ISIS कमांडर बगदादी ने किया भारत के खिलाफ 'जंग' का एलान, कहा- नहीं सहेंगे अत्याचार :::: Commander Of ISIS Vowed War Against India And Many Countries
Jul 02, 2014, 12:28PM IST
(इस्लामी स्टेट घोषित किए जाने के बाद सीरिया के रक्का प्रांत में टैंक पर सवार होकर परेड निकालते आईएसआईएस आतंकी। )
बगदाद। इराक में हिंसा फैला रहे आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट
इन इराक एंड अल शाम' (आईएसआईएस) के कमांडर इब्राहिम अव्वद अल-बद्री उर्फ
अबु बक्र अल-बगदादी ने भारत सहित कई देशों के खिलाफ जंग का एलान किया है
और कहा है कि मुस्लिमों पर अत्याचार नहीं सहेंगे। आईएसआईएस के 'घोषणापत्र' में भारत का जिक्र आने के बाद इराक
में फंसे सैकड़ों भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। इराक के कई
बड़े शहरों पर कब्जे के बाद से वहां कई भारतीय फंसे हुए हैं।
रमजान के भाषण में अल बद्री ने अपने समर्थकों से पवित्र महीने में
हथियार उठाने की अपील की। उसने कहा, "अल्लाह के दुश्मनों यानी काफिरों में
खौफ पैदा करो और ये जहां भी मिलें, इन्हें मौत की सजा दो।" यह भाषण मंगलवार
देर शाम इंटरनेट पर जारी किया गया। गौरतलब है कि इब्राहिम अव्वद अल-बद्री
का छदम नाम अबु बक्र अल-बगदादी है।
अल-बद्री ने कहा, "चीन, भारत, फलस्तीन, सोमालिया, अरबी प्रायद्वीप,
कॉकेशस, सीरिया, मिस्र, इराक, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, फिलीपींस, अहवाज,
ईरान, पाकिस्तान, ट्यूनीशिया, लीबिया, अल्जीरिया, मोरक्को सहित कई पश्चिमी
देशों में मुस्लिमों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। कैदियों जैसी
जिंदगी जी रहे हमारे लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। अनाथ और विधवाएं अपनी
दुर्दशा की शिकायत कर रही हैं। जिन महिलाओं ने अपने बच्चे खो दिए हैं, वो
रो रही हैं। मस्जिदों को अपवित्र किया जा रहा है और इन्हें नुकसान पहुंचाया
जा रहा है।"
उसने कहा, "जिहाद को पूरी इस्लामी कौम देख रही है। परेशानियां व यातनाएं सह रहे अपने भाइयों को जिहाद में शामिल करो।"
आईएसआईएस द्वारा ने अल बद्री के भाषण को अंग्रेजी, रूसी, फ्रांस
,अल्बानियाई और अरबी भाषा में जारी किया है। कई भाषाओं में भाषण जारी करना
इस ओर इशारा करता है कि आईएसआईएस अपने विचारों को दुनियाभर में फैलाना
चाहता है। इसी हफ्ते के शुरुआत में आईएसआईएस ने इराक व सीरिया के अपने
कब्जे वाले क्षेत्र को इस्लामी स्टेट घोषित किया था। इस दौरान अल-बद्री को
दुनियाभर के मुसलमानों का खलीफा भी घोषित किया गया।
(इराक के बगदाद स्थित अल-मुथन्ना मिलिट्री एयरबेस पर खड़ा रूसी
सुखोई एसयू-25 फाइटर जेट। आतंकियों के ठिकानों पर हमले के लिए इराक ने रूस
से कई लड़ाकू विमान खरीदे हैं।)
(इराक के अल-मुथन्ना एयरबेस के ऊपर उड़ान भरते रूसी सुखोई एसयू-25 फाइटर जेट।)
(बगदाद के उत्तर में स्थित अल-अलाहत ब्रिज पर आतंकियों पर हमले के लिए पोजीशन लेते इराकी सुरक्षाकर्मी।)
(सलाहुद्दीन प्रांत के तुज खुर्मातो में पेट्रोलिंग करते हथियारबंद शिया तुर्की लड़ाके।)
(बगदाद के उत्तर में अल-फलाहत ब्रिज पर आईएसआईएस आतंकियों पर रॉकेट लॉंचर से निशाना लगाता सुरक्षाकर्मी।)
(बगदाद के उत्तरी इलाके में घरों में अवैध हथियारों की तलाशी करते इराकी सैन्यकर्मी।)
(जुर्फ अल-सखर में आतंकियों ठिकानों पर हमले की तैयारी करती इराकी सिक्युरिटी फोर्स।)
(सीरिया के रक्का प्रांत में इस्लामी राष्ट्र बनाए जाने के जश्न में परेड निकालते आईएसआईएस आतंकी।)