Saturday, 8 March 2014

Employment PAPER News 2014:Web Advertisements ( 01st – 07th March 2014) ::::employment news paper OR rojgar paper

Employment  PAPER News 2014:Web Advertisements ( 01st – 07th March 2014)
::::
employment news paper 
OR 
rojgar paper


 Find Employment News of this week of January 2014. Jagran Josh offers SSC, Banking, UPSC, UGC NET and other Employment





  



http://www.employmentnews.gov.in/


  
 



http://rojgarsamachar.gov.in/




Complete Advertisement





for more click here
Searches related to employment news
sarkari naukri
upsc
employment news of this week
freshersworld
employment news in hindi
employment news paper this week
employment news epaper
employment news weekly

Searches related to employment news paper
download employment news paper pdf
employment news paper pdf
employment news paper in marathi
employment news paper in tamil
employment news paper director
employment news paper download
senior employment news paper
employment news paper 12 may 2012

Searches related to employment news paper download
employment news epaper online
employment news epaper pdf download
employment news e-paper
employment news epaper free
employment news epaper download
employment news dated 1 7 december 2012
e employment newspaper download
employment newspaper epaper




मलेशियाई विमान लापता, रहस्य अब भी बरकरार,...षडयंत्र की आशंका ,// मलेशियाई विमान में सवार 5 भारतीयों की हुई पहचान,

मलेशियाई विमान लापता, रहस्य अब भी बरकरार,...षडयंत्र की आशंका मलेशियाई विमान में सवार 5 भारतीयों की हुई पहचान,
नई दिल्ली/कुआलालंपुर, एजेंसी
09-03-14 01:15 AM



दक्षिण चीन सागर में संभावित रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुये मलेशिया एयरलाइंस के विमान में सवार पांच भारतीयों की शनिवार को पहचान हो गयी। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक विमान में सवार 239 लोगों में से पांच भारतीय थे।

इन पांच भारतीयों में तीन महिलायें और दो पुरुष थे। 

महिलाओं की पहचान चेतना कोल्कर (55), चंद्रिका शर्मा (51) और क्रांति शिरसत (44) के रूप में 
तथा 
पुरुष यात्रियों की पहचान स्वानंद कोल्कर (23) और विनोद कोल्क (59) के रूप में हुई है। 

मलेशिया, चीन, सिंगापुर और वियतनाम के मुताबिक मलेशिया एयरलांइस का यह विमान सुबह दक्षिण चीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में पांच भारतीयों समेत 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। विमान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से चीन की राजधानी बीजिंग जा रहा था। फिलहाल इस विमान की तलाश जारी है। कई देश संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं, लेकिन अभी तक विमान का कोई अता-पता नहीं मिला है।


मलेशियाई विमान लापता, रहस्य अब भी बरकरार, षडयंत्र की आशंका 
 
मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान में फर्जी पासपार्ट पर यात्रा करने वाले दो लोगों की जानकारी मिलते ही इस घटना की जांच में नया मोड़ आ गया है। 
       
अमेरिका ने इसी कोण से हादसे की जांच शुरू कर दी है। दरअसल जब एयरलाइंस ने विमान में सवार लोगों के देशों को यात्रियों की सूची भेजी, तो उसमें ऑस्ट्रिया के 61 वर्षीय क्रिस्टियन कोजेल और इटली के लुइगी मारलादी का नाम भी शामिल था, लेकिन ऑस्ट्रिया और इटली ने बताया कि सूची में शामिल उसके नागरिक अपने-अपने घर पर सुरक्षित हैं और वे विमान में सवार नहीं थे। 
          
ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसके दूतावास को यात्रियों की सूची मिली, लेकिन जब उसने जांच की तो पाया कि जिस नागरिक के बारे में इस सूची में बताया गया है वह अपने घर पर सुरक्षित है और उसका पासपोर्ट दो साल पहले थाईलैंड में चोरी हो गया था। उसने पुलिस में इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी।
     
इसी तरह इटली ने भी बताया कि लापता विमान में उसका कोई नागरिक सवार नहीं था। इटली के यात्री की मां रेनाट्टा लुसी ने बताया कि उनके बेटे का पासपोर्ट पिछले साल थाईलैंड में चोरी हो गया था। उसका पासपोर्ट गत वर्ष अगस्त में थाईलैंड में गाड़ियों को किराये पर देने वाली एजेंसी से चोरी हुआ था। यह जानकारी मिलते ही अमेरिका ने एक नये कोण से हादसे की जांच शुरू कर दी।
         
मलेशिया के परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने भी बताया कि विमान में चार संदिग्ध यात्रियों के सफर करने की जानकारी मिली है, लेकिन फिलहाल इस संबंध में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है।
         
उन्होंने बताया कि अमेरिका का खुफिया विभाग एफबीआई जांच में मदद कर रहा है। अमेरिका खुफिया विभाग आतंकवादी षडयंत्र के कोण से अपनी जांच कर रहा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक उन्हें फिलहाल इस घटना के पीछे आतंकवादियों का हाथ होने के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन अभी जांच जारी है। विमान के लापता होने के कारण पर अब भी रहस्य बना हुआ है। जिस समय विमान का संपर्क टूटा, उस समय मौसम भी ठीक था, इसीलिये खराब मौसम के कारण दुर्घटना होने की आशंका बहुत कम है। संपर्क टूटने के बाद विमान जिस तरह लापता हुआ, उससे सभी देश भौंचक्के हैं, क्योंकि अमूमन जब भी इस तरह की घटना होती है, तो विमान का मलबा जल्द ही मिल जाता है।
       
मलेशिया एयरलाइंस के मुताबिक उड़ान भरने के एक घंटे बाद ही विमान का संपर्क टूट गया था। विमान से अंतिम संपर्क मलेशिया शहर कोटा भरू के पूर्वी तट के पास तक था। तलाशी अभियान में जुटे वियतनाम के नौसैनिकों को समुद्र में तेलकी परतें दिखीं थीं, लेकिन जब वे वहां गये तो उन्हें मलबा नहीं नजर आया। 
       
मलेशिया एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अहमद जौहरी याहया ने बताया कि विमान में 14 देशों के नागरिक सवार थे जिनमें भारत के पांच, चीन के 152, मलेशिया के 38, इंडोनेशिया के 12, ऑस्ट्रेलिया के सात, फ्रांस के तीन, अमेरिका के तीन, न्यूजीलैंड, यूक्रेन और कनाडा के दो-दो तथा इटली, ताइवान, नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया के एक-एक यात्री थे।

'नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी(महिला दिवस) को हक दिया नहीं, देश की महिलाओं को क्या हक देंगे', कहा:हलफनामे में पत्नी के नाम के आगे का कॉलम खाली क्यों :द‌िग्व‌िजय स‌िंह का कटाक्ष ::::::: जो व्यक्ति पति धर्म नहीं निभा सका। वह राष्ट्र धर्म क्या निभाएगा:अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला

'नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी(महिला दिवस) को हक दिया नहीं, देश की महिलाओं को क्या हक देंगे', 

कहा:हलफनामे में पत्नी के नाम के आगे का कॉलम खाली क्यों :द‌िग्व‌िजय स‌िंह का कटाक्ष

जो व्यक्ति पति धर्म नहीं निभा सका। वह राष्ट्र धर्म क्या निभाएगा:अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला

द‌िग्व‌िजय स‌िंह का कटाक्ष

द‌िग्व‌िजय स‌िंह का कटाक्ष


भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेताओं ने व्यक्तिगत हमले जारी रखे हैं। दरअसल, नरेंद्र मोदी महिला दिवस के मौके पर महिलाओं से चाय पर चर्चा को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष किया।

दिग्गी राजा ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी को हक नहीं देते। वह आखिर कैसे देश की आधी आबादी को हक दिलाएंगे। 

'पत्नी का सम्मान नहीं क‌िया'


दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी से जवाब मांगते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं के प्रति थोड़ा भी सम्मान है तो वह बताए कि चुनाव के समय दाखिल हलफनामे में पत्नी के नाम के आगे का कॉलम खाली क्यों छूटता है।

मोदी ने कहा कि उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि वह शादीशुदा है। उनकी एक पत्नी है। वह इसे छिपाते क्यों है।

राहुल गांधी कई बार कह चुके है कि किसी पर भी व्यक्तिगत हमले नहीं करने चाहिए। मगर कांग्रेस नेता लगातार हमले कर रहे हैं। सलमान खुर्शीद मोदी को नपुंसक कह चुके हैं। राहुल ने इसकी निंदा भी की थी। अब दिग्विजय ने मोदी की निजी जिदंगी पर सवाल उठाए है।

अटल की भतीजी ने भी साधा था न‌िशाना


उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाया तो वह देश की महिलाओं का क्या रक्षा और क्या सम्मान करेगा।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला जब कांग्रेस में शामिल हुई तो उन्होंने भी कहा कि जो व्यक्ति पति धर्म नहीं निभा सका। वह राष्ट्र धर्म क्या निभाएगा। 

मोदी पर द‌िग्गी का न‌िज‌ी हमला


करूणा शुक्ला की इसी बात को आधार बनाकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मोदी पर निशाना साधा।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि यशोदा बेन किराए के मकान में रहती हैं और मुश्किलों का सामना कर रही हैं। इसीलिए वे मोदी से कहेंगे कि उनको रहने के लिए घर और गाड़ी से लेकर पत्नी के तमाम हक उन्हें दें। 

रूस ने प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ अमरीका को चेतावनी दी, कहा :कि मॉस्को पर प्रतिबंध लगाना अमरीका को भारी पड़ सकता है.

रूस ने प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ अमरीका को चेतावनी दी, 

कहा :कि मॉस्को पर प्रतिबंध लगाना अमरीका को भारी पड़ सकता है.

 शनिवार, 8 मार्च, 2014 को 19:26 IST तक के समाचार

यूक्रेन संकट
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमरीका को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह यूक्रेन के क्राईमिया में जारी संकट के जवाब में 'जल्दबाजी' में कोई लापरवाही भरा कदम ना उठाए.
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के साथ फोन पर बातचीत में लावरोव ने कहा कि मॉस्को पर प्रतिबंध लगाना अमरीका को भारी पड़ सकता है.
क्लिक करें क्राईमिया पिछले हफ्ते से रूस समर्थित सैन्य दल के नियंत्रण में है.
क्राईमिया में रूस समर्थक सैनिकों की उपस्थिति को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चल रहा है. गुरुवार को क्राईमिया की संसद ने रूस में शामिल होने के पक्ष में मतदान किया था.

चेतावनी

क्राईमिया की संसद ने घोषणा की है कि वह 16 मार्च को क्लिक करें जनमत संग्रह के जरिए पता लगाएगी कि कौन रूस के साथ जुड़ना चाहता है और कौन क्राईमिया में ही रहना चाहता है.
रूसी संसद ने क्राईमिया से वादा किया है कि यदि वह रूस का हिस्सा बनने का मत देती है तो वह क्राईमिया के लोगों की मदद करेगा.
यूक्रेन संकट
अर्सेनी यत्सेन्यूक समेत क्लिक करें यूक्रेन सरकार के कई अन्य नेताओं ने जनमतसंग्रह को असंवैधानिक और अवैध क़रार दिया लेकिन रूस की संसद ने जनमत संग्रह का समर्थन किया है.
रूसी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को जॉन कैरी के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान लावरोव ने चेतावनी दी कि वे बिना सोचे-समझे कोई कदम ना उठाएं. यदि ऐसा किया गया तो इससे रूस-अमेरिका के संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है.
लावरोव ने कहा कि यूक्रेन संकट से जुड़े होने के कारण अगर रूस पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो उनका ख़ुद अमरीका पर उल्टा असर पड़ेगा.

पत्रकार को पीटा

"क्राईमिया शहर सेवेस्तोपोल के बाहर ए2355 मिसाइल डिफेंस बेस के गेट को ठोकर मारते हुए एक लॉरी ने अंदर प्रवेश किया. पीछे से लगभग 20 'हमलावर' भी घुसे और बेहोश कर देने वाले हथगोले फेंके."
रक्षा मंत्रालय
शुक्रवार की शाम को यूक्रेन की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया, "क्राईमिया के शहर सेवेस्तोपोल के बाहर ए2355 मिसाइल डिफेंस बेस के गेट को ठोकर मारते हुए एक लॉरी ने अंदर प्रवेश किया. पीछे से लगभग 20 'हमलावर' भी घुसे और बेहोश कर देने वाले हथगोले फेंके."
समाचार एजेंसी ने आगे बताया कि यूक्रेन के सैन्य दलों ने इमारत में घुसकर ख़ुद को बचाया और इससे पहले कि गोलीबारी होती उनके सेनाध्यक्ष ने बातचीत के जरिए स्थिति पर काबू किया.
स्थल का मुआयना करने वाले बीबीसी के क्रिश्चियन फ्रेज़र ने बताया कि सैन्य अड्डे पर नियंत्रण किए जाने या गेट को जबरन खोलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
सोची पैरालंपिक खेल
संवाददाता ने आगे बताया कि गेट के बाहर दो रूसी लॉरी खड़ी थीं जिन पर रूसी नंबर प्लेट लगे हुए थे. लॉरियों को सैनिकों ने घेर रखा था. रूस समर्थित प्रदर्शनकारियों की भीड़ काफी गुस्से में दिख रही थी.
दो पत्रकारों को बुरी तरह पीटा गया. वे घटनास्थल की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे थें.
बाद में यूक्रेन के एक अधिकारी ने 'डेली टेलीग्राफ' को बताया कि 'बातचीत' के बाद गतिरोध खत्म हुआ. इसके बाद रूसी लॉरियों और वहां मौजूद 30 से 60 रूसी सैन्य दलों को वापस बुला लिया गया.
इस बीच किसी तरह की गोलीबारी नहीं हुई.

देश में आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्‍तान का हाथ, दावा हमारे पास ठोस सबूत:एटीएस चीफ

 देश में आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्‍तान का हाथ, दावा हमारे पास ठोस सबूत:एटीएस चीफ

 

देश में आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्‍तान का हाथ, एटीएस चीफ का दावा हमारे पास ठोस सबूत

  8 मार्च 2014 | अपडेटेड: 20:37 IST
टैग्स: मुंबई एटीएस चीफ| हिमांशु रॉय| यासिन भटकल| पाकिस्‍तान| ईमेल
मुंबई एटीएस चीफ हिमांशु रॉय
मुंबई एटीएस चीफ हिमांशु रॉय
भारत में हुए आतंकी हमलों के पीछे सीधे तौर पर पाकिस्‍तान का हाथ है. यही नहीं 26/11 की आतंकी वारदात के बाद भी पाकिस्‍तान में आतंकियों की ट्रेनिंग लगातार जारी है. यह बातें किसी अटकलबाजी का हिस्‍सा नहीं बल्कि मुंबई एटीएस चीफ हिमांशु रॉय का दावा है. एटीएस चीफ का कहना है कि उनके पास इस बात के पक्‍के सबूत हैं कि आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्‍तान का हाथ है. दरअसल, हिमांशु रॉय का दावा उन 4 हजार ईमेल पर आधारित है जो या‍सिन भटकल और पाकिस्‍तान में उसके आकाओं ने एकदूसरे को भेजे हैं. रॉय ने कहा, 'हमारे पास ठोस सबूत हैं कि‍ आतंकी हमले पाकिस्‍तान द्वारा प्रायोजित थे. यही नहीं, मुंबई हमलों के बाद भी पड़ोसी मुल्‍क में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. नहीं जानता ऐसे में पाकिस्‍तान से किस हद तक सहयोग की अपेक्षा की जानी चाहिए.'
हाफिज सईद के आतंक से जुडे़ हैं तार
एटीएस चीफ ने कहा कि उनके पास इस बात के भी पूरे सबूत हैं कि पाकिस्‍तान और हाफिज सईद के तार आतंक से जुड़े हैं. रॉय के मुताबिक, पाकिस्‍तान हर बार खुद को आतंक से एक कदम दूर बताता है, लेकिन अगर उसके कदमों के निशान को जोड़ा जाए तो वह आतंक के साथ उसके रिश्‍तों को खोल कर रख देते हैं. उन्‍होंने कहा कि मुंबई हमलों के बाद भी पाक से आतंकी हमलों की धमकी आती रही है, लेकिन हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.


कांग्रेस की 194 कैंडिडेट्स की लिस्‍ट आउट, रायबरेली से सोनिया-अमेठी से राहुल लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस की 194 कैंडिडेट्स की लिस्‍ट आउट, रायबरेली से सोनिया-अमेठी से राहुल लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्‍ली, 8 मार्च 2014 | अपडेटेड: 20:57 IST
टैग्स: सोनिया गांधी| राहुल गांधी| कांग्रेस| मोहम्‍मद कैफ
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी
लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 194 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी. रायबरेली से जहां सोनिया गांधी चुनावी मैदान में उतरेंगी वहीं अमेठी से राहुल गांधी कमान संभालेंगे. पीलीभीत से मेनका गांधी के खिलाफ संजय कपूर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने 33 फीसदी यूथ, 20 फीसदी महिलाओं को लिस्‍ट में तरजीह दी है.ये हैं प्रमुख उम्‍मीदवार
- रायबरेली से सोनिया गांधी
- अमेठी से राहुल गांधी
- फूलपुर से मोहम्‍मद कैफ
- बेंगलुरू साउथ से नंदन नीलकेणी
- मुंबई साउथ से मिलिंद देवड़ा
- बिलासपुर से करुणा शुक्‍ला
- जौनपुर से रवि किशन
- सासाराम से मीराकुमार
- हिसार से संपत सिंह
- पीलीभीत से संजय कपूर
- कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल
- मुंबई नॉर्थ वेस्‍ट से गुरुदास कामत
- रामटेक से मुकुल वासनिक
- मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन
- छिंदवाड़ा से कमलनाथ
- साबरकंठा से शंकर सिंह वाघेला
- मुजफ्फरपुर से अखिलेश प्रताप सिंह
- जंगीपुर से अभिजीत मुखर्जी
- शोलापुर से सुशील कुमार शिंदे
देखें पूरी लिस्ट...






ISRO:भारत का मंगलयान मंजिल से 200 दिन दूर

ISRO:भारत का मंगलयान मंजिल से 200 दिन दूर

Sat, 08 Mar 2014 07:15 AM (IST)
 
 
 
 
भारत का मंगलयान मंजिल से 200 दिन दूर
चेन्नई। भारत का मंगलयान मार्स ऑर्बिटर मिशन [एमओएम] ठीक 200 दिन बाद अपनी मंजिल यानी लाल ग्रह की कक्षा में पहुंच जाएगा। पिछले साल 5 नवंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया एमओएम शुक्रवार तक दो करोड़ 10 लाख किलोमीटर का सफर तय कर चुका था।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन [इसरो] ने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर यह जानकारी दी। इसरो ने बताया कि यदि सबकुछ योजनानुसार रहा तो मंगलयान शुक्रवार से ठीक 200 दिन बाद 24 सितंबर को लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर जाएगा। मंगलयान में लगे सभी पांचों उपकरण ठीक तरीके से काम कर रहे हैं। महत्वाकांक्षी मंगल अभियान सफल रहा तो भारत विश्व के छह विशिष्ट देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।


मंगल ग्रह पर मिली अनोखी चट्टान, वैज्ञानिक चकित


मंगल ग्रह पर मिली अनोखी चट्टान, वैज्ञानिक चकित
लंदन। मंगल ग्रह पर गए ऑपरच्यूनिटी रोवर को एक अनोखी चट्टान मिली है। यह चट्टान डोनट (तेल आटे का अमेरिकी खाद्य पदार्थ) की तरह लगती है। इस खोज को देखकर वैज्ञानिक चकित हैं। हाल में रोवर के कैमरे द्वारा ली गई तस्वीरों में केवल मिट्टी के नीचे की चट्टानें दिखाई दे रही हैं। कैलिफोर्निया में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जेट प्रोपलशन लेबोरेटरी के वैज्ञानिकों ने बताया कि इन तस्वीरों के 12 दिन बाद ली गई तस्वीरों में डोनट के आकार के लगभग बराबर की एक चट्टान दिखाई दे रही है।
इस अभियान से जुड़े प्रमुख वैज्ञानिक स्टीव स्कवायर्स ने बताया कि यह चट्टान बीच में किनारों पर सफेद दिखती है। इसके केंद्र में एक गहरे लाल रंग का धब्बा भी है। मिरर डॉट सीओ डॉट यूके की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिनैकल आइलैंड नाम की यह चट्टान संभवत: उल्का से आई है। स्क्वायर्स ने कहा,' हमने इस प्रकार की चट्टान पहले कभी नहीं देखी है। इसमें सल्फर और मैग्निशियम की मात्रा बहुत अधिक है।

मंगल पर मिली किसी भी चीज की तुलना में इसमें मैगनीज के मात्रा दोगुनी है। हम इसे लेकर पूरी तरह से चकराए हुए हैं।'



EXCLUSIVE HACKING India PUNE: Theatre Academy’s website hacked,‘Pak Zindabad’ message posted

EXCLUSIVE HACKING India PUNE: 

Theatre Academy’s website hacked,‘Pak Zindabad’ message posted

8 march 2014

  Pune | October 7, 2013 2:46 am

Summary

In a cyber defacement attack,some websites were hacked by Pakistan-based hackers.
Related
M_Id_411017_Cyber_attack
In a cyber defacement attack,some websites including that of Pune-based Theatre Academy — http://www.tapune.com — was hacked and offensive messages were posted allegedly by Pakistan-based hackers. A similar incident had occurred on the eve of Independence Day this year.
Cyber security experts said apart from the website of Theatre Academy,those of a temple in Chhattisgarh and private companies based out of Mumbai,were hacked since Saturday night. Messages criticising Indian defence forces and saying ‘Pakistan Zindabad’ were posted on the hacked page,also called the defacement mirror,said experts.
The websites attacked on Saturday were showing the same defacement page till late on Sunday.
In a similar attack,official websites of the Pune Traffic Police,minister Rajesh Tope and that of local NGO Janwani were defaced on August 14. These websites were restored a couple of days later.
Sagar Atre of Theatre Academy said,“We have organised a state-level musical competition. Application forms and rule books for the same were available on the website. We started getting calls from people that they could not access the website. Then we realised that it had been hacked.”
A cyber crime cell officer said on condition of anonymity,“Such attacks are part of a cyber war.”
City-based cyber security expert Rushikesh Nandedkar said,“These types of attacks are called defacement attacks. Usually done by taking advantage of the badly configured web servers and vulnerabilities present over web servers. A system called domain name server (DNS) poisoning is used by the hackers to carry out these attacks.”
Deputy Commissioner of Police (cyber crime and economic offences) Sanjay Shinde said,“If the ‘search’ option is available on a website,it becomes vulnerable to attacks as criminals use that structure as an entry. It is advisable that the vulnerability assessment and penetration test is performed on the website and loopholes are plugged by taking help from experts. Secure coding should be employed and regular security assessment should be done to prevent attacks.”

 

EXCLUSIVE HACKING India DRDO: China hacks into sensitive DRDO (India) computers

EXCLUSIVE HACKING India DRDO:  

China hacks into sensitive DRDO (India) computers

 08 march 2014
New Delhi | March 13, 2013 5:46 pm

Summary

There are fears that some sensitive information could have been compromised.
Related
M_Id_440217_Antony

M_Id_419871_agni
The computers of highly-sensitive Defence Research and Development Organisation (DRDO) have reportedly been hacked.
The hacking is suspected to have been carried out by Chinese hackers and there are fears that some sensitive information could have been compromised.
When asked about it,Defence Minister A K Antony said,“Intelligence agencies are investigating the matter at this stage and I do not want to say anything else.”
The minister was asked if the DRDO computer networks containing sensitive information were hacked and if information was compromised.
Commenting on the issue,DRDO spokesperson Ravi Gupta said,“As per our information,no computer or network of the DRDO has been compromised.”
In the past also,such incidents have occurred and the Defence Ministry has taken several actions to stop the hacking of sensitive information pertaining to armed forces.
Recently,the Navy had to take action against some of its officers in the Eastern Command after their networks were hacked as they did not follow the standard operating procedures.

EXCLUSIVE HACKING Uttarakhand NIC (India)-PAK Hackers -Home page of Uttarakhand govt’s website hacked

EXCLUSIVE HACKING Uttarakhand NIC (India)-

PAK Hackers -Home page of Uttarakhand govt’s website hacked

Dehradun | March 8, 2014 4:05 am


Summary

The website does not have much sensitive information, the government was on alert. 






































The Information and Public Relations Department of the Uttarakhand government’s official website was hacked and subsequently shut down. 

While the hackers posted objectionable messages on the website, the Information department said no information was accessed as only the home page was hacked.
On Friday, K C Chauhan, the assistant director (Information), lodged an FIR with the Dehradun police against unknown hackers and Superintendent of Police (Dehradun) Navneet Singh told The Indian Express over the phone that they were investigating the case.
“We have sought help from the cyber experts, besides the state’s Special Task Force (STF) to confirm the identity of hackers,” he said, adding that the police was in touch with the private company that developed the site in the past to ensure technical support in the case.
Chauhan, the complainant, said only the home page of the website — http://www.uttarainformation.gov.in — was hacked and that “all contents of the inside pages are safe”.
He said one of the messages which hackers posted on the website read “we are slipping but not dead” and that some of the content was posted in Urdu.
Another message, he said, read: “Free Kashmir and free Syria”.
Although the website does not have much sensitive information, the government was on alert.
“Dehradun has several institutes of national repute… a decision to lodge the FIR was taken at top level,” a state government source said.


Friday, 7 March 2014

विंडोज एक्सपी से माइक्रोसॉफ्ट ने झाड़ा पल्ला

विंडोज एक्सपी से माइक्रोसॉफ्ट ने झाड़ा पल्ला

 शनिवार, 8 मार्च, 2014 को 09:45 IST तक के समाचार

माइक्रोसॉफ्ट एक्सपी
माइक्रोसॉफ्ट अगले महीने से अपने बेहद लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ एक्सपी से सपोर्ट को खत्म कर देगा. इसका मतलब है कि इस सॉफ्टवेयर के लिए अब नए सिक्योरिटी फीचर्स, सॉफ्टवेयर अपडेट और बग फिक्सेज़ जारी नहीं होंगे.
इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट लोगों और कारोबारियों को कई महीने से आगाह कर रहा था. आठ अप्रैल से माइक्रोसॉफ्ट इस सिस्टम को कोई मदद नहीं देगा.
माइक्रोसॉफ्ट की इस कवायद का मकसद लोगों को विंडोज़ के नए संस्करणों को ओर ले जाना है. इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट ने एक वेबसाइट तैयार की है. इस वेबसाइट के मुताबिक आठ मार्च के दिन इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले लोगों की स्क्रीन पर एक चेतावनी आएगी. जिसके ठीक एक महीने बाद एक्सपी के लिए सारा सपोर्ट खत्म हो जाएगा.
लोगों को विंडोज़ के नए संस्करण पर ले जाने के लिए क्लिक करें माइक्रोसॉफ्ट कई दूसरी सॉफ्टवेयर फर्मों के साथ भी काम कर रही है ताकि लोगों की मदद की जा सके.

लंबा सफर

विंडोज़ एक्सपी की बिक्री अक्टूबर 2001 में शुरू हुई थी और इसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया. बाजार शोध फर्म नेट एप्लीकेशंस के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2012 तक ये माइक्रोसॉफ्ट का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम था. हालांकि इसके बाद विंडोज़-7 आगे निकल गया.
सलाहकार फर्म गार्टनर में शोध उपाध्यक्ष माइकेल सिल्वर ने बताया, "हमारा अनुमान है कि नौ अप्रैल को भी करीब 20 से 25 प्रतिशत एंटरप्राइज पीजी एक्सपी पर ही काम कर रहे होंगे."
ये सॉफ्टवेयर आज भी कई सरकारी संस्थानों में काफी लोकप्रिय है और कुछ अध्ययनों से पता चला है कि दुनिया की ज्यादातर कैश मशीनों में आज भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
सिल्वर बताते हैं कि इस सॉफ्टवेयर की लंबी उम्र की वजह ये नहीं है कि एक्सपी में दूसरों के मुकाबले कुछ खास है, बल्कि इसकी बड़ी वजह बाद में आने वाले संस्करणों में हुई देरी है. ऐसे में इस ऑपरेटिंग सिस्टम के सपोर्ट लाइफ को बढ़ा दिया गया.
लंबे समय तक एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने के चलते कंपनियों को इससे एक तरह का लगाव सा हो गया.

माइक्रोसॉफ्ट की चिंता

सत्या नाडेल और विल गेट्स
एक सवाल ये भी है कि आखिर माइक्रोसॉफ्ट क्यों चाहती है कि लोग एक्सपी का इस्तेमाल बंद कर दें. ऐसा इसलिए है क्योंकि उसे डर है कि एक बार सिक्योरिटी अपडेट बंद होने के बाद अगर लोग फिर भी एक्सपी का इस्तेमाल करते हैं तो हाईटेक चोर उनके सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
विंडोज़-7 और विंडोज़-8 में कई ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है ताकि साइबर हमलावरों से ऑपरेटिंग सिस्टम की आंतरिक कार्यप्रणाली छिपी रहे.
ऐसे में अगर कोई एक्सपी का ही इस्तेमाल करता है तो इस बात की आशंका अधिक है कि विंडोज़-7 या क्लिक करें विंडोज़-8 के मुकाबले उसके पीसी पर आसाने से हमला हो जाए.
सिक्योरिटी फर्म फायर आई के जासन स्टीर कहते हैं कि दुर्भाग्य से एक्सपी को लेकर सबसे बड़ा खतरा माइक्रोसॉफ्ट के नियंत्रण से बाहर है.
उन्होंने बताया, "विंडोज़ एक्सपी के करीब 90 प्रतिशत जोखिम थर्ड पार्टी प्रोग्राम में पाए जाते हैं."
इसका मतलब है कि साइबरक्रिमनल विंडोज यूजर्स तक पहुंचने के लिए एडोब या ऑरेकल के जावा जैसे प्रोग्राम में बग का इस्तेमाल करते हैं.

एंटी-वायरस

ऐसे में सिक्योरिटी सपोर्ट खत्म करने का मतलब है कि इन पीसी पर अधिक आसानी से हमला किया जा सकेगा.
ऐसे में एक अच्छी खबर ये है कि कई एंटी-वायरस कंपनियां एक्सपी को ध्यान में रखते हुए वायरस की रोकथाम करने वाले उत्पाद बनाने की योजना बना रही हैं.
जासन स्टीर बताते हैं कि जिन कंपनियों ने अभी तक अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड नहीं किया है उन्हें अगले 30 दिनों में भी इस बदलाव को लागू नहीं कर सकेंगी. उन्होंने बताया कि इसमें कई महीने लगेंगे. इसबीच उनपर जोखिम काफी अधिक होगा.
विंडोज एक्सपी चीन में काफी लोकप्रिय है लेकिन इन मशीनों पर माइक्रोसॉफ्ट का नियंत्रण काफी कम है क्योंकि इनमें से कई इस सॉफ्टवेयर के नकली संस्करणों पर चल रहे हैं.
इसबीच बताया जा रहा है कि चीन के अधिकारियों ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ बैठक कर एक्सपी के सपोर्ट को बढ़ाने के लिए कहा है, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इससे इनकार कर दिया है.

Malaysia Airlines plane with 239 aboard crashes into South China Sea: Report | मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान दुर्घटनाग्रस्त | 5 INDIANS ARE ALSO IN IT

Malaysia Airlines plane with 239 aboard crashes into South China Sea: Report

 | मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान दुर्घटनाग्रस्त



READ MORE South China Sea|Malaysia Airlines plane|Malaysia Airlines


KUALA LUMPUR:                                                                                                                                                                                                                                                                                                                            
A Malaysia Airlines flight carrying 227 passengers and 12 crew crashed in the South China Sea on Saturday, Vietnamese state media said, quoting a senior  naval official.

 The Boeing 777-200ER flight from Kuala Lumpur to Beijing had  been missing for hours when Vietnam's Tuoi Tre news quoted Admiral Ngo Van Phat as saying he had asked boats from an island off south Vietnam to rush to the crash site.

If the report is confirmed, it would mark the US-built airliner's deadliest crash since entering service 19 years ago.

Malaysia Airlines had yet to confirm that the aircraft had crashed. It said earlier in the day that no distress signal had been given and cited early speculation that the plane may have landed in Nanming in southern China.

Flight MH370, operating a Boeing 777-200ER aircraft, last had contact with air traffic controllers 120 nautical miles off the east coast of the Malaysian town of Kota Bharu, Malaysia Airlines chief executive Ahmad Jauhari Yahya said in a statement read to a news conference in Kuala Lumpur.

Malaysia and Vietnam were conducting a joint search and rescue, he said but gave no details. China has also sent two maritime rescue ships to the South China Sea to help in any rescue, state television said on one of its microblogs.

"We are extremely worried," Chinese Foreign Minister Wang Yi told reporters in Beijing before the Vietnamese report that the plane had crashed. "The news is very disturbing. We hope everyone on the plane is safe."

The flight left Kuala Lumpur at 12.21am (1621 GMT Friday) but no trace had been found of the plane hours after it was due to land in the Chinese capital at 6.30am (2230 GMT Friday) the same day.

"We deeply regret that we have lost all contacts with flight MH370," Jauhari said.

Malaysia Airlines said people from 14 nationalities were among the 227 passengers, including at least 152 Chinese, 38 Malaysians, 12 Indonesians, six Australians and three Americans. It also said a Chinese infant and an American infant were on board.

If it is confirmed that the plane has crashed, the loss would mark the second fatal accident involving a Boeing 777 in less than a year and by far the worst since the jet entered service in 1995.

An Asiana Airlines Boeing 777-200ER crash-landed in San Francisco in July 2013, killing three passengers and injuring more than 180.

Boeing said it was aware of reports that the Malaysia Airlines plane was missing and was monitoring the situation but had no further comment. The flight was operating as a China Southern Airlines codeshare.

An official at the Civil Aviation Authority of Vietnam (CAAV) said the plane had failed to check in as scheduled at 1721 GMT while it was flying over the sea between Malaysia and Ho Chi Minh  

 

  

 

 

मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान दुर्घटनाग्रस्त

 शनिवार, 8 मार्च, 2014 को 11:54 IST तक के समाचार

मलेशिया एयरलाइंस
वियतनाम की सरकारी मीडिया ने एक नौसेना अधिकारी के हवाले से इस बात की पुष्टि की है कि मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. यह विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मलेशिया एयरलाइंस ने कहा था कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे एक विमान से संपर्क टूट गया था जिस पर 239 लोग सवार थे.
एयरलाइंस ने अपने एक बयान में कहा कि एमएच370 विमान शनिवार को (शुक्रवार को 18:40 जीएमटी) स्थानीय समयानुसार 02:40 बजे गायब हो गया. इसे 6:30 बजे बीजिंग ( 22:30 जीएमटी ) पहुंचना था.
बोइंग बी777-200 विमान में 227 यात्री सफर कर रहे थे जिनमें दो बच्चों और 12 चालक दल के सदस्य भी थे.
यात्रियों के रिश्तेदार
कुआलालंपुर से उड़ान भरने के दो घंटे बाद ही यह विमान लापता हो गया.
चीन के सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ का कहना था कि यह विमान वियतनाम नियंत्रित हवाई क्षेत्र में कहीं गुम हुआ है.
एजेंसी का कहना था कि चीन के हवाई क्षेत्र में इस विमान ने प्रवेश नहीं किया और न ही इसने चीन के नियंत्रकों से संपर्क साधा.
शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मलेशिया एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अहमद जौहरी याह्या ने कहा कि कंपनी विमान की स्थिति का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.

चिंताजनक स्थिति

उन्होंने कहा कि विमान से जुड़ी सभी रिपोर्टों पर गौर किया जा रहा है. पहले इस तरह की अटकलें लगाई गईं थीं कि दक्षिणी चीन के नैनमिंग में यह विमान उतरा है.
मलेशिया एयरलाइंस
उन्होंने कहा कि कंपनी इस हादसे से काफी दुखी है और यह विमान से जुड़ी ताज़ा जानकारी मुहैया कराती रहेगी.
उन्होंने कहा कि इस विमान में 14 विभिन्न देशों के यात्री थे. इसमें 152 चीन, 38 मलेशियाई, 12 इंडोनेशिया और सात ऑस्ट्रेलिया के नागरिक थे.
चीन ने अपने नागरिकों को लिए गहरी चिंता जताई है और यह यात्रियों की खोज के लिए दो जहाज भेज रहा है.
इस विमान के पायलट 53 वर्षीय कैप्टन ज़हारी अहमद शाह थे जिन्होंने 1981 में मलेशिया एयरलाइंस में नौकरी करनी शुरू की थी
मलेशिया एयरलाइंस मलेशिया की सरकारी विमान कंपनी है और यह एशिया की सबसे बड़ी विमान कंपनियों में से एक है. इस विमान कंपनी के ज़रिए दुनिया भर में करीब 80 जगहों पर जाने के लिए रोजाना 37,000 यात्री उड़ान भरते हैं.

Meaning of dreams : जानें सपनों का मतलब


Meaning of dreams

जानें सपनों का मतलब

सपनों का मतलब जानने के लिए किसी कैटेगरी पर क्लिक करें
Dream Interpretation Categories: Please click on the item to see the interpretations.
जानवर
Animal
पक्षी
Bird
शारीरिक अंग
Body Part
कीड़े
Bug
इमारत
Building
उत्सव
Celebratation
मृत्यु
Death
कपड़े
Dress
आग
Fire
फूल
Flower
खाना
Food
घर
House
जेवरात
Jewelry
धातु
Metal
संगीत
Music
प्रकृति
Nature
अन्य
Others
व्यक्ति
Person
जगह/स्थान
Place
धर्म
Religion
यात्रा
Travel
वाहन
Vehicle
पानी
Water
अस्त्र\शस्त्र
Weapon
मौसम
Weather

क्या आपको भी हर दिन बड़े अजीब से सपने आते हैं। आपको समझ नहीं आता कि आखिर इन सपनों का क्या मतलब है? यह सपने आपको क्या फल देने वाले हैं? यह सपने शुभ हैं या अशुभ? 

 for more : http://astrology.raftaar.in/astro/dream-meaning





सपनों का मतलब (Dreams interpretation) – in Hindi

हर सपना कुछ-न कुछ कहता है। कुछ सपने निराशा देते हैं, तो कुछ जीवन में खुशियों की लहरभर देते हैं। सपनों का संबंध आत्मा से होता है। जब व्यक्ति नींद में होता है, तब उसका शरीर आत्मा से अलग होता है, क्योंकि आत्मा कभी सोती नहीं। जब मानव निद्रावस्था में होता है तो उसकी पाँचों ज्ञानेंद्रियाँ उसका मन और उसकी पाँचों कर्मेंद्रियाँ अपनी-अपनी क्रियाएँ करनी बंद कर देती हैं और व्यक्ति का मस्तिष्क पूरी तरह शांत रहता है। उस अवस्था में व्यक्ति को एक अनुभव होता है, जो उसके जीवन से संबंधित होता है। उसी अनुभव को स्वप्न कहा जाता है। सपने में चौंकाने वाली खोजें और आविष्कार हुए हैं। यहां तक कि लोगों के भाग्य बदल गए हैं। हमें भी कई बार सपने में कोई संकेत मिलता है, लेकिन हम उसे समझ नहीं पाते। सपने हमारी भाषा नहीं बोलते। वह संकेतों में बात करते हैं।
इन्हीं स्वप्नों के माध्यम से भूत, भविष्‍य और वर्तमान की जानकारी हासिल की जा सकती है। आइए देखते हैं क्या कहते हैं आपके सपने।
 बादाम- सपने में बादाम देखने का अर्थ है आपका भविष्य सुरक्षित है। यह सुखी जीवन का संकेत है। क्रोध- अगर आप सपने में देखते हैं कि आप किसी पर क्रोध कर रहे हैं तो इसका मतलब है आप उस व्यक्ति से बेहद प्यार करते है। अगर कोई आप पर नाराज हो रहा है तो इसका भी मतलब यही है कि वो व्यक्ति आपसे प्यार करता है।
गंजा- सपने में गंजापन देखना आने वाली बीमारी का सूचक है।
बिस्तर- सपने में बिस्तर बिछाते हुए स्वयं को देखना स्थान परिवर्तन का सूचक है।
मक्खन- यह प्रसन्नता का सूचक है।
कॉफी- यह खुशहाल विवाहित जीवन का प्रतीक है।
हीरे- सपने में हीरे दिखाई देना अपार संपत्ति का सूचक है।
परीक्षा से जुड़े स्वप्न
पढ़ाई में हम चाहे कितने भी मेधावी या औसत हों, परीक्षा के समय आने वाले डरावने सपनों से इंकार नहीं कर सकते। उस समय अकसर ऐसे स्वप्न आते हैं कि हम परीक्षा हॉल तक नहीं पहुंच पाए, पेन ने चलना बंद कर दिया, सवालों के उत्तर याद नहीं आ रहे। ये स्वप्न बताते हैं कि हमें अपने जीवन में सुधार करने की जरूरत है। यह आत्मविश्वास की कमी भी बताते हैं।
कोई पीछा कर रहा है
हर किसी को ऐसे स्वप्न आते हैं कि जैसे कोई हत्यारा या कोई और उसका पीछा कर रहा है और सपने में ही लोग पसीना-पसीना हो जाते हैं। हम चाहे जितना भी तेज दौड़ें ऐसा लगता है कि पीछा करने वाला हमें दबोच लेगा। जब वह हमें पकड़ने ही वाला होता है कि हमारी नींद खुल जाती है।
ऐसे सपने सचमुच आक्रमण के भय से आ सकते हैं, लेकिन प्राय: इनका कारण जागृत अवस्था में हमारी चिंताएं होती हैं। ये स्वप्न बताते हैं कि हमें किसी भी समस्या से भागना नहीं चाहिए, बल्कि उसका सामना करना चाहिए। ऐसे स्वप्न स्त्रियों को ज्यादा आते हैं क्योंकि वह शारीरिक रूप से कमजोर होती हैं।
ऊंचाई से गिरना

अक्सर सपने में हम किसी ऊंची सी जगह पर खड़े होकर नीचे गहराई को देखकर डरते हैं। हमें नीचे गिर जाने का भय होता है।
जब तक हमारी आंख न खुल जाए, कोई भी चीज हमारे इस भय को नहीं कम कर पाती कि हम मरेंगे नहीं। ऐसे स्वप्न, जिसमें हम खुद को गिरता हुआ देखते हैं, के भी कई अर्थ और व्याख्याएं हो सकती हैं।
इस तरह के स्वप्न आमतौर पर व्यक्ति की आंतरिक असुरक्षा, अस्थिरता और चिंताओं को दर्शाते हैं। इस तरह के स्वप्न तब घटित होते हैं, जब हम बिल्कुल घिरे हुए होते हैं और वास्तविक जीवन में कुछ स्थितियों पर से हमारा नियंत्रण बिल्कुल छूट जाता है।
स्वप्न में दांतों का गिरना
यह एक सामान्य स्वप्न है, जो अक्सर लोगों को दिखाई देता है। ऐसा लगता जैसे दांत हथेलियों में नाच रहे हैं या एक-एक करके गिरते जा रहे हैं। इस तरह के स्वप्न बहुत भयभीत करने वाले होते हैं। बहुत से मामलों में ऐसे सपने कुपोषण की ओर इशारा करते हैं। लेकिन इनका अर्थ यह भी है कि व्यक्ति अपने रूपरंग को लेकर चिंतित है। ऐसे स्वप्न शक्तिहीनता को भी दर्शाते हैं।

मछली देखना- घर में शुभ कार्य होना
माँस खाते हुए देखना- चोट लगना
अपने आपको मार खाते हुए देखना- फेल हो जाना
हवा में उड़ते देखना- यात्रा होना
हाथ-पैर धोते हुए देखना- सारी चिंताएँ मिटना
किसी दुल्हन का चुंबन लेता हुआ देखना- शत्रुओं के साथ समझौता होना
सर्प पकड़ना- सफलता प्राप्त होना
ऊँट देखना- राज्य से भय होना
स्वप्न में दाढ़ी बनाते हुए देखना- दाम्पत्य जीवन की सा री कठिनाई समाप्त हो जाना।
बड़े-बूढ़े का आशीर्वाद मिलना- मान सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त होना
गर्दन अकड़ जाना- धन की प्राप्ति होना
अपने को दूध पीता देखना- इज्जत मिलना
अपने को पानी पीते हुए देखना- भाग्य उदय
कुत्ता काटना, कुत्ता पालना- संकट आना
उड़ता हुआ पक्षी देखना- इज्जत होना
मोर देखना- शोक होना
अपना विवाह होता देखना- परेशानी आना
मांग भरते देखना- कोई शुभ कार्य होना
दर्पण देखना- मन विचलित रहना
रेल में चढ़ना देखना- यात्रा होना
पैर फिसल कर गिर जाना- अवनति होना
गऊ मिलना- भूमि लाभ होना
घोड़े से गिरता हुआ देखना- पद छूटना
घोड़े पर चढ़ता हुआ देखना- पद लाभ होना
अपने आपको मरता हुआ देखना- सारी चिंताएँ मिट जाना।
इइसी प्रकार समुद्र, खिलता हुआ फूल देखना, युवती मिलना या दिखना, प्रसाद मिलना, आशीर्वाद लेना, पुस्तक पढ़ना, साँप ड़सना, मंदिर देखना, जेवर मिलना, हाथी पर चढ़ना, फल आदि प्राप्त होना, शरीर पर गोबर लगते देखने से धन लाभ होता है।
खून देखना, स्तनपान करना, शराब पीना, तेल पीना, मिठाई खाना, विवाह होना, पुलिस को देखना, अपना मुंडना करवाते देखने से मृत्युतुल्य कष्‍ट होत‍ा है। विधवा के दाढ़ी उगती देखना उसके पुनर्विवाह का संकेत है। विवाहित व्यक्ति या महिला अपने बाल सफेद होते हुए देखने से जीवनसाथी से वियोग या संबंध विच्छेद का योग बताता है।


जलजल अर्थात् पानी का धन-दौलत से बहुत करीब का संबंध माना गया है। दोनों ही समान गुणधर्मी होते हैं। दोनों की प्रकृति है बहना। यदि कद्र न की जाए, सहेज कर न रखा जाए तो दोनों बह जाते हैं।
इ‍सलिए सपने में वर्षा होती दिखे। व्यक्ति स्वयं कुएँ से पानी भरे तो यथाशीघ्र धन लाभ की संभावना है। सपने में तैरना मात्र ही असीमित धन-आगमन का सूचक है। सपने में नदी अथवा समुद्र-दर्शन भी अकस्मात धन प्राप्ति का संकेत है। श्वेत रंग
स्वप्न विज्ञानियों की मान्यता है कि सपने में सफेद रंग का विशेष महत्व होता है। इस रंग को सुख-समृद्धि, शांति एवं सौजन्य का प्रतीक माना गया है। इसलिए सपने में सफेद वस्त्र देखना, सफेद वस्त्र धारण करना, श्वेत फूलों की माला देखना, सफेद बर्फ से ढँका पर्वत देखना, सफेद समुद्र, सफेद मंदिर का शिखर, सफेद ध्वजा, शंख और श्वेत सूर्य-चंद्र आदि समृद्धि एवं प्रचुर मात्रा में धनागमन का संकेत हैं।
फल
स्वप्नशास्त्री के. मिलर के अनुसार सपने में स्वयं के हाथों में फल टपके, फल वाले वृक्षों का दर्शन करें, आँवला, अनार, सेब, नारियल, सुपारी एवं काजू आदि को देखें तो धन आने की प्रबल संभावना है। फल का सेवन अलग-अलग स्वप्न विशेषज्ञों की राय में शुभ-अशुभ दोनों माना गया है जबकि केले के संबंध में अधिकांश विशेषज्ञ एकमत हैं कि वह अशुभ है और कई मामलों में मृत्युसूचक या मृत्युतुल्य कष्ट सूचक भी।
सफेद कमल, लाल कमल, केतकी, मालती, नागकेसर, चमेली, चाँदनी एवं गुलमोहर के फूल सपने में देखने वाला निश्चित ही भविष्य में अपार धन-संपत्ति का स्वामी बनता है।
पशुओं का सपने में दिखाई पड़ना भी विशेष रूप से धनागमन का संकेत माना गया है। मस्त हाथी, गाय, अश्व, बैल, बिच्छू, बड़ी मछली, श्वेत सर्प, बंदर कछुआ एवं कस्तूरी मृग जहाँ अचानक विशेष धन प्राप्ति के प्रतीक माने गए हैं।
वहीं मधुमक्खी के विषय में कहा गया है कि सका स्वप्न देखने वाले व्यक्ति का बैंक के खाते में दिन दूना, रात चौगुना धन बढ़ता है। जबकि सपने में चूहे देखने वाले व्यक्ति का बैंक में छोटा-मोटा खाता खुलना तय है।
अनाज
सपने में व्यक्ति अनाज के ढेर पर स्वयं को चढ़ता देखे और उसी समय उसकी नींद खुल जाए तो धन लाभ, निश्चित समझे। उसी तरह चावल, मूँग, जौ, सरसों आदि भी धन प्राप्ति का संकेत देते हैं।
पात्र
कलश, पानी से भरा घड़ा और बड़े पात्रों को धन आगमन का सुनि‍श्चित प्रतीक माना गया है। एक सपने के विषय में दुनिया भर के स्वप्नशास्त्री एकमत है। उनके अनुसार मिट्‍टी का पात्र देखना सर्वश्रेष्ठ होता है। ऐसे व्यक्ति को शीघ्र ही अपार धन संपदा की प्राप्ति होती है। साथ ही भूमि लाभ भी मिलता है।
दैवीय प्रतीक
भारतीय स्वप्न विशेषज्ञों के अनुसार सपने में ‍िपतृ अथवा दिवंगत पूर्वजों का दर्शन एवं उनके आशीर्वाद विशेष सफलतादायक है। मंदिर, शंख, गुरु, शिवलिंग, दीपक, घंटी, द्वार, राजा, रथ, पालकी, उजला आकाश एवं पूनम का चंद्र आदि भी विशेष समृद्धिदायक एवं भाग्योदय का प्रतीक माने गए हैं।


  
Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.





WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

सपनों के अर्थ
sapanōṁ kē artha
"meanings of dreams" in Hindi


Searches related to meanings of dreams
meanings of dreams snake
hidden meanings of dreams
meanings of dreams in islam
meanings of dreams a-z
meanings of nightmares
meanings of dreams in hindi
meanings of dreams teeth falling out
meanings of dreams losing teeth

Searches related to meanings of dreams snake
snakes in your dreams
what does it mean when you have dreams about snakes
dream interpretation snake
what does dreaming of snakes mean
meaning of snakes in your dream
dream of big snake
cobra dream meaning
meaning of snake bite in dreams

Searches related to hidden meanings of dreams
do dreams have hidden meanings
dreams mind power
hidden meanings behind dreams
the hidden meaning of dreams book
hidden meaning of dreams in hindi
dreams and their meanings
meaning of dreams a-z
dreams what do they mean

Searches related to meanings of dreams in hindi
dreams and their meanings
meanings of dreams a z
night dreams meaning in hindi
meaning of dreams snakes in hindi
meanings of dreams and nightmares
meanings of names
meaning of dreams in hindi pdf
meaning of dreams in islam