Awarding Bharat Ratna to Sachin Tendulkar was Insult To The Nation:Markandey Katju | सचिन को भारत रत्न देना देश का अपमान:मार्कंडेय काटजू
नई दिल्ली, 10 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 10:27 IST
Keyword : Sachin Tendulkar, Supreme Court, Rekha, Bharat Ratna, Markandey Katju
नई दिल्ली, 10 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 10:27 IST
Keyword : Sachin Tendulkar, Supreme Court, Rekha, Bharat Ratna, Markandey Katju
अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व
जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जिस पर विवाद होना तय
है. मार्कंडेय काटजू ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित करने और
रेखा को राज्यसभा सांसद बनाने को देश का अपमान बताया है. उन्होंने ये बातें
अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखीं.
मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट किया, 'तेंदुलकर को भारत रत्न देना और रेखा को
सांसद बनाना देश का अपमान था. भारत रत्न तो सुब्रमण्यम भारती, डॉ. कोटनिस
और मिर्जा गालिब को दिया जाना चाहिए था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'राज्यसभा में तेंदुलकर और रेखा का क्या योगदान रहा है? कुछ भी नहीं. तब उन्हें सांसद बनाया ही क्यों गया?'
उन्होंने आगे लिखा, 'राज्यसभा में तेंदुलकर और रेखा का क्या योगदान रहा है? कुछ भी नहीं. तब उन्हें सांसद बनाया ही क्यों गया?'
Awarding Bharat Ratna to Tendolkar &making Rekha M.P. was a disgrace to our country. Bharat Ratna shud have been awarded to Subramania
— Markandey Katju (@mkatju) August 9, 2014
Bharati, Dr. Kotnis,& Mirza Ghalib posthumously
— Markandey Katju (@mkatju) August 9, 2014
What has been the contribution of Tendolkar and Rekha in the Rajya Sabha ? it is a big zero. Then why were they made M.P.s ?
— Markandey Katju (@mkatju) August 9, 2014
गौरतलब है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर और रेखा की गैरहाजिरी के मसले पर
राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ था. इस पर सचिन तेंदुलकर ने सफाई देते हुए
कहा था कि चिकित्सा कारणों से वह दिल्ली में नहीं थे और वह किसी संस्थान
का अपमान नहीं करना चाहते.