Wednesday, 15 January 2014

Mr lalu Prasad Yadav now on twitter from 14 jan 2014. Twitter account of Mr lalu Prasad Yadav : https://twitter.com/laluprasadrjd


Mr lalu Prasad Yadav now on twitter from 14 jan 2014.
Twitter account of Mr lalu Prasad Yadav : https://twitter.com/laluprasadrjd
16 jan 2014 time:11.17am
TAGS: # LALU , # LALU YADAV , # LALU PRASAD YADAV , # RJD , # TWITTER , # TWEETS , # TWITTER ACOUNT LALU PRASAD YADAV


FULL DETAILS OF TWITTER A/C OF LALU PRASAD YADAV 

Mr lalu Prasad Yadav now on twitter from 14 jan 2014 today is his third day in twitter.Now  he have officially   7 Tweets   17 Following  2,969 Followers To till date 16 jan 2014 (time:11.17am)



      Twitter account of Mr lalu Prasad Yadav 





HOME PAGE OF 



PROFILE OF 



ALL TWEETS OF 




MY WELCOME MESSAGE AND WISHING
       TWEETS IN HIS TWITTER A/C 

TWITTER ACCOUNT BHUPESH KUMAR MANDAL : 


FRIEND IF YOU ARE ALSO WANT TO WISH TO LALU PRASAD YADAV JI
THEN DROP YOUR MESSAGE HERE I WILL TRY TO TWEET IT FROM YOUR 
SIDE IN TWITTER A/C OF MR LALU PRASAD YADAV OR IF YOU ARE IN TWITTER THEN YOU ALSO FREE TO WISH YOURSELF.
THANKS

-: BHUPESH KUMAR MANDAL :-


iPhone4:Now Apple iPhone4 is on 15000 Rs ready to Launch latest version after(old rate-25000rs now 15000rs) ...- 15 हजार रुपये में मिलेगा बहुत कुछ

iPhone4:Now Apple iPhone4 is on 15000 Rs ready to Launch latest version after(old rate-25000rs now 15000rs) ...- 15 हजार रुपये में मिलेगा बहुत कुछ

 

नई दिल्‍ली, 16 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 10:10 am
 
टैग्स: आईफोन4| एप्‍पल| स्‍मार्टफोन| भारत| सैमसंग 

आईफोन 4
                                         आईफोन 4 

देश के मिड रेंज स्‍मार्टफोन बाजार में सैमसंग को पटखनी देने के लिए एप्‍पल ने पूरी तैयारी कर ली है. जी हां, 26 जनवरी तक भारत में iPhone4 को रीलॉन्‍च्‍ा किया जाएगा. यानी रिपब्लिक डे पर इस फोन को बाजार में बढि़या रेस्‍पॉन्‍स मिल सकता है. iPhone4 का यह 8GB मॉडल अपनी लॉन्चिंग से पहले ही चर्चा में बना हुआ है. यह फोन 15 हजार रुपये की कीमत पर उपलब्‍ध होगा जो पूर्व के iPhone4 से लगभग 10 हजार रुपये कम है. इस प्राइस सेग्‍मेंट में भारत में सैमसंग की मजबूत पकड़ मानी जाती है. सैमसंग के बाद इस रेंज में माइक्रोमैक्‍स और सोनी की पकड़ भी अच्‍छी है. लेकिन iPhone फैंस के लिए एप्‍पल का नाम ही काफी है. हालांकि फोन के फीचर्स और हार्डवेयर पुराने iPhone4 सरीखे ही हैं, लेकिन यह इस सेग्‍मेंट में टक्‍कर देने के लिए काफी हैं.

क्‍या कुछ होगा iPhone4 में
अगर आप इस नए iPhone4 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको डिस्‍प्‍ले साइज के साथ थोड़ा एडजस्‍ट करना पड़ सकता है. इस फोन में 3.5 इंच का डिस्‍प्‍ले लगाया गया है, जो इस सेग्‍मेंट में औसत है. लेकिन Corning Gorilla Glass और oleophobic coating इस डिस्‍प्‍ले को दूसरों से बेहतर बनाता है.
जैसा कि पहले से स्‍पष्‍ट है कि इस फोन में 8GB की इंटरनल मेमोरी है. इसमें मेमोरी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ाने जैसी कोई सुविधा नहीं दी गई है, लेकिन एक आम यूजर के लिए यह पर्याप्‍त है. फोन में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा और ऑटोफोकस फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा VGA है, जिसके जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. लेकिन यह सिर्फ वाईफाई कनेक्‍शन के साथ ही संभव हो पाएगा.


एंड्रॉयड नहीं iOS
iPhone4 एप्‍पल के iOS4 पर चलेगा, जबकि इसे iOS 6.1.3 और iOS 7.0.4 में अपग्रेड किया जा सकता है. इस फोन में 1 GHz Cortex-A8 प्रोसेसर और 512 MB RAM है जो इसे बेहतरीन प्रोसेसिंग स्‍पीड देता है. इसके साथ ही फोन में 1,420 mAh की बैटरी लगी है.


Tuesday, 14 January 2014

Wish You Happy 66th Army Day of India :) WE PROUD TO BE AN INDIAN :)


Army to celebrate 66th Army Day on Today- Wish You Happy 66th Army Day of India :) WE PROUD TO BE AN INDIAN :)



http://indianarmy.nic.in/writereaddata/images/armyday150114.jpg


Wish You Happy 

66th Army Day of India

:) WE PROUD TO BE AN INDIAN :)


BANGALORE: The Indian Army celebrating the 66th Army Day on today-Wednesday, reaffirming it pledge to defend the nation against all adversaries, external and within.

Preparing for the celebrations, Lt Gen Ashok Singh, general officer commanding-in-chief, Southern Command, said in his message: "...On the auspicious occasion I extend my heartiest congratulation to all ranks of the Southern Command, our honoured veterans, Veer Naries, civilians and their family members."

Stating that the Army Day provides an opportunity to reaffirm the army's pledge to defend the nation, he said: "We, the soldiers of the Southern Command rededicate ourselves to carry out our duties towards achieving our goal of safeguarding the borders of this great nation and serve the citizens of India."

An official note from the Southern Command said that the future holds more challenges and that the command is optimistic that each and every member will put in his and her best to keep the Indian flag flying higher than ever.

"We head towards a year of achievements, even more than the year gone past. We stand firm in our resolve to defend the nation. We stand firm in our resolve to serve all the citizens of the Nation in every manner that we can. We stand firm in our resolve to take care of our veterans, Veer Naries and their families," Lt Gen Singh said.

जानें, कितने साल बाद, कब और कैसे निकाल सकते हैं अपने PF का पूरा पैसा , EPFO,Govt. of India. Official Web Site : http://www.epfindia.com/index.html

जानें, कितने साल बाद, कब और कैसे निकाल सकते हैं अपने PF का पूरा पैसा

  | Jan 15, 2014, 12:15PM
 
  
Employees provident Found Organisation - 
EPFO,Govt. of India.
Official Web Site :  http://www.epfindia.com/index.html

Email Print Comment


इस साल आपको पीएफ पर 8.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। श्रम मंत्रालय की सिफारिश मानते हुए एम्प्लॉयज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने पीएफ पर ब्याज दर 8.5 फीसदी से बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दी है। बढ़ी हुई दरों का फायदा देश के 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को मिलेगा।
ये तो सभी जानते हैं कि तनख्‍वाह पाने वाले किसी भी एम्‍पलाइज के लिए पीएफ बेहतर सेविंग स्‍कीम होती है। लेकिन अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि पीफ बैलेंस को निकाला कब जा सकता है। पीएफ विड्रा करने पर टैक्‍स लगता है या नहीं। चलिए हम आपको एक-एक कार पूरी जानकारी देते हैं।

जानें, कितने साल बाद, कब और कैसे निकाल सकते हैं अपने PF का पूरा पैसा
इमरजेंसी की स्थिति में आप पीएफ विड्रा कर सकते हो। इन 7 परिस्थितियों में आप पीएफ विड्रॉ कर सकते हो।
एज्‍यूकेशन/ शादी- यदि आपकी या आपके भाई-बहन की या फिर आपके बच्‍चों की शादी के लिए पीफ विड्रा किया जा सकता है। वहीं आपअपनी पढ़ाई या फिर बच्‍चों की पढ़ाई के लिए भी पीएफ विड्रॉ कर सकते हो। हालांकि इसके लिए आपकी कम से कम 7 साल की नौकरी हो जानी चाहिए। साथ ही संबंधित कारण का प्रूफ आपको देना होगा। सबसे जरूरी बात यह है कि आप विड्रॉ डेट तक कुल जमा में से 50 प्रतिशत रकम ही निकाल सकते हो।
जानें, कितने साल बाद, कब और कैसे निकाल सकते हैं अपने PF का पूरा पैसा
मेडिकल ट्रीटमेंट- आप अपने, पत्‍नी के, बच्‍चों के या फिर माता-पिता के इलाज के लिए भी पीएफ विड्रॉ कर सकते हो। इस स्थिति में आप कभी भी पीफ विड्रॉ कर सकते हो यानी ये आवश्‍यक नहीं है कि आपकी सर्विस कितने समय की हुई है। आप विड्रॉ डेट तक कुल पीफ बैलेंस को निकाल सकते हो। इसके लिए आपको फार्म 31 के साथ प्रूफ देना होगा।

जानें, कितने साल बाद, कब और कैसे निकाल सकते हैं अपने PF का पूरा पैसा
प्‍लॉट खरीदने के लिए- इस स्थिति में भी आप पीफ बैलेंस विड्रॉ कर सकते हो, बशर्ते प्‍लॉट आपके, आपकी पत्‍नी के या दोनों के नाम पर रजिस्‍टर्ड होना चाहिए। इस तरह की स्थिति में आप एक ही बार विड्रॉ कर सकते हो। 
घर बनाने या फ्लैट- इस तरह की स्थिति में आपकी नौकरी के 5 साल पूरे होना आवश्‍यक है। 
जानें, कितने साल बाद, कब और कैसे निकाल सकते हैं अपने PF का पूरा पैसा
रि-पेमेंट ऑफ होम लोन- इसके लिए आपकी नौकरी के 10 साल होना चाहिए।
हाउस रिनोवेशन- इस स्थिति में आपके की नौकरी के कम से कम 5 साल पूरे होने चाहिए। 
प्री-रिटायरमेंट- इसके लिए आपकी उम्र 54 वर्ष होनी चाहिए। इस स्थिति में आप कुल पीएफ बैलेंस में से 90प्रतिशत तक की रकम निकल सकते हो, लेकिन यह विड्रॉ सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है।

जानें, कितने साल बाद, कब और कैसे निकाल सकते हैं अपने PF का पूरा पैसा
यदि आप लगातार सर्विस के दौरान 5 साल से पहले पीएफ विड्रॉ करते हैं तो यह टैक्‍सेबल होगा। यहां लगातार सर्विस से मतलब ये नहीं है कि एक ही संस्‍था में 5 साल तक सर्विस होना। आप सर्विस बदल सकते हैं और कोई भी संस्‍था ज्‍वाइन कर सकते हैं। आप अपने पीएफ अकांउट को नए एम्‍पलायर को ट्रांसफर  कर सकते हो।


जानें, कितने साल बाद, कब और कैसे निकाल सकते हैं अपने PF का पूरा पैसा 
Thanks

मोबाइल से आपके घर आएगी सरकार(Government mobile app for Online passport,Voter card, Pan...etc) Read more...

मोबाइल से आपके घर आएगी सरकार (Government mobile app for Online passport,Voter card, Pan...etc) Read more...

 बुधवार, 15 जनवरी, 2014 को 06:53 IST तक के समाचार

मोबाइल इंडियन
अगर आपने घंटों लाइन में लगकर और सरकारी दफ़्तरों के चक्कर काटकर पासपोर्ट बनवाया है तो इस ख़बर को पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है. क्या आप जानते हैं कि पासपोर्ट जैसे संवेदनशील दस्तावेज़ का आवेदन आप अपने सोफ़े पर आराम से बैठकर एक ऐप के माध्यम से कर सकते थे.
मोबाइल-गवर्नेंस योजनाओं की देख-रेख करने वाले इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव डॉक्टर राजेंद्र कुमार का कहना है कि सिर्फ पासपोर्ट ही नहीं कई अहम सरकारी दस्तावेज़ों और पहचान पत्रों के लिए लोग मोबाइल पर आवेदन कर सकते हैं.
लेकिन ऐसी किसी सेवा का फ़ायदा क्या जिसके बारे में लोगों को पता ही न हों?
यही सवाल हमने डॉक्टर राजेंद्र कुमार से पूछा जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “हमने ई-गवर्नेंस पर काफ़ी काम किया है, लेकिन ये सही बात है कि हमारे योजनाओं की जानकारी लोगों तक सुचारू रूप से नहीं पहुंच पाई. इस दिशा में हम लगातार कदम उठा रहे हैं.”
मोबाइल इंडियन सिरीज़ के अंतर्गत डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने बीबीसी हिन्दी के फ़ेसबुक यूज़र्स के कई सवालों का जवाब दिया.

डॉक्टर राजेंद्र कुमार के अनुसार ई-गवर्नेंस की भारत में पहुंच करीब साढ़े चार करोड़ लोगों तक है, हालांकि भारत में इससे कही अधिक पहुंच की गुंजाइश है.
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार भारत में करीब 87 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं, जबकि डेस्कटॉप और मोबाइल फ़ोन यूज़र्स मिला दिए जाएं तो 15 करोड़ लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं.

क्या है मोबाइल गवर्नेंस?

मोबाइल-गवर्नेंस के अंतर्गत मोबाइल फ़ोन के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक सरकारी योजनाओं और उनसे जुड़ी जानकारियों को पहुंचाने की कोशिश की जाती है.
मोबाइल दूर-दराज के इलाकों और गांवों में भी अब आम हो चले हैं, इसलिए इसके ज़रिए लोगों तक सुविधाएं पहुंचाना पहले के मुकाबले काफ़ी आसान हो गया है.
सूचना के अधिकार की जानकारी, आधार कार्ड और बैंक से संबंधित जानकारियां, वोटर आई डी बनवाने के लिए जानकारियां, यहां तक कि नरेगा से संबंधित जानकारी भी मोबाइल के ज़रिए लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
सरकार का दावा है कि भारत में मोबाइल के माध्यम से रोज़ाना 30 लाख लोगों तक सरकारी सेवाएं पहुंचती हैं.
राजेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव, भारत सरकार
भारत सरकार ने पिछले साल क्लिक करें अपना ऐप स्टोर लॉन्च किया जिसमें फ़िलहाल 272 लाइव ऐप हैं और 61 अन्य ऐप ट्रायल पर हैं.
विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेट करने वाले ऐप से लेकर, प्रमुख कानूनी मामलों और प्रक्रियाओं, भारतीय पोस्ट, स्वास्थ्य, मतदान संबंधी और आधार कार्ड से संबंधित ऐप इस ऐप स्टोर में उपलब्ध हैं.
फिलहाल ये सभी ऐप एंड्रॉएड या जावा वर्ज़न में उपलब्ध हैं लेकिन डॉक्टर राजेंद्र कुमार के मुताबिक आने वाले समय में ऐपल और विंडोज़ जैसे अन्य ऑपरेटिंग सिस्टमों पर भी ये ऐप लॉन्च किए जाएंगे.

मोबाइल पर क्या-क्या जानकारी मिलेगी?

  • मोबाइल के ज़रिए पासपोर्ट का आवेदन कर सकेंगे.
  • चुनिंदा राज्यों में वोटर कार्ड रजिस्ट्रेशन की जानकारी
  • सूचना का अधिकार कानून और लोक सूचना अधिकारियों के संपर्क संबंधी जानकारी
  • विभिन्न मंत्रालयों की टेलीफ़ोन डायरेक्टरी, हालांकि सूची से कई मंत्रालय गायब हैं. जोड़े जा रहे हैं.
  • आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने संबंधी जानकारी
  • अंग्रेज़ी या हिंदी से दूसरी भाषाओं में अनुवाद करने वाला ऐप
  • खेती संबंधी जानकारी गांवों में पहुंचाने के लिए ऐप
  • भारत के अलग-अलग हाईकोर्ट की सुनवाई और अहम आदेशों की जानकारी
  • भारतीय पोस्ट संबंधी जानकारी – लाइव ट्रैकिंग
मोबाइल इंडियन
भारत सरकार के ऐप स्टोर, ‘मोबाइल सेवा’ में इसके अलावा भी कई तरह के ऐप मौजूद हैं

क्या हैं एम-गवर्नेंस की चुनौतियां?

डॉक्टर राजेंद्र कुमार के अनुसार सबसे बड़ी चुनौती तो यही है कि सभी सरकारी विभागों का अपना खुद का डाटाबेस तैयार हो. सभी जानकारी और सरकारी रिकॉर्ड कंप्यूटर पर दर्ज होना चाहिए ताकि जानकारी तक आसानी से पहुंचा जा सके.
राजेंद्र कुमार कहते हैं, “हमारी टीम विभिन्न सरकारी विभागों और दफ़्तरों से संपर्क करती है और पूछती है कि वो सभी रिकॉर्ड डाटाबेस में दर्ज कर रहे हैं कि नहीं. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम उन्हें ट्रेनिंग देते हैं ताकि रिकॉर्ड कंप्यूटरों में दर्ज हो.”
इंटरनेट, गूगल
सरकार मोबाइल फ़ोन के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचना तो चाहती है, लेकिन अब भी देश के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा काफ़ी कमज़ोर है.
स्मार्टफ़ोन की बिक्री काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है लेकिन ऐसा शहरों और विकसित राज्यों में ज़्यादा होता है. ग्रामीण इलाकों में मोबाइल इंटरनेट का प्रयोग अभी तक उतना आसान नहीं है.
डॉक्टर कुमार के अनुसार इन सब चुनौतियों के अलावा ये भी काफ़ी ज़रूरी होता है कि राज्य सरकारें अपने कामकाज की नीतियों में थोड़ी नरमी रखें ताकि उन्हें ई-गवर्नेंस के लिए तैयार किया जा सके.

MUST READ-अमेरिकी राजनयिक(वायने) की बीवी(एलिसिया)- "भारतीय माली से अच्‍छा खाना खाता है मेरा कुत्ता"

MUST READ-अमेरिकी राजनयिक(वायने) की बीवी(एलिसिया)- "भारतीय माली से अच्‍छा खाना खाता है मेरा कुत्ता"

नई दिल्‍ली, 15 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 10:13 IST
टैग्स: देवयानी मामला| अमेरिकी राजनयिक| आपत्तिजनक बयान| भारत-अमेरिका| ओबामा




निकाले गए अमेरिकी राजनयिक की बीवी बोली- भारतीय माली से अच्‍छा खाना खाता है मेरा कुत्ता


भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी के बाद निकाले गए अमेरिकी राजनयिकों ने आपत्तिजनक बयान दिया है. अमेरिकी राजनयिक की पत्‍नी ने कहा है कि उनके कुत्‍ते को भारतीय माली की तुलना में बेहतर खाना मिलता है. गौरतलब है कि देवयानी के साथ अमेरिका में हुई बदसलूकी के जवाब में 'जैसे को तैसा' की कार्रवाई करते हुए भारत ने पिछले हफ्ते नई दिल्‍ली में तैनात अमेरिकी राजनयिक को निकाल दिया था. इस राजनयिक की पत्‍नी भी सीनियर डिप्‍लोमैट हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उपप्रवक्ता मैरी हर्फ ने इन राजनयिकों की पहचान उजागर करने से इन्कार कर दिया, लेकिन भारतीय सूत्रों ने इनकी पहचान वायने मे के तौर पर की है. नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में सुरक्षा संपर्क अधिकारी वायने पिछले हफ्ते अपनी पत्‍नी एलिसिया के साथ स्वदेश लौट आए थे.
भारत से निकाले गए अमेरिकी राजनयिक की भारतीय संस्कृति के खिलाफ की गई असंवेदनशील टिप्पणी से ओबामा प्रशासन ने खुद को अलग कर लिया है. दरअसल, निष्कासित किए जाने के बाद राजनयिक और उनकी पत्‍नी के फेसबुक अकांउट की भारतीय मीडिया ने जांच की थी, जिसमें कई निंदात्मक टिप्पणियां की गई थी. उनके फेसबुक पर भारत के रहन-सहन पर आपत्तिजनक कमेंट किए गए थे. इन्हें एक वेबसाइट पर ‘नस्लवादी अमेरिकन डिप्लोमेट्स’ शीर्षक से प्रकाशित किया गया. इसमें वायने ने भारत में गोमांस नहीं मिलने पर दुख जताया था. वहीं उनकी पत्‍नी ने साफ-सफाई न होने की शिकायत की, जिसमें जानवरों और इंसानों द्वारा फुटपाथ पर मलत्याग करना शामिल है. उन्होंने दावा किया कि उनके कुत्ते को उनके भारतीय माली की तुलना में बेहतर खाना मिलता है.
अमेरिका को उम्‍मीद, जल्‍द खत्‍म होगा गतिरोध
इस बीच, अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुआ गतिरोध जल्द खत्‍म होगा. उसने कामकाज के फिर से पटरी पर लौटने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की इच्छा भी जताई. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, 'निश्चित रूप से यह समय भारत और अमेरिका के लिए चुनौतीपूर्ण रहा. हम चाहते हैं कि हमारा कामकाज फिर से पटरी पर लौटे. हम इस विवाद को पीछे छोड़ना चाहते हैं.
रिपोर्ट पर भड़का अमेरिका
वहीं, अमेरिका ने इन खबरों का जोरदार विरोध किया है कि विदेश स्थित उसके मिशनों में विदेशी कर्मचारियों को प्रतिदिन एक डॉलर (करीब 61 रुपये) से भी कम का वेतन दिया जाता है. अमेरिका का कहना है कि उसकी वेतन योजना क्षेत्र विशेष की मौजूदा वेतन दरों और मुआवजा नियमों पर आधारित है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एमिली होर्न ने कहा, ‘यह सही नहीं है।’ विदेश मंत्रलाय के ऑफिस ऑफ इंस्पेक्टर जनरल (ओआईजी) की साल 2009 की रिपोर्ट में कहा गया था कि विदेशों में अमेरिकी राजनयिक मिशनों में काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियों को हर दिन एक डॉलर से भी कम वेतन दिया जाता है.


Salman Khan-(Down to Earth):मिलिए इनसे जिनका सलमान से है जन्म से रिश्ता....

Salman Khan-(Down to Earth):मिलिए इनसे जिनका सलमान से है जन्म से रिश्ता....

 
 
Read More : सलमान खान | जय हो | नर्सिंग होम | कल्याणमल नर्सिंग होम |

















इंदौर: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जय हो की प्रमोशन बड़ी जोरों-शोरों से कर रहा है हाल ही में सलमान 'जय हो' के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए इंदौर गए हुए थे। इसी दौरान स्टेज पर एक बुजुर्ग महिला सलमान के पैर छूने आईं, जिन्होंने उनकी मां का प्रसव करवाया था और नन्हें सल्लू की पूरे दो हफ्ते तक देखभाल की थी। रुकमणी बाई सलमान के पैर छूतीं, इससे पहले सलमान ने उन्हें रोककर उनके पैर छुए। यही नहीं, सलमान ने यहां तक कहा कि वह उनका पूरा ध्यान रखेंगे।

सलमान ने कहा, 'अम्मा, तुम्हारे दुख अब मेरे हैं। जल्दी ही तुम्हें मैं मुंबई में बुला लूंगा और तुम्हारी दोनों पोतियों की शादी भी अब मैं ही करवाऊंगा।' सुपरस्टार सलमान के मुंह से इस तरह की बातें सुनकर सभी हैरान हो गए। हालांकि, सलमान के बारे में सब जानते हैं कि वह बेहद डाउन टू अर्थ हैं। आम और गरीब लोगों की मदद के लिए वह हमेशा आगे रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बच्चे का मुंबई के बड़े अस्पताल में ऑपरेशन का खर्च भी उठाया था और अब बाई की जिम्मेदारियां अपने सिर ले लीं।

अंजू वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट

अंजू वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट :: 9 साल बाद भारतीय एथलेटिक्स अंजू को मिला गोल्ड

 Jan 15, 2014 at 10:22am


नई दिल्ली। 2005 वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय एथलेटिक्स अंजू बॉबी जॉर्ज को आज प्रमोट कर गोल्ड मेडल दिया गया है। इसके साथ ही अंजू वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन ने गोल्ड मेडल जीतने वाली रूस की तनाया कोटोवा का पदक रद्द कर दिया है। कोटोवा के डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन ने उनका गोल्ड मेडल छीन लिया। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन ने कोटोवा पर जनवरी 2015 तक के लिए किसी भी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने से भी रोक लगा दी है।
मेडल के ऐलान के बाद अंजू ने कहा कि वो 9 साल से इस फैसले का इंतजार कर रही थी। अब जाकर न्याय मिला है।


Monday, 13 January 2014

पाकिस्तान :भारतीय सेना प्रमुख की टिप्पणी उकसाने वाली, कहा कि इस तरह के उकसाने वाले बयान नुकसानदेह हो सकते हैं :: भारत-सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह:'पाक, चीन को उनकी ही भाषा में जवाब'

पाकिस्तान :भारतीय सेना प्रमुख की टिप्पणी उकसाने वाली, 
कहा कि इस तरह के उकसाने वाले बयान नुकसानदेह हो सकते हैं
 

भारत-सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह:'पाक, चीन को उनकी ही भाषा में जवाब'


 

इस्लामाबाद, एजेंसी
First Published:13-01-14 10:31 PM



Image Loading  








भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर आगाह किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कहा कि इस तरह के उकसाने वाले बयान नुकसानदेह हो सकते हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने एक बयान में कहा कि सिंह का बयान जमीनी हकीकत से उलट है।
 सेना के मुख्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिम बाजवा ने बयान में कहा कि इस तरह के आरोप और उकसाने वाले बयान अफसोसनाक और नुकसानदेह हैं।

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करती है। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि 24 दिसंबर, 2014 को सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच बैठक के बाद नियंत्रण रेखा पर स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह:'पाक, चीन को उनकी ही भाषा में जवाब'

India mpt sit quietly if Pak breaks rules says Army Chief
भारतीय सेना ने इस धारणा को सिरे से नकार दिया है कि सीमा पर पाकिस्तान और चीन की गलत हरकतों का करारा जवाब नहीं दिया जाता।

सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि अगर फौज अपनी कार्रवाईयों के बारे में नहीं बताती तो इसका मतलब यह नहीं है कि कोई जवाबी कार्रवाई नहीं होती। सीमा पर नियमों का उल्लंघन करने पर पाक और चीन को हमेशा उसी के लहजे में जवाब दिया जाता है।

जनरल सिंह ने अपने कार्यकाल की आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में सेना के बुलंद हौसलों की तारीफ करते हुए कहा कि शनिवार को पाकिस्तान के ताजा सीजफायर उल्लंघन का जवानों ने खुलकर जवाब दिया है।

सिंह के मुताबिक तीन आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान यदि नियमों को तोड़ता है तो भारत भी नियम का पालन करने के लिए मजबूर नहीं है।

सिंह ने पिछले दिनों सीमा पर पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी और नौसैनिकों के मारे जाने की घटना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उसके लिए पाकिस्तान ने ही भारतीय सेना को मजबूर किया था।

जनरल सिंह ने उम्मीद जताई कि शनिवार को हुए इस साल के पहले सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत व पाक के मिलिट्री ऑपरेशन महानिदेशक (डीजीएमओ) हॉटलाइन पर बात कर मसले को सुलझा लेंगे।

सेना प्रमुख के मुताबिक सीजफायर उल्लंघन के दौरान सीमा पर मिनी वार जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में भारतीय सेना उसी अंदाज में जवाबी कार्रवाई करती है।

जनरल सिंह ने चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बार बार हो रहे तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उसे कम करने के लिए कई स्तर पर बातचीत चल रही है।

यह नहीं समझना चाहिए कि हमारी फौज हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है। दरअसल चीन के बारे में कोई भी आधिकारिक बयान विदेश मंत्रालय की ओर से दिया जाता है।

सिंह ने कहा कि सेना का काम है सीमा पर व्यवस्था बनाए रखना। उन्होंने एलएसी पर सड़क और यातायात के दूसरे साधनों की लचर स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि उसे दुरुस्त करने के लिए पुख्ता काम किया जा रहा है।

जनरल सिंह ने बताया कि सरकार ने सेना की मजबूती के लिए 11717 करोड़ की 17 अहम योजनाओं को मंजूरी दे दी है।

साथ ही 19,250 करोड़ की 23 योजनाओं पर अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाएगा। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भरोसा दिया है कि सेना की मजबूती के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी।

पोलियो: 13 जनवरी 2014 को भारत में पोलियो का एक भी मामला न मिले हुए तीन साल

पोलियो: 13 जनवरी 2014 को भारत में पोलियो का एक भी मामला न मिले हुए तीन साल

 

जहां सरकारी काम दिखा भी और हुआ भी

 सोमवार, 13 जनवरी, 2014 को 19:40 IST तक के समाचार

पिछले तीन साल से भारत में पोलियो का कोई नया मामला सामने नहीं आया है
स्वास्थ्य सेवाओं की तमाम खामियों और संसाधनों के अभाव के बावजूद भारत ने नए साल की शुरुआत एक गौरवपूर्ण उपलब्धि के साथ की है. 13 जनवरी 2014 को भारत में पोलियो का एक भी मामला न मिले हुए तीन साल हो गए हैं.
भारत की इस उपलब्धि ने पूरे दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से पोलियो मुक्त प्रमाणपत्र पाने का रास्ता बना दिया है.
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को पोलियो मुक्त प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी इसी साल मार्च के आखिरी हफ़्ते में नई दिल्ली आने वाले हैं.
डब्ल्यूएचओ के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, "यदि आयोग इस बात से संतुष्ट हो जाता है कि इस दक्षिण एशियाई क्षेत्र में कोई पोलियो वायरस नहीं है और यहां निगरानी तंत्र भी संतोषजनक है और पहले चरण के तहत जांच की सुविधाएं भी पूरी हो चुकी हैं तो डब्ल्यूएचओ की ओर से इस क्षेत्र को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया जाएगा."
उन्होंने कहा, "भारत की उपलब्धि से पता चलता है कि यदि सही तरीके से और दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति के साथ काम किया जाए तो मौजूदा समय में पोलियो उन्मूलन की रणनीति दुनिया के कठिनतम क्षेत्रों में भी इसका ख़ात्मा कर सकती है."
"भारत की उपलब्धि से पता चलता है कि यदि सही तरीके से और दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति के साथ काम किया जाए तो मौजूदा समय में पोलियो उन्मूलन की रणनीति दुनिया के कठिनतम क्षेत्रों में भी इसका ख़ात्मा कर सकती है."
डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता
साल 2009 में भारत में पोलियो के 741 मामले सामने आए थे जो कि दुनिया में किसी भी देश में सबसे ज्यादा थे. ये आँकड़े वैश्विक पोलियो उन्मूलन इनीशिएटिव नामक संस्था की ओर से जारी किए गए थे.

चुनौतियों का सामना

कुछ समुदायों में पोलियो ड्रॉप को लेकर कई तरह की आशंकाएं थीं.
तमाम सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते भारत को पोलियो उन्मूलन के लिए बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इनमें उच्च जनसंख्या घनत्व, उच्च जन्म दर, साफ़-सफ़ाई की ख़राब व्यवस्था, डायरिया जैसी बीमारी के अलावा मुस्लिम समुदाय में पोलियो वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियां भी शामिल थीं.
यूनिसेफ के भारत स्थित केंद्र के पोलियो प्रमुख निकोल ड्यूश कहते हैं, "इन गतिरोधों के बावजूद भारत ने दुनिया को ये दिखा दिया कि ऐसी बीमारियों को कैसे जीता जा सकता है."
भारत में पोलियो उन्मूलन के लिए बहुत सी बातें ज़िम्मेदार हैं जिनमें साल 2010 में पिलाई जाने वाली बाइवैलेंट वैक्सीन भी शामिल है. लेकिन जिन दो रणनितियों ने इस दिशा में सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ा उनमें छोटे स्तर पर योजनाएं बनाना और सामाजिक तौर पर लोगों को इसके बारे में जागरूक करना प्रमुख थे.
भारत सरकार ने यूनिसेफ की मदद से सामाजिक जन-जागरण के माध्यम से पोलियो उन्मूलन के लिए प्रयास किया और स्पष्ट है कि बिना व्यापक पैमाने पर सामाजिक जागरूकता के ये लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता था. ख़ासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साल 2001 में शुरू किया गया विशेष जागरूकता अभियान की भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका थी.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ ज़िलों में लोगों से ये कहा जा रहा था कि वो अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप न पिलाएं क्योंकि इससे उनके बच्चों में नपुंसकता आ जाएगी.
ऐसी अफ़वाहों का काफी असर भी हुआ और इन इलाकों में लोगों ने बड़े पैमाने पर पोलियो ड्रॉप्स को अपने बच्चों को पिलाने से मना कर दिया.
इसके बाद भारत सरकार और उसका सहयोग दे रहीं अन्य संस्थाओं ने इसके लिए कुछ ख़ास रणनीति अपनाने पर ज़ोर दिया. इसके बाद ''107 ब्लॉक रणनीति'' नामक एक ख़ास कार्यक्रम चलाया गया.
इसके तहत उत्तर प्रदेश और बिहार में पोलियो उन्मूलन के लिए ख़ास योजना बनाई गई. अब उन समुदायों में जागरूकता अभियान को और तेज़ करने पर ज़ोर दिया गया जहां लोग अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप नहीं पिला रहे थे.
गंदगी वाली जगहों पर पोलियो ड्रॉप का बहुत असर नहीं हो रहा था इसलिए लोगों को साफ़-सफ़ाई, हाथ धोने और ऐसी तमाम चीजों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया जिससे कि डायरिया जैसी बीमारियां न हो सकें.
भारत में पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को तब और सफलता मिलनी शुरू हुई जब इसे ग़रीब इलाकों और मुस्लिम इलाकों में ख़ासतौर पर इसमें तेज़ी लाई गई. इसके तहत सरकार ने मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं को विश्वास में लिया और अपने अभियान में उनसे सहयोग करने को कहा.
बिहार में लोगों का दूसरी जगहों पर रहना एक बड़ी समस्या थी और एक समय पोलियो के मामले यहां सबसे ज़्यादा थे. लेकिन इसके लिए यहां बार-बार पोलियो वैक्सीन देने का कार्यक्रम रखा गया ताकि जो बच्चे एक बार इसे लेने से रह जाएं उन्हें दोबारा पोलियो ड्रॉप पिलाया जा सके.

आगे क्या होगा?

हालांकि भारत में पोलियो के ख़तरनाक वायरस का ख़तरा लगभग समाप्त हो चुका है लेकिन बाहर से इसके आने का ख़तरा तो बना ही है बल्कि ये कहें कि साल 2013 से ये और बढ़ गई है क्योंकि मध्य पूर्व और कुछ अफ्रीकी देशों में इसका उभार देखने को मिला है.
इसके अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नाइजीरिया में भी पोलियो वायरस के नए मामले सामने आए हैं.
यूनिसेफ के भारत स्थित पोलियो केंद्र के प्रमुख ड्यूश कहते हैं, "भारत को इस बारे में लगातार सतर्क रहने की जरूरत है और जब तक पूरी दुनिया से पोलियो का उन्मूलन न हो जाए तब तक हर समय ये कोशिश जारी रखनी होगी कि कोई भी बच्चा पोलियो से संक्रमित न होने पाए. इसके लिए भारत में साल 2014 और 2015 के लिए दो राष्ट्रीय स्तर के और चार क्षेत्रीय स्तर की योजनाएं बनाई गई हैं."
ड्यूश कहते हैं, "राष्ट्रीय स्तर की योजना में करीब 23 लाख पोलियो कर्मचारी करीब 17 करोड़ बच्चों को पोलियो टीका मुहैया कराएंगे. इसके तहत जागरूकता अभियान के साथ-साथ निगरानी तंत्र को भी मज़बूत बनाया जाएगा."
भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, बर्मा और भूटान की सीमाओं पर पोलियो टीकाकरण केंद्र भी बनाए हुए हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पार करने वाले पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जा सके.
पोलियो पर सफलतापूर्वक नियंत्रण करने का भारत को कई तरह से फ़ायदा हुआ है. राष्ट्रीय पोलियो निगरानी परियोजना से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार के सहयोग से पोलियो उन्मूलन के लिए जो रणनीति अपनाई गई, उसी तरह टीकाकरण की अन्य योजनाओं पर भी अपनाई जाएगी.
ये एक अच्छी ख़बर है. भारत में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत सिर्फ इसलिए हो जाती है कि उन्हें तमाम बीमारियों के टीके नहीं सुलभ हो पाते.

EPFO approves raising Provident Fund interest rate to 8.75%

Wish: EPFO approves raising Provident Fund interest rate to 8.75%

NEW DELHI:



RELATED KEYWORDS: Interest rate on PF deposits|EPFO interest rate|EPFO|Employees Provident Fund Organization

EPFO

Retirement fund body EPFO decided to increase the 
rate of interest 
on Provident Fund deposits to 8.75% for 2013-14, 
a move that will benefit about 5 crore subscribers.

Retirement fund body EPFO on Monday decided to increase the rate of interest on Provident Fund deposits to 8.75% for 2013-14, a move that will benefit about 5 crore subscribers.
"We have decided to recommend to the government 8.75% rate of interest for 2013-14 to its subscribers," labour minister Oscar Fernandes told reporters after a meeting of the EPFO trustees.
The Central Board of Trustees, which is the apex decision-making body of the Employees' Provident Fund Organization (EPFO), met on Monday and approved the interest rate.
According to sources, the body had surplus funds, which enabled the interest rate to be increased from 8.5% in the previous financial year (2012-13).
The EPFO's recommendation will be vetted by the finance ministry. Once the ministry approves the decision, the interest would be credited to the accounts of subscribers.
According to sources, the decision to enhance the rate was taken in view of the forthcoming Lok Sabha polls.
The EPFO is estimated to have an income of Rs 20,796.96 crore in the current financial year.
Payment of interest at the rate of 8.5% to subscribers would have required Rs 20,740 crore and left a surplus of Rs 56.96 crore, according to earlier projections.

Sunday, 12 January 2014

Happy Lohri and Makar Sankranti 2014

Happy Lohri and Makar Sankranti 2014

Hope The Warmth Of The Lohri
Fire Bring In Lots Of Love
Into Your Life And The Sweetness Of Gud
Sweeten All Your Relationships.
Wishing You A Very Happy And Eventful Lohri  and Makar Sankranti 2014

****************


HAVE A LOT OF FUN
:)  :) 



Regard's:  
Bhupesh Kumar Mandal

Oracle sued for salary discrimination against Indian


Oracle sued for salary discrimination against Indian





READ MORE Ian Spandow|Oracle discrimination|Oracle|Oracle executive
Oracle sued for salary discrimination against Indian
A former Oracle executive sued the company alleging he was fired for complaining about an Indian worker getting lower pay.
SAN FRANCISCO: A former Oracle senior sales manager sued the company alleging he was fired for complaining when he was told to offer an Indian worker, he sought to transfer to California, a substantially lower pay than white workers in the same position.

Ian Spandow, who was an ex-senior regional manager in database sales, claimed his December termination was in retaliation for his opposition to what he called a discriminatory practice "of paying Indian employees wages that are substantially lower than those paid to Caucasian employees," according to a civil rights complaint filed on January 7 in a federal court in San Francisco.

When he objected to the practice, he was told by his sales director that the salary would be "good money for an Indian ," according to the complaint. Spandow, who joined Oracle in 2005, sought approval in September to transfer an Oracle employee in India with seven years and a successful track record at the company to California, according to the complaint.

Spandow said his request for salary equal to what the company pays white workers was denied and he was told to offer significantly less -- $50,000 to $60,000, according to the complaint. Oracle's human resources manager insisted that it was fair to offer the lower salary, Spandow alleged in the complaint. Spandow said the firing was unlawful discrimination based on his national origin and retaliation and is seeking unspecified damages, according to his complaint.

151st Birth Anniversary of Swami Vivekananda ji (National Youth Day)

151st Birth Anniversary of Swami Vivekananda ji (National Youth Day)

ONLINE: PAN Card Application, Apply & Track PAN Card Status India | Track Your TAN

ONLINE: PAN Card Application, Apply & Track PAN Card Status India  | Track Your TAN


PAN Status | TAN Status | Track Your PAN | Track Your TAN | https://tin.tin.nsdl.com | Google Search PAN Status | Google Search TAN Status | Know Your PAN  


 

 

 

 

PAN Card Application, Apply & Track PAN Card Status India 

Income Tax PAN Services Unit

Application for PAN through Online Services

 


Application for New PAN 

HOME PAGE

-:: https://www.tin-nsdl.com/ ::-
https://tin.tin.nsdl.com/pan/newpan.html

http://media-s3.viva-images.com/vivastreet_in/clad/94/d/68695761/large/1.jpg?dt=e844ec046846b941a4e369b996161d53

********

 

 

 

Track PAN

https://tin.tin.nsdl.com/tan/StatusTrack.html

 http://media2.intoday.in/btmt/images/stories/pan-card_505_062413041044.jpg

******** 

 

_________________________________________ 

Application for New PAN 

(New pan for Indian citizens(form 49a)) 

https://tin.tin.nsdl.com/pan/newpan.html

_________________________________________ 

Online Application for New PAN (Form 49A) Do's and Don'ts for New PAN Application


Important Instructions and Guidelines at a glance

 

 

********

 

_________________________________________ 

Application for New PAN 

(New pan for foreign citizens(form 49aa)) 

https://tin.tin.nsdl.com/pan/newpanforeign.html

_________________________________________  

Online Application for New PAN (Form 49AA) Do's and Don'ts for New PAN Application


Important Instructions and Guidelines at a glance

 

 

********

 

_________________________________________

Application for PAN Change Request
changes or correction in pan details

https://tin.tin.nsdl.com/pan/changerequest.html

_________________________________________ 

Online Application for Changes Or Correction in PAN Data (PAN Change Request Form) Do's and Don'ts for PAN Change Request Application


Important Instructions and Guidelines at a glance

 

 

********

 

_________________________________________

Status track for PAN application
Track your PAN/TAN Application Status

https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html

_________________________________________  

Please select type of application:

Application Type
ACKNOWLEDGEMENT NUMBER
* NAME
Last Name/Surname
First Name
Middle Name
Date of Birth/Incorporation/
Agreement/Partnership or
Trust Deed/Formation of
Body of Individuals/Association of Persons
DD MM YYYY
*(Name should be as mentioned in the application form. Applicants other than 'Individuals' should write their name in the field for Last Name/Surname only)

Note: Applicant should search for the status of PAN application using Name and Date Of Birth 24 hours after the application has been submitted online or through TIN-FC

 

 

********

 

_________________________________________

Transaction status enquiry

Transaction Status

https://tin.tin.nsdl.com/pan/changemode.html

_________________________________________  



Transaction Number Acknowledgement Number    
  (Transaction Number is the number displayed on the 'Payment through Credit Card / Debit Card / Net Banking' screens).
   Name
Last Name/Surname
First Name
Middle Name
   Date of Birth/Incorporation/
   Agreement/Partnership or
   Trust Deed/Formation of
   Body of Individuals/Association of Persons
DD MM YYYY

  (All details should be as mentioned in the application form. Applicants other than 'Individuals' should write their name in the field for Last Name/Surname only).
 


 

 

********

 

_________________________________________

Reprint of PAN card

Application for PAN Change Request

https://tin.tin.nsdl.com/pan/changerequest.html

_________________________________________ 

Online Application for Changes Or Correction in PAN Data (PAN Change Request Form) Do's and Don'ts for PAN Change Request Application


Important Instructions and Guidelines at a glance

 

 

********

 

_________________________________________

 One single character initial is allowed in middle name field in PAN application for individual category.NEW
(Please note that name in proof of identity and proof of address should exactly match with the name in application).

For New PAN applications, in case of Individual and HUF applicants if Address for Communication is selected as Office, then Proof of Office Address along with Proof of residential address is to be submitted to NSDL w.e.f. applications made on and after 1st November 2009.

As per RBI guidelines, the entities making e-commerce transactions are required to provide PIN (Personal Identification Number) while executing an online transaction. Accordingly, before making payment for online PAN/TAN applications using credit card / debit card / net banking, please ensure that the PIN is obtained from your respective Banks. New PAN :
This form should be used when the applicant has never applied for a PAN or does not have PAN allotted to him. An applicant can visit Income Tax Department (ITD) website to find whether a PAN has been allotted to him or not. Reprint of PAN card :
This application should be used when PAN has already been allotted to the applicant but applicant requires a PAN card. A new PAN card bearing the same PAN is issued to applicant. While filling this form, applicant should not select any of the check boxes on the left margin of the form. However, the check box for Item no. 7. Address for communication will be selected by default as this address will be updated in the records of ITD.
Transaction Status Inquiry :
This facility can be used if you have made the payment for the online application through Credit Card / Debit Card / Net Banking. Using this feature, you can:
  1. track the status of your application by mentioning transaction number which is displayed on screen at the time of application.
  2. change the mode of payment to Cheque or Demand Draft, if the payment through credit card / debit card / net banking has been unsuccessful.
  3. regenerate & print the acknowledgement receipt within 30 days of the date of online application.
Changes or Correction in PAN details :
This application should be used when PAN has already been allotted to the applicant, but when data associated with the PAN (e.g. name of applicant / father's name / date of birth / address) is required to be updated in records of ITD. A new PAN card bearing the same PAN but updated information is issued to applicant. While filling this form, applicant should select the relevant check box on the left margin of the form. The check box for Item no. 7. Address for communication will be selected by default as this address will be updated in the records of ITD.
It is required that any change in the information provided to ITD at the time of making application for allotment of PAN, should be intimated to ITD by way of filing this form.
Status Track for PAN application :
You can track the status of your application for new PAN / reprint of PAN card / Changes or Correction in PAN details using the 15 digit unique Acknowledgment Number after three days of application using this facility. 

 

 

********

 

_________________________________________


 

 

Status Track search for PAN/TAN - NSDL

*(Name should be as mentioned in the application form. Applicants other than 'Individuals' should write their name in the field for Last Name/Surname only)


Status Track search for PAN/TAN - NSDL

Track your PAN/TAN Application Status. Please select type of application: Please select a type of search. Application Type. -- Select --, PAN - New / Change

 

Track your PAN/TAN Application Status
Please select type of application:

Application Type
ACKNOWLEDGEMENT NUMBER
* NAME
Last Name/Surname
First Name
Middle Name

Date of Birth/Incorporation/
Agreement/Partnership or
Trust Deed/Formation of
Body of Individuals/Association of Persons
DD MM YYYY
*(Name should be as mentioned in the application form. Applicants other than 'Individuals' should write their name in the field for Last Name/Surname only)

Note: Applicant should search for the status of PAN application using Name and Date Of Birth 24 hours after the application has been submitted online or through TIN-FC

 

********

 

_________________________________________

  Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.

 

wishing you Good Luck for RESULT ORIENTED SEARCHING  !!!!!





WANT TO DONATE FOR SITE?

 

DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html 

 

 

 

Know Your PAN/TAN Status - PAN Card Status

Searches related to pan status
pan status by name
pan status through pan number
income tax pan status
nsdl
pan status report
nsdl pan status by pan number
pan status uti nsdl
uti pan status inquiry

CHECK PAN CARD STATUS


The Best Site to check the PAN Card Status Online and get the complete details regarding what is PAN card and how to create your own.

PAN Card Status UTISL/NSDL, apply for new PAN CARD form ...

check your PAN card status UTISL, NSDL pan status, download new PAN Card Form 49A, 49AA, apply online PAN card,