Saturday, 13 September 2014

उपचुनाव: 16 सितंबर को पता चलेगा मोदी लहर का असर,मतगणना 16 सितंबर को (नौ राज्यों में विधानसभा की 33 और लोकसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव)

उपचुनाव:

16 सितंबर को पता चलेगा मोदी लहर का असर,मतगणना 16 सितंबर को (नौ राज्यों में विधानसभा की 33 और लोकसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव)

 रविवार, 14 सितंबर, 2014
चुनाव
भारत में शनिवार को नौ राज्यों में विधानसभा की 33 और लोकसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए.
संसदीय सीटों में गुजरात की वडोदरा, उत्‍तर प्रदेश की मैनपुरी और तेलंगाना की मेडक सीट शामिल है.
वडोदरा सीट नरेंद्र मोदी, मैनपुरी सीट समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह और मेडक सीट के चंद्रशेखर राव ने छोड़ी है. राव अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं.
विधानसभा की 33 सीटों में से उत्तर प्रदेश में 11, गुजरात में नौ, राजस्थान में चार, असम में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और एक-एक सीट छत्तीसगढ़, तेलंगाना, त्रिपुरा और सिक्कि‍म में है.
आम चुनावों में बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए यह चुनाव अहम है क्योंकि हाल में बिहार में हुए उपचुनाव में पार्टी को उम्मीद से कम सीटें मिली थी. पार्टी दस में से चार सीटें ही जीत पाई थी.

सेल्फी विवाद

वडोदरा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र रावत मतदान के बाद चुनाव निशान दिखाते हुए सेल्फ़ी लेने के विवाद में फंस गए.
चुनाव आयोग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है.
बारिश का असर भी मतदान पर नज़र आया है. लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार अतुल चंद्रा के मुताबिक़ बारिश की वजह से मतदान प्रभावित हुआ है.
इन चुनावों के लिए मतगणना 16 सितंबर को होगी और उसी दिन पता चलेगा कि मोदी का असर अब भी मतदाताओं पर कायम है या नहीं.

isis video claims to show beheading of british hostage david haines :::: ब्रितानी नागरिक के क़त्ल का वीडियो जारी, ISIS ने वीडियो जारी कर किया ब्रिटिश नागरिक डेविड हेंस का सिर कलम करने का दावा

isis video claims to show beheading of british hostage david haines
 
ब्रितानी नागरिक के क़त्ल का वीडियो जारी, ISIS ने वीडियो जारी कर किया ब्रिटिश नागरिक डेविड हेंस का सिर कलम करने का दावा
 रविवार, 14 सितंबर, 2014
डेविड हेंस
इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों द्वारा एक ब्रितानी नागरिक के क़त्ल को ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और अमरीकी राष्ट्रपति ने बर्बर कहा है.
कैमरन ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा, ''यह शैतानी काम है. क़ातिलों को सज़ा दी जाएगी, भले ही इसमें कितना भी वक़्त लगे.''
उन्होंने कहा कि डेविड हेंस के परिवार ने असाधारण साहस दिखाया है. 44 वर्षीय हेंस पर्थ के रहने वाले हैं और दो बच्चों के पिता हैं. सहायता मिशन पर गए हेंस को पिछले साल सीरिया में अपहृत कर लिया गया था.
इससे पहले ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट के कथित वीडियो की आपात स्तर पर जाँच कर रहा है.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी एक बयान जारी कर इस हत्या को 'बर्बर' कृत्य क़रार दिया है.
ओबामा ने कहा, ''इस दुख की घड़ी में अमरीका अपने क़रीबी दोस्त और सहोयगी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हम इस कृत्य को करने वालों को सज़ा दिलाने के लिए ब्रिटेन और उस क्षेत्र एवं पूरी दुनिया के अन्य देशों के साथ व्यापक गठबंधन बनाने का काम करेंगे.''

ब्रितानी इमाम ने की निंदा

डेविड हेंस
ब्रितानी सरकार डेविड हेंस के क़त्ल के वीडियो की जाँच कर रही है.
इसी बीच ब्रिटेन के वरिष्ठ इमाम और ब्रितानी मुस्लिम समुदाय ने इस हत्या की निंदा की है.
लीड्स के मक्का मस्जिद के इमाम डॉ. कारी आसिम ने कहा, ''ब्रितानी नागरिकों पर हमला ब्रिटेन पर हमला है और आईएस आतिंकियों के इस कृत्य की निंदा करते हैं.''
इस्लामिक स्टेट ने अमरीकी पत्रकार स्टीवेन सोटलॉफ़ के क़त्ल के वीडियो में अमरीकी हवाई हमले बंद न होने की स्थिति में हेंस के क़त्ल की धमकी दी थी.
इस्लामिक स्टेट के जेहादियों ने इससे पहले दो अमरीकी पत्रकारों जेम्स फ़ॉली और स्टीवेन सोटलॉफ़ का सिर क़लम करने का वीडियो जारी किया था.
अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने वीडियो के सही होने की पुष्टि की थी.
ब्रितानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि हेंस के परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है.
कल ही डेविड हैंस के परिजनों ने विदेश मंत्रालय के जरिए जारी किए गए बयान में इस्लामिक स्टेट से उनकी जान न लेने की अपील की थी.
हेंस के क़त्ल के वीडियो में अग़वा किए गए एक और ब्रितानी नागरिकी की हत्या की धमकी दी गई है.

ISIS ने वीडियो जारी कर किया ब्रिटिश नागरिक डेविड हेंस का सिर कलम करने का दावा


वीडियो से ली गई तस्वीर
इस्लामी स्टेट के आंतकवादियों ने शनिवार को वीडियो जारी कर एक ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम करने का दावा किया है. आतंकियों की ओर से किया गया यह इस तरह का तीसरा दावा है. इससे पहले ISIS आतंकी दो अमेरिकी पत्रकारों के बारे में भी ऐसा ही वीडियो जारी कर यह दावा कर चुके हैं. ब्रिटिश नागरिक का नाम डेविड हेन्स है. यह वीडियो एक आतंकी संगठनों की हरकतों पर नजर रखने वाले निजी संगठन एसआईटीई की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. पिछले दोनों वीडियो की तरह इसमें भी आतंकी ने नकाब ओढ़ रखा है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इन हत्यारों को ठिकाने लगाने के लिए हरसंभव कदम उठाने की बात कही है.


2 मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो का टाइटल है, 'अमेरिका के सहयोगियों के नाम एक संदेश.' वीडियो में आरोप लगाया गया है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन उस अमेरिका से मिल गए हैं. गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ISIS आतंकियों के खिलाफ 'युद्ध' लड़ेगा और इराक में उनके खिलाफ बमबारी करेगा.
आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत के लिए निंदा के स्वर भारत से भी उठे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि धार्मिक कट्टरवाद एक अभिशाप है और इससे लड़ना जरूरी है.
वीडियो में आतंकवादी कहता हुआ नजर आ रहा है, 'तुम जान-बूझकर अमेरिका के साथ और इस्लामी स्टेट के खिलाफ आ गए हो. जैसा पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर ने किया था. सारे ब्रिटिश प्रधानमंत्री अमेरिका के पिछलग्गू रहे हैं और उनके पास अमेरिका को 'न' कहने का साहस नहीं है.'
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा आतंकी वही हो सकता है जो पिछले वीडियो में दिखा था. उसने धमकी देते हुए कहा है कि इससे 'तुम्हारी तबाही की गति' तेज होगी और अब ब्रिटिश लोग 'एक और खूनी और न जीते जा सकने वाले युद्ध' में घसीट लिए जाएंगे. वीडियो में आतंकी ने एक और ब्रिटिश बंधन को मार डालने की धमकी दी है. 

Video Watch:-

 

Keyword : ISIS, david haines, video, ISIS video, British, david cameron


'David Cameron, I hold you entirely responsible for my execution': British hostage forced to condemn UK government before beheading by Jihadi John who threatens to kill another Briton next 

  • Father-of-two from Perth, Scotland, abducted by militants in Syria last year 
  • Hostage: 'You entered voluntarily into a coalition with the United States'  
  • Militants previously beheaded journalists Steven Sotloff and James Foley
  • Video released hours after 44-year-old's family made direct plea to captors
  • PM vows to hunt down 'murderers' after what he called 'act of pure evil'
  • He returned to No10 after midnight and will chair Cobra committee later
  • Obama: 'U.S. stands shoulder to shoulder tonight with our close ally'
Islamic State extremists have released a video showing the beheading of British captive David Haines.
The father-of-two, an aid worker, was abducted by militants in Syria last year and appeared at the end of a video showing the beheading of US journalist Steven Sotloff earlier this month.
The Foreign Office was working urgently tonight to verify the contents of the latest video, in which the hostage says he holds David Cameron and Britain's foreign policy responsible for his own execution.
Responding to the video tonight, the Prime Minister said: 'The murder of David Haines is an act of pure evil. My heart goes out to his family who have shown extraordinary courage and fortitude.'
Islamic State militants have released a video which appears to show the beheading of British hostage David Haines. The Prime Minister said the aid worker had been murdered in an 'act of pure evil' and promised justice
Islamic State militants have released a video which appears to show the beheading of British hostage David Haines. The Prime Minister said the aid worker had been murdered in an 'act of pure evil' and promised justice
The Prime Minister arrived back into Downing Street two hours after the video (pictured) was posted online. The killer and his hostage, who appeared to be reciting a prepared script, spoke of the PM personally
The Prime Minister arrived back into Downing Street two hours after the video (pictured) was posted online. The killer and his hostage, who appeared to be reciting a prepared script, spoke of the PM personally
Hostage: Mr Haines was taken while working for relief agency ACTED in Syria in March 2013
Hostage: Mr Haines was taken while working for relief agency ACTED in Syria in March 2013
Hostage: Mr Haines was taken while working for relief agency ACTED in Syria in March 2013
Mr Cameron added: 'We will do everything in our power to hunt down these murderers and ensure they face justice, however long it takes.'
The Prime Minister returned to Downing Street shortly after midnight and is expected to chair a meeting of the government's Cobra emergency response committee in the morning.
 
U.S. president Barack Obama said in a statement: 'The United States strongly condemns the barbaric murder of UK citizen David Haines by the terrorist group Isil.
'Our hearts go out to the family of Mr Haines and to the people of the United Kingdom. The United States stands shoulder to shoulder tonight with our close friend and ally in grief and resolve.
'We will work with the United Kingdom and a broad coalition of nations from the region and around the world to bring the perpetrators of this outrageous act to justice, and to degrade and destroy this threat to the people of our countries, the region and the world.' 

'THE LIFE AND SOUL OF THE PARTY' WHO WAS HAPPIEST WHEN HELPING OTHERS: THE HEARTRENDING TRIBUTE PAID BY MR HAINES'S BROTHER

Mr Haines's brother, Mike, paid tribute to him last night, saying: 'My name is Mike Haines, I am brother to David Haines, who was recently murdered in cold blood.
'David was like so very many of us, just another bloke. Born in 1970 to parents who loved us both, our childhood was centred around our family. Holidays in caravans and tents, days away as a family which we remember fondly.
Proud father: David Haines was an enthusiastic humanitarian, his brother has said
'David and I were brought up to know right from wrong, although we might not with the innocence of youth have always chosen right.
'David was a good brother, there when I needed him and absent when I didn't. I hope that he felt the same way about me.
'He was, in the right mood, the life and soul of the party and on other times the most stubborn irritating pain in the ass. He would probably say the same about me.
'After leaving school he worked with the Royal Mail before joining the RAF as an aircraft engineer.
'He married his childhood sweetheart Louise and in the due process of time had a wee lass Bethany. He was – and no doubt wherever he is – exceptionally proud of Bethany.
'David served with the UN in the Balkans, helping people in real need. There are many accolades from people in that region that David helped. He helped whoever needed help, regardless of race, creed or religion. 
'During this time David began to decide that humanitarian work was the field he wanted to work in.
'David left the RAF and was employed by Scotrail. As with every job, David entered into it with enthusiasm. David met and married his second wife Dragana and they have a four year old daughter Athea.
'David was most alive and enthusiastic in his humanitarian roles. His joy and anticipation for the work he went to do in Syria is for myself and family the most important element of this whole sad affair. He was and is loved by all his family and will be missed terribly.'
In the video, titled A Message to the Allies of America, a second British hostage is paraded before the camera
In the video, titled A Message to the Allies of America, a second British hostage is paraded before the camera
Response: Prime Minister David Cameron tweeted that the murder of David Haines was 'an act of pure evil'
Response: Prime Minister David Cameron tweeted that the murder of David Haines was 'an act of pure evil'
'Sickened': Ed Miliband said the aid worker 'was somebody whose only purpose was to help innocent people'
'Sickened': Ed Miliband said the aid worker 'was somebody whose only purpose was to help innocent people'

IS NET CLOSING ON 'JIHADI JOHN'? 

The British terrorist dubbed 'Jihadi John' has been described as a 'dead man walking' by commentators as the UK's security services seek to track him down and bring him to justice.
But while some experts have suggested he has been identified by MI5 and MI6, his sickening appearance in this ISIS video is a reminder of how much work British agents must do before they bring his reign of terror to an end.
The best hope for eliminating him may come from the skies. Last week it was revealed the US has begun using drones equipped with the latest cameras and weapons over Raqqa in northern Syria, where it is believed ISIS is holding Western hostages.
It has also been reported that President Obama would approve an immediate strike on Jihadi John if drone operators reported they had found him.
Intelligence experts are certain to forensically examine the latest video for new clues as to his whereabouts, including the desert background.
In the video, titled A Message to the Allies of America, the extremists also threatened to execute another Briton who is paraded before the camera.
The video began with recent news footage of Prime Minister David Cameron discussing Britain's foreign policy towards Islamic State.
It then cut to the man kneeling in an orange jumpsuit in the desert. Reciting what appeared to be a prepared script, he said: 'My name is David Cawthorne Haines. I would like to declare that I hold you David Cameron entirely responsible for my execution.
'You entered voluntarily into a coalition with the United States against the Islamic State, just as your predecessor Tony Blair did, following a trend amongst our British Prime Minsters who can't find the courage to say no to the Americans. 
'Unfortunately it is we the British public that in the end will pay the price for our Parliament's selfish decisions.'
The Islamic State militant, who has a British accent, then said: 'This British man has to the pay the price for your promise, Cameron, to arm the Peshmerga against the Islamic State.
'Ironically he has spent a decade of his life serving under the same Royal Air Force that is responsible for delivering those arms.
'Your evil alliance with America which continues to strike the Muslims of Iraq and most recently bombed the Haditha Dam will only accelerate your destruction, and playing the role of the obedient lapdog, Cameron, will only drag you and your people into another bloody and unwinnable war.'
The footage then showed what is believed to be the body of Mr Haines.
Family man: The 44-year-old has a teenage daughter in Scotland and a four-year-old daughter in Croatia
Family man: The 44-year-old has a teenage daughter in Scotland and a four-year-old daughter in Croatia
The video was released hours after Mr Haines' family made a direct plea to his captors to contact them. His second wife, Dragana Prodanovic Haines (pictured with him), previously said she cried for her husband daily
The video was released hours after Mr Haines' family made a direct plea to his captors to contact them. His second wife, Dragana Prodanovic Haines (pictured with him), previously said she cried for her husband daily

VIDEO DISCUSSES EVENTS WHICH HAPPENED JUST DAYS AGO 

The video makes explicit mention of British and U.S. actions from around a week ago.
By doing this the militants make it clear that the video has been shot in the last few days, dispelling any speculation it could have been made months ago and only released now.
Such speculation had at various points surrounded the two previous beheading videos which feature 'Jihadi John'.
In the latest video, the killer mentions a string of U.S. air strikes on Iraq's Haditha Dam which were carried out on September 7.
The strikes were carried out to protect Iraqi forces and Sunni tribesmen who were retaining fragile control of the facility.
The U.S. has carried out more than 130 air strikes in the last month in northern Iraq.
But the strike on the dam was the first in Anbar province, which is further south, indicating an escalation of the conflict.
The video also mentions David Cameron's promise to send weapons to the Peshmerga, who are armed Kurdish fighters defending strongholds in northern Iraq.
The Prime Minister revealed the British government was arming the Kurds in a statement to MPs on September 8.
He said the UK 'will continue to support the Kurds, including by providing them with arms and training their troops'. 
Another hostage, named in the video as a second Brit, is then paraded.
The militant adds: 'If you, Cameron, persist in fighting the Islamic State then you like your master Obama, will have the blood of your people on your hands.' 
Before Mr Cameron's apparent confirmation of the murder, the Foreign Office said it was 'working urgently to verify' the video, which was removed from Youtube within minutes.
A spokesman said: 'If true this is another disgusting murder. We are offering the family every support possible. They ask to be left alone at this time.'
A statement on Youtube said the video had been removed 'as a violation of YouTube's policy on shocking and disgusting content.' 
Labour leader Ed Miliband said: 'I am sickened at the disgusting, barbaric killing of David Haines.
'He was somebody whose only purpose was to help innocent people, themselves victims of conflict.'
'That Isil (IS) would choose to kill him says everything about their warped logic and murderous ways. 
'Acts like this will not weaken but strengthen the resolve of Britain and the international community to defeat Isil and their ideology. 
'My deepest condolences and thoughts are with his family as they cope with this terrible crime. And the hearts of the British people will go out to them.' 
Mr Haines' family were unaware of the beheading claims until the terrorists' video was posted at around 10.15pm. 
Militants from IS have beheaded two American journalists, James Foley and Steven Sotloff, posting the evidence online in gruesome videos featuring a masked jihadist with a British accent. 
The Prime Minister said tonight the killing of David Haines 'is an act of pure evil', adding: 'We will do everything in our power to hunt down these murderers'. No 10 has not ruled out airstikes on Islamic State militants
The Prime Minister said tonight the killing of David Haines 'is an act of pure evil', adding: 'We will do everything in our power to hunt down these murderers'. No 10 has not ruled out airstikes on Islamic State militants
Foreign Secretary Philip Hammond previously said the Foreign and Commonwealth Office was doing everything it could to protect Mr Haines
Barack Obama has authorised U.S. air strikes in Syria
Foreign Secretary Philip Hammond (left) previously said the Foreign and Commonwealth Office was doing everything it could to protect Mr Haines. Barack Obama (right) has authorised U.S. air strikes in Syria

TIMELINE OF ISIS ATROCITIES 

November 2012: James Foley kidnapped by Islamic State militants while reporting in Syria
March 2013: David Haines taken hostage while working for relief agency ACTED in Syria. He was captured near the Atmeh refugee camp, just inside the Syrian border with Turkey.
August 2013: Steven Sotloff captured in northern Syria. It is believed he was captured near the city of Aleppo.
August 2014: Video posted online showing the execution of James Foley by his ISIS captors. The video was posted online on August 19.
September 2014: Video emerged showing the beheading of Steven Sotloff. The footage was released on September 2.
September 2014: Days after the video was posted of Mr Sotloff's death, the Pentagon revealed it had launched a failed attempt to resuce a number of hostages held in Syria. These included James Foley, Steven Sotloff and David Haines.
September 2014: Militants released a video showing the murder of David Haines. It was posted online on September 14. 
In the video showing Mr Foley's killing, Mr Sotloff was paraded before the camera. Then, in the video which showed the murder of Mr Sotloff, Mr Haines was paraded in the same way.
Mr Foley's mother Diane told The Mail on Sunday: 'I am so, so sorry. My thoughts and prayers go out to the Haines family. I was horrified when I heard the news and so very sad for them.' 
The latest video was released hours after Mr Haines' family made a direct plea to his captors to contact them. 
The Foreign and Commonwealth Office released the statement late on Friday night after saying the extremists had not responded to any such attempts so far.  
The statement on behalf of the family released by the FCO said: 'We are the family of David Haines.
'We have sent messages to you to which we have not received a reply. We are asking those holding David to make contact with us.'  
David Cameron has also refused to rule out air strikes against Islamic State militants.
A spokesman said on Thursday: 'In terms of air power, the prime minister has not ruled anything out and that is the position'.
The statement came a day after Barack Obama said he had authorised U.S. airstrikes for the first time in Syria, along with further attacks in Iraq.  
In a widely-anticipated 13-minute White House speech, the U.S. President said he would hunt down Islamic State militants 'wherever they are' in a drive to degrade and ultimately destroy the group, which has seized broad stretches of Iraq and Syria.
'That means I will not hesitate to take action against ISIL in Syria, as well as Iraq. This is a core principle of my presidency: if you threaten America, you will find no safe haven.'
President Obama asked Congress for £300million to train and arm 'moderate' Syrian rebels. The training would take place in Saudi Arabia.
Videos: Officials believe an Islamic State terrorist known as 'Jihadi John' was responsible for the executions of two U.S. journalists, James Foley (pictured) and Steven Sotloff, before threatening that Mr Haines would be next
Videos: Officials believe an Islamic State terrorist known as 'Jihadi John' was responsible for the executions of two U.S. journalists, James Foley (pictured) and Steven Sotloff, before threatening that Mr Haines would be next
Killed: Also beheaded by Islamic State militants was the U.S. journalist Steven Sotloff, pictured
Killed: Also beheaded by Islamic State militants was the U.S. journalist Steven Sotloff, pictured

LIFE OF FATHER-OF-TWO FROM SCOTLAND WHO DEDICATED HIS LIFE TO PROMOTING PEACE IN PLACES OF VIOLENT CONFLICT

The British father-of-two murdered at the hands of Islamic State fanatics spent his career as an aid worker helping to protect innocent civilians across the Third World.
For more than two decades, David Cawthorne Haines travelled with aid agencies through Syria, Libya, the former Yugoslavia and South Sudan.
He dedicated his life to promoting peace in places of violent conflict and oversaw projects to save civilians from land mines.
The 44-year-old was described as a hero by his family, who were inspired by him to travel the world on further aid missions.
He had a teenage daughter in Scotland from a previous marriage with his first wife, and a four-year-old daughter, Athea, in Croatia from his second wife.
Mr Haines was born in Holderness in East Yorkshire and brought up in Perth by his parents Herbert, 77, and Mary, 79, who now live in Ayr.
He studied at Perth Academy before joining the military aged 17.
According to his online CV he spent 11 years in the military, holding 'various positions covering security and threat assessments in a number of different countries' between 1988 and 1999.
It did not specify with which armed forces he served, although the Islamic State video claimed he had been in the Royal Air Force.
Despite getting married to his first wife when he was 22 – and having his first daughter five years later – Mr Haines was determined to continue working across the world to help civilians trapped in war-torn countries.
Between 1999 and 2004, he was at a German NGO helping to revive abandoned villages and to return refugees to their homes after the civil war in the former Yugoslavia.
The work led to swift promotion and he left a few years later to become an independent consultant, spreading his experience in dealing with security to various charities and organisations.
He worked as a consultant director for manufacturing company Astraea, based in Croatia, and went to Libya three years ago, working with Handicap International on demining programmes. The charity said Mr Haines had worked as 'a humanitarian' since 1999, helping people in the Balkans, the Middle East and Africa.
A year later, the aid worker travelled to South Sudan, where he was a security manager for Nonviolent Peaceforce, a civilian peacekeeping group.
Wanting more freedom and a shorter-term contract, Mr Haines left to join French non-governmental organisation ACTED, or the Agency for Technical Cooperation and Development, which works to support civilians affected by wars, natural disasters and economic and social crises.
Mr Haines met his wife, Dragana Prodanovic Haines, 45, when she was working as a translator. At the time, Mr Haines was helping refugees return to their homes after the Balkans war.
The couple ran a supplies business from their home near Zagreb, where friends said their relationship was 'a true love story' and they were ecstatic when she became pregnant with their daughter at the age of 41.
The couple, who married in Croatia in 2010 in a ceremony in which Mr Haines wore a kilt, were due to celebrate their fourth wedding anniversary in November.
Earlier this month, she described how she 'cries every day' for her husband, but has yet to tell their child of his capture.
He was with ACTED in Syria – whom he had been working for for just ten days - when he was kidnapped with a colleague, Italian aid worker Federico Motka, 31, in March last year by IS forces near the Atmeh refugee camp, by the Turkish border.
Mr Motka was released in May, after a ransom was paid.  
Mr Haines' plight came to light at the end of a video showing the beheading of US journalist Steven Sotloff earlier this month.
He was being held by a group that included at least one of the British jihadis linked to the kidnap and killing of James Foley and Steven Sotloff, who have been nicknamed 'The Beatles'.
Reports from those with connections to the militants said Haines developed vomiting and diarrhoea.
He was also said to have been beaten so badly that his kidnappers were forced to arrange medical treatment. 

पेशे जो दम तोड़ रहे हैं...

पेशे जो दम तोड़ रहे हैं...

 रविवार, 14 सितंबर, 2014
रोज़ी-रोटी के कुछ ज़रिए, कुछ काम-धंधे तेज़ी से बदलते समय के साथ दम तोड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन लोगों की आजीविका ख़तरे में पड़ गई है जो इन पारम्परिक पेशों से जुड़े हुए हैं. आइए एक नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही पेशों पर.

चुड़िहारिन

चूड़ी बेचती और चूड़ी पहनाती महिला
छोटे शहरों और कस्बों में गली-गली घूमकर रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनाने वाली महिलाएं चुड़िहारिन कहलाती थीं. किसी ज़माने में हर चुड़िहारिन के हिस्से कोई गांव या मोहल्ला होता था.
वो या उसके परिवार का ही कोई सदस्य गांवभर में घूमकर चूड़ियां पहनाकर जाता था. उन्हें बदले में पैसा या अनाज मिलता था. लेकिन चुड़िहारिनें अब कहीं-कहीं मेले-ठेले या छोटे हाट-बाज़ार में ही नज़र आती हैं, अंतिम पीढ़ी की तरह.

तांगावाला

तांगा
रमेश सिप्पी की सुपरहिट फ़िल्म 'शोले' में बसंती का तांगा आपको याद होगा. ज़्यादा पुरानी बात नहीं है जब क़स्बों और शहरों में तांगा यातायात का सस्ता और सुलभ साधन हुआ करता था.
लेकिन अब ऑटो ने तांगे की जगह ले ली है. यही वजह है कि जहां तांगों की भरमार होती थी, वहां अब मुश्किल से ही तांगे नज़र आते हैं. यानी एक पेशा पूरी तरह से ख़त्म होने की कगार पर पहुंच गया है.

दोने-पत्तल

प्लास्टिक के दोने-पत्तल ख़रीदता एक ग्राहक
शाही-ब्याह या किसी और तरह का आयोजन हो, गांव-देहातों में यहां तक की शहरों में भी खाने-पाने के लिए दोना-पत्तल का इस्तेमाल आम होता था.
लेकिन अब बाज़ार में उनकी जगह नई किस्म के मशीन से बनने वाले कागज़, थर्मोकोल और प्लास्टिक के सफ़ेद-चमकीले दोने-पत्तलों ने ले ली है.
यही वजह है कि हरे पत्तल-दोने अब कम ही नज़र आते हैं और इसी के साथ उन लोगों की रोज़ी-रोटी भी ख़तरे में पड़ गई है जो इन्हें बनाते थे.

लोढ़ी-सिलौटी

छैनी-हथौड़ी की मदद से पत्थरों का आकार देता कारीगर
पत्थर से मसाले पीसने के लिए लोढ़ी-सिलौटी पहले घर-घर में पाए जाते थे. देश के हर कोने में कुछ ख़ास जातियां दशकों से इस पेशे में लगी हैं.
पटना में कानू जाति के लोग के लोग इसी हुनर के ज़रिए अपना पेट पालते आए हैं. ऐसे ही एक परिवार के 40 साल के गणेश कंजर बताते हैं कि मिक्सी के बढ़ते चलन के कारण पिछले एक दशक से उनका कारोबार काफी कम गया है.

Thursday, 11 September 2014

#Hacking: Is Your E-Mail ID In HACKED DATA BASE?...Want to Check IT? 50 लाख Gmail अकाउंट के पासवर्ड चोरी, चेक करें कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं | Gmail users beware your passwords are not safe anymore

#Hacking: Is Your E-Mail ID In HACKED DATA BASE?...Want to Check IT? 
50 लाख Gmail अकाउंट के पासवर्ड चोरी, चेक करें कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं | Gmail users beware your passwords are not safe anymore  
 नई दिल्ली, 11 सितम्बर 2014 
Keyword : google, gmail password, gmail password hacking, hackers टैग्स: गूगल| जीमेल पासवर्ड| पासवर्ड हैकिंग| हैकर्स
Gmail यूजर्स सावधान, सुरक्षित नही हैं आपके पासवर्ड
Gmail यूजर्स सावधान, सुरक्षित नही हैं आपके पासवर्ड
अगर आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं और आपको लगता है कि आपका पर्सनल डेटा, कॉन्टैक्ट्स पूरी तरह सुरक्षित है, तो आप गलत हो सकते हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक हैकरों ने 50 लाख से ज्यादा Gmail अकाउंट की डिटेल्स और पासवर्ड बिटकॉइन सिक्योरिटी पर लीक कर दिया है. बिटकॉइन सिक्योरिटी क्रिप्टोकरेंसी में डील करने वाली जानी-मानी रूसी वेबसाइट है.
हालांकि गूगल के प्रवक्ता के मुताबिक ज्यादातर संदिग्ध पासवर्ड ऐसे हैं, जिन्हें गूगल के अलावा बाकी वेबसाइटों से लिया गया है.
ऐसे पता करें कि कहीं आपका Gmail अकाउंट हैक तो नहीं हुआ
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपके Gmail अकाउंट का पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं तो https://isleaked.com/en.php लिंक पर जाएं और अपनी ईमेल आईडी डालें. यदि आपका पासवर्ड लीक हुआ है तो तुरंत अपना पासवर्ड बदलें और यदि लीक लिस्ट में नहीं है तो फिलहाल आपका अकाउंट सुरक्षित हैं.

अगर आप Gmail अकाउंट के लिए बेहतर सिक्योरिटी चाहते हैं तो दूसरे चरण का वेरिफिकेशन करें. गूगल के मुताबिक 'दूसरे चरण के वेरिफिकेशन से गूगल अकाउंट पर सिक्योरिटी की अतिरिक्त लेयर आ जाती है. इसके साथ ही आपके पर्सनल डाटा चोरी होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है.'




UP CM AKHILESH: READ HOW TO SOLVE COMPLAIN THROUGH TWITTER? ( @yadavakhilesh @UPGovt @CMOfficeUP @ijeetsindu ) ट्विटर पर अखिलेश का कारनामा चौंका देगा आपको

UP CM AKHILESH: READ HOW TO SOLVE COMPLAIN THROUGH TWITTER?
(     ) 

ट्विटर पर अखिलेश का कारनामा चौंका देगा आपको
ट्वीट करते ही आया सीएम का जवाब
चार दिन बीत चुके थे। वह सारी भाग-दौड़ कर चुका था। यहां तक कि लाइनमैन को घूस देने को भी तैयार था। लेकिन कोई भी उसके घर की बिजली ठीक करने को तैयार नहीं था।

आखिर पांचवे दिन उसने गुस्से में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ट्वीट किया। उसने लिखा कि 'नोएडा सेक्टर 52 में पश्चिमांचल विधुत के जेई ने मुझसे घूस मांगी है और चुनौती दी है कि जो करना है कर लो।'

आपको जानकर हैरानी होगी कि उसी दिन शाम को चार बजे मुख्यमंत्री कार्यालय से जवाब आया कि आप अपना फोन नंबर भेजें।

इसके बाद जो हुआ वह आंखे खोल देने वाली कहानी है।

__________________________________________________________________________
     I Appreciate ur Great Quick Reaction On Issue:Electricity of Mr  Noida.
Keep it up.GodBlessU

__________________________________________________________________________

लाइनमैन से इंजीनियर तक सभी का एक ही जवाब

लाइनमैन से इंजीनियर तक सभी का एक ही जवाब
नोएडा में रहने वाले इंद्रजीत सिंह के घर में चार दिनों से बिजली नहीं आ रही थी। लाइनमैन ने उनकी मदद करने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि अंडर ग्राउंड केबल बहुत लंबी है। इस काम को वही अकेले नहीं कर सकता।

अपना काम करने की बजाय लाइनमैन ने उन्हें सुझाव दिया कि अब उनके घर की बिजली तभी आएगी जब वह नया ओवर हेड कनेक्‍शन लेंगे।

इंद्रजीत ने इसकी शिकायत उस कांट्रैक्टर से की जिसकी निगरानी में लाइनमैन काम करता ‌था। यहां भी उनको वही जवाब मिला कि अंडरग्राउंड केबल ठीक नहीं की जा सकती।

ये सब करने के बाद भी जब उनकी मुश्किल का कोई समाधान नहीं होता दिखा तो वह बिजली विभाग के ऑफिस गए और जूनियर इं‌जीनियर से इसकी शिकायत की। लेकिन उन्हें क्या पता था कि विभाग में भी उनको वही जवाब मिलेगा जो अभी तक मिलता आया था।

तंग आकर किया सीएम को ट्वीट

तंग आकर किया सीएम को ट्वीट
चार दिन से बिना बिजली के परेशान इंद्रजीत को अब कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। आखिर उन्होंने सीएम अखिलेश के ट्विटर अकांउट पर जाकर वहां भी अपनी शिकायत लिख दी।

ये महज उनका गुस्सा था। उन्हें किसी जवाब की कोई उम्मीद नहीं थी। हालांकि चार दिन से बिना बिजली के रह रहे इंद्रजीत ने एक औप‌चारिक कंपलेन भी लिखवा दी थी।

इस कंपलेन को देखने के लिए विभाग की ओर से एक लाइनमैन भी भेजा गया। लेकिन उसने पहले तो 500 रुपए मांगे लेकिन केबल लाइन को देखने के बाद उसने भी अपने अपने हाथ खड़े कर दिए।

उसने भी ओवर हेड कनेक्‍शन लेने की बात सुझाई। इंद्रजीत ने जब इस पर आपत्ति की तो लाइनमैन उनसे ही बहस करने लगा और बिना काम किए ही चला गया।

रात 11 बजे ठीक हुई घर की बिजली

रात 11 बजे ठीक हुई घर की बिजली
इसके बाद इंद्रजीत बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से मिले। उन्होंने कहा कि वह कांट्रैक्टर और लाइनमैन की शिकायत करेंगे। इसके बावजूद उसने यही कहा कि आपके घर की लाइट ठीक नहीं की जा सकती।

मंगलवार की शाम उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के ट्वीटर अकांउट @cmofficeUP @yadavakhilesh पर जाकर अपनी शिकायत लिख भेजी।

शाम को चार बजे के करीब @UPgovt का जवाब @ijeetsindu पर आया कि आप अपना फोन नंबर भेजें।

तुरंत ही यह मामला नोएडा के डीएम के पास भेजा गया। और इंद्रजीत के पास नोएडा के डीएम का फोन आया। जल्द ही बिजली विभाग के एसडीओ का भी इद्रजीत के पास फोन आया। उसी रात 11 बजे उनके घर की बिजली ठीक हो गई।

विभाग ने कार्यवाई करते हुए जेई को पद से हटा दिया और कांट्रैक्टर के खिलाफ जांच के लिए कमेटी बना दी गई है।

Wednesday, 10 September 2014

मोदी सरकार के समय, इनके आए अच्छे दिन...(अमित शाह, मायाबेन कोडनानी, अभय चूड़ासमा, जीएल सिंघल, एके शर्मा)

मोदी सरकार के समय, इनके आए अच्छे दिन...(अमित शाह, मायाबेन कोडनानी, अभय चूड़ासमा, जीएल सिंघल, एके शर्मा)

नरेंद्र मोदी
भारत के निवासी अब भी यह समझने में लगे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए अच्छे दिन किसके होंगे.
पहले क्लिक करें बुलेट ट्रेन आएगी या फिर उनके घर में एक शौचालय होगा.
पहले बड़े-बड़े उद्योगो की मशीनें चलेंगी या फिर बिजली से घरों में बल्ब.
लेकिन वहीं कुछ लोगों के लिए तो मोदी के सत्ता में आते ही दिवाली, ईद और होली की खुशियां एक साथ घर लौट आई हैं.
अमित शाह, मायाबेन कोडनानी, अभय चूड़ासमा, जीएल सिंघल, एके शर्मा वो लोग हैं जो कल तक बियाबां में थे लेकिन अब सत्ता के गलियारों में लौट आए हैं.

'अच्छे दिन वालों' पर  रिपोर्ट

अमित शाह

अमित शाह
अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में किसी के सबसे ज़्यादा अच्छे दिन आए हैं तो वो हैं अमित शाह.
इन पर हत्या में शामिल होने का केस चल रहा है. फिलहाल ये मामला अदालत में लंबित है और शाह जमानत पर रिहा हैं.
मोदी ने इन्हें 2014 के चुनाव का क्लिक करें 'मैन ऑफ़ दी मैच' बताया है और वे बीजेपी के अध्यक्ष बना दिए गए.
इशरत जहाँ और सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले की जांच करने वाले जिन दो अफ़सरों को इनमें कथित तौर पर अमित शाह के हाथ होने के सुराग मिले, उनका भारत सरकार ने हाल ही में गुजरात से बाहर तबादला कर दिया.
सतीश वर्मा जिन्होंने इशरत मामले की जांच की थी, उन्हें शिलांग में नार्थ ईस्टर्न पावर कारपोरेशन लिमिटेड भेज दिया गया.
और रजनीश राय जिन्होंने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर की जाँच की थी, उनका झारखण्ड के जादूगोड़ा तबादला कर दिया गया.
शाह के सितारे अब आसमान चूम रहे हैं और वे अपने बेटे के लिए सियासी पिच तैयार कर रहे हैं.

मायाबेन कोडनानी

माया कोडनानी
किसी ज़माने में नरेंद्र मोदी के गुजरात कैबिनेट का उभरता सितारा रहीं क्लिक करें मायाबेन कोडनानी 2002 के दंगो के नरोदा पाटिया मामले में 28 साल की सज़ा के बाद एक टूटे तारे की तरह जेल की काल कोठरी में बंद थीं.
लेकिन इसे संयोग ही कहा जाएगा कि मोदी सरकार के आने के बाद अब वह वापिस खुले आकाश के नीचे सांस ले रही हैं.
गुजरात हाई कोर्ट ने उन्हें दो महीने पहले जमानत दे दी और उनकी सज़ा पर रोक लगा दी गई है.
अहमदाबाद के नरोदा पाटिया इलाके में अपने पति के साथ मायाबेन एक अस्पताल चलाती हैं. नरोदा पाटिया में 95 लोग दंगो के वक़्त मारे गए थे और कई दंगा पीड़ितो के परिवार वालो ने कोर्ट में गवाही भी दी थी.

अभय चुड़ासमा

अभय चुड़ासमा
अमित शाह के बेहद करीबी और क्लिक करें हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले एसपी अभय चुड़ासमा से पुलिस महकमे में सभी घबराते हैं.
सीबीआई ने इन्हें सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया और इन पर कई गंभीर आरोप लगाए.
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि अमित शाह ने सोहराबुद्दीन का फ़र्ज़ी एनकाउंटर करने के लिए डीजी वंज़ारा और चुड़ासमा को कहा था.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया कि वह सोहराबुद्दीन के साथ मिलकर एक 'एक्सटॉर्शन रैकेट' चलाते थे.
लेकिन गिरफ्तार होकर भी किसी न किसी तरीके से चुड़ासमा ज़्यादा समय अस्पताल में ही रहे. इस साल अप्रैल में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई.
पिछले महीने उन्हें गुजरात पुलिस में बहाल कर दिया गया और पुलिस महानिदेशक के विजिलेंस स्क्वॉयड का मुखिया बना दिया गया.
ख़ैर उन पर लगे सारे आरोप ज्यों के त्यों हैं. क्या गुजरात पुलिस या सरकार या कहीं और किसी को चुड़ासमा की कमी खल रही थी?

जीएल सिंघल

गुजरात पुलिस के अधिकारी जीएल सिंघल
जीएल सिंघल इशरत जहाँ मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार होने वाले पहले अफसर थे. हिरासत के बाद सीबीआई को सिंघल के घर से कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली थी.
एक न्यूज़ पोर्टल ने वही कथित ऑडियो टेप्स जारी करने का दावा करते हुए कहा कि इसमें अमित शाह, सिंघल और आईपीएस अफसर एके शर्मा से पुलिस तंत्र का इस्तेमाल कर एक लड़की पर जासूसी करवा रहे हैं.
निलंबित होने के बाद ज़िंदगी से हताश सिंघल ने गुजरात सरकार को एक पत्र में अपना इस्तीफा देते हुए कहा था कि उनके इस दुख के समय में उनके साथ कोई नहीं खड़ा रहा.
लेकिन दुख के बादल अब छट गए हैं. उन्हें दो महीने पहले गुजरात सरकार ने एसआरपी का कमांडेंट बना दिया है.

एके शर्मा

एके शर्मा
महिला की जासूसी के कथित मामले ने जितना अमित शाह को परेशान किया था, उतना ही आईपीएस अफसर एके शर्मा को भी.
गुजरात सरकार और ख़ासकर शाह के बेहद करीबी शर्मा परदे के पीछे से काम करने वालो में से हैं. लेकिन जीएल सिंघल की दी हुई रिकॉर्डिंग ने इन्हें कथित तौर पर बेनकाब कर दिया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त अहमदाबाद (क्राइम ब्रांच) शर्मा को अब भारत सरकार ने सेंट्रल डेपुटेशन के लिए ज्वॉयंट सेक्रेटरी के पद पर पैनल में शामिल किया है.

Hacked GMAIL: 5 million compromised Google accounts leaked by Hackers - Google Database Leaked by Hackers


Hacked GMAIL:  5 million compromised Google accounts leaked by Hackers - Google Database Leaked by Hackers




  · 

A database containing more than 5 Million Google Accounts (Login ID’s and Passwords) have been leaked on Russian Cyber security Internet forum called forum.btcsec.com.  The user ids and passwords mostly belonged to Russian Google users.
The leaked file which contains username and passwords in plain text was published on Tuesday under the Bitcoin security board thread of the forum. Forum administrator have since removed the passwords from the file leaving the  usernames only as of now.  The leak was then published on Reddit by mstrokin, where in the comments the link for the entire leak saved on Mega is available.  One of the Redditors, soulwound also confirmed that the leak was genuine.
Tw
The forum user tvskit, who published the file, claims that 60% of the Id’s were valid. This was further confirmed by several users on the forum, who said that their password was found in the leaked file.
5 million ‘compromised’ Google accounts leaked
Since every Google Account is associated with Gmail, Google plus, Youtube, Adsense and other Google services, the leaked username password combination can be used to access the same.
This massive Google Account leak comes just few days after similar leaks from popular Russian internet services Mail.ru and Yandex, with 4.66 and 1.26 million compromised accounts leaked respectively.
Google Russia said that they are investigating the leaks, suggesting users to use strong password and enable two step login verification for maximum protection. However looking back to leaks from Mail.ru and Yandex, where, both the companies said that most of the accounts from the leak were either suspended or non-existent, it is hoped that majority of this leak meets the same fate.
For the looks of it, most of the accounts were collected from either any third party website/app or were collected over years using Phishing attacks. 

Tuesday, 9 September 2014

कश्मीर बाढ़: 'हेल्पलाइन वाले बोले- बार-बार फ़ोन न करें' :::: ...हमारा क्वार्टर तुलसी नगर में है और उसके पास ही विधायकों और सूबे के मंत्रियों के भी घर हैं. उन वीआईपी को निकाल लिया.... अगर वो उन लोगों को निकाल सकते हैं तो...?

कश्मीर बाढ़: 'हेल्पलाइन वाले बोले- बार-बार फ़ोन न करें' 

...हमारा क्वार्टर तुलसी नगर में है और उसके पास ही  विधायकों और सूबे के मंत्रियों के भी घर हैं. उन वीआईपी को निकाल लिया.... अगर वो उन लोगों को निकाल सकते हैं तो...?

बाढ़ से प्रभावित जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है. केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा है कि अब तक 47,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानो तक पहुंचा दिया गया है.
इस बीच मरने वालों की संख्या 400 से अधिक हो गई है.
सेना के 40 से ज्यादा विमान और हेलीकाप्टर बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं. लेकिन श्रीनगर के कई इलाकों में पानी भरा है.
दूसरी ओर लोग राहत और क्लिक करें बचाव कार्यों पर सवाल खड़े कर रहे हैं और साफ कह रहे हैं कि इसमें भी रसूख काम कर रहा है.
हालांकि जम्मू क्षेत्र के डिविजनल कमिशनर शांत मनु ने बीबीसी से कहा कि ये आरोप ग़लत हैं.
कई दिक्कतें संचार माध्यम के ब्रेकडाउन की वजह से भी हैं.
जम्मू डिविज़नल कमिश्नर का दफ़्तर
जम्मू डिविज़नल कमिश्नर के दफ़्तर में  मुलाक़ात कुछ लोगों से हुई जिनमें से कुछ की शिक़ायत थी कि उनके अपने लापता हैं. कई अन्य क्लिक करें बचाव कार्यों में कथित कमी को लेकर नाराज़ थे.

वीआईपी को निकाल लिया

जम्मू में रहने वाली गृहणी राधिका महाजन का कहना है कि उनके पति तीन दिन से श्रीनगर में फंसे हुए हैं.
क्लिक करें राधिका महाजन ने बताया, "मेरे पति नितिन गुप्ता एक सरकारी कर्मचारी हैं और श्रीनगर में पिछले तीन (रविवार) दिनों से अपने क्वार्टर में फंसे हैं. शनिवार के बाद जो सैलाब का पानी आया तो क्वार्टरों में घुसा गया. हमारी बात भी नहीं हो पा रही थी. सोमवार शाम को उनका फ़ोन आया वो बस इतना ही बोल पाए कि हमें किसी तरह से यहां से निकालो."
राधिका महाजन, जम्मू
उनका कहना था कि सरकार जिन कर्मचारियों के बल पर चलती है, उनके पास कोई मदद नहीं पहुंची है.
राधिका ने आगे कहा, "सबसे बड़ी बात है हमारा क्वार्टर तुलसी नगर में है और उसके पास ही विधायकों और सूबे के मंत्रियों के भी घर हैं. उन लोगों को वहां से निकाल लिया गया है. अगर वो उन लोगों को निकाल सकते हैं तो हमारे लोगों को क्यों नहीं?"

'बार-बार फ़ोन क्यों करते हैं?

बीआर शर्मा एक सरकारी कर्मचारी हैं. वे श्रीनगर में काम करते हैं और कुछ दिन पहले ही जम्मू आए थे.
उन्होंने बताया कि उनका घर बख्शी स्टेडियम के पास है और शनिवार को जब वे क्लिक करें श्रीनगर से निकले थे तब पानी एक मंज़िल तक पहुंच चुका था.
बीआर शर्मा का कहना था कि वहां 40 औरतें भी फंसी हुई हैं. जब आखिरी बार उनकी अपने एक साथी से बात हुई थी तब उसने कहा था कि अब तो पीने का पानी भी नहीं है औऱ खाना तो खत्म हो ही चुका है.
उन्होंने बताया, "हम पिछले दो दिनों से प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. जो दिल्ली की हेल्पलाइन है वहां फोन करते हैं तो वो कहते हैं कि एक बार आपकी सुन ली, आप बार बार फोन क्यों करते हो. लेकिन जब तक हमें पता नहीं चलेगा कि उन लोगों को निकाला गया या नहीं हम फोन करते रहेंगे. हमें पता चल रहा कि अब पानी पहली मंज़िल से उपर चला गया है."
बीआर शर्मा कहते हैं कि फंसे हुए लोगों को वहां से निकाल कर किसी उंची जगह पर पहुंचा दिया जाए, फिर चाहे बेशक वो उन्हें फौरन जम्मू न लाएं.

दिक्कतें

जम्मू निवासी सुधीर गुप्ता
जम्मू निवासी सुधीर कुमार का बेटा श्रीनगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में पढ़ता है. वे बताते हैं कि हॉस्टल में सोमवार को पानी पहली मंज़िल तक था और अब पानी दूसरे माले तक पहुंच चुका है.
सुधीर कुमार का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोगों ने हॉस्टल की ऊपरी मंज़िलों पर पनाह ले ली है और बच्चे यूनिवर्सिटी के बाहर सड़क पर हैं.
उनका कहना था, "बच्चे बहुत ज़्यादा घबराए हुए हैं. जब मेरी बेटे से मंगलवार बात हुई तो वो कह रहा था कि हम पैदल ही करगिल की तरफ़ निकल रहे हैं. मैंने उनको समझा बुझाकर रोका हुआ है मगर उन्हें वहां से निकालने की ज़रूरत है."
सुधीर कुमार का कहना है, "बचाव कार्य में ये लोगों को जहां थोड़ा अधिक पानी है वहां से लोगों को निकालकर एक या दो फुट जहां पानी है वहां ले जाकर छोड़ दे रहे हैं. कोई ये नहीं सोच रहा कि यहां भी पानी आ सकता है.''

MRP | एमआरपी से ज्यादा वसूली पर होगी जेल, केंद्र ला रही प्रावधान

MRP | एमआरपी से ज्यादा वसूली पर होगी जेल, केंद्र ला रही प्रावधान

Tue, 09 Sep 2014 09:00 AM (IST) |
 और जानें : MRP | maximum retail price | higher penalty | jail term | consumer affairs ministry | Legal Metrology Act | |

नई दिल्ली। एमआरपी यानी मैक्सिमम रिटेल प्राइज से ज्यादा कीमत वसूलना अब भारी पड़ेगा। उपभोक्ता मंत्रालय ने मान्य मापपद्धति कानून में संधोशन की कवायद शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, संशोधित मसौदे में दोषी पाए जाने पर अधिक जुर्माना वसुलने और जेल भेजने तक के प्रावधान शामिल किए गए हैं।
एमआरपी : नए नियमों की सख्ती

  • पहली बार दोषी पाए जाने पर पांच से बीस हजार का जुर्माना रखा गया है।

  • दूसरी बार में जुर्माना बढ़कर बीस हजार से एक लाख रुपए हो जाएगा।

  • यदि विक्रेता या वितरण तीसरी बार दोषी पाया जाता है तो उसे जुर्माने के साथ एक साल की कैद भी हो सकती है।

  • वर्तमान में लागू कानून में जेल की सजा का प्रावधान नहीं है।
कहीं-कहीं राहत भी
पैक्ड वस्तुओं के वजन में अंतर को भी एक ग्राम से बढ़ाकर दो ग्राम किया जा रहा है। यानी पैकेट पर जितना वजन लिखा है, उससे दो ग्राम कम है तो उत्पादक या विक्रेता पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
सरकार के इस कदम से उत्पादकों, वितरकों और विक्रेताओं को राहत मिलेगी, क्योंकि पैकेट पर विवरण लिखते समय छोटी-मोटी त्रुटि सामान्य है।
उपभोक्ता विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, वर्तमान में लागू व्यवस्था में ऐसा होना आपराधिक कृत्य है। नई नियमों में इसे आपराधिक कृत्य की श्रेणी से बाहर रखा गया है। हालांकि नई व्यवस्था में कानून का उल्लंघन पाए जाने पर अधिक जुर्माना भरना पड़ेगा।

PAINFUL Dowry CASE: Bihar Dowry Not Found Woman For Three Years Imprisoned In Toilet | बिहार: दहेज नहीं मिला तो महिला को तीन साल तक टॉयलेट में कैद करके रखा

PAINFUL Dowry CASE:
Bihar Dowry Not Found Woman For Three Years Imprisoned In Toilet

बिहार: दहेज नहीं मिला तो महिला को तीन साल तक टॉयलेट में कैद करके रखा

Sep 09, 2014, 11:49AM IST

फोटो: पीड़‍ित महिला 
 
दरभंगा. बिहार के दरभंगा में एक महिला को तीन साल तक ससुराल में टॉयलेट में बंद रखने का मामला सामने आया है। 25 साल की इस महिला के परिवार द्वारा दहेज की मांग पूरी न करने पर और बेटी को जन्‍म देने की वजह से यह सलूक किया गया। पुलिस ने रामबाग इलाके से रविवार को इस महिला को निकाला। 
 
एसएचओ सीमा कुमारी के मुताबिक, जब महिला को टॉयलेट से बाहर निकाला गया, तब वह फटे हुए कपड़ों में बहुत ही बुरी हालत में थी। छोटे-से कम रोशनी वाले टॉयलेट से बाहर आने के बाद कुछ देर के बाद ही वह मुश्किल से आंखें खोल सकी। उसने आरोप लगाया कि उसे टॉयलेट में बंद कर ताला लगा दिया गया था। बचा-खुचा खाना दिया जाता था। उसे अपनी बेटी को देखने तक नहीं दिया जाता था। दहेज लाने और बेटी को जन्म देने का बदला उससे लिया जा रहा था। महिला के पिता श्याम सुंदर सिंह की कोशिशें आखिर रंग लाईं। एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के घर पर कार्रवाई कर उसे मुक्त कराया। पति और अन्य ससुराल वालों पर मामला दर्ज किया गया है। 
 
क्‍या है पूरा मामला 
दरभंगा जिले के ही पटसन गांव की रहने वाली महिला की 2010 में प्रभात कुमार सिंह से शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद से उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए अत्याचार करना शुरू कर दिया था। उसे न तो मायके जाने दिया जाता था और अगर मायके के संबंधी मिलने आते थे, तो उन्हें भगा दिया जाता था। एसएचओ ने कहा कि महिला ने बाहर आते ही अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जताई। तीन साल की बेटी के पहचान न पाने पर वह फूट-फूट कर रोने लगी। 


थाने में बैठी पीड़िता अपनी बेटी और पिता के साथ।
 

आरोपी पति प्रभात कुमार सिंह अपने पिता के साथ।