रायपुर: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में गुरुवार को जहरीली गैस के रिसाव से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के शिकार 12 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ एस चंद्रशेखरन ने देर रात इस हादसे में छह लोगों के मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में तीन प्लांट के अधिकारी भी शामिल हैं। स्टील प्लांट के अंदर ये हादसा शाम को 6:30 बजे से सात बजे के बीच एक पंप हाउस का पंप फटने के बाद हुआ।

पंप फटने के कारण उसके ऊपर से जाने वाली गैस पाइप लाइन भी फट गई जिससे कार्बन मोनोआक्साइड का रिसाव शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि जिस समय गैस रिसाव हुआ वहां 50 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। गैस की चपेट मे आने से स्टील प्लांट, सीआईएसएफ और फायर ब्रिगेड के करीब 50 कर्मचारी और अधिकारी बेहोश हो गए। सभी प्रभावित लोगों को इलाज के लिए तुरंत सेक्टर नौ के मुख्य चिकित्सालय ले जाया गया। केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।