Jobs




Answer Key





Allotments





Orissa Recruitment 2014 (Central university of Orissa) Jobs


NRC Assam Recruitment 2014 (Assam State Coordinator of National Registration ) Apply Offline


Canara Bank Recruitment 2014 Apply Offline


Ferozepur Cantonment Board Recruitment 2014 Apply Online


ADA Recruitment 2014 (Aeronautical Development Agency ) Apply Online


Bank of Baroda PO Admit Card & Hall Ticket 2014 Download


HPSC Answer key 2014 (Haryana Public service commission) Download


UP Police SI answer key 2014 Download


IDBI Bank Exam Admit Card/Call Letter 2014 Download


Gujarat Secondary Education Board (GSEB) 10th & 12th Class Compartmental Result 2014 Download


KMAT Result 2014(Karnataka Management Aptitude Test)2014 Download


CRPF Head Constable Answer Key 2014(Ministerial) Download


DIETCET (TTC) Rank Card 2014(DEETCET) Merit List download


KMAT Answer Key 2014 (Karnataka Examination Authority)Download


WBCS Answer key 2014(West Bengal Public Service Commission)Download


MAIDC Recruitment 2014 (Maharashtra Agro-Industries Development Corporation Limited ) Apply Online


MOEF Recruitment 2014 (Ministry of Environment & Forests) Apply Offline


ICER Recruitment 2014(Indian Council Of Medical Research) Apply Offline


GSEB Recruitment 2014 (Gujarat State Education Board) Apply posts


BSNL Recruitment 2014 ( Bharat Sanchar Nigam Limited) 2000 Telecom Officer Posts


Calcutta High Court Recruitment 2014 Posts Apply


KMAT 2014 Answer Key download | Karnataka Management Aptitude Test 2014


AFCAT Admit Card Hall Ticket 2014 Download


KUK Recruitment Result (Kurukshetra University, Kurukshetra) 2014


SSC Junior Engineer Answer Key 2014 and SSC JE results 2014


Wipro Recruitment 2014 - In Pune


BAMETI Bihar Recruitment 2014 Jobs Apply Online


RPSC Recruitment 2014 (Rajasthan Public Service Commission) Apply Online


ECHS Recruitment 2014 (Ex-servicemen Contributory Health Scheme) Apply Offline

RPSC SET Result 2014 | Rajasthan Public Service Commission Result 2014



For more go on link: 
http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/government-jobs-india.html



You like My Reporting?



Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.




WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html