Saturday 31 January 2015

खाद्य सुरक्षा पर BJP की दोरंगी चाल,खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिए जाने वाले अधिकारों में कटौती की सिफ़ारिश

खाद्य सुरक्षा पर BJP की दोरंगी चाल,खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिए जाने वाले अधिकारों में कटौती की सिफ़ारिश

जब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर भारतीय संसद में बहस हो रही थी तो भाजपा के नेता सबसे आगे बढ़कर कह रहे थे कि यह क़ानून और ज़्यादा मजबूत होना चाहिए. सरकार में आने के बाद हमें कहा जा रहा है कि इस अधिनियम का समर्थन भाजपा ने महज चुनावों के मद्देनज़र किया था, अन्यथा पार्टी इसके ख़िलाफ़ है.
भाजपा नेता शांता कुमार के अध्यक्षता में बनी एक उच्च स्तरीय समिति ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिए जाने वाले अधिकारों में कटौती की सिफ़ारिश की है.
समिति की सिफ़ारिशें इस अधिनियम को कमज़ोर करेंगी. अपनी तमाम ख़ामियों के बावजूद बिहार जैसे राज्यों में इस अधिनियम को लागू करने से आम लोगों को काफ़ी लाभ मिला है.

पढ़ें लेख विस्तार से

भारत के पूर्व खाद्य-मंत्री और भाजपा नेता शांता कुमार ने हाल ही में बयान दिया कि पिछले साल खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर भाजपा का समर्थन एक बहाना था. शांताकुमार की अगुवाई में बनी एक उच्च स्तरीय समिति ने भारतीय खाद्य निगम के बारे में एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिनियम में कटौती की सिफ़ारिश की गई है.
यह अधिनियम तीन तरह के अधिकारों की गारंटी देता है. इसके अंतर्गत बच्चों को पोषाहार देना, मातृत्व लाभ देना तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के ज़रिए सस्ते दर पर खाद् पदार्थ देना शामिल है.
शांताकुमार समिति की रिपोर्ट की सिफ़ारिशों में बाक़ी बातों के अलावा कहा गया है-
(1) 67 प्रतिशत की जगह कुल 40 प्रतिशत आबादी को सस्ते दर पर खाद्य पदार्थ दिया जाय.
(2) खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पाँच किलो की जगह सात किलो अनाज दिया जाय.
(3) योजना के तहत दिए जाने वाले चावल और गेहूं का मूल्य क्रमश: तीन रुपए और दो रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य का आधा कर दिया जाय.
(4) जिन राज्यों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत नहीं किया गया है उन राज्यों में इसे इसके बाद लागू किया जाय.
अगर सरकार इन सिफ़ारिशों पर अमल करती है तो इससे गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के बढ़ने की आशंका है. कंप्यूटरीकरण से कामकाज़ में मदद मिलती है लेकिन ये भ्रष्टाचार रोकने का पुख्ता उपाय नहीं है. इससे बेहतर होगा कि आम लोगों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़े.

अधिकार के लिए संघर्ष

आम लोगों को अपने अधिकारों के बारे में पता होगा तो वे उसके लिए ख़ुद संघर्ष करेंगे. अगर योजना के तहत दिए जाने वाले अनाज की क़ीमत कम होगी तो लोग इसके लिए ज़्यादा संघर्ष करेंगे. क्योंकि कम क़ीमत की वजह से उन्हें ये अनाज अपनी ख़रीद क्षमता के भीतर जान पड़ेगा.
यदि खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बड़ी होगी तो सरकार पर पड़ने वाला सामूहिक दबाव भी कहीं ज़्यादा होगा.
खाद्य सुरक्षा का बड़ा दायरा, विक्रय मूल्य का कम होना और अधिकारों के बारे में स्पष्ट जानकारी जैसी बातें सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार के मुख्य तत्व हैं और कई राज्यों में इन्हें कारगर तरीक़े से अपनाया गया है.
भ्रष्टाचार से जर्जर बिहार जैसे राज्य तक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बुनियादी बदलाव के लिए इस नज़रिए को अपनाया जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बिहार सरकार ने बीते कुछ महीनों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के लिए ज़ोरदार प्रयास किए हैं.

बिहार में सफल प्रयोग

बिहार में 'सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना' में दर्ज आंकड़ों के आधार पर ‘अपवर्जी नियम’ लागू कर राशनकार्ड तैयार किए गए हैं. बिहार के तक़रीबन 80 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों का अब तक नया राशनकार्ड या अंत्योदय कार्ड बन चुका है.
पहली दफ़े लोग इस बात से आगाह हैं कि प्रति व्यक्ति प्रति माह पाँच किलो अनाज उन्हें सरकारी राशन की दुकान से मिलेगा. विपक्षी दल (भाजपा समेत!) अपना अधिकार पहचानने और मांगने के काम में लोगों की मदद कर रहे हैं. इन सारी बातों के कारण सरकारी व्यवस्था पर काम को पूरा कर दिखाने का भरपूर दबाव पड़ा है.
बिहार के चार ज़िलों में रैंडम पद्धति से चुने गए 1000 परिवारों पर केंद्रित एक सर्वेक्षण से पता चला है कि नया राशनकार्ड बनवा चुके ज़्यादातर लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से अपना अधिकार हासिल हो रहा है. बहुत सी अनियमितताओं के बावजूद बिहार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली आज सुधार के उस मुकाम तक जा पहुंची है जिसके बारे में पाँच साल पहले सोच पाना तक मुश्किल था.
यदि शांताकुमार समिति की सिफ़ारिशें मान ली जाती हैं तो बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुधारने के इस सारे काम पर पानी फिर जाएगा और बिहार को फिर से उसी पुराने ढर्रे पर लौटना होगा जब बीपीएल (ग़रीबी रेखा से नीचे) परिवारों को लक्ष्य करके और लाभार्थियों का दायरा कम रखते हुए ऊंची क़ीमत पर सरकारी दुकान से राशन दिया जाता था.

आंकड़ों की अनदेखी

शांताकुमार समिति की रिपोर्ट से लगता नहीं कि उन्हें इस मुद्दे की ज़्यादा समझ है. इस रिपोर्ट में नेशनल सैंपल सर्वे के एक अकटलपच्चु सर्वे के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कटौती करने की सिफ़ारिश की गई है.
शांताकुमार समिति ने भारत मानव विकास सर्वेक्षण की उस रिपोर्ट की अनदेखी की है जिसमें हाल के सालों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चोरबाज़ारी में आई कमी की बात कही गई है.
दूसरे, जिन राज्यों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुधारने के सतत और गंभीर प्रयास किए गए हैं उन राज्यों में चोरबाज़ारी के मामले बहुत ज़्यादा घटे हैं. बिहार इसका नवीनतम उदाहरण है.
तीसरी बात यह कि चोरबाज़ारी के ज़्यादातर मामले गरीबी रेखा से ऊपर वाली श्रेणी के लिए निर्धारित कोटे या फिर अस्थायी किस्म के कुछेक दूसरे कोटे से संबंधित है. साल 2011-12, में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हुए कुल आवंटन का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं कोटों से संबंधित था.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चोरबाज़ारी की आशंका वाले ये कोटे समाप्त किए जाने वाले हैं और उनकी जगह सुयोग्य परिवारों के लिए पाँच किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह वाला कहीं ज़्यादा पारदर्शी तरीक़ा अपनाया जाना है. चोरबाज़ारी को रोकने के लिए यह तरीक़ा कहीं ज़्यादा कारगर है.

सीमाएँ और भविष्य

ऊपर बताये गये उपायों से शांता कुमार समिति की कुछ सिफ़ारिशों के मूल्यों का उल्लंघन नहीं होता. इनका ये मतलब नहीं कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मौजूदा स्वरुप में कोई ख़ामी नहीं है. असल बात यह है कि पीछे जाने से बेहतर है आगे बढ़ना.
अपनी ख़ामियों के बावजूद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने और उसे ज़्यादा कारगर बनाने का मौक़ा देता है.
बेहतर होगा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर अपना पक्ष साफ़ करे. अगर सरकार इसके विरोध में है तो उसे साफ़ बताना चाहिए.
महिला, भारत
अगर सरकार इसके विरोध में नहीं है तो उसे सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना के आंकड़ों को जल्द तेज़ी के साथ जारी करना चाहिए, जिसकी वजह से कई राज्यों में कई काम रुके हुए हैं.
अगले बजट में केंद्र सरकार को मातृत्व लाभ के मद में भी कुछ आवंटन करना चाहिए क्योंकि इस अधिनियम के तहत यह क़ानूनी अधिकार है. या कहीं ऐसा तो नहीं कि इस मुद्दे पर भी भाजपा ने समर्थन का महज दिखावा भर किया था?

ओबामा के भारत दौरे से चिढ़ा पाक मीडिया

ओबामा के भारत दौरे से चिढ़ा पाक मीडिया

1 Feb 2015
भारत के गणतंत्र दिवस पर ओबामा विशेष अतिथि थे.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत दौरा पाकिस्तानी उर्दू मीडिया में अभी तक छाया है.
दैनिक एक्सप्रेस लिखता है कि अमरीकी राष्ट्रपति के भारत दौरे से साफ़ हो गया है कि अमरीका आने वाले समय में इस क्षेत्र में किस तरह की नीतियां लागू करना चाहता है.
अख़बार लिखता है कि भारत की तरफ़ अमरीका का झुकाव इतना बढ़ गया है कि वो उसे सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाने का समर्थन तक कर रहा है.
अख़बार के मुताबिक़ अमरीका अच्छी तरह जानता है कि पाकिस्तान कभी चीन के ख़िलाफ़ अमरीका का साथ नहीं देगा, इसलिए उसने भारत को चीन का रास्ता रोकने का ज़रिया बनाया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
भारत लंबे समय से सुरक्षा परिषद में सुधारों की मांग कर रहा है
नवाए वक़्त लिखता है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ जब अमरीका गए तो राष्ट्रपति ओबामा ने उन्हें चंद मिनट की मुलाकात का भी वक़्त नहीं दिया और भारत आए तो अपने अहम सहयोगी पाकिस्तानी की तरफ कमर करके वापस लौट गए.
अख़बार लिखता है कि इससे भारत की कामयाब और 'हमारी कमज़ोर विदेश नीति का पता चलता है'.

मोदी की चाय

औसाफ़ लिखता है कि भारतीय प्रधानमंत्री के हाथों की बनी चाय पीने के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने जिस तरह दिलदारियां दिखाई हैं, उससे पता चलता है कि वॉशिंगटन की प्राथमिकताएं बदल गई हैं, ठीक वैसे ही जैसे अतीत में बदलती रही हैं.
अख़बार ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्य की दावेदारी पर भी सवाल उठाया है और भारत और अमरीका के बीच नए रक्षा समझौतों को पूरे क्षेत्र के एक नया ख़तरा भी बताया है.
दैनिक वक़्त ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के चीन दौरे के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान-चीन दोस्ती हर तरह के संदेहों से ऊपर है, अब बात चाहे 1965 में पाक-भारत युद्ध में पाकिस्तान की मदद करने की हो या फिर सैन्य साजो-सामान की आपूर्ति या फिर परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग.
पाकिस्तानी मीडिया में कश्मीर को लेकर भारत पर हठधर्मिता के आरोप लगते रहे हैं
अख़बार लिखता है कि इस दोस्ती को गहराई को देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में अकेला नहीं है.
वहीं दैनिक दुनिया ने पाकिस्तान में लगातार जारी पेट्रोल संकट पर लिखा है कि सत्ता संभालते हुए नवाज़ शरीफ ने कहा था कि मंत्रालयों पर नज़र रखी जाएगी और अच्छा काम न करना वाले मंत्रियों को हटा दिया जाएगा, अब पेट्रोल संकट और इस मंत्रालय का कामकाज उन्हें अपना वादा याद दिला रहे हैं.

'सियासी कीचड़'

रुख़ भारत का करें तो गणतंत्र दिवस पर एक सरकारी विज्ञापन को लेकर हुए विवाद पर राष्ट्रीय सहारा का संपादकीय है- सेक्युलरिज़्म और सोशलिज़्म पर ऐतराज क्यों?
अख़बार कहता है कि 'सबका साथ सबका विकास' के नारे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार पहले रोज़ से ही विवादित मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रही है.
अख़बार के मुताबिक़ पहले 370 को ख़त्म करने की बात, फिर धर्मांतरण को उठाना और इसी तरह राम मंदिर का निर्माण का मुद्दा उठाना.
अख़बार के मुताबिक़ ऐसे विवादित मुद्दों को उठाना किसी दरपरदा एजेंडे को लागू करने का माहौल बनाने की कोशिश का हिस्सा है, संविधान की प्रस्तावना से सेक्युलरिज़्म और सोशलिस्ट शब्दों को हटाने भी इसी रणनीति का हिस्सा लगता है.
केजरीवाल और किरण बेदी
दिल्ली की चुनावी जंग केजरीवाल बनाम किरण बेदी हुई
हमारा समाज ने दिल्ली में समाजसेवी अन्ना हज़ारे के दो पूर्व सहयोगियों किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल की सियासी जंग पर संपादकीय लिखा है.
अख़बार लिखता है कि अन्ना हज़ारे जहां राजनीति को कीचड़ और गंदगी बताते हैं, वहीं उनके शागिर्द ख़ामोशी से इस कीचड़ में शामिल हो जाते हैं.
वहीं कांग्रेस को अख़बार की सलाह है कि वो आसमान से नीचे उतरे और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़े.

How to Download Torrents Online Using IDM? 4 Working Ways for You!

How to Download Torrents Online Using IDM? 4 Working Ways for You!

So you are in college or in a firm where you operate behind a proxy server . The company and colleges have placed many restrictions on many sites and you can not download torrent files .
Was going through the same problem when I entered into my college. In my first year, I made use of the following sites. I used to download almost all of my stuff through torrents, simply because they are easy to find and quick to download . Now I use Tor but sometimes I still make use of these sites. So, I would like to  share with you some of the methods to download torrents online .

Also Read: Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 - 2015


 1. Boxopus

What is Boxopus?
Boxopus is a service which downloads your torrents without any software and stores it in cloud. Also,Boxopus is a nice monster that you see in the logo.
How does Boxopus work?
Simple. You point Boxopus what torrent you want to download. After Boxopus downloads the files it will notify you by email and you can get it from here.
How much does the service cost?
The basic account is absolutely free .You can download a torrent file up to 512 MB in size with unlimited speed with a free account.  Also, you can get much more with PRO account (more traffic, more features, more anonymity, higher speed).


2. ByteBX

ByteBX is a cloud storage service which lets you store files from the computer and also upload torrent files in it’s server. You can download the particular torrent after it is uploaded in it’s server. It has a free account which lets you store torrent files up to 2.5 GB .But the download speed comes with a limitation of 200KB/s .


3.BT Cloud

BTCloud is a cloud storage integrated with the global BitTorrent network .It comes with a free account which lets you upload 1 GB of torrent files and the download speed is unlimited.

 4.ZbigZ

 ZbigZ  used to provide unlimited download speed  two year back , but it has changed its speed restrictions to 150 KB/s . The main advantage of this site over others is you don’t need to sign up to download if you want to download for free. Two years back there was a hack which lets you download torrent using its premium account . I don’t know if it works now , and you can search it online . I would write an article on it if somebody ask for it . So leave a comment below .

Conclusion –  My favorite has always been Boxopus simply because it provides unlimited download speed . Although there is a size restriction but I mainly used it for downloading torrent low in size . I don’t have to leave my browser for downloading any torrent . Simply add a magnetic link and wait for the torrent to upload . Surf the internet till it is uploaded . Download it and enjoy . Simple.

Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 - 2015

Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 - 2015

Torrenting is a form of peer-to-peer file sharing system in which a person downloads data directly from another person’s computer rather than some website where content is uploaded and hosted.
This Top 15 Torrent Websites of 2014 list is based on the number of estimated monthly visitors as well as the ranking of websites. For checking website ranks, I’ve used Alexa ranking, Compete ranking and Quantcast ranking. Some of these are global ranks, whereas few tell us the data about U.S visitors.

The Pirate Bay is listed at the end #15 – the website was recently scrapped on Dec 9 following a raid by Swedish authorities. Now this awesome torrent website is back and due to its status in torrent world, I’ve included it in the list. Based upon the new data of the Pirate Bay’s performance, I’ll be updating the list soon.
The website rankings by different ranking service providers are subject to fluctuations and they change each day. Same is the case with estimated unique monthly visitors.

Top 15 Torrent Websites of 2014 - 2015

#1 - KickAssTorrents - Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 31,000,000
Alexa Rank- 85
Compete Rank- 422
Quantcast Rank- 425

#2 - Torrentz - Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 16,000,ooo
Alexa Rank- 162
Compete Rank- 1343
Quantcast Rank- 402

#3 - ExtraTorrents - Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 6,100,000
Alexa Rank- 311
Compete Rank- 2,571
Quantcast Rank- 1,905

#4 - YiffyTorrents – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 3,100,000
Alexa Rank- 312
Compete Rank- 1330
Quantcast Rank- 410

#5 - BitSnoop - Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 2,700,000
Alexa Rank- 2,392
Compete Rank- 6,371
Quantcast Rank- 3,510

#6 - IsoHunt – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 2,660,000
Alexa Rank- 2,081
Compete Rank- 5,561
Quantcast Rank- n/a

#7 - SumoTorrent - Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 2,550,000
Alexa Rank- NA
Compete Rank- 6,100
Quantcast Rank- 4,200

#8 – TorrentDownloads – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 2,100,000
Alexa Rank- 5,071
Compete Rank- 7,370
Quantcast Rank- 6,005

#9 - EZTV – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 1,950,000
Alexa Rank- 1,042
Compete Rank- 11,721
Quantcast Rank- n/a

#10 - RarBG – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 1,780,000
Alexa Rank- 1,801
Compete Rank- 14,380
Quantcast Rank- 3,580

#11 - 1137x – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 1,700,000
Alexa Rank- 1,932
Compete Rank- 11,890
Quantcast Rank- n/a

#12 - TorrentHound – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 1,510,000
Alexa Rank- 3,330
Compete Rank- 8,744
Quantcast Rank- 10,100

#13 - Fenopy – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 1,260,000
Alexa Rank- 12,802
Compete Rank- 23,170
Quantcast Rank- 6,110

#14 - TorrentReactor – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 | fossBytes
Estimated Unique Monthly Visitors – 1,000,000
Alexa Rank- 4,980
Compete Rank- 9,220
Quantcast Rank- 28,722

#15 - ThePirateBay – Top 15 Most Popular Torrent Websites of 2014 |

रिश्वत: पासपोर्ट आवेदन की पुलिस सत्यापन रिपोर्ट के रिश्वत नहीं मिली तो छतौनी थाने के दरोगा अवर निरीक्षक रविरंजन कुमार रवि ने छात्र के पासपोर्ट आवेदन की सत्यापन रिपोर्ट में उसे "देशद्रोही,फौजदारी के मुकदमे में सजायाफ्ता,विदेश जाने पर पाबंदी, गिरफ्तारी वारंट" आदि लिख डाला.

रिश्वत: पासपोर्ट आवेदन की पुलिस सत्यापन रिपोर्ट  के रिश्वत नहीं मिली तो छतौनी थाने के दरोगा अवर निरीक्षक रविरंजन कुमार रवि ने छात्र के पासपोर्ट आवेदन की सत्यापन रिपोर्ट में उसे "देशद्रोही,फौजदारी के मुकदमे में सजायाफ्ता,विदेश जाने पर पाबंदी, गिरफ्तारी वारंट" आदि लिख डाला.
 | नई दिल्ली, 1 फरवरी 2015 | अपडेटेड: 09:10 IST
symbolic image

हाल ही एनआईए ने खुलासा कि लियाकत अली नाम के शख्स को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, आतंकवादी बनाया और कहानी गढ़ दी कि दिल्ली दहलने वाली थी. एनआईए की रिपोर्ट से दिल्ली पुलिस की खूब किरकिरी हुई, वहीं अब पुलिस द्वारा 'देशद्रोही' बनाने का ताजा मामला बिहार में सामने आया है. बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिला पुलिस के एक दारोगा ने रिश्वत न मिलने पर छात्र के पासपोर्ट आवेदन की सत्यापन रिपोर्ट में उसे देशद्रोही करार दे दिया.
 
छात्र कुमार मिथिलेश का सत्यापन छतौनी थाने के अवर निरीक्षक रविरंजन कुमार रवि के पास गया था. मिथिलेश सीतायन कुंज निवासी अधिवक्ता रामकुमार गुप्ता का बेटा है. विदेश से उच्च शिक्षा लेने की बाबत उसने पासपोर्ट का आवेदन दिया. जबकि पुलिस सत्यापन की रिपोर्ट में दरोगा रविरंजन ने उसे देशद्रोही के साथ ही फौजदारी के मुकदमे में सजायाफ्ता, कोर्ट द्वारा विदेश जाने पर पाबंदी, गिरफ्तारी वारंट आदि लिख डाला.

मिथि‍लेश के पिता का अरोप है कि रिपोर्ट में उनके पुत्र के बारे में लिखी गईं बातें पूरी तरह गलत हैं. सत्यापन अधिकारी रवि ने उनसे घूस की मांग की थी, जिसे नहीं देने पर ऐसा कदम उठाया गया है. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.

दूसरी ओर, दरोगा का कहना है कि यह मानवीय भूल है और उसने जानबूझकर ऐसी गलती नहीं की है. मोतिहारी पुलिस उपाधीक्षक गौरीशंकर सिंह ने बताया कि यह गंभीर मामला है. इसकी जांच कराई जा रही है.

Isis video purports to show beheading of Japanese hostage Kenji Goto::::Japanese PM condemns the video posted online of Kenji Goto::::इस्लामिक स्टेट ने जापानी पत्रकार का सिर कलम किया, दुनिया भर में निंदा

Isis video purports to show beheading of Japanese hostage Kenji Goto was captured by Isis in October after traveling to Syria

Japanese PM Shinzo Abe condemns the video posted online of Kenji Goto

इस्लामिक स्टेट ने जापानी पत्रकार का सिर कलम किया, दुनिया भर में निंदा

Apparent death of kidnapped journalist accompanied by warning that Japan is now a target for Islamic State militants

In a by was captured in October after traveling to Syria For His Family :(

Japanese journalist Kenji Goto, 47, was captured by Isis in October after travelling to Syria to try to win another hostage’s release.
Japanese journalist Kenji Goto, 47, was captured by Isis in October after travelling to Syria to try to win another hostage’s release. 

Islamic State (Isis) has released a video purportedly showing the beheading of the Japanese journalist Kenji Goto and containing a warning that Japan is now a target for the militants.
The video, called A Message to the Government of Japan, showed a militant who looked and sounded like a man with a British accent who has taken part in other Isis beheadings.
The man, armed with a knife and dressed head-to-toe in black with his face covered, stands behind Goto before beheading him.

Goto, kneeling in an orange prison jumpsuit, said nothing in the video, which lasts about a minute. No mention was made of Muath al-Kasasbeh, a Jordanian pilot who was seized by Isis after his jet crashed in north-east Syria in December during a bombing mission against the Islamist insurgents.
Japan immediately condemned the apparent execution of Goto after days of attempts to secure his release.
Speaking soon after the video went online early on Sunday morning, the prime minister, Shinzo Abe, said Japan would not give in to terrorism but would work with the international community to bring Goto’s killers to justice.

The chief cabinet secretary, Yoshihide Suga, described Goto’s apparent murder as “despicable”.
“I cannot help feeling strong indignation that an inhuman and despicable act of terrorism like this has been committed again,” Suga said. “We resolutely condemn this.”
Suga said officials were trying to verify the video’s authenticity, adding that cabinet ministers would meet to discuss the government’s response.

The US also condemned Goto’s apparent beheading. Barack Obama said: “Standing together with a broad coalition of allies and partners, the United States will continue taking decisive action to degrade and ultimately destroy Isil [Isis].”
The British prime minister, David Cameron, described the killing as “despicable and appalling” and added: “Britain stands united with Japan at this tragic time and we will do all we can to hunt down these murderers and bring them to justice, however long it takes.
 
“I welcome Prime Minister Abe’s steadfast commitment to continue Japan’s active role, working with international partners, to secure peace, stability and prosperity in the Middle East. The humanitarian aid they are providing in the region is a vital part of helping the local communities that are being persecuted by the same Isil terrorists who murdered our innocent men.”
Isis had offered to release Goto in exchange for Sajida al-Rishawi, an Iraqi terrorist who faces execution for her part in suicide bombings in Jordan in 2005.

An audio message purportedly from Goto earlier this week said Kasasbeh would be killed if Jordan did not free Rishawi, whose device failed to detonate during a string of suicide bombings that killed 60 people.
Negotiations conducted with the help of local tribal leaders became deadlocked, however, after Jordan insisted on seeing proof that Kasasbeh was still alive before releasing Rishawi, and that the pilot also be part of any prisoner swap.

In the latest Isis video, a Jihadi with a British accent issues a chilling warning to Abe, who has publicly backed coalition strikes against Isis and recently pledged $200m (£130m) in non-military aid to the campaign.
Addressing Abe, the militant says: “Because of your reckless decision to take part in an unwinnable war, this knife will not only slaughter Kenji but will also carry on and cause carnage wherever your people are found. So let the nightmare for Japan begin.”
The video, released on militant websites on Saturday night, bore the symbol of the Islamic State group’s al-Furqan media arm.

Though it could not be immediately verified, it conformed to other beheading videos released by Isis, which controls a third of both Syria and neighbouring Iraq in its self-declared caliphate.
Goto, 47, a veteran war correspondent, was captured in October after he travelled to Syria to try to win the release of Haruna Yukawa, a self-styled security consultant whom Goto had met in Syria last April. Yukawa, 42, was reportedly beheaded last weekend.
Japan’s hostage crisis began almost two weeks ago after militants threatened to kill Goto and Yukawa in 72 hours unless Japan paid $200m – the same sum Abe had pledged to countries affected by the war against Isis.
Japan does not have any military involvement in the campaign against Isis and has stressed in recent days that the assistance was purely humanitarian.

Japanese PM condemns the video posted online of Kenji Goto

5 hours ago
Japan has strongly condemned the posting online of a video purporting to show the beheading of the Japanese journalist Kenji Goto.
Japanese Prime Minister Shinzo Abe said Japan would never give in to terrorism.
He said Japan would work with the international community to bring those responsible for Kenji Goto's apparent murder to justice.

Kenji Goto: Video 'shows IS beheading Japan hostage'

Still image purported to show Kenji Goto  
Kenji Goto is a well-known freelance journalist and film-maker

Islamic State

A video has been released online purporting to show the beheading of Japanese hostage Kenji Goto by Islamic State militants.
The video comes less than a week after news of the beheading of another Japanese man, Haruna Yukawa.
Mr Goto, 47, is a well-known freelance journalist and film-maker who went to Syria in October, reportedly to try to secure Mr Yukawa's release.
Japan, as well as the US, UK and France, has condemned the killing.
The video, which bears the same symbols as previous IS videos, shows a militant with a British accent beheading Mr Goto.

Japanese government spokesman Yoshihide Suga said Japan was "outraged" by the video, adding that the cabinet was meeting to decide a response to it.
Rupert Wingfield-Hayes: "The Japanese PM has taken a very tough line"
Prime Minister Shinzo Abe said Japan "would not give in to terrorism" and said he would increase aid to the Middle East.
He added Japan would work with the international community to bring those responsible for Kenji Goto's apparent murder to justice.
Mr Goto's mother Junko Ishido said she "can't find the words" to describe his death, saying he had gone to Syria out of "kindness and courage".

His brother Junichi told Japanese broadcaster NHK TV: "I was hoping Kenji would come back alive to thank everyone who had supported him."
"I am filled with sadness he couldn't do it.''
Sunset deadline President Obama said in a statement the US condemns "the heinous murder" of Mr Goto.
Britain and France have also condemned the apparent killing.
Junko Ishido, mother of Japanese journalist Kenji Goto  
The news left Mr Goto's mother Junko Ishido distraught
Japanese Prime Minister Shinzo Abe  
Japanese Prime Minister Shinzo Abe said the country would not give in to terror
UK Prime Minister David Cameron called IS "the embodiment of evil, with no regard for human life".
Japanese officials had been working with Jordan to secure the release of Mr Goto and a Jordanian pilot, Moaz al-Kasasbeh, who was shot down over Syria in December.

However, earlier on Saturday they said negotiations had become deadlocked.
An IS video released on Tuesday said Mr Goto had "only 24 hours left to live" and Mr Kasasbeh "even less".
Jawdat Safi, brother of Islamic State captive Jordanian pilot Muath al-Kasaesbeh  
There is no further word on Jordanian pilot, Moaz al-Kasasbeh, also seized by IS
They later gave a deadline of sunset on Thursday for a deal by which Mr Goto would be freed in return for Jordan releasing captured Iraqi militant Sajida al-Rishawi.

But the deal may have been complicated by Jordan's demand that Mr Kasasbeh also be released.
The latest video gave no mention of Mr Kasasbeh's fate: his family said they were praying he was safe.
IS had initially demanded a $200m (£130m) ransom for the two Japanese hostages.

इस्लामिक स्टेट ने जापानी पत्रकार का सिर कलम किया, दुनिया भर में निंदा

IS militants kill Japanese journalist
आईएस के कब्जे में जापानी पत्रकार केंजी गोतो
ओमान (जॉर्डन): इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने बंधक बनाए गए जापानी पत्रकार का सिर कलम कर दिया है। इस घटना से आक्रोशित जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसके लिए आतंकवादियों को कभी माफ नहीं करने का संकल्प लिया है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह की वेबसाइट पर बीती रात जारी किए गए एक वीडियो में आतंकियों को जापानी पत्रकार केंजी गोतो का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है।

अमेरिका सहित विभिन्न देशों ने घटना की कड़ी निंदा की है। टोक्यो में प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, मैं इस जघन्य और कुत्सित आतंकवादी कार्रवाई से बेहद आक्रोशित हूं। हम आतंकवादियों को कभी माफ नहीं करेंगे।
जापानी पीएम ने कहा, उन्हें उनके अपराधों की सजा दिलाने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करेंगे। जारी किए गए वीडियो में जॉर्डन के पायलट का कोई जिक्र नहीं है, जिसे आईएस ने बंधक बना रखा है और उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। वीडियो में गोतो को एक नकाबपोश व्यक्ति के करीब घुटने के बल बैठे दिखाया गया है, जो ब्रिटिश लहजे में बात कर रहा है और पत्रकार की मौत के लिए जापान सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

आबे ने कहा, जापान कभी आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए वह दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है।
वीडियो में आतंकवादी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आबे, कभी न जीते जा सकने वाले युद्ध में भाग लेने के आपके बेतुके फैसले के कारण यह व्यक्ति न केवल केंजी का सिर कलम करेगा, बल्कि जहां भी आपके लोग मिलेंगे, उन्हें मौत के घाट उतारा जाएगा। जापान के लिए यह तो शुरुआत है।"

वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जापानी पत्रकार का सिर कलम किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनका प्रशासन और सहयोगी आईएस को खत्म करने के लिए निर्णायक कार्रवाई जारी रखेंगे। ओबामा ने एक बयान में कहा, अमेरिका जापानी नागरिक और पत्रकार किंजो गोतो की जघन्य हत्या की निंदा करता है।
विदेश मंत्री जॉन कैरी ने एक अलग बयान जारी कर जापानी बंधक की हत्या की निंदा की और अमेरिका ने जापान के साथ पूरा सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा, इस नए संकट के समय फ्रांस पूरी एकजुटता के साथ जापान के साथ खड़ा है और जापान तथा फ्रांस मध्य एशिया में शांति बहाली के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

वार्षिक राशिफल 2015(Yearly Horoscope): माह(Feb to Dec 2015) राशि व वर्ष 2015 राशि: आपके नाम का पहला अक्षर किस राशि के अंर्तगत आता है?देखें और पड़ें आपके नाम का राशिफल

माह(Feb to Dec 2015) राशि व वर्ष 2015 राशि: आपके नाम का पहला अक्षर किस राशि के अंर्तगत आता है?देखें और पड़ें आपके नाम का राशिफल


धर्म डेस्क | Jan 31, 2015Comment


राशि अनुसार जानिए 
फरवरी से दिसंबर के बीच आप मालामाल होंगे या नहीं






















उज्जैन। नए वर्ष 2015 का एक माह बीत चुका है। नए साल की शुरुआत के साथ ही हमारे मन में कई प्रश्न लगातार चलते रहते हैं, जैसे इस वर्ष हमें धन लाभ होगा या नहीं, नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलेगा या नहीं, हमारा घर बनेगा या नहीं, स्वास्थ्य कैसा रहेगा, घर-परिवार का वातावरण कैसा रहेगा, जो लोग विवाह योग्य हैं और अविवाहित हैं वे अपने विवाह को लेकर मंथन करते हैं कि इस वर्ष विवाह होगा या नहीं, विवाहित लोगों को संतान सुख मिलेगा या नहीं। ऐसे कई सवाल हमारे मन में सदैव चलते रहते हैं।
यदि आप भी अपने इन सवालों का जवाब चाहते हैं तो यहां आपकी राशि अनुसार 2015 के शेष 11 माह का राशिफल दिया जा रहा है।


 

आपके नाम का पहला अक्षर किस राशि के अंर्तगत आता है...
मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ.
वृष- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
मिथुन- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
कन्या- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
वृश्चिक- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
मीन- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची



वार्षिक राशिफल 2015 - Rashifal 2015 Yearly

Horoscope 

 

मेष वार्षिक राशिफल 2015 Mesh Varshik Rashifal 2015


धन, व्यापार और कारोबार (Financial Prediction 2015): भविष्यफल 2015 के अनुसार यह साल आपके लिए आर्थिक स्तर पर बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। आय के नए स्त्रोत मिलने की उम्मीद है। कहीं से अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। नई संपति या वाहन खरीदने के योग हैं। यह वर्ष निवेश के लिए बेहतर है।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015):मेष राशि के लिए साल 2015 अध्ययन के लिए भी अनुकूल रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में की गई मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। हालांकि अनियमितता बरतने वालो को कुछ कष्ट उठाना पड़ सकता है। अपने अध्यापकों और गुरुजनों के साथ अच्छा व्यवहार बना कर रखें। विदेश में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015): मेष राशि के जातकों के लिए साल 2015 पारिवारिक दृष्टिकोण से अनुकूल रहेगा। इस साल परिवार में आपसी सहयोग की भावना रहेगी। कुछेक कारणों से अगर कभी परेशानी आई भी तो परिवार एकजुट होकर इस समस्या से निकल सकता है। माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों के साथ रिश्ते मजबूत होने के संकेत हैं। संतान पक्ष से निराशा हो सकती है। बच्चे की पढ़ाई पर खास ध्यान दे।
 

प्यार और रिश्ते (Love and Relation 2015): प्रेम के क्षेत्र में साल 2015 के शुरुआती कुछ महीने मेष राशि के जातकों के लिए परेशानी भरे हो सकते हैं। अहंकार के कारण प्रेमी जोडों के बीच मनमुटाव हो सकता है। प्रेम प्रसंगों में बेवजह की जिद और साथी पर अपने विचार थोपने से बचें। अपने साथी की भावनाओं को समझें और उसका सम्मान करें।
साल का दूसरा भाग विवाह आदि के लिए शुभ है। इस दौरान जीवनसाथी की तलाश करने वाले जातकों को साथी मिल सकते हैं।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope 2015): इस साल मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से अधिक परेशान नहीं होना होगा। कुछ छोटी-बड़ी बीमारियां हो सकती हैं लेकिन वह समय के साथ खत्म हो जाएंगी। समय पर उपचार लें और स्वस्थ दिनचर्या का पालन करें।
शारीरिक शक्ति बढ़ेगी। लेकिन इस साल वाहन चलाते और सड़क पार करते समय अवश्य सावधान रहें। याद रखें सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।

मेष वार्षिक राशिफल 2015 (Mesh Varshik Rashifal 2015): राशिफल 2015 के अनुसार इस साल बृहस्पति महाराज की भरपूर कृपा आप पर रहने वाली है। आपका भाग्येश आपके चतुर्थ और पंचम भाव में रहेगा। अत: वर्ष के प्रथम भाग में घरेलू जीवन सुखी रहेगा। यदि विदेश जाने के लिए प्रयासरत थे, तो उसमें सफलता मिलने वाली है।

वृषभ वार्षिक राशिफल 2015 Vrishabha Varshik Rashifal 2015


धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal 2015): राशिफल 2015 के अनुसार यह वर्ष वृषभ राशि के लिए व्यापार और आर्थिक स्तर पर अनुकूल फल देने वाला है। व्यापार के कारण यात्रा के योग हैं जो अच्छा फल देंगे। इस साल किसी बड़े काम की शुरुआत कर सकते हैं, इस काम में किसी बुजुर्ग की सलाह आपके लिए अत्यंत फलदायक साबित होगी।
अप्रत्याशित ढंग से भी धन की प्राप्ति हो सकती है। रियल इस्टेट या शेयर बाजार से भारी मुनाफा हो सकता है। घर या वाहन खरीदने के योग हैं। भाई और मित्रजनों से सहायता मिल सकती है। पैसों के लेन-देन को लेकर सतर्क रहें। अत्यधिक और बिना वजह की खरीदारी से बचें, अन्यथा खर्चे बढ़ सकते हैं।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): यह साल शिक्षा के क्षेत्र में आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आप अपनी प्रतिभा निखारने पर विशेष ध्यान दें। विदेश में जाकर शिक्षा लेने वाले पाने वाले जातकों को कामयाबी मिल सकती है। छात्रों को उनकी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015): पारिवारिक दृष्टिकोण से यह साल मिलाजुला रहेगा। साल के प्रथम भाग में कुछ कारणों से भागदौड़ हो सकती है। अत्यधिक व्यस्ता के कारण आप परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। मित्रों और परिजनों से अपेक्षित मदद ना मिलने के आसार हैं। निजी जीवन में कुछ कलेश के संकेत हैं। हालांकि परिवार के साथ समय बिताने और गुस्से में काबू रख आप हालात संभाल सकते हैं।
साल का दूसरा भाग थोड़ा आरामदायक होगा। परिवार के साथ समय बिताने का समय मिलेगा। इस दौरान बिगड़ी बात बन सकती है। मुश्किल समय में अपने गुस्से और जुबान पर काबू रखकर आगे बढ़ें।
 

 प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015) : साल 2015 वृषभ राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों के लिए बेहद कामयाब साबित हो सकता है। इस साल किस्मत आपके साथ है तो दिल का कनेक्शन आराम से हो सकता है। हालांकि प्यार में धोखा देने वालों को इस साल बेईज्जत होना पड़ सकता है।
शादी-शुदा जोड़ों के लिए यह साल अपने रिश्ते को और गहरा करने के लिए बेहतरीन है। हालांकि जिद और छोटी-मोटी बातों का बतगंड बनाने से बचें।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): स्वास्थ्य के लिए लिहाज से यह साल आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। उदर संबंधी परेशानियों की वजह से धन व्यय हो सकता है। बाहर का खाना खाने से बचें।
वाहन चलाते समय और सड़क पार करते समय सावधानी बरतें। जहां तक हो सके गैर जरूरी यात्रा करने से बचें। सावधानी और पहले से लिए गए अहतियात भरे कदम आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होंगे।

वृषभ वार्षिक राशिफल 2015 (Vrishabha Varshik Rashifal 2015): यह साल आपके लिए बहुत सारे शुभ परिणामों का पिटारा भर कर लाया है। राशिफल 2015 के अनुसार आप अपने परिजनों के हित के लिए इस वर्ष कुछ विशेष करने की सोच सकते हैं। ऐसा करने से आपके मान सम्मान भी बढ़ेगा। यदि आपको कोई पुरानी बीमारी नहीं है तो इस वर्ष आपका स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा।

मिथुन वार्षिक राशिफल 2015 Mithun Varshik Rashifal 2015


धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal 2015): मिथुन राशि के जातकों के लिए यह साल आर्थिक स्तर पर बेहद अहम होगा। इस साल विशेषकर साल का प्रथम भाग धन की वर्षा करने वाला होगा। कहीं से अप्रत्याशित लाभ होने के आसार हैं। रियल इस्टेट या बिजनेस में किया गया निवेश बड़ा फायदा दिला सकता है। धार्मिक कार्यक्रम में खर्चा हो सकता है।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015) : मिथुन राशि के विद्यार्थियों के लिए साल 2015 अनुकूल रहेगा। इस साल इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई करने वाले जातकों के लिए अच्छी खबर मिल सकती है। अगर किसी प्रतियोगिता या परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अच्छी खबर मिल सकती है। हालांकि विदेश में शिक्षा लेने वाले छात्रों को विशेष मेहनत की जरूरत है।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015): इस साल घर में किसी नए मेहमान के आने के संकेत हैं। परिवार में विवाह या संतानोत्पत्ति के आसार हैं। इस साल आप अपने परिवार की तरफ केन्द्रित रहेंगे।
परिवार के सुख-कल्याण के लिए आपकी मेहनत की सब प्रशंसा करेंगे। छोटे भाई-बंधुओं से अनबन हो सकती है। क्रोध और वाणी पर संयम कर आप इस परेशानी से बच सकते हैं।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015): साल 2015 राशिफल के अनुसार प्रेम प्रसंगों के लिए यह साल मिला-जुल सिद्ध होगा। साल के प्रथम भाग में प्रेमी जोड़े क्रोध, जिद और लड़ाई झगड़े बचें। विवाहिक जीवन में कुछ कलेश हो सकते हैं। इस दौरान जितना हो सके तोल मोल के बोलें।
साल के दूसरे भाग में स्थितियां बेहतर होंगी। प्रेम प्रसंगों और वैवाहिक जीवन दोनों सुखमय होंगे। प्रेम विवाह करने वाले जातकों को सफलता मिल सकती हैं। सही समय पर घरवालों से बात करें तो किस्मत आपका साथ अवश्य देगी।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): स्वास्थ्य के लिहाज से वर्ष 2015 सामान्य रहेगा। पूरानी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। योग और व्यायाम को जीवन का अहम अंग बनाएं। स्वस्थ्य आहार लें। आयुर्वेद और होमियोपैथी के इलाज से आपको अत्यधिक फायदा मिल सकता है।

मिथुन वार्षिक राशिफल 2015 (Mithun Varshik Rashifal 2015): यह साल आपके लिए कई मामलों में अनुकूल रहेगा। घर परिवार में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है। घर परिवार में विवाह या संतान प्राप्ति के अच्छे योग हैं। लेकिन राशिफल 2015 कहता है कि स्वास्थ्य को लेकर सावधानी जरूरी होगी। 

कर्क वार्षिक राशिफल 2015 Kark Varshik Rashifal 2015


धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal 2015): राशिफल 2015 के अनुसार कर्क राशि के जातकों के लिए यह साल मिलाजुला रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत के अनुरूप फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। व्यापार या व्यवसाय को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
कहीं से अप्रत्याशित आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं। धन संचय करने में सफलता प्राप्त होगी। नई प्रोपर्टी खरीदने के योग हैं। इस साल आपकी मेहनत आपको अवश्य सफलता दिलाएगी।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): साल 2015 कर्क राशि के जातकों के लिए उत्तम फल देने वाला साबित होगा। मेहनती छात्रों को अप्रत्याशित फल मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा या प्रतिस्पर्धा आदि में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है। विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त करने वाले जातकों को मेहनत करनी पड़ सकती है।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015): वर्ष 2015 कर्क राशि के जातकों के लिए पारिवारिक स्तर पर सुकूनदायक साबित होगा। परिवार में किसी शादी या बर्थडे पार्टी आदि का आयोजन किया जा सकता है। भाइयों और मित्रजनों से संबंध मधुर होंगे।
संतान पक्ष से निराशा हो सकती हैं लेकिन वाणी पर संयम रख आप इस परेशानी से भी बच सकते हैं। कुल मिलाकर यह साल पारिवारिक स्तर पर बेहद खुशहाल साबित होगा।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015): वर्ष 2015 जहां प्रेम प्रसंगों के लिए अनुकूल तो वहीं वैवाहिक जीवन के लिए उथल-पुथल भरा हो सकता है। प्रेम पंक्षियों के लिए यह साल बेहद शानदार रहेगा। प्रेम विवाह के इच्छुक जातकों को सफलता मिल सकती है। संबंध और मजबूत होंगे। बिना वजह की नोकझोंक से बचें।
वैवाहिक जीवन में किसी छोटी-सी बात से बा बवाल होने का खतरा है। इसलिए जितना हो सके वाद-विवाद से बचें और आपसी सामंज्स्य बनाएं रखें। संतान प्राप्ति के आसार हैं।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): साल 2015 स्वास्थ्य के लिहाज से मिलाजुला रहेगा। मौसम जनित बीमारियों से दो-चार होना पड़ सकता है। खान-पान पर ध्यान दें अन्यथा उदर संबंधी परेशानियां हो सकती है। हालांकि किसी गंभीर बीमारी के योग नहीं हैं। समय पर दवाईयां लेने और एक स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाकर आप इस परेशानियों से बच सकते हैं। सुबह-सुबह योग और व्यायाम आपको जोड़ों और घुटनों आदि के दर्द से बचाएगा।

कर्क वार्षिक राशिफल 2015 (Kark Varshik Rashifal 2015): यह वर्ष आपके लिए मिला जुला रहेगा। वर्ष के प्रथम भाग में आपको कुछ परेशानियों से रू-ब-रू होना पड़ सकता है। राशिफल 2015 इंगित करता है कि चतुर्थ भाव में स्थित राहु और शनि आपके दिमागी शुकून में बाधा डालेंगे।

सिंह वार्षिक राशिफल 2015 Singh Varshik Rashifal 2015


धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal 2015): साल 2015 सिंह राशि के जातकों के लिए थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है। शनि की ढैय्या के कारण आर्थिक स्तर पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने कार्य के प्रति समर्पित रहें, सही समय पर आपको फल अवश्य मिलेगा। व्यापार या काम के सिलसिले में यात्रा पर जाते समय सावधान रहें।
हालांकि यह परेशानियां साल के दूसरे भाग में पूरी तरह से समाप्त हो सकती हैं। साल के दूसरे भाग में पदोन्नति और व्यापार में लाभ के आसार हैं। अपने खर्चों पर खास ख्याल रखें, अन्यथा धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): साल 2015 सिंह राशि के जातकों के लिए मिश्रित फल देने वाला होगा। विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को सफलता प्राप्त होगी। सिंह जाति के जातकों को इस साल शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है तभी उन्हें सफलता प्राप्त होगी। कड़ी मेहनत का फल भी उत्तम ही मिलेगा। मुश्किल समय में आत्मविश्वास बनाएं रखें।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015): साल 2015 के राशिफल के अनुसार यह साल पारिवारिक मामलों के लिए थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। परिजनों में आपसी तालमेल की कमी देखने को मिल सकती है। किसी भी विपरित स्थिति से बचने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाएं। साल के दूसरे भाग में परेशानियां कुछ कम हो जाएंगी।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015): साल 2015 का प्रथम भाग प्रेम के क्षेत्र में भी परेशानी भरा हो सकता है। काम की वजह से घर से दूर जाना पड़ सकता है अथवा कार्यस्थल पर अधिक व्यस्ता के कारण परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। हालांकि साल के दूसरे भाग में हालात कुछ अच्छे होंगे। किसी नए साथी से मुलाकात होगी। विवाह, सगाई आदि के लिए समय अनुकूल है।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015) : इस साल आपको अपनी जीवनशैली बदलने की जरूरत है। खानपान पर ध्यान ना देने और व्यायाम ना करने की आदत के कारण आपको छोटी-मोटी बीमारियों से दो-चार होना पड़ सकता है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद अथवा जिद से बचें।

सिंह वार्षिक राशिफल 2015 (Singh Varshik Rashifal 2015): साल के पहले भाग में आपको बहुत सारे शुभफलों की प्राप्ति होने वाली है। साल के पहले भाग में घर परिवार के लोग खुशहाल होंगे। राशिफल 2015 के मुताबिक़ आमदनी के स्रोतों में इज़ाफ़ा होगा। मित्रों एवं भाइयों से खूब सहयोग मिलेगा। संतान और शिक्षा के लिए भी समय ठीक है। 

कन्या वार्षिक राशिफल 2015 Kanya Varshik Rashifal 2015


धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal 2015): कन्या राशि के जातकों के लिए साल 2015 आर्थिक स्तर पर काफी फलदायक साबित होगा। आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे और पूराने कर्ज चुक जाएंगे। अनावश्यक खर्चों से बचें, अन्यथा समय आने पर आपको तंगहाली से गुजरना पड़ सकता है। अप्रत्याशित तौर से धन प्राप्त होने के संकेत हैं।
 


शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): साल का पहला भाग अध्ययन के लिए अनुकूल हैं। उच्च शिक्षा या विदेश में शिक्षा लेने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी। साल के प्रथम भाग में अत्यधिक मेहनत करें तभी दूसरे भाग में आपको फल प्राप्त होंगे। आज के काम आज ही निपटा लें उन्हें कल के भरोसे ना छोड़े। गुरुजनों के साथ रिश्ते मधुर होंगे।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015) : राशिफल 2015 के अनुसार कन्या राशि के जातको के लिए यह साल पारिवारिक स्तर पर खुशहाल साबित हो सकता है। परिजनों और मित्रजनों का सहयोग मिलेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य के होने के संकेत हैं। शादी-विवाह या सगाई आदि के योग हैं। घर में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है।
संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं। पिता या किसी वृद्ध व्यक्ति से वाद-विवाद हो सकता है इसलिए बड़ों से बात करते समय वाणी पर संयम रखे।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015) : प्रेम प्रसंगों के लिए वर्ष 2015 अनुकूल साबित हो सकता है। बेकार की जिद और गलतफहमियों से खुद को दूर रखकर अपने प्रेम जीवन को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। शादी के योग्य जातकों को जीवनसाथी मिल सकता है।
वैवाहिक जीवन इस साल सामान्य रहेगा। किसी हिल स्टेशन या बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। अपने जीवनसाथी के साथ किसी भी मामलें में बात करते समय थोड़ा नरम रहें।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): इस साल कन्या राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। नियमित दिनचर्या में व्यायाम और योग को हिस्सा बनाएं। किसी पूरानी बीमारी के कारण इस साल आपको परेशान होना पड़ सकता है। बाहर का खाना खाने से बचें।

कन्या वार्षिक राशिफल 2015 (Kanya Varshik Rashifal 2015): सामान्य तौर पर साल 2015 आपके लिए बड़े अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। आप स्वस्थ व खुशहाल रहेंगे। लेकिन वाणी पर संयम रखने की सलाह हम आपको राशिफल 2015 को ध्यान में रखते हुए देना चाहेंगे।

तुला वार्षिक राशिफल 2015 Tula Varshik Rashifal 2015


धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal Rashi 2015): राशिफल 2015 के अनुसार आर्थिक स्तर पर यह साल तुला राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। धनार्जन पर आपका विशेष ध्यान होगा। शेयर मार्केट या प्रोपर्टी आदि में पैसा लगाने से बचें, अन्यथा नुकसान होने की आशंका है। सुरक्षित तरीके से पैसा कमाने के रास्तों का उपयोग करें, शॉर्टकट से जिंदगी मुश्किल बन सकती है।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): शिक्षा और करियर के लिहाज से साल 2015 में आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले जातकों को सफलता मिलने के चांस हैं। अच्छे फल पाने के लिए मेहनत भी अच्छी ही करनी पड़ेगी। साल के दूसरे भाग में विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। करियर के क्षेत्र में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। कुछ नया करने से पहले बुजुर्गों की सलाह लेना ना भूलें।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015) : यह साल पारिवारिक स्तर पर मिलाजुला रहेगा। साल के प्रथम भाग में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार को समय ना देने के कारण कुछ परिजन आपसे नाराज हो सकते हैं हालांकि यह समस्या साल के दूसरे पूर्वाध में खत्म हो जाएगी। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
किसी बड़े-बुजुर्ग से आर्थिक या जमीन-जायदाद के संबंध में अनबन हो सकती है। ऐसे मसलों पर बातचीत करते समय वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक विवाद होने के आसार हैं।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015) : साल 2015 प्रेम प्रसंगों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। इस साल तुला राशि के जातकों को प्यार में सफलता मिलने के चांस हैं। नए साथी से मुलाकात हो सकती है। हालांकि जिद और अत्यधिक बोलने के कारण कुछ रिश्ते बिगड़ भी सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, इनसे बचने के लिए किसी भी प्रकार के शक से दूर रहें। विवाह और सगाई आदि के योग नजर आ रहे हैं।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): स्वास्थ्य के लिहाज से इस साल आपको सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही आपके लिए महंगी साबित हो सकती है। मानसिक चिंताएं लगी रहेंगी। किसी प्रियजन की सेहत खराब हो सकती है। तनाव और अनिन्द्रा से बचने के उपाय तलाश करें। डॉक्टर से समय-समय पर सलाह लेना ना भूलें।

तुला वार्षिक राशिफल 2015 (Tula Varshik Rashifal 2015): यह साल आपके लिए मिले जुले फल देने वाला रहेगा। यदि आप धार्मिक स्वभाव के हैं तो आप के परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, क्योंकि भाग्य स्थान में स्थित बृहस्पति आपके भाग्य को प्रबल कर रहा है। लेकिन प्रथम भाव में स्थित शनि और राहु आपके स्वास्थ्य को ढीला रख सकते हैं।

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2015 Vrishchik Varshik Rashifal 2015


धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal Rashi 2015): राशिफल 2015 के अनुसार इस साल धनु राशि के जातकों पर धन की वर्षा होती रहेगी। कहीं से फंसा हुआ धन आसानी से निकल आएगा। आय के नए साधन प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य आदि पर कुछ खर्चा हो सकता है। व्यापार और बिजनेस आदि के लिए की गई यात्राओं का फल सुखदायक हो सकता है। खर्चों पर काबू रखने की कोशिश करें।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): विद्यार्थियों के लिए यह साल अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। प्रतियोगी परिक्षाओं और प्रतिस्पर्धा आदि में सफलता मिलने के आसार हैं। किसी नए विषय में रूचि बढ़ सकती है। इस साल जितना हो सके मेहनत करें, अच्छी मेहनत का फल भी अच्छा ही मिलेगा।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015): पारिवारिक स्तर पर यह साल अच्छा रहेगा। घर में आपसी तालमेल बढ़ेगा। किसी नए सदस्य के आने के संकेत हैं। संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है। परिजनों और दोस्तों से सहयोग मिलेगा।
जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्य के होने के संकेत हैं। पारिवारिक स्तर पर इस साल के पूर्णत शांत रहने के आसार हैं।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015): प्रेम प्रसंगों के लिए यह साल मिलाजुला रहने की संभावना है। जहां साल के प्रथम भाग में यह अनुकूल यानि वृश्चिक राशि के जातकों के पक्ष में तो दूसरा भाग प्रतिकूल रहने के आसार हैं। साल के प्रथम भाग में प्रेमी के साथ प्यार बढ़ेगा, प्रेम विवाह के बारें में योजना बन सकते हैं। सगाई के लिए यह समय अनुकूल है।
वैवाहिक संबंधों में मधुरता आएगी। हालांकि साल के दूसरे भाग में व्यस्तता के कारण जीवनसाथी के साथ अधिक समय बिताने का मौका ना मिल पाएं। इस दौरान छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने से बचें।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): इस साल वृश्चिक राशि के जातकों को स्वास्थ्य के पर्ति सावधान रहने की जरूर है। किसी पूरानी बीमारी के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि इस साल आपको किसी नए रोग से कोई भय नहीं है। आयुर्वेद, योग और व्यायाम के द्वारा आप छोटी-मोटी बीमारियों से पार पा सकते हैं। वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय सावधानी बरतें।

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2015 (Vrishchik Varshik Rashifal 2015): वर्ष के आरम्भ में बृहस्पति आपके आठवें भाव में स्थित है अत: वर्ष के आरम्भ में आपको अधिक अनुकूल परिणाम पाने के लिए कठिन प्रयास करना पड़ेगा। परिजनों के बर्ताव में कुछ फ़र्क रह सकता है। मन में असुरक्षा की भावना जाग सकती है जिससे स्वास्थ्य पर भी फ़र्क पड़ेगा।


धनु वार्षिक राशिफल 2015 Dhanu Varshik Rashifal 2015

धनु राशिफल 2015Astrology, Horoscope, Rashiphal, Prediction | राशिफल | Rashifal in Hindi

धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal 2015): धनु राशि के जातकों के लिए साल 2015 आर्थिक स्तर पर कठिनाई भरा हो सकता है। इस साल इन्हें अधिक मेहनत करने की जरूरत हैं। हालांकि यह मेहनत आपको आगे जाकर बड़ा प्रमोशन या फायदा दिला सकती है। किसी भी डील को करने से पहले उसके भले-बुरे के बारें में अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें। जल्दीबाजी में की गई डील से आपको नुकसान हो सकता है।
नई जगह जॉब पाने या नया व्यापार शुरु करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। एक साथ बहुत से काम हाथ में लेने से परेशानी हो सकती है। साल के दूसरे भाग में आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी। इस दौरान आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): साल 2015 के प्रथम भाग में छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इस दौरान सफलता पाने के लिए सामान्य से अधिक मेहनत लगने के आसार हैं। साल का दूसरा भाग आपके लिए अधिक अनुकूल होगा। इस दौरान विदेश में शिक्षा प्राप्त और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले जातकों को अच्छी खबर मिल सकती है। मेहनत करते रहें, फल अवश्य मिलेगा।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015) : यह साल पारिवारिक मामलों में मिलाजुला रहेगा। राशिफल 2015 के अनुसार वर्ष के पहले भाग में घर के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है। जल्दबाजी में लिए गए किसी फैसले के कारण मन चिंतित हो सकता है। इस दौरान छोटी छोटी बातों पर झगड़ें और विवाद करने से बचें।
साल के दूसरे भाग में स्थितियां नियंत्रित होती दिखेंगी। परिजनों से मनमुटाव दूर होगा। इस दौरान संतान पक्ष से खुश खबरी मिलने के आसार हैं।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015): प्रेमी जोड़े साल के पूर्वाध यानि पहले छह महीने सतर्क रहें। जिद, घमंड और साथी की बात ना सुनने के कारण संबंधों में खटास आ सकती है। इस दौरान सावधानी से काम लें। हालांकि साल का दूसरा भाग अनुकूल साबित हो सकता है। इस दौरान आपसी प्रेम बढ़ेगा। साथी के साथ समय व्यतीत करने के मौके मिलेंगे। विवाह योग्य जातकों को जीवनसाथी मिल सकता है।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2015 अनुकूल नजर नहीं आता। इस साल वाहन चलाते समय या सड़क पार कर समय सावधान रहें अन्यथा दुर्घटनाग्रस्त होने के आसार हैं। इस दौरान यात्रा करने से बचें। कुछ पेट की तकलीफें भी परेशान कर सकती हैं।
खान-पान पर संयम रखें, बाहर के खाने से परहेज करें। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर आप अपनी समस्याओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

धनु वार्षिक राशिफल 2015 (Dhanu Varshik Rashifal 2015): राशिफल 2015 कहता है कि वर्ष का प्रथम भाग आपके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। लाभ भाव में स्थित शनि और राहु आपके लाभ में बढ़ोत्तरी करवाने का संकेत कर रहे हैं। 

मकर वार्षिक राशिफल 2015 Makar Varshik Rashifal 2015

मकर राशिफल 2015Astrology, Horoscope, Rashiphal, Prediction | राशिफल | Rashifal in Hindi

धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal Rashi 2015): राशिफल 2015 के अनुसार इस साल आपकी आर्थिक हालात सुधरेगी। धन संचय होगा और आमदनी के नए स्त्रोत भी मिल सकते हैं। कहीं से अचानक धन प्राप्ति के योग हैं।
वर्ष के शुरुआत में व्यापार काफी तेजी से चलेगा, इसकी रफ्तार वर्ष के अंत तक कुछ धीमी अवश्य हो सकती है। निरंतर मेहनत करते रहें, सफलता अवश्य मिलेगी। इस साल आपको अपने बचत पर ध्यान देने की जरूरत है।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): मकर राशि के विद्यार्थियों को साल 2015 में अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता के आसार हैं। शिक्षकों और गुरुजनों का सहयोग प्राप्त होगा। अच्छे दोस्तों का साथ मिलेगा।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015): मकर राशि के लिए राशिफल 2015 के अनुसार पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष का प्रथम भाग अनुकूल रहेगा। परिवार में सुख-शांति का वास रहेगा। धार्मिक कार्य या अनुष्ठान हो सकते हैं। साल के दूसरे भाग में परिवार के प्रति सतर्क रहें। घर के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है। इस दौरान वाणी और गुस्से पर काबू रखें।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015): प्रेम प्रसंगों के लिए साल का प्रथम भाग अनुकूल रहेगा। किसी नए साथी के साथ मुलाकात हो सकती है। नए साथी के चक्कर में पूराने साथी को नजरअंदाह करना महंगा पड़ सकता है। विवाह योग्य जातकों की तलाश पूरी हो सकती है।
वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। इन परेशानियों को दूर रखने के लिए वाणी पर संयम रखें। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए रिश्ते को मजबूत बनाने का प्रयास करें।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): इस साल अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मौसम जनित बीमारियों के साथ थकान, तनाव आदि से आपको जुझना पड़ सकता है। वाहन आदि से चोट लगने के संकेत हैं। वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय सावधानी बरतें। व्यायाम, योग और स्वस्थ आहार को जीवनशैली में शामिल कर आप कई परेशानियों से बच सकते हैं।

मकर वार्षिक राशिफल 2015 (Makar Varshik Rashifal 2015): साल 2015 आपके लिए मिले जुले परिणाम देने वाला रहेगा। वर्ष के आरम्भ में वृहस्पति का गोचर आपके छ्ठे भाव में है। अत: साल के पहले भाग में परिजनों से कुछ मनमुटाव रह सकता है, आर्थिक मामलों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

कुंभ वार्षिक राशिफल 2015 Kumbh Varshik Rashifal 2015

कुंभ राशिफल 2015Astrology, Horoscope, Rashiphal, Prediction | राशिफल | Rashifal in Hindi

धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal 2015): राशिफल 2015 के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के लिए यह साल मेहनत करने वाला सिद्ध हो सकता है। इस साल उन्हें सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बिजनेस करने वाले जातकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले उसके बारें में अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें।
नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल हैं। पदोन्नति आदि के आसार हैं।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): विद्यार्थियों के लिए साल 2015 सफलता देने वाला साबित हो सकता है। प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता प्राप्त हो सकती है। विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को सफलता मिलने के आसार हैं। हालांकि इस साल पढ़ाई व मेहनत करने में आलस्य ना करें। याद रखें बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015): राशिफल 2015 के अनुसार पारिवारिक मामलों में यह साल मिश्रित फल देने वाला होगा। वर्ष के पूर्वाध में कुछ घरेलू कलेश हो सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य या संतान को लेकर चिंताएं हो सकती हैं।
लेकिन साल का दूसरा पक्ष आपके लिए शांति का पैगाम लेकर आएगा। परिवार में आपसी तालमेल बढ़ेगा। मित्रों और भाईजनों का साथ मिलेगा। किसी धार्मिक कार्य के होने के आसार हैं।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015): प्रेम प्रसंगों के लिए साल 2015 अनुकूल नहीं दिख रहा। कुंभ राशि के राशिफल अनुसार इस साल प्यार में सावधानी की आवश्यकता है। बिना वजह की जिद और साथी की बात ना सुननें के कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं।
वैवाहिक जीवन में आपको साथी का साथ मिलेगा। विवाह योग्य जातकों की तलाश जल्द ही पूरी हो सकती है।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): कुंभ राशि के जातकों को इस साल अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजग रहने की आवश्यकता है। इस साल आपको पेट की कुछ समस्याएं हो सकती हैं। नियमित व्यायाम और स्वस्थ आहार को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। पूराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है।

कुंभ वार्षिक राशिफल 2015 (Kumbh Varshik Rashifal 2015): साल की शुरुआत काफ़ी बेहतर ढंग से होने वाली है। घर परिवार में कोई शुभ कृत्य हो सकता है। संतान सुख के लिए यह एक उत्तम समय होगा। शिक्षा के लिए भी समय को अनुकूल कहा जाएगा। दूर की यात्राएं लाभकारी सिद्ध होंगी। धार्मिक यात्राओं के लिए भी समय अनुकूल रहेगा।

मीन वार्षिक राशिफल 2015 Meen Varshik Rashifal 2015


धन, व्यापार और कारोबार (Financial Rashifal Rashi 2015): मीन राशि के लिए साल 2015 आर्थिक स्तर पर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में बदलाव करने पड़ सकते हैं। पदोन्नति और अच्छा जॉब ऑफर मिलने की संभावना है। व्यापार में लाभ होगा। शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए समय अनुकूल है, हालांकि कहीं भी पैसा लगाने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें।
जमीन-जायदाद या नया वाहन खरीदने के योग हैं। कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है। पूराने कर्ज से छुटकारा पा सकेंगे। कड़ी मेहनत का फल मीठा ही होगा।
 

शिक्षा और करियर (Education and Career Forecast for 2015): मीन राशि के छात्रों के लिए साल 2015 अनुकूल साबित होगा। साल के पहले पूर्वाध में अधिक सफलताएं मिलेंगी। प्रतियोगी परिक्षाओं के परिणाम आपके पक्ष में हो सकते हैं।
सरकारी नौकरी आदि की परिक्षाओं में सफलता मिलने के आसार हैं। अध्ययन से जुडे मामलों में सही निर्णय लेंगे। वर्ष के मध्य में पढ़ाई से मन भटक सकता है। इसके प्रति सावधान रहें।
 

परिवार (Family Relations in Year 2015): पारिवारिक दृष्टिकोण से यह साल मिश्रित फलदायक होगा। परिवार में सब मगंलमय होगा। परिवार को अधिक से अधिक समय दे पाएंगे। कहीं घूमने आदि का प्लान बन सकता है।
संतान पक्ष से खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। हालांकि वर्ष के दूसरे भाग में परिजनों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। माता-पिता के साथ बातचीत करते रहें।
 

प्यार और रिश्ते (Love Rashifal of 2015): राशिफल 2015 के अनुसार इस साल प्रेम डगर पर मीन राशि वालों को सफलता अवश्य मिलेगी। किसी नए साथी से मुलाकात के योग हैं।
अपने प्यार को आप एक नए आयाम पर ले जाने में सफल होंगे। नए रिश्तों के कारण पूराने रिश्तों को नजरअंदाज ना करें। वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। हालांकि घरेलू समस्याओं को रिश्तों पर हावी ना होने दें।
 

स्वास्थ्य राशिफल (Health Horoscope of 2015): इस साल आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा। किसी पूरानी बीमारी के कारण आपको तकलीफ हो सकती है।
माता-पिता की सेहत पर भी विशेष ध्यान दें। मौसम जनित बीमारियां और छोटी-मोटी चोट लगने का खतरा है। चिंतामुक्त रहे और सड़क पार सकते समय खास ख्याल रखें। खान-पान पर ध्यान दें।

मीन वार्षिक राशिफल 2015 (Meen Varshik Rashifal 2015): राशिफल 2015 के नज़रिए से यह साल आपके लिए काफ़ी बेहतर सिद्ध हो सकता है। भले ही आप पर शनि की ढइया का प्रभाव हैं लेकिन इस साल बृहस्पति की कृपा आप पर बनी रहेगी। जिससे घर परिवार में सुख शांति रहेगी। स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। 




Note:
Drop Below Your Any Horoscope Problem or Mail Me On E-Mail: bhupeshmandal84@gmail.com if Problem Is Not Publishable. I will Try To Solve Your Problem in A Minute When I Am Free To My Professional Work.

If You Want Your Personal Horoscope Through Your Date Of Birth Then Send Me Your Information.
Like- 
1- Your Date Of Birth And Exact Time
2- Your Name
3- Birth Place (County,State,City)
4- Your E-Mail Id

Thank's & Good Luck :)




https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEifUEfguOvVxRzOQtUzuKlh1krH-O4jHwivzWVGVwDorD9y_porIrTFrMhN5DsJ9UWtyB84mPWyvrqkLQjXQfwZAkWBSJMLtHyvvRPTCie2xtR09VXk522LZlrxglXTpvMo_eWTqMK1riJR/s1600/Indian+Waving+Flag+Animation.gif


      Kosulla India Ltd.
        Our Punchline : Quality & Self Satisfaction



Address:
Noida , Sector-49
E-Mail ID: bhupeshmandal84@gmail.com
Web Address: kosullaindialtd.blogspot.com