नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की पार्टी ने एक प्रस्ताव पारित कर बड़ा झटका दिया है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को एआईएडीएमके की बैठक थी जिसमें एप प्रस्ताव रखा गया जिससे बीजेपी और मोदी सकते में आ सकते हैं। जयललिता की मदद से दिल्ली की गद्दी पाने का सपने देख रहे नरेंद्र मोदी को खुद जयललिता  ने इशारों में अपने ही पीएम की दावेदारी कर दी है। पार्टी के प्रस्ताव के मुताबिक अभी तक  गुजरात और पंजाब से पीएम उम्मीदवार रह चुके हैं लेकिन अब समया आ गया है कि देश का नेतृत्व तमिलनाडु करे।

वहीं लोकसभा चुनाव में  गठबंधन का फैसला जयललिता पर छोड़ दिया गया है। इससे एक बात सामने आई है कि बीजेपी और कांग्रेस अगर सत्ता के लिए आंकड़े जुटाने में नाकाम रही तो जयललिता का नंबर आ सकता है। गौरतलब है कि तिरुचिरापल्‍ली में एक रैली करने मोदी तमिलनाडु गए थे लेकिन तब भी जयललिता ने मोदी से मिलने से इंकार कर दिया था। लेकिन मोदी ने रैली में मंच से जयललिता की तारीफ भी की थी और बीजेपी भी AIADMK के समर्थन की बात करती रहती है लेकिन जयललिता ने अपने पत्ते खोल कर सबको हैरान कर दिया है।