Saturday 4 January 2014

FOG: दिल्‍ली आने वाली 35 ट्रेन निर्धारित समय से लेट CLICK TO CHECK LIST...

FOG: दिल्‍ली आने वाली 35 ट्रेन निर्धारित समय से लेट CLICK TO CHECK LIST...

नई दिल्‍ली, 5 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 10:42 IST
टैग्स: भारतीय रेल| कोहरा| ट्रेन का समय
कोहरे की वजह से ट्रेन लेट
कोहरे की वजह से ट्रेन लेट
कोहरे के कारण देश के विभिन्‍न राज्यों से दिल्‍ली आने वाली 35 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटा देर से चल रही हैं. कोहरे से रेलवे का सामान्य परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे ने इंजन चालकों को कोहरे की स्थिति में रेलगाड़ियों की गति धीमी रखने के निर्देश दिये हैं. ये हैं वे ट्रेन जो समय से लेट चल रही हैं-

LATE TRAINS POSITIONS OF 05/01/2014 AT 08:10 hrs  
क्रम ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम स्‍टेशन स्‍टेशन की ओर SCH ARR LATE BY DATED
1 15483 MAHANANDA EXP ALIPUR DUAR JN DELHI 18:10 34:00 OF 04/01
2 12505 NORTH EAST EXP GUWAHATY ANAND VIHAR 19:15 24:00 OF 04/01
3 12801 PURUSHOTTAM EXPRESS PURI NEW DELHI 04:50 02:00  
4 12397 MAHABODHI EXP GAYA NEW DELHI 05:00 03:30  
5 22405 BGP GARIB RATH BHAGALPUR ANAND VIHAR 08:25 21:00  
6 12401 MAGDAH EXPRES ISLAMPUR NEW DELHI 11:45 05:00  
7 04052 JAT ANVT SPL JAMMU ANAND VIHAR 05:45 04:00  
8 12615 GT EXP CHENNAI CENTRAL NEW DELHI 06:20 03:00  
9 12155 BHOPAL EXPRESS HABIBGANJ H NIZAMUDDIN 08:05 03:00  
10 15609 ABADH ASSAM EXP GUWAHATY LALGARH 15:05 02:30  
11 12904 GOLDEN TEMPLE AMRITSAR MUMBAI CENTRAL 07:10 02:00  
12 12427 REWA EXP REWA ANAND VIHAR 06:30 02:00  
13 12225 KAIFIYAT EXP AZAMGARH DELHI 07:00 02:00  
14 12303 POORVA EXPRESS HOWRAH NEW DELHI 07:20 02:30  
15 12559 SHIV GANGA EXP VARANASI NEW DELHI 07:40 02:00  
16 12367 VIKRAMSHILA EXPRESS BHAGALPUR ANAND VIHAR 07:40 03:00  
17 12387 JANSADHARAN EXPRESS RAJENDER NAGAR ANAND VIHAR 08:10 03:00  
18 22405 BGP GARIB RATH BHAGALPUR ANAND VIHAR 08:25 21:00  
19 12393 S KRANTI SUP EXP RAJENDER NAGAR NEW DELHI 08:35 04:00  
20 12561 SWATANTRA SENANI EXP DARBANGHA NEW DELHI 12:30 02:30  
21 12501 PURVOTTAR S KRANTI GUWAHATY NEW DELHI 13:00 03:00  
22 12415 NIZAMUDDIN EXP INDORE JN H NIZAMUDDIN 05:40 02:15  
23 22693 RAJDHANI EXP BANGLORE CY H NIZAMUDDIN 05:50 02:00  
24 12964 MEWAR EXP UDAYPUR CITY H NIZAMUDDIN 06:30 02:30  
25 12621 TAMIL NADU EXP CHENNAI CENTRAL NEW DELHI 07:00 02:00  
26 12409 GODWANA EXP RAIGARH H NIZAMUDDIN 07:25 02:00  
27 12723 A P EXPRESS HYDRABAD DECAN NEW DELHI 09:05 03:00  
28 12823 C G SAMPARK KRANTI DURG H NIZAMUDDIN 09:05 02:30  
29 12649 SAMPARK KRANTI YESHWANTPUR H NIZAMUDDIN 09:15 02:30  
30 12627 KARNATKA EXPRESS BANGLORE CY NEW DELHI 10:30 02:00  
31 14317 IND DDN EXPRESS INDORE JN DEHRADUN 11:10 02:30  
32 12189 MAHAKAUSHAL EXP JABALPUR H NIZAMUDDIN 11:35 02:00  
33 12192 JBP NDLS SUP EXP JABALPUR NEW DELHI 11:40 02:00  
34 12617 MANGLA LDWEEP EXP ERNAKULAM H NIZAMUDDIN 13:10 02:00  
35 12625 KERLA EXPRESS TRIVENDRAM CENTRAL NEW DELHI 13:40 02:00  

After Failures behind, GSLV-D5 ready to fire.ISRO to launch GSLV-D5 from Sriharikota, all eyes on cryogenic engine

After Failures behind, #GSLV-D5 ready to fire.#ISRO to #launch #GSLVD5 from #Sriharikota, all eyes on  #cryogenicengine




READ MORE Satish Dhawan Space Centre|ISRO|GSLV-D5 Sriharikota Launch|GSLV-D5|cryogenic engines


 

AFTER POKHRAN ATOMIC EXPREMENT;  AMERICA WAS DENIED CRYOGENIC ENGINE TO INDIA BUT OUR OWN CRYOGENIC ENGINE IS READY TO LAUNCH TODAY THROUGH GSLV-D5 FROM SATISH DHAWAN SPACE CENTER -SRIHARIKOTA LAUNCHING CENTER ISRO

 

Failures behind, GSLV-D5 ready to fire



CHENNAI: For the Indian Space Research Organization, time would stand virtually still for some 17 minutes after the GSLV-D5 blasts off from Sriharikota at 4.18pm on Sunday. For, those will be the moments that deliver the result of its 20-year toil to launch a heavy rocket with an              indigenous cryogenic engine.

The countdown began at the Satish Dhawan Space Centre at 11.18am on Saturday.  The 49.13-metre rocket with a liftoff mass of 414.75 tonnes will carry to space the 1,982kg GSAT-14 communication satellite with applications in education                 and healthcare.

After using up six out of the seven cryogenic engines India had bought from Russia, Isro was forced to develop its own engine. In the past three years, which saw two failures - in April 2010 and December 2010 - and an abortion of the GSLV launch in August 2013, hundreds of Isro scientists spent thousands of hours doing tests and making alterations to components of the rocket. Sunday's performance would decide the fate of several of India's ambitious space programmes, including manned missions. "After all the tests, we are confident of a successful flight," Isro chairman K Radhakrishnan told TOI on the eve of the launch.

While India has mastered the PSLV range of rockets with a string of 25 consecutive successes, GSLV, which can carry heavier payloads, including humans, has remained a challenge. In April 2010, Isro tested its first indigenous  cryogenic engine, but it failed less than a second after the cryogenic stage ignited. A refurbished GSLV-D5 was to be launched in August 2013, but a leak in the liquid fuel tank forced the mission to be aborted two hours before the rocket was to lift off. Cryogenics, the science of extremely low temperatures, has posed a challenge to rocket scientists across the world. Cryogenic engines use liquid hydrogen and oxygen.

From the April 2010 failure, when the cryogenic engine failed 800 milliseconds after ignition, Isro learned that dissimilar contractions of different materials led to problems in three bearings in the fuel booster turbo pump. "Here we made some changes to the design of one of the casings and tested the new pump under normal operating temperatures. Its working perfect now," Radhakrishnan said. In the case of the December 2010 misfire, scientists found some Russian connectors had snapped. This was corrected by changing the mounting design, which was later tested on ground using the wind tunnel blow down method.

"We have thoroughly studied the past experiences and made changes. We are all upbeat," said Radhakrishnan while travelling from the Isro headquarters in Bangalore to Sriharikota on Saturday.

The Sriharikota launchpad became active after the mission readiness review team and the launch authorization board cleared the launch on December 28, 2013. Soon the vehicle was moved from the vehicle assembly building to the umbilical tower.

India's ambitious future space programmes, including interplanetary explorations and manned missions, rest on the shoulders of GSLV. A successful flight of GSLV-D5 on Sunday would be a morale booster for Isro and the best promise for bigger space ventures. 

ISRO to launch GSLV-D5 from Sriharikota, all eyes on cryo engine

Sriharikota, August 19, 2013 | UPDATED 15:51 IST
The countdown is on for the flight of GSLV-D5.
The countdown is on for the flight of GSLV-D5.
In a month marked by key advances in indigenously-developed technology, India's space agency will also test its mettle with a crucial rocket, powered by a cryogenic engine built in the country, slated to blast off on Monday.The countdown is on for the flight of the heavy geosynchronous satellite launch vehicle (GSLV).
According to Indian Space Research Organisation (ISRO), the rocket is expected to blast off at 4:50 pm on Monday from India's rocket port Sriharikota in Andhra Pradesh.
This month has already seen key advances.
As the country celebrated its 67th Independence Day, the month saw activation of the indigenously built small reactor to power submarine INS Arihant, the launch of the indigenously-built aircraft carrier INS Vikrant while a unit of Kudankulam Nuclear Power Project (KNPP) is expected to be connected to the grid month end.
One event that created a shadow was the loss of Indian naval submarine INS Sindhurakshak.
Now eyes are on the ISRO to see whether the GSLV, powered by its own crucial cryogenic engine would successfully deliver its baby-communication satellite - the 1,982 kg GSAT-14 - into outer space.
"After two GSLV failures, ISRO has to prove itself at the earliest possible. There is always a pressure on that count," a senior ISRO official, who did not want to be named, said.
This will be the first mission of GSLV during the last three years after two such rockets failed in 2010.
One of the GSLV rockets flew with Indian cryogenic engine and the other one with a Russian engine.
The GSLV is a three stage/engine rocket. The first stage is fired with solid fuel, the second is the liquid fuel and the third is the cryogenic engine.
The successful flight of this rocket is crucial for India as it will be the first step towards building rockets that can carry heavier payloads, up to four tons.
According to ISRO, several design changes have been incorporated in the Monday's rocket for a safe flight.
Design changes were made in the lower shroud/cover that protect the cryogenic engine during the atmospheric flight; wire tunnel of the cryogenic stage to withstand larger forces during the flight; and the revised aerodynamic characterisation of the entire rocket.
Others included video imaging of lower shroud movement during various flight phases; fuel booster in cryogenic engine; and ignition sequence of the cryogenic engine.
ISRO said indigenisation of many critical systems including liquid hydrogen propellant acquisition system (to prevent possibility of outside contamination) was achieved.
It is going to be a tense 17 minutes for the ISRO scientists on Monday after the 49.13 metre tall rocket weighing 414.75 ton blasts off at 4:50 pm till the GSLV rocket safely delivers GSAT-14 to augment the Indian transponder - receivers and transmitters of signals - capacity.

GSSV LAUNCHING TEST OF Cryogenic Engine II 20 years ago Under pressure from the U.S., Russia denied TO INDIA क्या साकार होगा क्रायोजेनिक इंजन का सपना?

GSSV LAUNCHING TEST OF Cryogenic Engine II 20 years ago Under pressure from the U.S., Russia denied TO INDIA क्या साकार होगा क्रायोजेनिक इंजन का सपना?

क्या साकार होगा क्रायोजेनिक इंजन का सपना?

 रविवार, 5 जनवरी, 2014 को 05:02 IST तक के समाचार
 
 
Technically, today was denied to India 20 years ago. Under pressure from the U.S., Russia denied.
 
भारत का जियो सिंग्क्रनस सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएसवी) का कल प्रक्षेपण होने वाला है. इसरो ने मुझे बताया है कि इसकी उल्टी गिनती सामान्य ढंग से चल रही है. यह प्रक्षेपण भारत के लिए बहुत अहमियत रखता है.
आठवीं बार इस राकेट का प्रक्षेपण किया जाएगा. इससे पहले केवल दो बार ये राकेट पूरी तरह से सफल हुआ है और 2010 में दो बार यह राकेट असफल रहा था.
यह परीक्षण रविवार की शाम चार बजकर 18 मिनट पर होगा और 20 मिनट के अंदर पता लग जाएगा कि भारत का क्रायोजेनिक इंजन कामयाब रहा या नहीं.
पहली बार तो क्रायोजेनिक इंजन का एक क्लिक करें बूस्टर पंप जाम हो गया था और दूसरी बार जब क्रिस्मस के दिन इसका लांच हुआ था तो इसके कुछ कनेक्टर फेल हो गए थे. इस कारण राकेट को हवा में ही ध्वस्त करना पड़ा.
लेकिन पिछली बार अगस्त 2013 में इसरो को इस समय एक बड़ा धक्का लगा जब 74 मिनट पहले इसी राकेट में एक लीक पकड़ा गया था. इसमें करीब 750 किलोग्राम ईंधन का रिसाव हो गया था और अगर इस रिसाव को पकड़ा नहीं जाता तो उस समय हिंदुस्तान के राकेट लांच पैड को काफी नुकसान हो सकता था.

80 हाथियों का वजन

अब इसरों इस राकेट में काफी सुधार करने के बाद इसे एक बार फिर लांच करने के लिए तैयार है.
ये हिंदुस्तान का बड़ा राकेट है और इससे हिंदुस्तान को काफी उम्मीदें हैं.
ये राकेट 49 मीटर ऊंचा है. मतलब 17 मंजिली बिल्डिंग के बराबर इसकी ऊंचाई है.
करीब 419 टन का इसका वजन है. यह वजह 80 व्यस्क हाथियों के वजन के बराबर है.
हिंदुस्तान को इसकी काफी सख्त ज़रूरत है क्योंकि संचार संबंधी क्लिक करें उपग्रह को छोड़ने में इसी राकेट से मदद मिलेगी.
अगर भारत इसके प्रक्षेपण में कामयाब हो जाता है तो वो अपने संचार उपग्रहों को इस राकेट से छोड़ पाएगा.

क्रायोजेनिक इंजन का परीक्षण

इससे काफी धन बचेगा क्योंकि अभी भारत इस काम के लिए फ्रांस के एक राकेट का इस्तेमाल करता है. इसके लिए भारत को कम से कम दोगुना कीमत चुकानी पड़ती है.
अगर इस राकेट का प्रक्षेपण कई बार सफल हो जाता है तो आप दुनिया भर से व्यावसायिक काम पा सकते है. दूसरे देशों के संचार उपग्रह भारत के लांच पैड से छोड़े जा सकेंगे.
इस राकेट के तीसरे चरण में एक क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हो रहा है. क्रायोजेनिक इंजन में तरल हाइड्रोजन और तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल होता है, जो बरफ से भी बहुत कम तापमान पर काम करती है.
ये तकनीकी आज 20 साल पहले भारत को देने से इनकार की गई थी. अमरीका के दबाव में रूस ने इनकार किया था.
तब से भारत इस तकनीकी के विकास में लगा है. जीएसएलवी की इस उड़ान में जो क्रायोजेनिक इंजन लगा है वो भारत का अपना बनाया हुआ है.
इसलिए इस प्रक्षेपण की कामयाबी बहुत ज़रूरी है. सेटेलाइट से अधिक अहमियत क्रायोजेनिक इंजन की है.

दुनिया के इनकार का जवाब

इसरो के अध्यक्ष डा के राधाकृष्णन ने मुझे बताया कि सेटेलाइट से अधिक जरूरी यह साबित करना है कि हमारा क्रायोजेनिक इंजन कामयाब हो सकता है.
पिछले 20 साल में कोई ऐसा देश नहीं है जिसने क्रायोजेनिक इंजन की तकनीकी का विकास किया हो. यह काफी जटिल तकनीकी है.
क्लिक करें पोखरण विस्फोट के बाद भारत को जब यह तकनीकी देने से इनकार कर दिया गया तब से भारत इसे बनाने में लगा है. इसके विकास पर कई सौ करोड़ रुपए लग गए हैं, लेकिन अगर ये कामयाब हो जाता है तो भविष्य में भारत का काफी पैसा बचेगा.
इसलिए कल का प्रक्षेपण इसरो के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अगर कल का परीक्षण असफल हो जाता है तो फिर उन्हें शून्य से शूरुआत करनी पड़ेगी.
लेकिन इसरो के वैज्ञानिक मुझे बता रहे हैं कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कल का परीक्षण सफल होगा.
किसी राकेट को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने के दौरान उसका ईंधन भी साथ में ले जाना पड़ता है. ऐसे में सबसे हल्का ईंधन तरल हाईड्रोजन और तरल ऑक्सीजन है और उसे जलाने पर सबसे अधिक ऊर्जा मिलती है.

क्रायोजेनिक इंजन के फायदे

बहुत कम भार में अगर किसी चीज को बहुत दूर भेजना है तो इसके लिए क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किया जाता है.
भारत ने इससे पहले एक बार अपने क्रायोजेनिक इंजन के साथ उड़ान भरी है लेकिन वो असफल हो गया था.
यह दूसरी बार है जब भारत अपना क्रायोजेनिक इंजन इस्तेमाल कर रहा है और उम्मीद है कि इस बार यह कामयाब होगा.
मुख्य बात यह है कि राकेट कितनी तेजी से जा रहा है और राकेट के साथ जितना कम वजन होगा वो उतनी अधिक दूर तक जा सकेगा.
भारत ने हाल में जिस मंगलयान का प्रक्षेपण किया था, उसमें क्रायोजेनिक इंजन के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं थी. उसे क्लिक करें पोलर सेटेलाइट लांच व्हीकल से छोड़ा गया था, जिसमें क्रायोजेनिक इंजन नहीं लगाया जाता है.
भारत मंगलयान को छोड़ने के लिए जीएसएलवी का इंतजार करने की अवस्था में नहीं था. जीएसएलवी इस समय परीक्षण की अवस्था में है. वो अभी कामयाब राकेट नहीं है.

अंतरिक्ष में बादशाहत की होड़

जब इसके तीन सफल परीक्षण हो जाएंगे तो इसे प्रक्षेपणयोग्य राकेट मान लिया जाएगा.
मंगलयान का मुख्य उद्देश्य यह कि भारत मंगल तक पहुंच जाए और चीन से पहले पहुंच जाए.
अगर मंगलयान को जीएसएलवी से भेजा जाता और भारत चीन से पिछड़ जाता तो इससे उसे काफी मायूसी होती.
मंगलयान अभियान अभी जारी है, लेकिन अभी तक के उसके सफर में हमारे छोटे राकेट ने उसे सही दिशा और सही गति दी है.
इस तरह मंगलयान के लिए अगर हमारे पास क्लिक करें जीएसएलवी होता तो बहुत अच्छी बात होती लेकिन अगर नहीं है तो भी कोई बात नहीं.
कल होने वाले प्रक्षेपण के साथ एक उपग्रह जी-सैट को भी भेजा जा रहा है. ये एक संचार उपग्रह है. यह बहुत महंगा उपग्रह नहीं है.
इस राकेट में खास तौर से क्रायोजेनिक इंजन का परीक्षण किया जाना है. अगर यह परीक्षण सफल हो जाता है तो यह इसरो और भारत के लिए बहुत बड़ी कामयाबी होगी.

देखें: देवयानी की तलाशी का वीडियो II तलाशी लिए जाने वाला वीडियो फर्जी: अमेरिका

देखें: देवयानी की तलाशी का वीडियो II तलाशी लिए जाने वाला वीडियो फर्जी: अमेरिका

US says video of Devyani is a hoax



भारतीय राजनयिक देवयानी के साथ अमेरिकी बदसलूकी के मामले में आ गया है एक नया मोड़। इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसके बारे में दावा किया जा रहा था कि ये देवयानी की तलाशी का वीडियो है।





हालांकि अमेरिका ने इस वीडियो को फर्जी और खतरनाक करार दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि इस वीडियो में देवयानी से संबंधित कुछ भी नहीं है।

लेकिन अमेरिकी सफाई आने से पहले ही इंटरनेट पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ और हालात ऐसे बने कि अमेरिका को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

माना जा रहा था कि ये उस वक्त का वीडियो है जब देवयानी के कपड़े उतार कर तलाशी ली जा रही थी। इस फुटेज को सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा था। वीडियो में महिला की शक्ल स्पष्ट नहीं है, हालांकि वह चिल्ला रही है।

गौरतलब है कि साल 1999 बैच की IFS अफसर और न्यूयार्क में भारत की उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागड़े को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के वीजा आवेदन में गलत जानकारी देने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।

देवयानी खोबरागड़े के कपड़े उतरवाकर तलाशी लिए जाने वाला वीडियो फर्जी: अमेरिका

5 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 06:58 IST
टैग्स: अमेरिका| भारतीय राजनयिक| देवयानी खोबरागड़े| वीडियो| फर्जी
देवयानी खोबरागड़े
देवयानी खोबरागड़े
अमेरिका ने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी के बाद उनके कपड़े उतरवाकर ली गयी तलाशी को दिखाने वाले एक कथित वीडियो को फर्जी करार दिया है. अमेरिका ने इसे खतरनाक, उकसानेवाला और जालसाजी करार दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, ‘हमें जिस वीडियो का पता चला है, वह निश्चित ही खोबरागड़े की फुटेज नहीं है. हम इसे खतरनाक और उकसाने वाली जालसाजी कहेंगे.’ सोशल मीडिया पर छाये इस वीडियो में अमेरिकी अधिकारियों को हिरासत में एक महिला के कपड़े उतरवाकर तलाशी लेते हुए दिखाया गया है. महिला अपनी तलाशी के दौरान चिल्ला रही है.
हर्फ ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि कुछ खबरिया वेबसाइटों पर यह फर्जी वीडियो बिना उसकी प्रमाणिकता का सत्यापन किए छा गया है. हमें यह बिल्कुल परेशान करने वाला, गैर जिम्मेदार और निंदनीय और खतरनाक जालसाजी है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह उनका वीडियो नहीं है.’ वर्ष 1999 बैच की आईएफएस अधिकारी और न्यूयार्क में भारत की उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागड़े को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के वीजा आवेदन में गलत जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 250,000 डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया था.
देवयानी (39) की कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गयी थी और उन्हें अपराधियों के साथ बंद रखा गया था. इस घटना से भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक विवाद पैदा हो गया था. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पिछले महीने अमेरिकी राजनयिकों के विशेषाधिकारों को कम करते हुए कई कदम उठाए थे.
हर्फ ने कहा कि विदेश विभाग ने अमेरिकी मार्शल सर्विस से इस वीडियो के बारे में बातचीत की है और अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह असली नहीं है.



Thursday 2 January 2014

LIVE -- #PM #MANMOHANSINGH #LIVECONFERENCE: मोदी का प्रधानमंत्री बनना विनाशकारी होगाः प्रधानमंत्री READ FULL IN DETAILS

LIVE -- #PM #MANMOHANSINGH #LIVECONFERENCE: मोदी का प्रधानमंत्री बनना विनाशकारी होगाः प्रधानमंत्री READ FULL IN DETAILS 

शुक्रवार, 3 जनवरी, 2014 को 11:55 IST तक के समाचार


(1)-SONIA GANDHI
_________________________________
AFTER COMMENT:  

MAUT KA SODAGAR-SONIA GANDHI
_________________________________




 (2)-PM MANMOHAN SINGH
_________________________________
#PM #MANMOHANSINGH #LIVECONFERENCE:

#COMMENT ON #NARENDRAMODI: IF HE WILL PM OF INDIA IT WILL #DISASTER FOR COUNTRY

(#DISASTEROFINDIA - NARENDRA MODI)
_________________________________





PM LIVE IN CONFERENCE 





PM:THREE REASON FOR FAILURE OF UPA 

1.Failure to control Corruption(brhastachar)
2.Failure to control Dearness(mahngai)
3.failure to control Unemployment (berojgar)


मोदी का प्रधानमंत्री बनना विनाशकारी होगाः प्रधानमंत्री

 शुक्रवार, 3 जनवरी, 2014 को 11:55 IST तक के समाचार

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो यह देश के लिए विनाशकारी होगा. उन्होंने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद की सड़कों पर कत्लेआम हुआ था.
मनमोहन ने कहा कि वह अगले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि आम चुनावों के बाद अगली सरकार भी यूपीए की ही बनेगी और वह अगले प्रधानमंत्री को सत्ता सौंपने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा, "कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि यूपीए ऐसा करेगी."
चुप रहने के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी ज़रूरत पड़ी है मैंने पार्टी के फ़ोरम में अपनी बात रखी है और आगे भी वहां बोलता रहूंगा.

देश की सेवा

"आम चुनावों के बाद अगली सरकार भी यूपीए की ही बनेगी और वह अगले प्रधानमंत्री को सत्ता सौंपने को तैयार हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं."
मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा, ''मैं वही आदमी हूं जो मैं नौ साल पहले था, मैंने इस देश की सेवा पूरी ईमानदारी से की है और अपने पद का ग़लत इस्तेमाल कर अपने किसी दोस्त या परिवार वाले को फ़ायदा पहुंचाने की कोशिश नहीं की है."
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के ज़्यादातर आरोप क्लिक करें यूपीए के पहले कार्यकाल में सामने आए, उसके बाद जनता ने हमें दोबारा चुना, इसलिए ऐसा लगता है कि जनता को इन आरोपों से ख़ास सरोकार नहीं है.
उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी, विकास का सिलसिला फिर शुरू होगा.उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून और मनरेगा जैसी योजनाओं से आम जनता को महंगाई से लड़ने में मदद मिली है.

रिकॉर्ड विकास दर

उन्होंने कहा, "मेरे कार्यकाल में भारत में नौ प्रतिशत की रिकॉर्ड विकास दर रही है, जो वैश्विक मंदी के साथ कम हुई."
क्लिक करें प्रधानमंत्री शुक्रवार को नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

ताकतवर प्रधानमंत्री का मतलब


नरेंद्र मोदी का आना भारत के लिए विनाशकारी होगा.
यदि ताकतवर प्रधानमंत्री से मतलब अपनी देखरेख में निर्दोष लोगों के जनसंहार को देखते रहना है तो ये देश के लिए बहुत बुरा है 


अगला प्रधानमंत्री भी यूपीए से ही होगा
,


जहाँ तक बोलने का सवाल है
,
पार्टी फ़ोरम में मैं अब तक बोलता रहाँ हूँ और आगे भी बोलता रहूँगा.


मैं वही हूँ जो मैं
9
साल पहले था
,
मैंने इस देश की पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से सेवा की है.


भारत-अमरीका के रिश्ते हमारी सामरिक प्राथमिकता हैं और ताज़ा अड़चनों में भी कूटनीति को मौका देना चाहिए.


भारत जैसे पेचीदा समाज में संसदीय प्रणाली
,
राष्ट्रपति प्रणाली से बेहतर है.


इतिहास मुझ पर आज के मीडिया और विपक्ष से ज़्यादा मेहरबान होगा.


सुधार एजेंडा एक प्रक्रिया है और जब तक सत्ता में हैं तब तक परिस्थितियों के अनुसार हम ये करते रहेंगे.


विरभद्र सिंह के बारे आरोपों की तह तक जाने का मुझे समय ही नहीं मिला है
उन्होंने कहा कि विकास दर कम होने के बाद भी हम सामाजिक विकास करने में सक्षम रहे हैं.
हाल में हुए विधानसभा चुनावों का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने बड़ी मात्रा में मतदान कर लोकतंत्र में विश्वास जताया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2004-11 के दौरान ग़रीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों में पहले के मुक़ाबले ज़्यादा गिरावट आई, क़रीब 13 करोड़ से ज़्यादा लोग क्लिक करें गरीबी रेखा के ऊपर आ गए.
उन्होंने कहा कि उत्पादन क्षेत्र में हम ज़्यादा रोज़गार के अवसर नहीं पैदा कर पाए हैं और महंगाई को रोकने में हम सफल नहीं रहे हैं, जो खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम की वजह से और बढ़ी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार एक बड़ी चुनौती है. क्लिक करें टूजी स्पेक्ट्रम और कोयला आवंटन में घोटाले को लेकर आम जनता में बहुत शंकाए हैं.

घाटे की अर्थव्यवस्था

विपक्ष ने घाटे में चल रही अर्थव्यवस्था को लेकर उन पर कई तरह के आरोप लगाए हैं.

प्रधानमंत्री की चिंताएं


पहली,
रोज़गार निर्माण क्षेत्र में उतनी बढ़ी नहीं है और छोटो-मझौले उद्योगों को प्रोत्साहन देना होगा


दूसरी,
उतनी सफलता महँगाई पर काबू पाने में भी नहीं मिली है. खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ी हैं लेकिन ये याद रहे कि जो फसलें उगाते हैं उन्हें बढ़ी कीमतों से लाभ होता है.

खाद्य सुरक्षा योजना से आम आदमी को कुछ राहत मिलेगी. ज़्यादातर लोगों का वेतन महँगाई से ज़्यादा तेज़ दर से बढ़ा है - गाँव में भी शहर में भी.


तीसरी,
भ्रष्टाचार का सामना करने में हमें सफलता मिली है. लोकायुक्त विधेयक पारित हुआ है और साथ ही आरटीआई के ज़रिए जानकारी पाने में कई कदम बढ़ाए गए हैं.
इस साल प्रधानमंत्री के रूप में अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे मनमोहन सिंह ने अब तक केवल दो बार ही संवाददाताओं को संबोधित किया है. सरकार की आलोचनाओं पर प्रधानमंत्री अक्सर चुप ही रहते आए हैं.
गुरुवार को राज्यसभा में भाजपा के अरुण जेटली ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पांच सवाल पूछे.
उन्होंने पूछा है कि प्रधानमंत्री बताएं कि इतिहास भारत के प्रधानमंत्री पद पर उनके कार्यकाल को कैसा आंकेगा? प्रधानमंत्री के कार्यकाल की तुलना में क्या बतौर वित्त मंत्री उनका कार्यकाल उन्हें ज़्यादा संतुष्टि देता है?, चूंकि उनकी सरकार बेहद भ्रष्ट प्रतीत होती है, उन्हें क्या लगता है कब वो परिस्थितियों के मुताबिक कठोर कदम उठाने से चूक गए?, उन्हें क्या लगता है कि अर्थव्यवस्था चलाने में उनसे कब चूक हुई, जो निवेश का सिलसिला टूट गया? और बतौर प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान क्या वो सीबीआई, जेपीसी, सीवीसी, सिविल सेवा इत्यादि जैसी संस्थाओं के पतन के लिए खुद को ज़िम्मेदार मानते हैं?



विनाशकारी होगा अहमदाबाद की सड़कों पर मास मर्डर करवाने वाले मोदी को PM बनाना: मनमोहन सिंह

  नई दिल्ली, 3 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 12:18 IST
टैग्स: मनमोहन सिंह| प्रधानमंत्री| कांग्रेस| अरुण जेटली| बीजेपी| राहुल गांधी| यूपीए| सरकार

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी पारी नहीं खेलेंगे. अपने इस्तीफे की अटकलों के बीच शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि वह कांग्रेस के नए पीएम उम्मीदवार को जिम्मेदारी सौंपने को तैयार हैं. मनमोहन ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर उनकी दुखती रग के हवाले से वार भी किया. मोदी और राहुल के मुकाबले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'अहमदाबाद की सड़कों पर मास मर्डर कराने वाले को प्रधानमंत्री बनाना देश के लिए विध्वंसकारी होगा.'
पीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान पर पूछे जाने पर मनमोहन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही कह चुकी हैं कि समय आने पर पीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जाएगा. मनमोहन ने माना कि उनकी सरकार नौकरियां पैदा करने और महंगाई रोकने में नाकाम रहीं. लेकिन आज भी अपने संबोधन और जवाबों में प्रधानमंत्री लचर नजर आए. उनकी बॉडी लैंग्वेज में न ही कोई उत्साह था और न ही अपनी सरकार के डिफेंस में कोई ठोस तर्क.
अरुण जेटली ने एक दिन पहले जो पांच सवाल मनमोहन के लिए रखे थे, उनमें से कुछ को पत्रकारों ने अपनी ओर से ही पूछ लिया.  अपने काम को मनमोहन ने मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि जितना अच्छा वह कर सकते थे, उन्होंने किया है और इतिहासकार ही उनके काम का आकलन करेंगे.
सवाल: यूपीए-1 से यूपीए-2 तक करप्शन के कई मामले सामने आए. आपको नहीं लगता कि आपकी मिस्टर क्लीन की इमेज दागदार हुई, और इन्हीं सब वजहों से आम आदमी पार्टी ने जन्म लिया?
प्रधानमंत्री: जहां तक भ्रष्टाचार के आरोपों की बात हैं, उनमें से ज्यादातर यूपीए के पहले कार्यकाल के समय लगे. कोयला घोटाला और 2 जी के आरोप भी.' कोल ब्लॉक या 2जी अलोकेशन में अनियमितता के आरोप भी यूपीए-1 के समय लगे. उसके बाद हम चुनावों में गए और अपने प्रदर्शन के दम पर चुनाव जीता. लोगों ने हमें जनादेश दिया. इसलिए ये जो मुद्दे जिन्हें समय-समय पर सीएजी, कोर्ट या मीडिया ने उठाया है. ये याद रखना चाहिए कि ये यूपीए-1 के दौरान के हैं. इस देश के लोगों ने करप्शन के उन आरोपों पर ध्यान नहीं दिया. कॉमनवेल्थ गेम्स, 2जी, कोल इन सबने सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया. क्या कोई और तरीका था. मैं दुखी महसूस करता हूं. मैं ही था, जिसने जोर दिया था कि स्पेक्ट्रम आवंटन को पारदर्शी और निष्पक्ष होना चाहिए. मैंने ही कोल ब्लॉक की बात कही थी. विपक्ष के अपने स्वार्थ हैं. मीडिया उनके हाथों में कई बार खेल जाता है. इसलिए मेरे पास हर किस्म का यकीन है कि जब इस वक्त का इतिहास लिखा जाएगा तो हम बिना दाग के निकलेंगे. कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. मगर इन्हें सीएजी और मीडिया द्वारा बहुत बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है.
सवाल: आपने कहा कि आप तीसरी पारी नहीं खेलेंगे. यूपीए की सरकार बनने पर भी. तो आपका आगे का राजनीतिक रोल क्या होगा?
प्रधानमंत्री: मैंने संकेत कर दिया है कि मैं तीसरे टर्म के लिए पीएम कैंडिडेट होने नहीं जा रहा हूं. राहुल गांधी का जबरदस्त रोल है और पीएम कैंडिडेट के लिए उन्हें नॉमिनेट किया जाना चाहिए. सही समय पर ऐसा किया जाएगा.
सवाल: पिछले 9-10 सालों में कभी ऐसा मुश्किल वक्त आया, जब आपको लगा हो कि इस्तीफा दे देना चाहिए?
प्रधानमंत्री: नहीं ऐसा कभी नहीं लगा. मुझे अपने काम में मजा आया. पूरी ईमानदारी और एकाग्रता के साथ काम किया और बिना किसी डर या फेवर के किया.
सवाल: विधानसभा चुनावों में हार का इल्जाम महंगाई पर मढ़ा गया. क्या इससे तकलीफ होती है कि सब इल्जाम केंद्र सरकार पर लगा दिया गया. और डीजल की कीमतों में इजाफे के पैटर्न पर क्या कहेंगे?
प्रधानमंत्री: ये सही फोरम नहीं है सब्सिडी पर बात करने के लिए. पर मैं ईमानदारी से कहूंगा कि महंगाई एक वजह रही कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की. मैं पहले भी बता चुका हूं कि महंगाई की वजहें हमारे कंट्रोल के बाहर थीं. अंतरराष्ट्रीय कारक थे, ईंधन की कीमतों में इजाफा था.
और मुझे लगता है कि हमने समाज के गरीब तबके को महंगाई से बचाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं. अनाज और दूसरी जरूरी चीजों का वितरण ढांचा दुरुस्त किया गया है. मनरेगा और दूसरी रोजगार स्कीम के जरिए हमने किसान और मजदूर को सुरक्षा मुहैया कराई है. इन्हें दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए.
सवाल: प्रधानमंत्री जी, आपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि सच्चर कमेटी रिपोर्ट लागू करेंगे. आपकी माइनॉरिटी को लेकर शुरू प्रोग्राम जमीन तक क्यों नहीं पहुंच पाते हैं?
प्रधानमंत्री:
हमने काफी काम किया है कमेटी रिपोर्ट लागू करने में. मुझे दुख है कि ये तमाम काम अवाम तक नहीं पहुंच सका. ये भी ठीक है कि कुछ ऐसी बातें हैं जो अभी करनी बाकी हैं. कुछ कोर्ट्स में पड़ी हैं. कुछ और मुश्किलें आई हैं. जिसकी वजह से और चीजें लागू नहीं की जा सकीं. जहां तक हमारी सरकार का ताल्लुक है. अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाई गई है. स्किल बढ़ाने के लिए अल्पसंख्यक बहुत राज्यों में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. पर्याप्त काम किया गया है. मगर और भी किया जा सकता है.
सवाल: पिछले 10 वर्षों में आप पर सबसे ज्यादा चुप रहने के आरोप लगे हैं. आप सही समय पर राजनीतिक जवाब नहीं देते रहे हैं. आपको लगता है कि आप कुछ ऐसे मौकों पर भी चुप रहे जब आपको बोलना चाहिए था?
प्रधानमंत्री: जहां तक बोलने का सवाल है. जब भी जरूरत पड़ी है. पार्टी फोरम में मैं जरूर बोलता रहा हूं और आगे भी बोलता रहूंगा. मुस्कुरा दिए यह कहकर चार महीने बाद चुनाव हैं. क्या कुछ और सुधार किए जा सकते हैं. क्या ये आपकी प्राथमिकता हैं. ये एक इवेंट नहीं प्रोसेस हैं. जब तक हम सरकार में हैं सुधार जारी रहेंगे, जहां भी इनकी गुंजाइश और जरूरत है.
सवाल: वीरभद्र सिंह पर अरुण जेटली ने जो आरोप लगाए हैं, उन पर क्या कहेंगे?
प्रधानमंत्री: मुझे अभी इस पर दिमाग लगाने का समय नहीं मिला है. मैंने कुछ अखबारों में इन आरोपों के बारे में पढ़ा है. अभी मैं इस पर कमेंट करने की स्थिति में नहीं हूं.
सवाल: क्या बीते कुछ सालों में आपने अपने भीतर कुछ बदलाव महसूस किए हैं?
प्रधानमंत्री: मैं वही आदमी हूं, जो 9 साल पहले था. मुझमें कोई बदलाव नहीं आया है. मैंने पूरे निष्ठा-समर्पण के साथ काम किया है. इस दौरान कभी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का काम नहीं किया.
सवाल: मौजूदा दौर में भारत-अमेरिका संबंधों पर आपकी राय?
प्रधानमंत्री: हम भारत-अमेरिका संबंधों को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. अभी हाल में कुछ मुश्किलें आई हैं. मगर मेरा पूरी गंभीरता के साथ मानना है कि ये छोटी-मोटी चीजें हैं और डिप्लोमेसी के जरिए इन्हें सुलझाया जा सकता है.
सवाल: पूर्वोत्तर के राज्यों की सीमाओं पर बाड़ लगाने के संबंध में? और पूर्वोत्तर राज्यों में गैंडों की हत्या के संबंध में?
प्रधानमंत्री: ये सही है. बाड़बंदी के मामलों में कुछ दिक्कतें आई हैं. भौगोलिक दिक्कतें हैं. गैंडों की हत्या के मामले में हर तरह का काम किया जाना चाहिए.
सवाल: अब लीडर के नाम पर वोट पड़ रहे हैं. क्या आपको लगता है कि हमारे देश में भी राष्ट्रपति सिस्टम होना चाहिए ताकि गठबंधन के दबाव न झेलने पड़ें?
प्रधानमंत्री: मैंने इस बारे में सोचा नहीं है गहराई से. मेरी शुरुआती प्रतिक्रिया है कि संसदीय व्यवस्था भारत की जटिल और बहुलक रचना के लिहाज से बेहतर है. प्रेसिडेंट सिस्टम बेहतर नहीं होगा.
सवाल: अपने दागी कैबिनेट मंत्रियों पर ही आप कार्रवाई नहीं कर पाए?
प्रधानमंत्री: इतिहास मेरे प्रति ज्यादा दयालु होगा समकालीन मीडिया और विपक्ष की तुलना में. हालात और गठबंधन की मजबूरियों के मद्देनजर मैंने बेस्ट किया है.
प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं और राहुल गांधी को बेटन सौंपने की तैयारी है. क्या मोदी और राहुल का मुकाबला बराबरी का होगा?
प्रधानमंत्री: मुझे पूरा यकीन है कि अगला प्रधानमंत्री यूपीए गठबंधन का होगा. अहमदाबाद की सड़कों पर जनसंहार कराने वाले शख्स को देश का प्रधानमंत्री बनाना विध्वंसकारी होगा.


LIVE: राहुल और सोनिया ने हमेशा सरकार की मदद की है, बोले मनमोहन

नई दिल्ली, 3 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 12:15 IST
टैग्स: मनमोहन सिंह| यूपीए 2| सरकार की उपलब्धियां| कांग्रेस| विधानसभा चुनाव
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
विधानसभा चुनाव में हार, आम आदमी पार्टी की कामयाबी और आने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र सरकार की बैचैनी बढ़ती जा रही है. घोटालों के आरोपों से घिरी सरकार ये बताना चाहती है कि उनके हिस्से में कुछ उपलब्धियां भी हैं. इन्हीं उपलब्धियों को गिनाने के लिए मनमोहन सिंह मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं. पढ़ें क्या कह रहे हैं प्रधानमंत्री-
- महिला आरक्षण और एंटी करप्शन बिल को लागू करने की कोशिश करेंगेः PM.
- राहुल और सोनिया गांधी ने हमेशा सरकार की मदद की हैः मनमोहन.
- रिटायरमेंट के बाद क्या करना है प्लान नहीं कियाः प्रधानमंत्री.
- 84 दंगा पीड़ितों के लिए सरकार ने बहुत कुछ कियाः मनमोहन सिंह.
- अगले 5 महीने अर्थव्यवस्था सुधारने की पूरी कोशिश करेंगेः मनमोहन सिंह.
- एक पार्टी भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर सकती, सबको मिलकर काम करना होगाः मनमोहन.
- भ्रष्टाचार एक मुद्दा है. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का खात्मा करने की अपनी चिंताएं जताने के कारण सफल रही: मनमोहन.
- प्रधानमंत्री के तौर पर मेरा सबसे अच्छा पल वह था जब हमने अमेरिका के साथ परमाणु समझौता किया: PM.
- गठबंधन राजनीति की विवशताओं में मैं जितना कर सकता था, बेहतर कार्य किया: मनमोहन.
- राहुल सरकार में होते तो हमें मजबूती मिलतीः मनमोहन सिंह
- मेरे ऊपर कभी इस्तीफा देने का दबाव नहीं रहाः मनमोहन सिंह.
- राहुल गांधी की भावनाओं का सम्मान करता हूं: मनमोहन सिंह
- मैं अपनी आलोचना करने वालों का मुंह बंद नहीं कर सकताः पीएम.
- दिल्ली की जनता ने AAP को समर्थन दिया है, उसका सम्मान होना चाहिएः PM.
- 9 साल में एक बार भी पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पीएम ने कहा, कई बार पाकिस्तान जाने का सोचा, लेकिन हालात सही नहीं थे.
- सोनिया गांधी और मेरे बीच तालमेल बहुत शानदार रहाः मनमोहन सिंह.
- हमारा कार्यकाल एनडीए के कार्यकाल से बेहतरः प्रधानमंत्री
- भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध जरूरीः प्रधानमंत्री.
- कुछ समस्याएं और अस्थायी बाधाएं हैं. भारत और अमेरिका के बीच मामले सुलझाने के लिए कूटनीति को एक मौका दिया जाना चाहिए: मनमोहन.
- अनियमितता हुई लेकिन अनियमितताओं के आयाम को मीडिया और कैग ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया: प्रधानमंत्री.
- अगर आप अहमदाबाद की गलियों में बेगुनाह लोगों के नरसंहार को प्रधानमंत्री बनने की क्षमता नापने का पैमाना मानते हैं तो मैं इसमें विश्वास नहीं करता : मनमोहन
- मोदी पीएम बने तो देश के लिए विनाशकारीः पीएम.
- दुख है कि हमारा काम आवाम तक नहीं पहुंचाः मनमोहन सिंह.
- मीडिया के मुताबिक इतिहास मुझे बेहतर समझेगाः प्रधानमंत्री.
- मुझमें कोई बदलाव नहीं आया. जो 9 साल पहले था वही हूं. मैंने अपने दफ्तर का इस्तेमाल कभी किसी दोस्त या रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं किया.
-वीरभद्र पर पूछा गया सवाल टाल गए प्रधानमंत्री.
- मुझे विश्वास है कि लोग आर्थिक और सामाजिक क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की जरूरत को समझेंगे: मनमोहन.
- जरूरत पड़ने पर बोलता रहा हूं: मनमोहन सिंह.
- हमारी हार का सबसे बड़ा कारण था महंगाईः पीएम.
- कांग्रेस AAP के स्पीकर उम्मीदवार एमएस धीर का समर्थन करेगी.
- जब इतिहास लिखा जाएगा तो हम पाक साफ साबित होंगे: पीएम
- यूपीए अगर सत्ता में वापस आती है तो मैं अपने आपको प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अलग करता हूं. राहुल गांधी में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की उल्लेखनीय क्षमताएं हैं.
- यूपीए-1 की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप थे, लेकिन देश की जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया और हमें दूसरा कार्यकाल सौंपा: मनमोहन.
- राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर फैसला पार्टी करेगीः प्रधानमंत्री.
- मैंने कभी महसूस नहीं किया कि मुझे इस्तीफा देना चाहिएः मनमोहन सिंह.
- राहुल गांधी पीएम के लिए बेहतर उम्मीदवार.
- उम्मीद है कि अगला PM यूपीए का ही होगा.
- मैं अगले प्रधानमंत्री को विरासत देने के लिए तैयार हूं: पीएम
-  उम्मीद है कि अगला प्रधानमंत्री यूपीए सरकार का होगाः पीएम
-  हम अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करेंगेः पीएम
- चुनाव नतीजों से हम सबक लेंगे: मनमोहन सिंह.
- फल-सब्जी के दाम बढ़े, महंगाई चिंता का विषय: मनमोहन सिंह
- ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा विकास, 4 गुना तक बढ़ी प्रति व्यक्ति आय.
- मनरेगा से देश को बड़ा फायदा हुआ: मनमोहन.
- वैश्विक आर्थिक मंदी का असर भारत पर भी पड़ा: मनमोहन.
- हमें भरोसा है कि विकास दर में तेजी आएगी: मनमोहन.
- अर्थव्यवस्था में उतार चढ़ाव होता रहता है.
- देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान होना चाहिए.
- हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.



मोदी को घेरने की तैयारी, गुजरात जासूसी कांड की जांच ,जस्टिस कबीर करेंगे महिला जासूसी की जांच

मोदी को घेरने की तैयारी, गुजरात जासूसी कांड की जांच ,जस्टिस कबीर करेंगे महिला जासूसी की जांच

Fri, 03 Jan 2014 10:02 AM (IST)

 
 
जस्टिस कबीर करेंगे महिला जासूसी की जांच
नई दिल्ली। गुजरात में लड़की की जासूसी मामले की जांच के लिए प्रस्तावित न्यायिक आयोग के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर हो सकते हैं। गृह मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जस्टिस कबीर ने इसके लिए सहमति दे दी है और इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
आयोग को गुजरात में लड़की की जासूसी के साथ-साथ दिल्ली में अरुण जेटली के फोन कॉल रिकार्ड निकालने और हिमाचल में प्रेम सिंह धूमल सरकार के दौरान विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग की जांच भी करनी होगी। भाजपा पहले ही न्यायिक आयोग को अदालत में चुनौती में देने का एलान कर चुकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यायिक आयोग अपना काम शुरू कर पाता है या नहीं। गृह मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि न्यायिक आयोग के अध्यक्ष के लिए एक हफ्ते से जारी तलाश पूरी हो गई है।


जस्टिस अल्तमस कबीर ने आयोग की अध्यक्षता करने के लिए राजी हो गए हैं। कानून मंत्रलय की हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को गृह मंत्रलय अधिसूचना जारी कर सकता है। न्यायिक आयोग को अपने गठन के तीन माह के भीतर गुजरात में लड़की की जासूसी समेत दिल्ली और हिमाचल में फोन कॉल रिकार्ड निकलाने व फोन टैपिंग की जांच कर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।

मनमोहन सिंह के वो 8 बयान जो बने सुर्खियां

मनमोहन सिंह के वो 8 बयान जो बने सुर्खियां

  नई दिल्‍ली, 3 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 09:28 IST
टैग्स: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह| यूपीए| एनडीए| राहुल गांधी| कांग्रेस
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह
बेशक मनमोहन सिंह कम बोलते हैं, लेकिन जब वो बोलते हैं वो सुर्खियां बनती हैं. पढ़ें मनमोहन के कुछ अहम बयान.
1. - 'हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखी'.
2. - पैसे पेड़ पर नहीं उगते.
3. मैं किसी नियम से ऊपर नहीं हूं... अगर ऐसा है कि इस मुद्दे पर सीबीआई या कोई और मुझसे सवाल करना चाहती है तो मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है.
4. मेरे दस साल का कार्यकाल इतिहासकारों के मूल्यांकन का विषय है.
5. राहुल गांधी के लिए कुर्सी खाली करने को तैयार हूं. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए काम करने में मुझे बहुत खुशी होगी...2014 के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी एक आदर्श पसंद होंगे.
6. हो सकता है कि हमने कुछ गलत किया हो... लेकिन हमने बहुत अच्छे काम भी किए हैं...हिंदुस्तान की जनता वोट करने से पहले यूपीए के अच्छे कामों और बड़ी उलब्धियों को ध्यान में रखेगी.
7. मैं एक खुली किताब हूं...
8. राजनीति में लंबे समय तक कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है.

10 साल में तीसरी बार मौन तोड़ेंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,आज नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस,प्रेस कांफ्रेंस से पहले BJP के अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछे 5 सवाल

10 साल में तीसरी बार मौन तोड़ेंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,आज नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस,प्रेस कांफ्रेंस से पहले BJP के अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछे 5 सवाल

 

10 साल में तीसरी बार मौन तोड़ेंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सरकार की उपलब्धियों का करेंगे बखान

नई दिल्‍ली, 3 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 08:36 IST
टैग्स: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह| यूपीए| एनडीए| राहुल गांधी| कांग्रेस
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
विधानसभा चुनाव में हार, आम आदमी पार्टी की कामयाबी और आने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र सरकार की बैचैनी बढ़ती जा रही है. घोटालों के आरोपों से घिरी सरकार ये बताना चाहती है कि उनके हिस्से में कुछ उपलब्धियां भी हैं. इन्हीं उपलब्धियों को गिनाने के लिए मनमोहन सिंह आज मीडिया से मुखातिब होंगे. 17 जनवरी को एआईसीसी की बैठक में राहुल को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने की अटकलें जोरों पर हैं. इस बीच तकरीबन 10 सालों से प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल रहे मनमोहन सिंह मीडिया से मुखातिब होंगे.
कांग्रेस पार्लियामंट्री पार्टी की बैठक में सोनिया की मौजूदगी में ही प्रधानमंत्री ने अपने 10 सालों की उपलब्धियों की बुकलेट कांग्रेसी सांसदों को दी थी. कहा था कि उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करिए. लेकिन 4 राज्यों की करारी हार भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे ने कांग्रेस पार्टी को ही नहीं प्रधानमंत्री को भी बैकफुट पर ला दिया है.
दरअसल मनोनित प्रधानमंत्री कहे गये मनमोहन सिंह में अब खुद कांग्रेस को भविष्य नहीं दिखता, यही वजह है कि राहुल गांधी को आगे किये जाने की कवायद तेज हो चुकी है. वैसे तो प्रधानमंत्री अपनी उपलब्धियां गिनवाएं लेकिन यहां उनके सामने कांग्रेस सांसद नहीं पत्रकार होंगे, जिनके तीखे सवालों से प्रधानमंत्री को रू-ब-रू होना होगा.
राहुल को कभी अपनी कैबिनेट में शामिल करने की बात हो या फिर उनका गाइड बनने की बात, हमेशा तैयार दिखे मनमोहन सिंह इस बार क्या बोलते हैं इस पर नज़र रहेगी.
एनडीए और यूपीए के विकास की तुलना करके पीएम यूपीए को मीलों आगे बताते रहे हैं लेकिन 4 राज्यों में हार और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उदय की कहानी शायद उनको भी परेशान किया है. तभी तो वो आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कह चुके हैं कि हमें ऐसे वादे नहीं करने चाहिए जिन्हें हम पूरा न कर सकें. लेकिन मुख्य विपक्षी दल बीजेपी का यही मानना है कि असली कमान तो पीएम के हाथ में कभी रही ही नहीं.
कांग्रेसी गलियारों में माना जा रहा है कि मनमोहन सिंह की सियासी पारी अब आखिरी दौर में है भविष्य की दशा, दिशा रणनीति और चेहरा नए सिरे से गांधी परिवार को तय करना है. इंतज़ार कीजिए क्योंकि मीडिया से कम ही मुखातिब होने वाले मनमोहन सिंह सियासी पिच पर कैसे बैंटिंग करते हैं.




प्रेस कांफ्रेंस से पहले BJP के अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछे 5 सवाल

नई दिल्ली, 3 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 08:36 IST
टैग्स: मनमोहन सिंह| अरुण जेटली| बीजेपी| 5 सवाल| प्रधानमंत्री| प्रेस कांफ्रेंस
अरुण जेटली
अरुण जेटली
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी ने उनसे कुछ सवाल किए हैं. इनमें खुद के काम-काज को लेकर उनके आकलन से जुड़े सवाल भी शामिल हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से पांच सवाल पूछे. देखना यह है कि मनमोहन इन सवालों का जवाब प्रेस कांफ्रेंस में देते हैं या नहीं.
सवाल नंबर 1: प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल का आकलन वह किस तरह करेंगे?
सवाल नंबर 2: क्या वह मानते हैं कि नरसिंहराव सरकार में वित्त मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल क्या उन्हें उनके पीएम कार्यकाल से ज्यादा संतुष्टि देता है.
सवाल नंबर 3: चूंकि उनकी सरकार को बहुत ज्यादा भ्रष्ट माना जाता है, तो वह क्या मानते हैं कि उन्होंने कब चूक की और साहसपूर्वक काम नहीं किया जबकि हालात की ऐसी मांग थी?
सवाल नंबर 4: प्रधानमंत्री के मुताबिक उन्होंने अर्थव्यवस्था के मैनेजमेंट में कब चूक की जिससे निवेश चक्र टूट गया?
सवाल नंबर 5: क्या वह प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान खुद को सीबीआई, सीवीसी, जेपीसी और सिविल सेवाओं जैसे संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का दोषी मानते हैं?

Wednesday 1 January 2014

JAY RADHA KRISHANA

JAY RADHA KRISHNA


अक्टूबर तक 34,000 नौकरियों की कटौती कर सकती है एचपी

अक्टूबर तक 34,000 नौकरियों की कटौती कर सकती है एचपी

न्यूयॉर्क, 2 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 23:30 IST
टैग्स: ह्यूलेट पैकार्ड| एचपी| नौकरी में कटौती| रिसेशन| पर्सनल कंप्यूटर
पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री में आ रही गिरावट और बाजार परिस्थितियां अनूकूल न होने की वजह से अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी ह्यूलेट पैकार्ड (एचपी) इस साल अक्टूबर तक 34,000 नौकरियों की कटौती कर सकती है. लागत में कटौती के लिए कंपनी ने कई साल का पुनर्गठन कार्यक्रम बनाया है. पिछले साल जुलाई में एचपी ने अपने पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत वित्त वर्ष 2014 तक 29,000 नौकरियों की कटौती की योजना बनाई थी.
यह कार्यक्रम 2012 में शुरू हुआ था. हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि नौकरियों की यह कटौती कहां-कहां होगी.

Tuesday 31 December 2013

DOWNLOAD:DATE SHEET--CLASS 10TH and 12TH EXAM CBSE 2014

DOWNLOAD:DATE SHEET--CLASS 10TH and 12TH EXAM CBSE 2014

Students of class X and XII from Central Board of Secondary Education (CBSE)-affiliated schools examination's date-sheet
2014

tags:
-CBSE had announced the date of board examination
-Latest @ CBSE. Notification
-Central Board of Secondary Education (abbreviated as CBSE)
- CBSE Class 10th and Class 12th exam datesheet now available
-cbse 2014 date sheet class 10th 
-cbse 2014 date sheet class 12th    
-cbse 2014 date sheet
-cbse 
-CBSE Board Class 10th (High School) Time Table 2014 - Get Time Table of class 10th Board Exam of CBSE Board here
-CBSE Baard Class 12th (Intermediate) Date Sheet 2014 - Get Time Table of class 12th
-CBSE Time Table 2014 Date Sheet Download for Class 9, 10, 12- cbse.nic.in
-Expected on this year 2014, CBSE 12th Time Table 2014 and CBSE 10th Time Table 2014
-CBSE 10th and 12th exam schedule 2014 is the hot trend topic these days. ... Where to Download CBSE Class 10th 12th Date Sheet 2014 ?
-CBSE has declared Exam Date Sheet, Time Table 2014 for 10th, 12th ... has released the CBSE 12th Class Date Sheet 2014 for CBSE
-CBSE datesheet for class-12 examinations for 2014 has been released. The exam ... 2014. Download CBSE class-10 Datesheet for class-10
-cbse-datesheet-2014-for-class-10        


CBSE web site link:

http://cbse.gov.in/welcome.htm
Direct web site link of date sheet of class 10th cbse 2014 exam: http://cbse.gov.in/attach/DSHEET10_2014.pdf

Date sheet for Board Examination 2014   |   Class X   |   Class XII