White House on lockdown after loud bang - pool report
WASHINGTON
updated- 08 March 2015
वाशिंगटन । ह्वाइट हाउस के दक्षिणी लॉन में शनिवार को धमाके की तेज आवाज के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। खुफिया सेवा के अधिकारियों ने आनन-फानन में प्रेस वार्ता कक्ष के दरवाजों और खिड़कियों को बंद कर दिया और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी। हालांकि, बाद में सुरक्षा अलर्ट को वापस ले लिया गया।
जिस समय धमाके की आवाज आई, उसके कुछ देर बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा इसी जगह से अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से एंड्रूज एयर फोर्स हवाई अड्डा जाने वाले थे। बाद में खुफिया सेवा के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि निकट ही खाद्य विक्रेता की ट्राली में आग लगने से धमाके की आवाज सुनाई दी गई। खुफिया सेवा ने कहा कि इस घटना को सुरक्षा के लिए खतरा नहीं माना गया। बाद में ओबामा अपनी पत्नी मिशेल और बेटियों के साथ अलबामा जाने के लिए कार से हवाई अड्डा पहुंचे।
Link: http://youtu.be/Szq9JGKVBHk
The White House was put on lockdown on Saturday after a loud noise was heard on the South Lawn moments before President Barack Obama and his family were due to take off by helicopter, a White House pool report said on Saturday.
It said the noise prompted Secret Service agents to move the press back into the briefing room, lock the doors and put the building on lockdown.
Obama and his family were not yet on the South Lawn when the noise was heard.
"Lockdown continues, although it doesn't appear as though there's a high level of consternation among Secret Service walking outside," the pool report added later.
No further details were immediately available.
Obama and his family were about to depart by helicopter to Andrews Air Force Base to board Air Force One and travel to Selma, Alabama, to commemorate the 50th anniversary of a civil rights march.
अमेरिका के व्हाइट हाउस में एक तेज धमाका,राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनका पूरा परिवार व्हाइट हाउस में
वॉशिंगटन।
राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के दक्षिणी हिस्से में हुए एक तेज धमाके के
बाद पूरे व्हाइट हाउस को बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा और
उनका पूरा परिवार व्हाइट हाउस में ही है, बताया जा रहा है कि ओबामा परिवार
को सुरक्षित जगह पर रखा गया है।जानकारी
के मुताबिक ओबामा अपने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से बाहर जाने वाले
थे तभी ये धमाका हो गया। इसके बाद पूरे व्हाइट हाउस को पूरी तरह से सील कर
दिया गया। और व्हाइट हाउस में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सीक्रेट सर्विस
के अफसर पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
very nice blogs!!! i have to learning for lot of information for this sites...Sharing for wonderful information about the web design and web development.Thanks for sharing this valuable information to our vision. You have posted a trust worthy blog keep sharing.
ReplyDeleteWeb Development Company | Website Design Companies Bangalore
100% Working Download Links
ReplyDeleteSona Spa 2013 Full Hindi Movie Download HDRip 480p
Sona Spa 2013 Full Hindi Movie Download HDRip 720p