वार्षिक राशिफल 2016(Yearly Horoscope): माह(Jan to Dec 2016) राशि व वर्ष 2016 राशि: आपके नाम का पहला अक्षर किस राशि के अंर्तगत आता है?देखें और पड़ें आपके नाम का राशिफल
माह(Jan to Dec 2016) राशि व वर्ष 2016 राशि: आपके नाम का पहला अक्षर किस राशि के अंर्तगत आता है?देखें और पड़ें आपके नाम का राशिफल
फरवरी से दिसंबर के बीच आप मालामाल होंगे या नहीं
उज्जैन। नए वर्ष 2016 का एक माह बीत चुका है। नए
साल की शुरुआत के साथ ही हमारे मन में कई प्रश्न लगातार चलते रहते हैं,
जैसे इस वर्ष हमें धन लाभ होगा या नहीं, नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट
मिलेगा या नहीं, हमारा घर बनेगा या नहीं, स्वास्थ्य कैसा रहेगा, घर-परिवार
का वातावरण कैसा रहेगा, जो लोग विवाह योग्य हैं और अविवाहित हैं वे अपने
विवाह को लेकर मंथन करते हैं कि इस वर्ष विवाह होगा या नहीं, विवाहित लोगों
को संतान सुख मिलेगा या नहीं। ऐसे कई सवाल हमारे मन में सदैव चलते रहते
हैं।
यदि आप भी अपने इन सवालों का जवाब चाहते हैं तो यहां आपकी राशि अनुसार 2016 के 12 माह का राशिफल दिया जा रहा है।
आपके नाम का पहला अक्षर किस राशि के अंर्तगत आता है...
मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ.
वृष- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
मिथुन- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
कन्या- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
वृश्चिक- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
मीन- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
वार्षिक राशिफल 2016 - Rashifal 2016 Yearly
Horoscope
2016 का वार्षिक राशिफल पढ़ें विस्तार से
साल 2016 हर किसी की आंखों में नई उम्मीद
और आशा लेकर आ रहा है। आप सभी चाहते होंगे कि इस साल आपके सारे सपने पूरे
हो जाएं। जो काम 2016 में अधूरा रह गया है वह सारे काम इस साल पूरे जाएं।
लेकिन हम कुछ भी सोचें उससे कुछ नहीं होता। सितारों की चाल और आपकी कुण्डली में मौजूद ग्रहों की स्थिति के अनुसार आपको सुख दु:ख और कामयाबी मिलती है।
तो आइए देखें कि सितारों की चाल का आपके कैरियर, पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
लेकिन हम कुछ भी सोचें उससे कुछ नहीं होता। सितारों की चाल और आपकी कुण्डली में मौजूद ग्रहों की स्थिति के अनुसार आपको सुख दु:ख और कामयाबी मिलती है।
तो आइए देखें कि सितारों की चाल का आपके कैरियर, पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
मेष राशिः इस साल मंगलवार का दिन आपके लिए बड़ा ही शुभ रहेगा
2016 में आपके लिए बहुत सी आश्चर्यजनक
बातें लिखी हुई है। आप अपने आसपास अनेक परिवर्तन देखेंगे और इन नए अनुभवों
से आपकी सोच-विचार करने की क्षमता और जीवन यापन की शैली में अद्भुत निखार
आएगा। साल की शुरुआत बुध की प्रतिगामी चाल से होगी और यह ग्रहचाल जनवरी से
फरवरी माह के पहले सप्ताह तक बरकरार रहेगी। यह समय आपके लिए बहुत ही
चुनौतीपूर्ण रहेगा और आसार है कि आपके लिए आगे भी कठिन समय आए।
ज्योतिषियों का मानना है कि आप इन परिस्थितियों का सामना बहुत ही उम्दा तरीके से कर पाएंगे और अंत में एक सशक्त और बेहतर इंसान के रूप में उभर कर आएंगे। इस दौर में आपके सामने कई अनेपक्षित प्रस्ताव भी रखे जाएंगे और विवाह और प्रतिबद्धता से सम्बंधित अहम निर्णय इस समय आप ले सकते है। जुलाई से शुरू होने वाले साल के दूसरें चरण में आपके व्यवहार में परिवर्तन दिखाई देगा क्योंकि अरुण ग्रह आपकी राशि में विपरीत चाल चलेगा। आप आंतरिक चेतना का सामना करेंगे।
आपकी उर्जा एक दृढ़ राह की खोज कर आपके सामने केवल दो विकल्प रखेगी–सकारात्मक और नकारात्मक। या तो आप परिस्थितियों को स्वीकार करेंगे या पूरी तरह से नकार देंगे। बीच का रास्ता अब आपके लिए एक इतिहास बन चुका है और आपका विश्वासपूर्ण आक्रामक व्यक्तित्व आगे आएगा। चेतना का यह दौर आप में उच्च स्तरीय उर्जा का प्रवाह करेगा और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की आपकी चाह में भी वृद्धि होगी। यह दौर दिसम्बर तक चलेगा जिसके बाद अरुण ग्रह पुनः सीधी चाल चलेगा। कुल मिलकर यह साल आपके लिए वृद्धि, अनुभव, विकास, चुनौती, खुशियां, और परिवर्तनों का साल रहेगा। इस पूरे वर्ष में आपके लिए मंगलवार का दिन अति शुभ रहेगा, इस दिन का भरपूर उपयोग करें।
करियर
करियर के लिहाज़ से यह वर्ष आपके लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा जो आपको शिखर की ओर ले जाएँगे। इस पूरे वर्ष आपकी राशि पर अरुण ग्रह का राज रहेगा जिस कारण आप अपने हर भाव में आक्रामक रहेंगे। खासतौर पर साल के दूसरे चरण पर, जुलाई की शुरुआत से ही आपके व्यवहार में कुछ परिवर्तन आएँगे। अपने आसपास होने वाली हर घटना के पीछे आप कोई कारण, किसी तर्क को ढूँढने के प्रयास में रहेंगे। जिस भी योजना में आप काम करेंगे आप बस एक ही लक्ष्य लेकर चलेंगे- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन। इस वर्ष आप में जो व्यक्ति नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं, उन्हें अच्छे विकल्प दिखाई देंगे। सफलता आपके समक्ष ही रहेगी, और सही समय पर सही कदम उठाने से अत्यंत लाभ होगा और जल्दी परिणाम मिलेंगे। आप व्यावसायिक स्तर पर किसी की सहायता भी करेंगे। जनवरी, मई और सितम्बर में बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव देखने को मिलेगा, हालाँकि सही योजना और लक्ष्य-प्राप्ति की दृण इच्छा से आप इस वर्ष अपनी मंजिल पा ही लेंगे। कार्य संबंधित तनाव कम होगा और आप व्यावसायिक तौर वर्ष 2015 में सहज, आरामदायक और संतुष्ट समय व्यतीत करेंगे।
आर्थिक
इस वर्ष जहाँ तक आपकी आर्थिक स्तर की बात है, आप एक लाभदायक वर्ष की अपेक्षा कर सकते है। जनवरी और फ़रवरी भले ही उतने लाभकारी नहीं होंगे क्योंकि इस समय बुध अपनी विपरीत चाल का फेर चल रहा होगा। हालाँकि यह दौर आपके लिए निवेश या खरीद-फरोख्त सम्बन्ध अनेक बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। जैसे ही संप्रेषणीयता का ग्रह बुध वापस अपनी धुरी पर सीधा चलने लगेगा आप अपनी सभी योजनाओं को पुख्ता बना सकेंगे। आपको कई निवेश-प्रस्ताव और लाभकारी सौदों के प्रस्ताव आने लगेंगे। जहाँ आर्थिक लाभ की बात आती है वहाँ आप अचानक किसी परिवर्तन की अपेक्षा कर सकते है। व्यपारियों को साझेदारी के प्रस्ताव आ सकते है। जुलाई से सितम्बर तक अरुण ग्रह उल्टी चाल चलेगा जिस कारण आपका एक अलग ही व्यक्तित्व दिखाई देगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार इस दौरान आप आर्थिक निर्णयों में कोई जोखिम नही लेंगे जो एक प्रकार से आपके लिए अच्छा ही है। यह वर्ष आपके जीवन में सौहार्द के साथ-साथ ऐसे कई अवसर लेकर आएगा जिनसे आप दुनिया को दिखा सकते है कि आप कितने सक्षम है। आप नए निवेशों की योजना कर सकते है किन्तु अपने किसी ख़ास मित्र या किसी विश्वसनीय व्यक्ति से सलाह लेने से सफलता पा सकते है।
स्वास्थ्य
इस पूरे वर्ष में स्वास्थ्य को लेकर आप एकदम चुस्त-दुरुस्त रहेंगे और आपकी उर्जा का स्तर भी चरम पर होगा। आप स्वास्थ्यवर्धक एवं संतुलित आहार का पालन करेंगे। लेकिन तरीका आपका अपना ही होगा। आप इस मामले में समय-सारिणी का पालन करने में कतराते है। हालाँकि एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो आपको अपनी इस आदत से पीछा छुड़ाना होगा क्योंकि लम्बे समय के बाद आपको ही परेशानी होगी।
एकदम चुस्त और फिट रहने की जो भावना आपके मन में रहेगी, उससे आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। जैसे ही बुध की प्रतिगामी चाल का चक्कर सुलझ जाएगा वैसे ही आपकी सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी। कोई ख़ास आपको किसी भी तनावपूर्ण स्थिति में प्रेरित करता रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर इस वर्ष आप को स्वयं पर ध्यान देने की ज़रुरत पड़ेगी खासकर जनवरी, मई और सितम्बर के महीनों में जब बुध अपनी उल्टी चाल से आपको विचलित कर सकता है।
ज्योतिषियों का मानना है कि आप इन परिस्थितियों का सामना बहुत ही उम्दा तरीके से कर पाएंगे और अंत में एक सशक्त और बेहतर इंसान के रूप में उभर कर आएंगे। इस दौर में आपके सामने कई अनेपक्षित प्रस्ताव भी रखे जाएंगे और विवाह और प्रतिबद्धता से सम्बंधित अहम निर्णय इस समय आप ले सकते है। जुलाई से शुरू होने वाले साल के दूसरें चरण में आपके व्यवहार में परिवर्तन दिखाई देगा क्योंकि अरुण ग्रह आपकी राशि में विपरीत चाल चलेगा। आप आंतरिक चेतना का सामना करेंगे।
आपकी उर्जा एक दृढ़ राह की खोज कर आपके सामने केवल दो विकल्प रखेगी–सकारात्मक और नकारात्मक। या तो आप परिस्थितियों को स्वीकार करेंगे या पूरी तरह से नकार देंगे। बीच का रास्ता अब आपके लिए एक इतिहास बन चुका है और आपका विश्वासपूर्ण आक्रामक व्यक्तित्व आगे आएगा। चेतना का यह दौर आप में उच्च स्तरीय उर्जा का प्रवाह करेगा और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की आपकी चाह में भी वृद्धि होगी। यह दौर दिसम्बर तक चलेगा जिसके बाद अरुण ग्रह पुनः सीधी चाल चलेगा। कुल मिलकर यह साल आपके लिए वृद्धि, अनुभव, विकास, चुनौती, खुशियां, और परिवर्तनों का साल रहेगा। इस पूरे वर्ष में आपके लिए मंगलवार का दिन अति शुभ रहेगा, इस दिन का भरपूर उपयोग करें।
करियर
करियर के लिहाज़ से यह वर्ष आपके लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा जो आपको शिखर की ओर ले जाएँगे। इस पूरे वर्ष आपकी राशि पर अरुण ग्रह का राज रहेगा जिस कारण आप अपने हर भाव में आक्रामक रहेंगे। खासतौर पर साल के दूसरे चरण पर, जुलाई की शुरुआत से ही आपके व्यवहार में कुछ परिवर्तन आएँगे। अपने आसपास होने वाली हर घटना के पीछे आप कोई कारण, किसी तर्क को ढूँढने के प्रयास में रहेंगे। जिस भी योजना में आप काम करेंगे आप बस एक ही लक्ष्य लेकर चलेंगे- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन। इस वर्ष आप में जो व्यक्ति नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं, उन्हें अच्छे विकल्प दिखाई देंगे। सफलता आपके समक्ष ही रहेगी, और सही समय पर सही कदम उठाने से अत्यंत लाभ होगा और जल्दी परिणाम मिलेंगे। आप व्यावसायिक स्तर पर किसी की सहायता भी करेंगे। जनवरी, मई और सितम्बर में बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव देखने को मिलेगा, हालाँकि सही योजना और लक्ष्य-प्राप्ति की दृण इच्छा से आप इस वर्ष अपनी मंजिल पा ही लेंगे। कार्य संबंधित तनाव कम होगा और आप व्यावसायिक तौर वर्ष 2015 में सहज, आरामदायक और संतुष्ट समय व्यतीत करेंगे।
आर्थिक
इस वर्ष जहाँ तक आपकी आर्थिक स्तर की बात है, आप एक लाभदायक वर्ष की अपेक्षा कर सकते है। जनवरी और फ़रवरी भले ही उतने लाभकारी नहीं होंगे क्योंकि इस समय बुध अपनी विपरीत चाल का फेर चल रहा होगा। हालाँकि यह दौर आपके लिए निवेश या खरीद-फरोख्त सम्बन्ध अनेक बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। जैसे ही संप्रेषणीयता का ग्रह बुध वापस अपनी धुरी पर सीधा चलने लगेगा आप अपनी सभी योजनाओं को पुख्ता बना सकेंगे। आपको कई निवेश-प्रस्ताव और लाभकारी सौदों के प्रस्ताव आने लगेंगे। जहाँ आर्थिक लाभ की बात आती है वहाँ आप अचानक किसी परिवर्तन की अपेक्षा कर सकते है। व्यपारियों को साझेदारी के प्रस्ताव आ सकते है। जुलाई से सितम्बर तक अरुण ग्रह उल्टी चाल चलेगा जिस कारण आपका एक अलग ही व्यक्तित्व दिखाई देगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार इस दौरान आप आर्थिक निर्णयों में कोई जोखिम नही लेंगे जो एक प्रकार से आपके लिए अच्छा ही है। यह वर्ष आपके जीवन में सौहार्द के साथ-साथ ऐसे कई अवसर लेकर आएगा जिनसे आप दुनिया को दिखा सकते है कि आप कितने सक्षम है। आप नए निवेशों की योजना कर सकते है किन्तु अपने किसी ख़ास मित्र या किसी विश्वसनीय व्यक्ति से सलाह लेने से सफलता पा सकते है।
स्वास्थ्य
इस पूरे वर्ष में स्वास्थ्य को लेकर आप एकदम चुस्त-दुरुस्त रहेंगे और आपकी उर्जा का स्तर भी चरम पर होगा। आप स्वास्थ्यवर्धक एवं संतुलित आहार का पालन करेंगे। लेकिन तरीका आपका अपना ही होगा। आप इस मामले में समय-सारिणी का पालन करने में कतराते है। हालाँकि एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो आपको अपनी इस आदत से पीछा छुड़ाना होगा क्योंकि लम्बे समय के बाद आपको ही परेशानी होगी।
एकदम चुस्त और फिट रहने की जो भावना आपके मन में रहेगी, उससे आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। जैसे ही बुध की प्रतिगामी चाल का चक्कर सुलझ जाएगा वैसे ही आपकी सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी। कोई ख़ास आपको किसी भी तनावपूर्ण स्थिति में प्रेरित करता रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर इस वर्ष आप को स्वयं पर ध्यान देने की ज़रुरत पड़ेगी खासकर जनवरी, मई और सितम्बर के महीनों में जब बुध अपनी उल्टी चाल से आपको विचलित कर सकता है।
वृष राशि: 2016 में पदोन्नति की प्रबल संभावना
साल की शुरुआत से ही आप उर्जावान रहेंगे
और जो भी आप करना चाहते है वो सब आप पूरा कर पाएँगे। अपने लक्ष्यों के
प्रति आप सहजता से आगे बढ़ेंगे। अब तक विकास की राह पर चलते हुए आपने जो भी
योजनाएं बनाई है, उनपर काम कर लाभ पाने के लिए इस वर्ष आप प्रयासरत रहेंगे।
यदि आपने योजना नहीं भी बनाई है तो भी आप जानते है कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलत। जनवरी में बुध की प्रतिगामी चाल के चलते भले ही वर्ष 2016 के आरंभ में आपको थोड़ी सी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। लेकिन जैसे ही समय बीतता जाएगा वैसे ही सब पहले जैसे सामान्य हो जाएगा, जैसा आप चाहते है।
ज्योतिषियों के अनुसार मार्च का महीना आपके अन्दर एक गज़ब की स्फूर्ति और उर्जा भर देगा क्योंकि इस माह में मंगल ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। यह बहुत ही आवश्यक है कि आप अपनी उर्जा का अधिक से अधिक सकारात्मक प्रयोग अपने विकास के लिए करे। अप्रैल में बुध वृषभ में प्रवेश कर आपके लिए इस माह को लाभकारी बनाएगा। इस दौरान आपकी स्मरण क्षमता में बेहतरी आएगी। आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे और हर मुद्दें पर बेहतर परिणाम हेतु निर्णय लेंगे।
हालाँकि आप अपने अधीन कर्मचारियों के साथ अपने विचार बांटने से बचेंगे जिस कारण यह विचार आपके मस्तिष्क में ही रह जाएँगे। अपने विचार बांटने से और अपनी बात खुल कर सबके सामने रखने से ही आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक सम्बन्ध में समृद्धि बनी रहेगी। साल का दूसरा चरण आपके लिए हर पहलु पर सुविधाजनक रहेगा। छोटी-मोटी अटकलें अवश्य आएंगी, पर फिर बिना चुनौतियों के जीवन, जीवन नहीं होता। वर्ष 2015 में आपके लिए शुक्रवार और सोमवार शुभ दिन रहेंगे।
करियर
वर्ष 2015 आपके करियर को एक अलग ही मुकाम पर ले जाएगा। सफलता पूर्ण रूप से प्राप्त की जा सकेगी यदि आप आपनी आंतरिक क्षमता, इच्छा शक्ति, संतुलन और दृणता से अपने काम पर ध्यान दे। बड़ी-बड़ी योजनाएं और अवसर आपके द्वार पर दस्तक देंगे। बस आपको पूर्ण विश्वास के साथ आगे की ओर कदम बढ़ाना है। आने वाले दिनों में पदोन्नति के भी प्रबल आसार है। मार्च के महीने में आप पूरी लगन से अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ेंगे जो आपके अन्दर संतुष्टि और जीत की भावना उत्पन्न करेगा। यह सब आपकी राशि में मंगलकारी ग्रह मंगल की उपस्थिति के कारण ही होगा। मंगल के प्रभाव से आपके जीवन में सकारात्मकता और उत्साह आएगा और आप व्यावसायिक स्तर पर नयी योजनाओं को भी प्रयोग में लाकर लाभ पा सकेंगे। इस वर्ष के दौरान अपने जीवन में उतार-चढाव का सामना कर इन अनुभवों से आपका खुद का विकास भी होगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष करियर के लिहाज़ से आप एक चुनौतीपूर्ण दौर से भी गुजरेंगे और तब आप यह जान पाएँगे कि आपके सभी प्रयास व्यर्थ नहीं जाएँगे। और यह अस्थाई प्रभाव बुध ग्रह के तीन बार उल्टी चाल चलने के कारण ही होगा। आपका धैर्य ही आपको प्रगतिशील रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा और आप हर समस्या का समाधान सूझ-बूझ से निकाल लेंगे।
आर्थिक
वर्ष 2016 का आरंभ जानवरी मास में बुध की प्रतिगामी चाल के साथ होगा। आर्थिक रूप से यह आपके लिए थोड़ा चिंताजनक हो सकता है हालाँकि यहीं वह समय होगा जिसे आप अपने निवेशों के लिए लाभकारी भी पाएंगे। साल के शुरूआती दो महीनों में सहजता से योजना बना कर आप बाकी के पूरे साल लाभ पा सकते है। आप को कई अत्यंत लाभकारी अवसर मिलेंगे। आर्थिक रूप से सशक्त रहने की आपकी क्षमता के चलते आप सदैव आशावादी विचारधारा के धनि रहेंगे, इसलिए आपको और भी लुभावने अवसर मिलेंगे। इस साल धन—दौलत के प्रबंधन को लेकर आपकी कुशलता चरम सीमा पर रहेगी। अपनी समझ का सही उपयोग करे। प्रतिगामी बुध के दौर के बाद मंगल की उपस्थिति आप में उर्जा का प्रवाह करेगी जिसका प्रयोग कर आप अधिकतम आर्थिक लाभ उठा सकते है। ज्योतिषियों के अनुसार जुलाई और अगस्त के महीने आपके लिए आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा लाभकारी होंगे। आपकी राह में आने वाले हर अवसर से लाभ उठाने के लिए इस वर्ष आपको सही और गलत की परख होनी चाहिए।
स्वास्थ्य
इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। किन्तु जैसा कि आपने सुना ही होगा, बिना प्रयास के कुछ भी हासिल नहीं होता। इसलिए आलस्य को खुद से दूर ही रखे और अपनी सेहत बरकरार रखने के लिए निरंतर अभ्यास करते रहे। समय के साथ आप और भी तंदरुस्त और सेहतमंद महसूस करेंगे। मार्च के महीने में आप की उर्जा का स्तर चरम पर होगा क्योंकि इसी समय मंगल आपकी राशि में प्रवेश करेगा और आपके अन्दर उत्साहवर्धक उर्जाएं प्रदान करेगा। आप अपनी दिनचर्या में नयी गतिविधियों को शामिल करेंगे जैसे कि जिम जाना या सुबह-सवेरे की सैर पर जाना।
ज्योतिषियों के अनुसार आपको अपने जीवन में एक संतुलन भी बनाए रखना है इसलिए सुनियोजित तरीके से अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लायें। साल के दूसरे चरण के बाद संभव है कि आपके सुस्त रवैये का प्रभाव आपकी सेहत पर पड़े। यदि आलस्य ने आपके अन्दर घर बना लिया तो आपका स्वास्थ्य एक चिंताजनक विषय बन सकता है। इसलिए आपके लिए ख़ास सलाह है कि आप एकाग्रता से अपने भीतर एक सशक्त भाव उत्पन्न करे और अपने स्वास्थ्य को बरक़रार रखें। और इस प्रयास में आपको किसी की सहायता भी लेनी हो तो अवश्य लें।
यदि आपने योजना नहीं भी बनाई है तो भी आप जानते है कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलत। जनवरी में बुध की प्रतिगामी चाल के चलते भले ही वर्ष 2016 के आरंभ में आपको थोड़ी सी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। लेकिन जैसे ही समय बीतता जाएगा वैसे ही सब पहले जैसे सामान्य हो जाएगा, जैसा आप चाहते है।
ज्योतिषियों के अनुसार मार्च का महीना आपके अन्दर एक गज़ब की स्फूर्ति और उर्जा भर देगा क्योंकि इस माह में मंगल ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। यह बहुत ही आवश्यक है कि आप अपनी उर्जा का अधिक से अधिक सकारात्मक प्रयोग अपने विकास के लिए करे। अप्रैल में बुध वृषभ में प्रवेश कर आपके लिए इस माह को लाभकारी बनाएगा। इस दौरान आपकी स्मरण क्षमता में बेहतरी आएगी। आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे और हर मुद्दें पर बेहतर परिणाम हेतु निर्णय लेंगे।
हालाँकि आप अपने अधीन कर्मचारियों के साथ अपने विचार बांटने से बचेंगे जिस कारण यह विचार आपके मस्तिष्क में ही रह जाएँगे। अपने विचार बांटने से और अपनी बात खुल कर सबके सामने रखने से ही आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक सम्बन्ध में समृद्धि बनी रहेगी। साल का दूसरा चरण आपके लिए हर पहलु पर सुविधाजनक रहेगा। छोटी-मोटी अटकलें अवश्य आएंगी, पर फिर बिना चुनौतियों के जीवन, जीवन नहीं होता। वर्ष 2015 में आपके लिए शुक्रवार और सोमवार शुभ दिन रहेंगे।
करियर
वर्ष 2015 आपके करियर को एक अलग ही मुकाम पर ले जाएगा। सफलता पूर्ण रूप से प्राप्त की जा सकेगी यदि आप आपनी आंतरिक क्षमता, इच्छा शक्ति, संतुलन और दृणता से अपने काम पर ध्यान दे। बड़ी-बड़ी योजनाएं और अवसर आपके द्वार पर दस्तक देंगे। बस आपको पूर्ण विश्वास के साथ आगे की ओर कदम बढ़ाना है। आने वाले दिनों में पदोन्नति के भी प्रबल आसार है। मार्च के महीने में आप पूरी लगन से अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ेंगे जो आपके अन्दर संतुष्टि और जीत की भावना उत्पन्न करेगा। यह सब आपकी राशि में मंगलकारी ग्रह मंगल की उपस्थिति के कारण ही होगा। मंगल के प्रभाव से आपके जीवन में सकारात्मकता और उत्साह आएगा और आप व्यावसायिक स्तर पर नयी योजनाओं को भी प्रयोग में लाकर लाभ पा सकेंगे। इस वर्ष के दौरान अपने जीवन में उतार-चढाव का सामना कर इन अनुभवों से आपका खुद का विकास भी होगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष करियर के लिहाज़ से आप एक चुनौतीपूर्ण दौर से भी गुजरेंगे और तब आप यह जान पाएँगे कि आपके सभी प्रयास व्यर्थ नहीं जाएँगे। और यह अस्थाई प्रभाव बुध ग्रह के तीन बार उल्टी चाल चलने के कारण ही होगा। आपका धैर्य ही आपको प्रगतिशील रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा और आप हर समस्या का समाधान सूझ-बूझ से निकाल लेंगे।
आर्थिक
वर्ष 2016 का आरंभ जानवरी मास में बुध की प्रतिगामी चाल के साथ होगा। आर्थिक रूप से यह आपके लिए थोड़ा चिंताजनक हो सकता है हालाँकि यहीं वह समय होगा जिसे आप अपने निवेशों के लिए लाभकारी भी पाएंगे। साल के शुरूआती दो महीनों में सहजता से योजना बना कर आप बाकी के पूरे साल लाभ पा सकते है। आप को कई अत्यंत लाभकारी अवसर मिलेंगे। आर्थिक रूप से सशक्त रहने की आपकी क्षमता के चलते आप सदैव आशावादी विचारधारा के धनि रहेंगे, इसलिए आपको और भी लुभावने अवसर मिलेंगे। इस साल धन—दौलत के प्रबंधन को लेकर आपकी कुशलता चरम सीमा पर रहेगी। अपनी समझ का सही उपयोग करे। प्रतिगामी बुध के दौर के बाद मंगल की उपस्थिति आप में उर्जा का प्रवाह करेगी जिसका प्रयोग कर आप अधिकतम आर्थिक लाभ उठा सकते है। ज्योतिषियों के अनुसार जुलाई और अगस्त के महीने आपके लिए आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा लाभकारी होंगे। आपकी राह में आने वाले हर अवसर से लाभ उठाने के लिए इस वर्ष आपको सही और गलत की परख होनी चाहिए।
स्वास्थ्य
इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। किन्तु जैसा कि आपने सुना ही होगा, बिना प्रयास के कुछ भी हासिल नहीं होता। इसलिए आलस्य को खुद से दूर ही रखे और अपनी सेहत बरकरार रखने के लिए निरंतर अभ्यास करते रहे। समय के साथ आप और भी तंदरुस्त और सेहतमंद महसूस करेंगे। मार्च के महीने में आप की उर्जा का स्तर चरम पर होगा क्योंकि इसी समय मंगल आपकी राशि में प्रवेश करेगा और आपके अन्दर उत्साहवर्धक उर्जाएं प्रदान करेगा। आप अपनी दिनचर्या में नयी गतिविधियों को शामिल करेंगे जैसे कि जिम जाना या सुबह-सवेरे की सैर पर जाना।
ज्योतिषियों के अनुसार आपको अपने जीवन में एक संतुलन भी बनाए रखना है इसलिए सुनियोजित तरीके से अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लायें। साल के दूसरे चरण के बाद संभव है कि आपके सुस्त रवैये का प्रभाव आपकी सेहत पर पड़े। यदि आलस्य ने आपके अन्दर घर बना लिया तो आपका स्वास्थ्य एक चिंताजनक विषय बन सकता है। इसलिए आपके लिए ख़ास सलाह है कि आप एकाग्रता से अपने भीतर एक सशक्त भाव उत्पन्न करे और अपने स्वास्थ्य को बरक़रार रखें। और इस प्रयास में आपको किसी की सहायता भी लेनी हो तो अवश्य लें।
मिथुन राशि: आर्थिक मामलों में लाभकारी है यह साल
2016 आपके लिए परिवर्तनों और अचंभों का
साल है। बहरहाल आप को शुरू में इसका आभास नहीं होगा किन्तु समय के साथ-साथ
आप इन परिवर्तनों से संतुष्ट होंगे। इस साल बुध की प्रतिगामी चाल के दौर का
पहला चरण जनवरी माह में होगा जो आपके जीवन के लगभग सभी स्तरों में धीमी
गति लाएगा। किन्तु अपने स्वभाव और चपल बुद्धि की सहायता से आप किसी भी
रुकावट का सामना बखूबी कर लेंगे।
आप इस दौरान हो रहे परिवर्तनों को स्वीकार करेंगे जो आगे जाकर आपकी सबसे बड़ी ताकत बन कर सामने आएगी। अप्रेल माह आश्चर्यजनक रूप से आपके लिए सामाजिक उत्सवों में काफी सक्रिय होगा क्योंकि आपकी राशि पर इस माह में शुक्र ग्रह का सीधा प्रभाव होगा। पहले से कहीं ज्यादा दूसरे आपको पसंद भी करेंगे और स्वीकार भी। मई के महीने में बुध दूसरी बार विपरीत चलेगा जिसके परिणामस्वरूप आप अपने कई कार्यों में विलम्ब और चुनौतियाँ देखेंगे।
किन्तु आप अपने व्यक्तित्व में बदलाव लाकर आसानी से सबका सामना कर लेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार जून महीने में प्रतिगामी बुध का प्रभाव समाप्त होगा और अपनी राह में आने वाली लाभकारी अवसरों का सही उपयोग कर पाएँगे। इस दौरान साल के दूसरे चरण में आपको लक्ष्य-प्राप्ति में सहायता मिलेगी। इस दौरान आप अपने कठिन परिश्रम से मिलने वाले सफल परिणामों का आनंद लेंगे। इस वर्ष अति महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न करने के लिए बुधवार का दिन ही चुने, यह दिन आपके लिए शुभ है।
करियर
इस वर्ष आपके व्यावसायिक जीवन में आपको मामूली हडकंप का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि यह कोई बड़ी समस्या नहीं होगी किन्तु फिर भी आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है और अपने निर्णय लेते हुए भी विचार-विमर्श अवश्य करे। जनवरी में बुध के पश्चगामी होने का पहला अवसर होगा और इसलिए आपको यह महसूस होगा कि व्यावसायिक रूप से साल की उचित प्रारंभ नहीं हुआ है। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो यह प्रभाव अस्थायी है और आगे आपके लिए बेहतर अवसर प्रतीक्षा कर रहे हैं। मई से पहले के महीने आपके लिए लाभकारी हैं और इस दौरान आप कोई बहुत बड़ी डील तय कर सकते है जिसके फलस्वरूप पदोन्नति के लिए आपको नामांकित किया जा सकता है। बुध ग्रह की अगली वक्री मई के महीने में होगी। इस दौरान मंगल ग्रह भी मिथुन राशि में प्रवेश करेगा को आपमें व्यावसायिक रूप से उत्साह के साथ गंभीरता भी लाएगा। ज्योतिषियों का माना है कि सही योजना और विचार-विमर्श के साथ इस दौर का उपयोग अपने करियर को एक नयी उड़ान देने में कर सकते है। कुलमिलाकर वर्ष 2016 आपके लिए सफल रहेगा और आपकी चतुरता, कार्यकुशलता और बुद्धिमत्ता आपकी शक्ति बने रहेंगे।
आर्थिक
आर्थिक रूप से वर्ष 2016 आपके लिए बहुत ही विख्यात रहेगा। आपके रास्ते में अत्यंत लाभकारी अवसर आयेंगे किन्तु कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा। इस साल आपके समक्ष कोई बड़ी आर्थिक चुनौती नहीं आएगी बस जनवरी, मई और सितम्बर में बुध वक्री के समय आपको अपने आर्थिक मामलों को धैर्यपूर्ण लेना होगा। इसी दौरान आर्थिक स्तर पर अस्तव्यस्तता, ग़लतफ़हमियाँ, हानि या विलम्ब होने के आसार भी होंगे। इसलिए एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की सलाह यही रहेगी कि इस समय आप कोई भी महत्वपूर्ण काम तय ना करें। इसके अलावा बाकी का साल आपके लिए बहुत ही सहज और लाभदायक रहेगा। आप जैसे बुद्धिमान व्यक्तियों के लिए धनवर्धक योजनायें बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इस वर्ष अपने निवेशों के ज़रिये ही सही आप अपनी आय के लिए एक और स्रोत उत्पति कर सकते है। योजनाओं को अंजाम देने के लिए आप अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। आप में से जो लोग नए व्यवसाय की तैयारी में है, इस साल आर्थिक सहायता पा सकेंगे और अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। सही समय पर विश्वसनीय लोगों की सहायता से ही आप पूरे वर्ष अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है।
स्वास्थ्य
आपका स्वास्थ्य इस पूरे साल बहुत ही बढ़िया रहेगा यदि आप अपने खान-पान में ध्यान देंगे और काम के साथ आराम भी करेंगे। किसी भी प्रतिकूल स्थिति में आपका दिमाग इत उत मंडराता है। अपने मस्तिष्क को स्थिर रख अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देकर आप अपनी सर्वोच्च शक्तियों को उपज कर सकते है। जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह ज़रूरी है कि आप सक्रिय एवं स्वस्थ रहें। नियमित अभ्यास से आप अपने शरीर को तंदरुस्त रख सकते है और साल की शुरुआत से ही एक नयी दिनचर्या अपनाने से आप पूरे साल स्वस्थ एवं सफल रहेंगे। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों का मानना है कि भले ही यह साल स्वास्थ्य को लेकर आपके लिए कोई समस्या लेकर नहीं आएगा किन्तु कुछ ऐसे क्षण है जिनमें आपको थोड़ा सचेत रहने की ज़रूरत है। जनवरी, मई और सितम्बर के महीने में आपको अपना विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि इस दौरान बुध अपनी विपरीत चाल चल रहा होगा। और इस ग्रहचाल का प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ सकता है। इसलिए गहन ध्यान करे और तनाव को अपने आसपास फटकने भी ना दे।
आप इस दौरान हो रहे परिवर्तनों को स्वीकार करेंगे जो आगे जाकर आपकी सबसे बड़ी ताकत बन कर सामने आएगी। अप्रेल माह आश्चर्यजनक रूप से आपके लिए सामाजिक उत्सवों में काफी सक्रिय होगा क्योंकि आपकी राशि पर इस माह में शुक्र ग्रह का सीधा प्रभाव होगा। पहले से कहीं ज्यादा दूसरे आपको पसंद भी करेंगे और स्वीकार भी। मई के महीने में बुध दूसरी बार विपरीत चलेगा जिसके परिणामस्वरूप आप अपने कई कार्यों में विलम्ब और चुनौतियाँ देखेंगे।
किन्तु आप अपने व्यक्तित्व में बदलाव लाकर आसानी से सबका सामना कर लेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार जून महीने में प्रतिगामी बुध का प्रभाव समाप्त होगा और अपनी राह में आने वाली लाभकारी अवसरों का सही उपयोग कर पाएँगे। इस दौरान साल के दूसरे चरण में आपको लक्ष्य-प्राप्ति में सहायता मिलेगी। इस दौरान आप अपने कठिन परिश्रम से मिलने वाले सफल परिणामों का आनंद लेंगे। इस वर्ष अति महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न करने के लिए बुधवार का दिन ही चुने, यह दिन आपके लिए शुभ है।
करियर
इस वर्ष आपके व्यावसायिक जीवन में आपको मामूली हडकंप का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि यह कोई बड़ी समस्या नहीं होगी किन्तु फिर भी आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है और अपने निर्णय लेते हुए भी विचार-विमर्श अवश्य करे। जनवरी में बुध के पश्चगामी होने का पहला अवसर होगा और इसलिए आपको यह महसूस होगा कि व्यावसायिक रूप से साल की उचित प्रारंभ नहीं हुआ है। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो यह प्रभाव अस्थायी है और आगे आपके लिए बेहतर अवसर प्रतीक्षा कर रहे हैं। मई से पहले के महीने आपके लिए लाभकारी हैं और इस दौरान आप कोई बहुत बड़ी डील तय कर सकते है जिसके फलस्वरूप पदोन्नति के लिए आपको नामांकित किया जा सकता है। बुध ग्रह की अगली वक्री मई के महीने में होगी। इस दौरान मंगल ग्रह भी मिथुन राशि में प्रवेश करेगा को आपमें व्यावसायिक रूप से उत्साह के साथ गंभीरता भी लाएगा। ज्योतिषियों का माना है कि सही योजना और विचार-विमर्श के साथ इस दौर का उपयोग अपने करियर को एक नयी उड़ान देने में कर सकते है। कुलमिलाकर वर्ष 2016 आपके लिए सफल रहेगा और आपकी चतुरता, कार्यकुशलता और बुद्धिमत्ता आपकी शक्ति बने रहेंगे।
आर्थिक
आर्थिक रूप से वर्ष 2016 आपके लिए बहुत ही विख्यात रहेगा। आपके रास्ते में अत्यंत लाभकारी अवसर आयेंगे किन्तु कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा। इस साल आपके समक्ष कोई बड़ी आर्थिक चुनौती नहीं आएगी बस जनवरी, मई और सितम्बर में बुध वक्री के समय आपको अपने आर्थिक मामलों को धैर्यपूर्ण लेना होगा। इसी दौरान आर्थिक स्तर पर अस्तव्यस्तता, ग़लतफ़हमियाँ, हानि या विलम्ब होने के आसार भी होंगे। इसलिए एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की सलाह यही रहेगी कि इस समय आप कोई भी महत्वपूर्ण काम तय ना करें। इसके अलावा बाकी का साल आपके लिए बहुत ही सहज और लाभदायक रहेगा। आप जैसे बुद्धिमान व्यक्तियों के लिए धनवर्धक योजनायें बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इस वर्ष अपने निवेशों के ज़रिये ही सही आप अपनी आय के लिए एक और स्रोत उत्पति कर सकते है। योजनाओं को अंजाम देने के लिए आप अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। आप में से जो लोग नए व्यवसाय की तैयारी में है, इस साल आर्थिक सहायता पा सकेंगे और अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। सही समय पर विश्वसनीय लोगों की सहायता से ही आप पूरे वर्ष अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है।
स्वास्थ्य
आपका स्वास्थ्य इस पूरे साल बहुत ही बढ़िया रहेगा यदि आप अपने खान-पान में ध्यान देंगे और काम के साथ आराम भी करेंगे। किसी भी प्रतिकूल स्थिति में आपका दिमाग इत उत मंडराता है। अपने मस्तिष्क को स्थिर रख अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देकर आप अपनी सर्वोच्च शक्तियों को उपज कर सकते है। जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह ज़रूरी है कि आप सक्रिय एवं स्वस्थ रहें। नियमित अभ्यास से आप अपने शरीर को तंदरुस्त रख सकते है और साल की शुरुआत से ही एक नयी दिनचर्या अपनाने से आप पूरे साल स्वस्थ एवं सफल रहेंगे। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों का मानना है कि भले ही यह साल स्वास्थ्य को लेकर आपके लिए कोई समस्या लेकर नहीं आएगा किन्तु कुछ ऐसे क्षण है जिनमें आपको थोड़ा सचेत रहने की ज़रूरत है। जनवरी, मई और सितम्बर के महीने में आपको अपना विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि इस दौरान बुध अपनी विपरीत चाल चल रहा होगा। और इस ग्रहचाल का प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ सकता है। इसलिए गहन ध्यान करे और तनाव को अपने आसपास फटकने भी ना दे।
कर्क राशि: सेहत का विशेष ख्याल रखें
2016 का आरम्भ कर्क राशि वालों के लिए
अति भावनात्मक तौर पर होगा। जनवरी में बुध की प्रतिगामी चाल से होगी जिस
कारण आपके सभी कार्यों में अनेपक्षित विलम्ब और हड़बड़ी देखने को मिलेगी।
अपने मूडी और अतिसंवेदनशील स्वभाव के कारण आप शुरुआत में यह सब स्पष्ट रूप
से नहीं देख सकेंगे और खुद को नकारात्मक उर्जाओं से घिरा हुआ महसूस करेंगे।
हालाँकि ज्योतिषियों का मानना है कि आप धैर्य और सही रवैये से इन बुरी भावनाओं को दूर कर सकते हो। साथ ही यह दौर अस्थायी है इसलिए मामूली मुद्दों पर समय व्यर्थ करने की कोई ज़रुरत नहीं है। कुछ महीनों बाद जब आपकी राशि में शुक्र ग्रह प्रवेश करेगा तब आप अपने आप को खुल कर अभिव्यक्त कर सकेंगे। मई माह में आपके भीतर सशक्त भाव उत्पन्न होंगे और अपने परिजनों और प्रियजनों से मिलने के लिए उत्सुक रहेंगे।
अगले महीने यानी जून में मंगल ग्रह की उपस्थिति आपका ध्यान जीवन के दूसरें पहलुओं पर भी जाएगा। इस समय आप अपने अहम मुद्दों के परिणाम देखने के लिए आतुर होंगे। अपने काम और रिश्तें, दोनों के लिए ही आपकी उत्सुकता बराबर ही रहेगी। किन्तु बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव अभी भी रहेगा। जून के अंत तक यह प्रभाव समाप्त होगा और आगामी महीनों में आपका जीवन पुनः गति पकड़ लेगा। किन्तु सितंबर में फिर से वर्ष 2016 में तीसरी और आखिरी बार बुध की विपरीत चाल के कारण यह दौर आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। इन वक्री समय को छोड़ दे तो बाकी पूरे साल आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपके लिए इस साल नए और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बृहस्पतिवार काफी शुभ दिन है।
करियर
सभी कर्क व्यक्तियों के लिए आगामी वर्ष व्यावसायिक रूप से बहुत ही सफल रहने वाला है। यह वर्ष 2016 आपके करियर में कुछ बड़ी उपलब्धियां लेकर आएगा। ये नए रोजगार, पदोन्नति, या किसी व्यावसायिक क्लाइंट के साथ एक सफल योजना के रूप में भी हो सकते हैं। आपके लिए सलाह यह है कि साल के पहले महीने आप अपने महत्वपूर्ण फैसलें लेने में और अपनी योजनाओं को पुख्ता करने में ही लगाएं। सलाह कि इस दौरान संप्रेषण कला का ग्रह बुध प्रतिगामी चाल में होगा। इसलिए यह समय इतना लाभकारी नहीं होगा। हालाँकि यह समय बीतने के बाद आप अपनी योजनाओं को काम में लाकर लाभ कम सकते हो। बाकी का साल भी आपके ही हित में रहेगा और कार्यस्थल में भी आपका प्रदर्शन उम्दा रहेगा। आप में से जो लोग रोजगार के लिए परेशान है उन्हें जल्द ही सुखद समाचार मिलेगा। जून महीने में आप के भीतर अमित उर्जाएँ वास करेंगी क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि में प्रवेश करेगा। आप अपने काम को लेकर उत्साहित रहेंगे और अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे। चूँकि यह दौर भी बुध की प्रतिगामी चाल से प्रभावित होगा, इसलिए आपका मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाएगा। आपको बस अपनी एकाग्रता बरकरार रखनी है और फिर देखिए यह साल आपके लिए कितना लाभदायक होता है।
आर्थिक
आगामी वर्ष आपके लिए बहुत ही बेहतरीन अवसर लेकर आ रहा है। बस अपने मूडी स्वभाव पर काबू रखे और स्थिर मानसिकता के आप इस साल आर्थिक स्थर पर बहुत ही लाभ प्राप्त करेंगे। हालाँकि साल की शुरुआत में ही, जनवरी मास में बुध की प्रतिगामी चाल के चलते आप को इस माह में बड़े निवेश या खरीदारी से बचना होगा। आने वाले महीनों में आपको निश्चित ही लाभ होगा। व्यवसायियों को अपना व्यवसाय का विस्तार करने के लिए लुभावने अवसर मिलेंगे। इस साल आप में से कुछ ज़मीन-जायदाद पर भी खर्च कर सकते है। यदि आप पिछले कई दिनों से घर लेने का सोच रहे है तो आप अपनी इस योजना को पूरा कर सकते है। एक बार फिर से मई माह में बुध की विपरीत चाल का असर देखने को मिलेगा और अपनी आर्थिक योजनाओं को आपको कुछ समय के लिए टालना होगा। अन्यथा हानि हो सकती है। मई से जून तक आपको खास तौर पर आपको अपनी अर्थव्यवस्था को संजो कर रखना होगा। व्यवसाय में रफ़्तार पकड़ने के लिए पुनः जुलाई और अगस्त के महीने में आप ठोस कदम उठा सकते है। इस दौरान आप कोई नया व्यापार भी शुरू कर सकते है। किन्तु सितम्बर में बुध फिर से उल्टी चाल चलेगा, जिसमे आर्थिक तौर पर आपको फूंक फूंक कर कदम रखने होगे। शेष वर्ष में आपको अपनी काबिलियत साबित करने के लिए कई छोटे-बड़े अवसर मिलेंगे जिनमे आप वाकई सबको प्रभावित करेंगे।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की बात करे तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही सुचारू रहेगा। आप मानसिक और शारीरिक, दोनों रूप से स्वस्थ रहेंगे। और ऐसे में आप अपने सभी दायित्वों को पूरा कर सकेंगे। साल में कुछ समय ऐसा भी आएगा जब आप खुद को थका हुआ महसूस करेंगे किन्तु कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो जनवरी, मई और सितम्बर के महीनों में जब बुध अपनी विपरीत चाल में मग्न होगा आपको तनाव और चिंता घेर सकती है। इस ग्रहचाल के प्रभाव से निजी संबंधों या कार्यस्थल में उत्पन्न हो रही कुछ परेशानियों के चक्कर में आप तनावग्रसित हो सकते है। हालाँकि यह समय अधिक दिन तक नहीं रहेगा किन्तु संभव है कि आप इस प्रभाव से जल्दी बाहर ना निकल पाए। इसलिए यह बहुत ही आवश्यक है कि इस दौर में आप अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखे और योग और ध्यान के ज़रिये अपने तनाव से लडे। यदि आपकी दिनचर्या में अभ्यास शामिल नहीं है, तो यकीनन अभ्यास करने से आपको राहत महसूस होगी। जून माह में मंगल के आपकी राशि में प्रवेश करने से आप उर्जावान महसूस करेंगे। इस उर्जा का प्रयोग आप अपने अभ्यास में लगा सकते है और अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए बेहतर परिणाम पा सकते है।
हालाँकि ज्योतिषियों का मानना है कि आप धैर्य और सही रवैये से इन बुरी भावनाओं को दूर कर सकते हो। साथ ही यह दौर अस्थायी है इसलिए मामूली मुद्दों पर समय व्यर्थ करने की कोई ज़रुरत नहीं है। कुछ महीनों बाद जब आपकी राशि में शुक्र ग्रह प्रवेश करेगा तब आप अपने आप को खुल कर अभिव्यक्त कर सकेंगे। मई माह में आपके भीतर सशक्त भाव उत्पन्न होंगे और अपने परिजनों और प्रियजनों से मिलने के लिए उत्सुक रहेंगे।
अगले महीने यानी जून में मंगल ग्रह की उपस्थिति आपका ध्यान जीवन के दूसरें पहलुओं पर भी जाएगा। इस समय आप अपने अहम मुद्दों के परिणाम देखने के लिए आतुर होंगे। अपने काम और रिश्तें, दोनों के लिए ही आपकी उत्सुकता बराबर ही रहेगी। किन्तु बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव अभी भी रहेगा। जून के अंत तक यह प्रभाव समाप्त होगा और आगामी महीनों में आपका जीवन पुनः गति पकड़ लेगा। किन्तु सितंबर में फिर से वर्ष 2016 में तीसरी और आखिरी बार बुध की विपरीत चाल के कारण यह दौर आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। इन वक्री समय को छोड़ दे तो बाकी पूरे साल आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपके लिए इस साल नए और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बृहस्पतिवार काफी शुभ दिन है।
करियर
सभी कर्क व्यक्तियों के लिए आगामी वर्ष व्यावसायिक रूप से बहुत ही सफल रहने वाला है। यह वर्ष 2016 आपके करियर में कुछ बड़ी उपलब्धियां लेकर आएगा। ये नए रोजगार, पदोन्नति, या किसी व्यावसायिक क्लाइंट के साथ एक सफल योजना के रूप में भी हो सकते हैं। आपके लिए सलाह यह है कि साल के पहले महीने आप अपने महत्वपूर्ण फैसलें लेने में और अपनी योजनाओं को पुख्ता करने में ही लगाएं। सलाह कि इस दौरान संप्रेषण कला का ग्रह बुध प्रतिगामी चाल में होगा। इसलिए यह समय इतना लाभकारी नहीं होगा। हालाँकि यह समय बीतने के बाद आप अपनी योजनाओं को काम में लाकर लाभ कम सकते हो। बाकी का साल भी आपके ही हित में रहेगा और कार्यस्थल में भी आपका प्रदर्शन उम्दा रहेगा। आप में से जो लोग रोजगार के लिए परेशान है उन्हें जल्द ही सुखद समाचार मिलेगा। जून महीने में आप के भीतर अमित उर्जाएँ वास करेंगी क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि में प्रवेश करेगा। आप अपने काम को लेकर उत्साहित रहेंगे और अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे। चूँकि यह दौर भी बुध की प्रतिगामी चाल से प्रभावित होगा, इसलिए आपका मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाएगा। आपको बस अपनी एकाग्रता बरकरार रखनी है और फिर देखिए यह साल आपके लिए कितना लाभदायक होता है।
आर्थिक
आगामी वर्ष आपके लिए बहुत ही बेहतरीन अवसर लेकर आ रहा है। बस अपने मूडी स्वभाव पर काबू रखे और स्थिर मानसिकता के आप इस साल आर्थिक स्थर पर बहुत ही लाभ प्राप्त करेंगे। हालाँकि साल की शुरुआत में ही, जनवरी मास में बुध की प्रतिगामी चाल के चलते आप को इस माह में बड़े निवेश या खरीदारी से बचना होगा। आने वाले महीनों में आपको निश्चित ही लाभ होगा। व्यवसायियों को अपना व्यवसाय का विस्तार करने के लिए लुभावने अवसर मिलेंगे। इस साल आप में से कुछ ज़मीन-जायदाद पर भी खर्च कर सकते है। यदि आप पिछले कई दिनों से घर लेने का सोच रहे है तो आप अपनी इस योजना को पूरा कर सकते है। एक बार फिर से मई माह में बुध की विपरीत चाल का असर देखने को मिलेगा और अपनी आर्थिक योजनाओं को आपको कुछ समय के लिए टालना होगा। अन्यथा हानि हो सकती है। मई से जून तक आपको खास तौर पर आपको अपनी अर्थव्यवस्था को संजो कर रखना होगा। व्यवसाय में रफ़्तार पकड़ने के लिए पुनः जुलाई और अगस्त के महीने में आप ठोस कदम उठा सकते है। इस दौरान आप कोई नया व्यापार भी शुरू कर सकते है। किन्तु सितम्बर में बुध फिर से उल्टी चाल चलेगा, जिसमे आर्थिक तौर पर आपको फूंक फूंक कर कदम रखने होगे। शेष वर्ष में आपको अपनी काबिलियत साबित करने के लिए कई छोटे-बड़े अवसर मिलेंगे जिनमे आप वाकई सबको प्रभावित करेंगे।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की बात करे तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही सुचारू रहेगा। आप मानसिक और शारीरिक, दोनों रूप से स्वस्थ रहेंगे। और ऐसे में आप अपने सभी दायित्वों को पूरा कर सकेंगे। साल में कुछ समय ऐसा भी आएगा जब आप खुद को थका हुआ महसूस करेंगे किन्तु कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो जनवरी, मई और सितम्बर के महीनों में जब बुध अपनी विपरीत चाल में मग्न होगा आपको तनाव और चिंता घेर सकती है। इस ग्रहचाल के प्रभाव से निजी संबंधों या कार्यस्थल में उत्पन्न हो रही कुछ परेशानियों के चक्कर में आप तनावग्रसित हो सकते है। हालाँकि यह समय अधिक दिन तक नहीं रहेगा किन्तु संभव है कि आप इस प्रभाव से जल्दी बाहर ना निकल पाए। इसलिए यह बहुत ही आवश्यक है कि इस दौर में आप अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखे और योग और ध्यान के ज़रिये अपने तनाव से लडे। यदि आपकी दिनचर्या में अभ्यास शामिल नहीं है, तो यकीनन अभ्यास करने से आपको राहत महसूस होगी। जून माह में मंगल के आपकी राशि में प्रवेश करने से आप उर्जावान महसूस करेंगे। इस उर्जा का प्रयोग आप अपने अभ्यास में लगा सकते है और अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए बेहतर परिणाम पा सकते है।
सिंह रशि: 2016 में बेहतरीन अवसर हाथ आएंगे
साल की शुरुआत आपके लिए एक नए दौर की
शुरुआत होगी। आप विश्वास से भरपूर और मौलिक रूप में रहेंगे किन्तु अपने
तरीकों में थोड़े बदलाव लायेंगे। वर्ष 2016 आपको एक खूबसूरत मौका देता है
अपने अन्दर की कलाओं को उजागर करने का जो अभी तक आपने सबसे छुपाई हुई थी।
चाहे प्यार का मामला हो या ऑफिस का, आपके इस बदले हुए रवैये से अच्छे परिणाम ही आएँगे। जून का महीना आपके लिए बहुत ही रोमांटिक और अर्थपूर्ण रहेगा क्योंकि इस दौरान शुक्र ग्रह आपकी राशि में शासन करेगा। इस दौरान आप उन व्यक्तियों के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे जो आपको महत्त्व देते है और यह आपकी कमजोरी भी है और ताकत भी।
जहाँ तक आपके करियर की बात है कुछ बड़े और अहम मुद्दों में आपका ख़ास योगदान रहेगा और आप चर्चा का विषय भी बनेंगे। हालाँकि मई और सितम्बर माह नयी योजना की शुरूआत करना आपके लिए उचित नहीं होगा। इन महीनों में चूँकि बुध प्रतिगामी चाल में है, आपको अपने कार्यों में अनेपक्षित विलम्ब देखने को मिलेंगे और आप व्याकुल भी महसूस करेंगे। इस समय धैर्य से काम लेने से ही आप आगामी समय में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा और मनवांछित लाभ पा सकेंगे।
अगस्त में आप के भीतर एक गज़ब की स्फूर्ति दिखाई देगी और यह मंगल ग्रह के आपकी राशि में प्रवेश करने से होगा। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए दृणता से काम करेंगे और मामूली रुकावटों का सामना तो यूँही कर लेंगे। ज्योतिषियों की माने तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है। इस पूरे साल यदि कोई दिन है जो आपके लिए शुभ होगा तो वह है रविवार। इसी दिन अपने सभी ज़रूरी काम करें।
करियर
व्यावसायिक स्तर में भी वर्ष 2016 आपके लिए बहुत ही हितकारी होगा। साल की शुरुआत भले ही झटकों से हो, लेकिन संपन्न संतुष्टि के साथ ही होगी। आपको प्रतीत होगा कि आपके कुछ सपने अभी भी अधूरे है और इसलिए इस साल आप उन सपनों को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे और अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। जनवरी में बुध की विपरीत ग्रहचाल आपके लिए एक प्रकार से वरदान ही साबित होगी। क्योंकि यही वो समय होगा जब आप अपने करियर हेतु सही योजना बना सकेंगे। आपकी इस तैयारी से ही आप फ़रवरी से लेकर मई पहले सप्ताह तक अपने कार्यस्थल में चमत्कार देखेंगे। ऑफिस में आई किसी भी समस्या का समाधान निकालना आपके लिए बच्चों का खेल होगा और आप सबकी आँख के तारे बन जाएँगे। आपकी कार्य क्षमता सबकी नज़रों में आएगी और इसमें हैरत की बात नहीं यदि आपको दुगुनी पदोन्नति का प्रस्ताव आए। मई और सितम्बर पुनः बुध की प्रतिगामी ग्रहचाल के चलते चुनौतीपूर्ण रहेगा। हालाँकि अगस्त का महीना आपके लिए सबसे ज्यादा लाभकारी होगा क्योंकि इस समय मंगल ग्रह आपकी राशि में प्रवेश करते ही आपके लिए कई लुभावने अवसर लेकर आएगा। आप सशक्त और दृणसंकल्पित महसूस करेंगे और कुछ बड़ा करने की चाह में बेहतर प्रदर्शन करते जाएँगे।
आर्थिक
प्रिय सिंह राशि, वर्ष 2016 आपके लिए सिर्फ लाभ और लाभ को दर्शाता है। आर्थिक रूप से बात करे तो उन मामलों में भी आपको लाभ होगा जिनमे आपने बहुत पहले से ही उम्मीद छोड़ दी थी। इस साल के तीन बुध वक्री दौर में से पहला जनवरी में होगा जिसमे बुध की विपरीत चाल के कारण पहले महीने में लाभ की कामना करना उचित नहीं होगा। हालाँकि आपके सहज रवैये और सही निर्णयों से आप इस दौर में भी कुछ विकासशील कार्य कर सकते है। फ़रवरी से मई पहले सप्ताह तक एक बार फिर से भाग्य आपका साथ देगा और इस समय का उचित उपयोग करेंगे। पुनः मई और जुलाई में बुध की उल्टी चाल के दौर में आप आने वाले दिनों के लिए योजना बना सकते है। अगस्त माह में मंगल ग्रह की उपस्थिति के कारण आप आप अपने आर्थिक जीवन के प्रति पहले से भी ज्यादा ध्यान देंगे। अपने लक्ष्यों के प्रति आपका उत्साह पुनः उजागर हो जाएगा। निवेश करने के लिए भी यह एकदम उपयुक्त समय होगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो इस समय आपको लाभ हो लाभ होगा। बुध वक्री का आखिरी दौर सितम्बर माह में आएगा। इस महीने भी आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। आर्थिक रूप से देखा जाए तो साल के बाकी के महीने आपके हित में होंगे।
स्वास्थ्य
इस साल आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि आप अपने जीवन का भरपूर लाभ उठा सके। फिर चाहे व्यावसायिक जीवन हो या व्यक्तिगत जीवन, यदि आप स्वस्थ नहीं होंगे तो इसका असर आपके जीवन पर तो पड़ेगा ही। इसलिए आपके लिए यह बहुत ही ज़रूरी है कि आप साल की शुरुआत से ही इस ओर ध्यान देना शुरू कर दे। हालाँकि एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार आप किसी बड़े रोग से आहत नहीं होंगे पर सर्दी-जुखाम से आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतें। मौसम के हाल कैसे भी हो, आप खुद को बीमार होने से बचाए। अन्यथा बुध की प्रतिगामी चाल के प्रभाव में जनवरी, मई और सितम्बर माह में आपको परेशानी हो सकती है। इस दौरान आप तनाव से भी ग्रसित हो सकते है। अपने स्वास्थ्य जीवन में सही तालमेल बिठाने के लिए आवश्यक है कि आप योग, ध्यान या सुबह-सवेरे व्यायाम नियमित रूप से करे। खान-पान का विशेष ध्यान रखे और अपनी स्वास्थ्यवर्धक दिनचर्या बनाए रखे।
चाहे प्यार का मामला हो या ऑफिस का, आपके इस बदले हुए रवैये से अच्छे परिणाम ही आएँगे। जून का महीना आपके लिए बहुत ही रोमांटिक और अर्थपूर्ण रहेगा क्योंकि इस दौरान शुक्र ग्रह आपकी राशि में शासन करेगा। इस दौरान आप उन व्यक्तियों के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे जो आपको महत्त्व देते है और यह आपकी कमजोरी भी है और ताकत भी।
जहाँ तक आपके करियर की बात है कुछ बड़े और अहम मुद्दों में आपका ख़ास योगदान रहेगा और आप चर्चा का विषय भी बनेंगे। हालाँकि मई और सितम्बर माह नयी योजना की शुरूआत करना आपके लिए उचित नहीं होगा। इन महीनों में चूँकि बुध प्रतिगामी चाल में है, आपको अपने कार्यों में अनेपक्षित विलम्ब देखने को मिलेंगे और आप व्याकुल भी महसूस करेंगे। इस समय धैर्य से काम लेने से ही आप आगामी समय में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा और मनवांछित लाभ पा सकेंगे।
अगस्त में आप के भीतर एक गज़ब की स्फूर्ति दिखाई देगी और यह मंगल ग्रह के आपकी राशि में प्रवेश करने से होगा। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए दृणता से काम करेंगे और मामूली रुकावटों का सामना तो यूँही कर लेंगे। ज्योतिषियों की माने तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है। इस पूरे साल यदि कोई दिन है जो आपके लिए शुभ होगा तो वह है रविवार। इसी दिन अपने सभी ज़रूरी काम करें।
करियर
व्यावसायिक स्तर में भी वर्ष 2016 आपके लिए बहुत ही हितकारी होगा। साल की शुरुआत भले ही झटकों से हो, लेकिन संपन्न संतुष्टि के साथ ही होगी। आपको प्रतीत होगा कि आपके कुछ सपने अभी भी अधूरे है और इसलिए इस साल आप उन सपनों को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे और अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। जनवरी में बुध की विपरीत ग्रहचाल आपके लिए एक प्रकार से वरदान ही साबित होगी। क्योंकि यही वो समय होगा जब आप अपने करियर हेतु सही योजना बना सकेंगे। आपकी इस तैयारी से ही आप फ़रवरी से लेकर मई पहले सप्ताह तक अपने कार्यस्थल में चमत्कार देखेंगे। ऑफिस में आई किसी भी समस्या का समाधान निकालना आपके लिए बच्चों का खेल होगा और आप सबकी आँख के तारे बन जाएँगे। आपकी कार्य क्षमता सबकी नज़रों में आएगी और इसमें हैरत की बात नहीं यदि आपको दुगुनी पदोन्नति का प्रस्ताव आए। मई और सितम्बर पुनः बुध की प्रतिगामी ग्रहचाल के चलते चुनौतीपूर्ण रहेगा। हालाँकि अगस्त का महीना आपके लिए सबसे ज्यादा लाभकारी होगा क्योंकि इस समय मंगल ग्रह आपकी राशि में प्रवेश करते ही आपके लिए कई लुभावने अवसर लेकर आएगा। आप सशक्त और दृणसंकल्पित महसूस करेंगे और कुछ बड़ा करने की चाह में बेहतर प्रदर्शन करते जाएँगे।
आर्थिक
प्रिय सिंह राशि, वर्ष 2016 आपके लिए सिर्फ लाभ और लाभ को दर्शाता है। आर्थिक रूप से बात करे तो उन मामलों में भी आपको लाभ होगा जिनमे आपने बहुत पहले से ही उम्मीद छोड़ दी थी। इस साल के तीन बुध वक्री दौर में से पहला जनवरी में होगा जिसमे बुध की विपरीत चाल के कारण पहले महीने में लाभ की कामना करना उचित नहीं होगा। हालाँकि आपके सहज रवैये और सही निर्णयों से आप इस दौर में भी कुछ विकासशील कार्य कर सकते है। फ़रवरी से मई पहले सप्ताह तक एक बार फिर से भाग्य आपका साथ देगा और इस समय का उचित उपयोग करेंगे। पुनः मई और जुलाई में बुध की उल्टी चाल के दौर में आप आने वाले दिनों के लिए योजना बना सकते है। अगस्त माह में मंगल ग्रह की उपस्थिति के कारण आप आप अपने आर्थिक जीवन के प्रति पहले से भी ज्यादा ध्यान देंगे। अपने लक्ष्यों के प्रति आपका उत्साह पुनः उजागर हो जाएगा। निवेश करने के लिए भी यह एकदम उपयुक्त समय होगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो इस समय आपको लाभ हो लाभ होगा। बुध वक्री का आखिरी दौर सितम्बर माह में आएगा। इस महीने भी आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। आर्थिक रूप से देखा जाए तो साल के बाकी के महीने आपके हित में होंगे।
स्वास्थ्य
इस साल आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि आप अपने जीवन का भरपूर लाभ उठा सके। फिर चाहे व्यावसायिक जीवन हो या व्यक्तिगत जीवन, यदि आप स्वस्थ नहीं होंगे तो इसका असर आपके जीवन पर तो पड़ेगा ही। इसलिए आपके लिए यह बहुत ही ज़रूरी है कि आप साल की शुरुआत से ही इस ओर ध्यान देना शुरू कर दे। हालाँकि एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार आप किसी बड़े रोग से आहत नहीं होंगे पर सर्दी-जुखाम से आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतें। मौसम के हाल कैसे भी हो, आप खुद को बीमार होने से बचाए। अन्यथा बुध की प्रतिगामी चाल के प्रभाव में जनवरी, मई और सितम्बर माह में आपको परेशानी हो सकती है। इस दौरान आप तनाव से भी ग्रसित हो सकते है। अपने स्वास्थ्य जीवन में सही तालमेल बिठाने के लिए आवश्यक है कि आप योग, ध्यान या सुबह-सवेरे व्यायाम नियमित रूप से करे। खान-पान का विशेष ध्यान रखे और अपनी स्वास्थ्यवर्धक दिनचर्या बनाए रखे।
कन्या राशि: कई लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे
2016 के आरम्भ से ही आप मिश्रित भावनाओं
का अनुभव करेंगे। एक ओर जहाँ आप अपने लक्ष्यों और संबंधों के प्रति
उत्साहित होंगे वहीँ दूसरी ओर आप खुद को लाचार और बेबस समझ कर उदास रहेंगे।
इस साल की शुरुआत ही जनवरी में बुध की विपरीत चाल के कुप्रभाव के साथ
होगी। आप के लाख प्रयासों के बावजूद इस समय किये गए कार्य आपको अपेक्षित
परिणाम नहीं देंगे और आपकी मेहनत भी किसी की नज़र में नहीं आएगी। हालांकि यह
असर लंबे समय तक नहीं रहेगा और बहुत ही जल्दी आप पूरे उत्साह और
आत्मविश्वास के साथ फिर से मैदान पर उठ खड़े होंगे।
बुध वक्री के पहले चरण के बीत जाने के बाद का समय आपके लिए व्यावसायिक स्तर पर अद्भुत होगा। व्यक्तिगत संबंधों में भी सुधार आएगा। जीवन के हर क्षेत्र में आपको सफल परिणाम मिलेंगे। जुलाई माह में शुक्र ग्रह के विपरीत चलने से उस माह के आपके संबंधों में खटास उत्पन्न हो सकती है। किसी भी नए रिश्ते की शुरुआत के लिए भी यह समय नहीं होगा।
यदि आप विवाह या मंगनी का विचार कर रहे थे तो फिलहाल उन्हें तब तक स्थगित करना ही सही होगा जब तक सितम्बर माह में शुक्र वक्री का समापन नहीं होता। सितंबर के बाद आपको व्यवसाय में भी कई लाभकारी अवसर मिलेंगे। यदि आप साझेदारी में है तो बेहतर परिणाम की चाल में आप सब मिलजुलकर, एक दूसरें की सहमति के साथ ही आगे कदम बढाएँगे। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो इस दौरान आपको एक आश्चर्यजनक किन्तु अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आप इस साल अपने सभी ज़रूरी काम के लिए बुधवार का दिन चुन सकते है। बुधवार आपके लिए शुभ दिन होगा।
2016 आपके लिए कई लाभकारी अवसर लेकर आ रहा है। आप अपने व्यावसायिक जीवन में अपने सहयोगियों के साथ अपने अधिकारीयों को भी प्रभावित करेंगे। अपने दायित्वों को आप जिस तरह से पूरा करने के लालायित रहते है, वो काबिलेगौर है। साल की शुरुआत में उल्टी चाल चल रहे बुध के प्रभाव से व्यावसायिक जीवन में थोड़े बहुत झटके आएँगे। इस दौरान आपके कार्यों में देरी भी हो सकती है जिसके चलते तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। हालाँकि जैसे ही यह प्रभाव ख़त्म होगा वैसे ही आपकी ज़िन्दगी एक तेज़ गति पकड़ लेगी और सब कुछ आपके हित में होने लगेगा। फ़रवरी में आप अपने लक्ष्यों को योजनानुसार प्राप्त कर सकेंगे। मई में दूसरी बार बुध अपनी चाल बदलेगा और आपके समक्ष चुनौतियां खड़ी करेगा। इस दौरान आपको अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना निर्धारित करनी होगी और इस ओर ध्यान देना होगा। आप में से जो व्यक्ति नए रोजगार की तलाश में है उन्हें अटकलों के बावजूद सफलता प्राप्त होगी। सितम्बर माह में बुध इस साल तीसरी और आखिरी बार उल्टी चाल चलेगा। इस महीने को छोड़ कर बाकी दिनों में रोजगार सम्बंधित सुखद समाचार मिल सकता है और आप अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने लक्ष्यों की ओर बेझिझक, पूर्ण विश्वास के साथ बढ़ेंगे।
आर्थिक
आर्थिक तौर पर यह साल आपके लिए चुनौतियों के साथ अनेक लाभ भी लाएगा। हालाँकि जिस तरह के चौकस और विश्लेषि व्यक्ति आप है, इन चनौतियों को ही लाभकारी अवसरों में बदलना आपके लिए बड़ी बात नहीं होगी। साल की शुरुआत के साथ जनवरी में बुध की विपरीत चाल का प्रभाव देखने को मिलेगा और इस समय नए निवेश करना सही नहीं होगा। इस महीने आप इस बात पर ध्यान दे सकते है कि भविष्य में किए जाने वाले निवेशों से लाभ की तरह पाया जाए। और एक सही योजना बना कर आप पूरे साल लाभान्वित हो सकते है। फ़रवरी से समय आपकी तरफ पलटेगा। कोई खोया हुआ ज़रूरी दस्तावेज़ भी मिल सकता है। यदि ऋण के लिए आवेदन किया है तो वोह भी बिना देरी के मंज़ूर हो जाएगा। हर प्रकार की आर्थिक परेशानियाँ तुरंत ही दूर हो जाएंगी और नए अवसर आपकी राह में होंगे। मई में पुनः बुध की उल्टी चाल के कारण आर्थिक स्तर में मंदी आएगी। इस दौरान आप अपने किये हुए निवेशों को विश्लेषण कर भविष्य के लिए सावधानी बरत सकते है। सितम्बर के महीने में बुध की तीसरी और आखिरी प्रतिगामी चाल के बाद आप बाकी के साल हर ओर से आर्थिक लाभ पाएंगे।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 आपके लिए तनावरहित और स्वास्थ्यवर्धक रहेगा। आप खुश रहने के कारणों की खोज में रहेंगे और अपनी रचनात्मक शैली से आप पूरे साल अपने काम के प्रति सतर्क एवं सक्रिय रहेंगे। यह साल ऐसा भी समय लेकर आएगा जब आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में मिल रही संतुष्टि के कारण वर्तमान समय का आनंद लेंगे। जिन-जिन महीनों में बुध प्रतिगामी चाल पर होगा, आप तनाव और चिंता से घिरे रहेंगे और इसका बुरा असर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा। बुध वक्री के सभी महीनों में होने वाली इन अप्रिय और अस्थायी घटनाओं के बारे में ना सोचे। साल के शेष महीनों में आपको आगे बढ़ते रहने की उर्जा मिलती रहेगी। यदि आप तनाव को काबू में कर लेंगे तो आप एकदम सेहतमंद महसूस करेंगे। ऐसा करने के लिए आपको नियमित अभ्यास, योग या ध्यान का सही रास्ता अपना कर शरीर और मस्तिष्क का संतुलन बनाए रखना होगा।
बुध वक्री के पहले चरण के बीत जाने के बाद का समय आपके लिए व्यावसायिक स्तर पर अद्भुत होगा। व्यक्तिगत संबंधों में भी सुधार आएगा। जीवन के हर क्षेत्र में आपको सफल परिणाम मिलेंगे। जुलाई माह में शुक्र ग्रह के विपरीत चलने से उस माह के आपके संबंधों में खटास उत्पन्न हो सकती है। किसी भी नए रिश्ते की शुरुआत के लिए भी यह समय नहीं होगा।
यदि आप विवाह या मंगनी का विचार कर रहे थे तो फिलहाल उन्हें तब तक स्थगित करना ही सही होगा जब तक सितम्बर माह में शुक्र वक्री का समापन नहीं होता। सितंबर के बाद आपको व्यवसाय में भी कई लाभकारी अवसर मिलेंगे। यदि आप साझेदारी में है तो बेहतर परिणाम की चाल में आप सब मिलजुलकर, एक दूसरें की सहमति के साथ ही आगे कदम बढाएँगे। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो इस दौरान आपको एक आश्चर्यजनक किन्तु अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आप इस साल अपने सभी ज़रूरी काम के लिए बुधवार का दिन चुन सकते है। बुधवार आपके लिए शुभ दिन होगा।
2016 आपके लिए कई लाभकारी अवसर लेकर आ रहा है। आप अपने व्यावसायिक जीवन में अपने सहयोगियों के साथ अपने अधिकारीयों को भी प्रभावित करेंगे। अपने दायित्वों को आप जिस तरह से पूरा करने के लालायित रहते है, वो काबिलेगौर है। साल की शुरुआत में उल्टी चाल चल रहे बुध के प्रभाव से व्यावसायिक जीवन में थोड़े बहुत झटके आएँगे। इस दौरान आपके कार्यों में देरी भी हो सकती है जिसके चलते तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। हालाँकि जैसे ही यह प्रभाव ख़त्म होगा वैसे ही आपकी ज़िन्दगी एक तेज़ गति पकड़ लेगी और सब कुछ आपके हित में होने लगेगा। फ़रवरी में आप अपने लक्ष्यों को योजनानुसार प्राप्त कर सकेंगे। मई में दूसरी बार बुध अपनी चाल बदलेगा और आपके समक्ष चुनौतियां खड़ी करेगा। इस दौरान आपको अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना निर्धारित करनी होगी और इस ओर ध्यान देना होगा। आप में से जो व्यक्ति नए रोजगार की तलाश में है उन्हें अटकलों के बावजूद सफलता प्राप्त होगी। सितम्बर माह में बुध इस साल तीसरी और आखिरी बार उल्टी चाल चलेगा। इस महीने को छोड़ कर बाकी दिनों में रोजगार सम्बंधित सुखद समाचार मिल सकता है और आप अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने लक्ष्यों की ओर बेझिझक, पूर्ण विश्वास के साथ बढ़ेंगे।
आर्थिक
आर्थिक तौर पर यह साल आपके लिए चुनौतियों के साथ अनेक लाभ भी लाएगा। हालाँकि जिस तरह के चौकस और विश्लेषि व्यक्ति आप है, इन चनौतियों को ही लाभकारी अवसरों में बदलना आपके लिए बड़ी बात नहीं होगी। साल की शुरुआत के साथ जनवरी में बुध की विपरीत चाल का प्रभाव देखने को मिलेगा और इस समय नए निवेश करना सही नहीं होगा। इस महीने आप इस बात पर ध्यान दे सकते है कि भविष्य में किए जाने वाले निवेशों से लाभ की तरह पाया जाए। और एक सही योजना बना कर आप पूरे साल लाभान्वित हो सकते है। फ़रवरी से समय आपकी तरफ पलटेगा। कोई खोया हुआ ज़रूरी दस्तावेज़ भी मिल सकता है। यदि ऋण के लिए आवेदन किया है तो वोह भी बिना देरी के मंज़ूर हो जाएगा। हर प्रकार की आर्थिक परेशानियाँ तुरंत ही दूर हो जाएंगी और नए अवसर आपकी राह में होंगे। मई में पुनः बुध की उल्टी चाल के कारण आर्थिक स्तर में मंदी आएगी। इस दौरान आप अपने किये हुए निवेशों को विश्लेषण कर भविष्य के लिए सावधानी बरत सकते है। सितम्बर के महीने में बुध की तीसरी और आखिरी प्रतिगामी चाल के बाद आप बाकी के साल हर ओर से आर्थिक लाभ पाएंगे।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 आपके लिए तनावरहित और स्वास्थ्यवर्धक रहेगा। आप खुश रहने के कारणों की खोज में रहेंगे और अपनी रचनात्मक शैली से आप पूरे साल अपने काम के प्रति सतर्क एवं सक्रिय रहेंगे। यह साल ऐसा भी समय लेकर आएगा जब आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में मिल रही संतुष्टि के कारण वर्तमान समय का आनंद लेंगे। जिन-जिन महीनों में बुध प्रतिगामी चाल पर होगा, आप तनाव और चिंता से घिरे रहेंगे और इसका बुरा असर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा। बुध वक्री के सभी महीनों में होने वाली इन अप्रिय और अस्थायी घटनाओं के बारे में ना सोचे। साल के शेष महीनों में आपको आगे बढ़ते रहने की उर्जा मिलती रहेगी। यदि आप तनाव को काबू में कर लेंगे तो आप एकदम सेहतमंद महसूस करेंगे। ऐसा करने के लिए आपको नियमित अभ्यास, योग या ध्यान का सही रास्ता अपना कर शरीर और मस्तिष्क का संतुलन बनाए रखना होगा।
तुला राशि: आर्थिक मामलों में लाभकारी है साल 2016
वर्ष 2016 के प्रारंभ से ही एक
संतोषपूर्ण और आरामदायक समय की शुरुआत की अपेक्षा कर सकते है। यह वर्ष आपके
लिए कई सौहार्दपूर्ण पलों के साथ रोचक पल भी लेकर आएगा। हालाँकि जनवरी माह
में ही बुध वक्री ग्रहचाल से आपको थोड़ी परेशानी होगी और जीवन की गति
सामान्य रूप से चलेगी। इस दौर के अंत के बाद आपको समस्या भी समाप्त हो
जाएगी।
सितम्बर माह तक आपके रास्ते में कोई अटकलें नहीं आएंगी। सितम्बर माह में बुध पुनः विपरीत चाल चलेगा। तब तक संभव है कि आप अपने सभी निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे। संतुलित विचारधारा और रवैये की सहायता से आप अपनी राह में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकते है।
यह वर्ष आपके लिए सबसे लाभकारी वर्षों में से एक हो सकता है। निजी जीवन में भी आपको कई आश्चर्यजनक समाचार मिलेंगे। रोमांटिक जीवन में भी संपूर्णता महसूस और दिखाई देगी। आप में से जो लोग अभी रोमांस के मामले में अनाड़ी है, इस साल उन्हें भी खुशखबरी मिलने के पूरे आसार है। साल के अधिकतर समय लाभ पाने के लिए विश्वास के साथ अपने निर्णय लें और फिर देखिये कि कैसे वर्ष 2016 आपको लाभ देता है। इस वर्ष शुक्रवार का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। अपने सभी ज़रूरी काम इस दिन के लिए ही छोड़े।
2016 आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा। स्पष्ट विचारों और सही रवैये के साथ आप पहले से अपने सहयोगियों के बीच इस सम्माननीय स्थान बना चुके है। यह साल आपको अपनी बुद्धिमत्ता और महत्त्व साबित करने के कई अवसर प्रदान करेगा। इस साल की शुरुआत जनवरी में बुध के प्रतिगामी चाल के साथ होगी जिसमे आपको अपनी प्रबंधनीयता और विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम लेने के कई अवसर मिलेंगे। इस माह योजनाओं के पूरे होने में विलम्ब भी होंगे या फिर फिर क्लाइंटस (ग्राहक) के साथ ग़लतफ़हमियाँ भी हो सकती है। इसलिए एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार आपको इस दौरान चतुराई से काम लेना होगा और इस पूरे समय का उपयोग सही रणनीति, सही योजना बनाने में लगाना होगा। एक बार इस दौर के अंत के बाद, सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जाएगा और आपको अपने कड़े परिश्रम का फल वेतन वृद्धि या पदोन्नति के रूप में मिलेगा। मई तक सब कुछ आपकी अपेक्षा अनुसार रहेगा पर इस महीने में फिर से बुध अपनी विपरीत ग्रहचाल से आपको विचलित करेगा। यहीं हालात सितंबर माह में भी दिखाई देंगे। इस माह में भी बुध आपकी राशि में प्रतिगामी चाल चलेगा। इन तीन महीनों के अलावा शेष महीनें आपके लिए सुखद रहेंगे।
आर्थिक
आर्थिक तौर से यह साल आपके लिए कई लाभकारी अवसर लेकर आने वाला है। यह आपको पहले महीने में प्रतीत नहीं होगा क्योंकि इस दौरान बुध की उल्टी चाल के प्रभाव से निवेश करने के लिए यह सही समय नहीं होगा। इस समय आपको आर्थिक हानि और विलम्ब का सामना करना होगा। आपको इस दौरान यही सलाह रहेगी कि इस समय अपनी वितीय योजनाओं को निर्धारित कर आगामी समय के लिए खुद को तैयार रखे। इस तरह से आप अपनी योजनाओं पर सही से अमल भी कर सकेंगे और अपने लक्ष्यों को सफलपूर्वक पा भी लेंगे। अप्रैल तक का समय आपके लिए बहुत ही अद्भुत रहेगा और आप बड़े काम हासिल करने में सफल होंगे। मई में फिर से बुध की विपरीत चाल के कारण यह माह आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
इस दौर में आप काम से आराम ले सकते है और अपनी आर्थिक स्थिति को और भी बेहतर बनाने के लिए अपनी योजनाओं पर ध्यान दे सकते है। बड़े निवेशों को जैसे गाडी या घर खरीदना, इस समय आप ना ही करे तो बेहतर होगा। जुलाई और अगस्त ऐसे निवेशों के लिए आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। इस साल के अंतिम बुध वक्री का असर सितम्बर में देखने को मिलेगा जो नए आर्थिक जोखिम लेने के लिए उचित समय नहीं होगा।
स्वास्थ्य
इस वर्ष 2016 में अच्छे स्वास्थ्य के धनि रहेंगे। कोई भी मुख्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा आपको चिंतित नहीं करेगा और ना ही इससे आपके व्यक्यिगत जीवन पर असर पड़ेगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी यह सुनिश्चित करते है कि आप इस साल एक सहज और स्वस्थ समय व्यतीत करने वाले है। और यह सब आपकी स्वस्थ जीवनशैली और अच्छे खान-पान के कारण होगा। यह साल आपके लिए बेहतर स्वास्थ्य लेकर आएगा। हालाँकि आपको अपने व्यावसायिक जीवन में तनाव लेने से बचना होगा क्योंकि इसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। इस साल आपको कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे जिनका सामना आप सजहता से करेंगे किन्तु आप इन सब से विचलित भी हो सकते है।
साल की शुरुआत से संभव है कि आपको ऐसा लगेगा कि आने वाला समय आपके लिए काफी कठिनाई भरा होगा क्योंकि इस दौरान बुध प्रतिगामी चाल चल रहा होगा। किन्तु इस दौर के बीत जाते ही सब कुछ आपके लिए सामान्य से कई बेहतर होगा। लेकिन चुनौतियां फिर से मई और सितंबर माह में दस्तक देंगी जब बुध पुनः अपनी चाल बदलेगा। इन्हीं महीनों में आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। तनाव और चिंता से बचने के लिए आपके लिए योग और ध्यान से बेहतर उपाय और कोई नहीं है।
सितम्बर माह तक आपके रास्ते में कोई अटकलें नहीं आएंगी। सितम्बर माह में बुध पुनः विपरीत चाल चलेगा। तब तक संभव है कि आप अपने सभी निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे। संतुलित विचारधारा और रवैये की सहायता से आप अपनी राह में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकते है।
यह वर्ष आपके लिए सबसे लाभकारी वर्षों में से एक हो सकता है। निजी जीवन में भी आपको कई आश्चर्यजनक समाचार मिलेंगे। रोमांटिक जीवन में भी संपूर्णता महसूस और दिखाई देगी। आप में से जो लोग अभी रोमांस के मामले में अनाड़ी है, इस साल उन्हें भी खुशखबरी मिलने के पूरे आसार है। साल के अधिकतर समय लाभ पाने के लिए विश्वास के साथ अपने निर्णय लें और फिर देखिये कि कैसे वर्ष 2016 आपको लाभ देता है। इस वर्ष शुक्रवार का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। अपने सभी ज़रूरी काम इस दिन के लिए ही छोड़े।
2016 आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा। स्पष्ट विचारों और सही रवैये के साथ आप पहले से अपने सहयोगियों के बीच इस सम्माननीय स्थान बना चुके है। यह साल आपको अपनी बुद्धिमत्ता और महत्त्व साबित करने के कई अवसर प्रदान करेगा। इस साल की शुरुआत जनवरी में बुध के प्रतिगामी चाल के साथ होगी जिसमे आपको अपनी प्रबंधनीयता और विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम लेने के कई अवसर मिलेंगे। इस माह योजनाओं के पूरे होने में विलम्ब भी होंगे या फिर फिर क्लाइंटस (ग्राहक) के साथ ग़लतफ़हमियाँ भी हो सकती है। इसलिए एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार आपको इस दौरान चतुराई से काम लेना होगा और इस पूरे समय का उपयोग सही रणनीति, सही योजना बनाने में लगाना होगा। एक बार इस दौर के अंत के बाद, सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जाएगा और आपको अपने कड़े परिश्रम का फल वेतन वृद्धि या पदोन्नति के रूप में मिलेगा। मई तक सब कुछ आपकी अपेक्षा अनुसार रहेगा पर इस महीने में फिर से बुध अपनी विपरीत ग्रहचाल से आपको विचलित करेगा। यहीं हालात सितंबर माह में भी दिखाई देंगे। इस माह में भी बुध आपकी राशि में प्रतिगामी चाल चलेगा। इन तीन महीनों के अलावा शेष महीनें आपके लिए सुखद रहेंगे।
आर्थिक
आर्थिक तौर से यह साल आपके लिए कई लाभकारी अवसर लेकर आने वाला है। यह आपको पहले महीने में प्रतीत नहीं होगा क्योंकि इस दौरान बुध की उल्टी चाल के प्रभाव से निवेश करने के लिए यह सही समय नहीं होगा। इस समय आपको आर्थिक हानि और विलम्ब का सामना करना होगा। आपको इस दौरान यही सलाह रहेगी कि इस समय अपनी वितीय योजनाओं को निर्धारित कर आगामी समय के लिए खुद को तैयार रखे। इस तरह से आप अपनी योजनाओं पर सही से अमल भी कर सकेंगे और अपने लक्ष्यों को सफलपूर्वक पा भी लेंगे। अप्रैल तक का समय आपके लिए बहुत ही अद्भुत रहेगा और आप बड़े काम हासिल करने में सफल होंगे। मई में फिर से बुध की विपरीत चाल के कारण यह माह आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
इस दौर में आप काम से आराम ले सकते है और अपनी आर्थिक स्थिति को और भी बेहतर बनाने के लिए अपनी योजनाओं पर ध्यान दे सकते है। बड़े निवेशों को जैसे गाडी या घर खरीदना, इस समय आप ना ही करे तो बेहतर होगा। जुलाई और अगस्त ऐसे निवेशों के लिए आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। इस साल के अंतिम बुध वक्री का असर सितम्बर में देखने को मिलेगा जो नए आर्थिक जोखिम लेने के लिए उचित समय नहीं होगा।
स्वास्थ्य
इस वर्ष 2016 में अच्छे स्वास्थ्य के धनि रहेंगे। कोई भी मुख्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा आपको चिंतित नहीं करेगा और ना ही इससे आपके व्यक्यिगत जीवन पर असर पड़ेगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी यह सुनिश्चित करते है कि आप इस साल एक सहज और स्वस्थ समय व्यतीत करने वाले है। और यह सब आपकी स्वस्थ जीवनशैली और अच्छे खान-पान के कारण होगा। यह साल आपके लिए बेहतर स्वास्थ्य लेकर आएगा। हालाँकि आपको अपने व्यावसायिक जीवन में तनाव लेने से बचना होगा क्योंकि इसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। इस साल आपको कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे जिनका सामना आप सजहता से करेंगे किन्तु आप इन सब से विचलित भी हो सकते है।
साल की शुरुआत से संभव है कि आपको ऐसा लगेगा कि आने वाला समय आपके लिए काफी कठिनाई भरा होगा क्योंकि इस दौरान बुध प्रतिगामी चाल चल रहा होगा। किन्तु इस दौर के बीत जाते ही सब कुछ आपके लिए सामान्य से कई बेहतर होगा। लेकिन चुनौतियां फिर से मई और सितंबर माह में दस्तक देंगी जब बुध पुनः अपनी चाल बदलेगा। इन्हीं महीनों में आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। तनाव और चिंता से बचने के लिए आपके लिए योग और ध्यान से बेहतर उपाय और कोई नहीं है।
वृश्चिक राशि: वेतन वृद्धि या पदोन्नति होगी
राशिमंडल में सबसे ज्यादा सशक्त राशि
वृश्चिक जीवन के हर पहलु में वर्ष 2016 को लाभकारी पाएंगे। व्यक्तिगत और
व्यावसायिक, दोनों ही स्तर पर यह साल आपके लिए बहुत ही रोचक रहेगा। हालाँकि
बुध के विपरीत चलने से जनवरी में इतने खुशनुमा पल नहीं आएँगे पर इससे आपकी
दृढ़ता नहीं डगमगाएगी।
फ़रवरी के बाद से आप अपने लक्ष्यों को आसानी से पा लेंगे। बुध वक्री के दौर के ख़तम होने के बाद आपके जीवन में कई लाभकारी अवसर आएंगे। मई तक सब बेहतर रहेगा। मई में पुनः बुध की विपरीत चाल आपके सामने विषम परिस्थितियां खड़ी कर देगी। जीवन के हर पहलु में आपको विलंब दिखाई देगा। इस दौरान आपको हानि भी हो सकती है।
करियर
जहां तक करियर का सवाल है आप इस साल अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सफल होंगे। ‘जो चाहना वह पाना’ वाली खासियत जो आप में है, आपको सफलता के द्वार पर ला खड़ा करती है।कठिन परिश्रम और बुद्धिमत्ता आपकी ख़ास ताकत है और इस साल आपको अपनी ताकत का प्रयोग करने के कई अवसर मिलेंगे जिनके सफल परिणामों का आपका आनंद भी लेंगे। जनवरी का महीना करियर के लिहाज से आपके लिए बहुत अच्छा नहीं होगा क्योंकि बुध की उल्टी चाल चलने का यह इस साल का पहला चरण होगा। हालाँकि इन सभी चुनौतियाँ का सामना आप धैर्य और दृणता से ही करेंगे।
भविष्य में यही मेहनत आपको वेतन वृद्धि या पदोन्नति के रूप में आर्थिक लाभ देगी। बुध ग्रह इसके पश्चात मई और सितम्बर में अपनी चाल बदलेगा। ये दोनों महीनें आपके लिए करियर को लेकर अहितकारी समय लाएगा। हालाँकि शेष महीनों में आपको अनेक लाभकारी अवसर मिलेंगे। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार जो व्यक्ति नौकरी बदलना चाह रहे है उनके लिए नवम्बर माह बहुत अच्छा रहेगा। आपकी राशि में बुध ग्रह की उपस्थिति आपके हित में काम करेगी और साक्षात्कारों में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
आर्थिक
इस पूरे साल आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आप कुछ बेहतरीन व्यावसायिक संबंध भी कायम करेंगे और लाभकारी निवेशकों के साथ भी निवेश करेंगे। साल के प्रारंभ में आप पहले कागज़ी कार्यवाही या फिर किसी वित्तीय लेन-देन की योजना भी बना सकते है। योजना बनाने के लिए और उद्देश्य को आँकने के लिए जनवरी माह का उपयोग कर सकते है क्योंकि इस माह बुध उल्टी चाल चलेगा। और यह ग्रहचाल वित्तीय योजनाओं के लिए उपयोगी नहीं होता है इसलिए इस महीने किसी से भी कोई वित्तीय लेन-देन करने से बचे।
जैसे ही यह दौर ख़त्म होगा वैसे ही आप अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर सकते है। आने वाले महीने आपके लिए अत्यंत लाभाकरी होंगे। यदि अनेपक्षित ही कोई अच्छा सौदा आपकी झोली पर आ गिरे, तो चौंकिएगा मत। बुध पुनः अपनी ग्रहचाल के विपरीत मई में चलेगा और इस दौरान फिर से आपको बड़े निवेश करने से खुद को रोकना होगा। इस सौर के गुजरने के बाद यदि आप में से कुछ लोग याना घर खरीदने का विचार कर रहे है तो यह सही समय होगा। एक बार फिर सितम्बर में आपकी वित्तीय योजनाओं को रुकना होगा क्योंकि बुध इस महीने फिर से विपरीत चाल चलेगा। महत्त्वपूर्ण आर्थिक निर्णयों में आप अपनी बुद्धिमत्ता से खुद को सजग बनाए रखेंगे।
स्वास्थ्य
इस वर्ष आपका स्वास्थ्य जीवन काफी बेहतर होगा और आप सेहतमंद और सक्रिय रहेंगे। वर्ष 2016 में आपके पास कई लुभावने अवसर आएँगे और आप किसी भी कीमत पर उन्हें हाथ से जाने नहीं देंगे। आपके दृण निश्चय और सशक्त इच्छाशक्ति के कारण ही आप एकदम दुरुस्त रहेंगे। हालाँकि जीवन के दूसरें पहलुओं में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आपको अपनी सेहत को बिलकुल भी नज़रअंदाज़ नहीं करें। नकारात्मक उर्जा के प्रभाव से बचने के लिए आपका दृण निश्चय सहायक साबित होगा किन्तु अधिक कार्यभार के चलते आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ ना करें। आपको यह समझना होगा कि यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी आप अपने जीवन के दूसरें स्तरों पर अव्वल प्रदर्शन कर पायेंगे।
आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा किन्तु जिन-जिन महीनों में बुध प्रतिगामी चाल चलेगा, वह आपके लिए काफी तनावपूर्ण समय रहेगा। इस साल बुध वक्री का प्रभाव जनवरी, मई और सितम्बर में देखने को मिलेगा। अपनी चिंता और व्याकुलता को काबू में करने के लिए गहन ध्यान या योग का सहारा ले सकते है। अगस्त माह में शनि आपकी राशि में प्रवेश करेगा और इस दौरान यह इर्ष्या, प्रतिशोध और विश्वासघात जैसी तामस भावनाओं को ख़त्म कर आपके अन्दर सकारात्मकता प्रदान करेगा।
हालाँकि अपनी सूझ-बूझ से आप इसका ख़ास असर अपने जीवन की रफ़्तार पर नहीं पड़ने देंगे। अंतिम बार बुध अपनी उल्टी चाल सितम्बर माह में चलेगा और उसके बाद साल के अंत तक सब कुछ बेहतर होता जाएगा। आपकी राशि में शनि की उपस्थिति के साथ आपके व्यक्तित्व में भी परिवर्तन आएगा, किन्तु यह परिवर्तन आपके भले के लिए ही होगा। हालाँकि यह सकारात्मक प्रभाव इतने प्रबल नहीं होंगे क्यों इसी दौरान शनि आपकी राशि में उल्टी चाल भी चलेगा और सीधी चाल भी। आपको अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए धैर्य से काम लेना होगा। इस साल आपके लिए मंगलवार के दिन शुभ रहेंगे इसलिए ज़रूरी काम को इसी दिन करें।
फ़रवरी के बाद से आप अपने लक्ष्यों को आसानी से पा लेंगे। बुध वक्री के दौर के ख़तम होने के बाद आपके जीवन में कई लाभकारी अवसर आएंगे। मई तक सब बेहतर रहेगा। मई में पुनः बुध की विपरीत चाल आपके सामने विषम परिस्थितियां खड़ी कर देगी। जीवन के हर पहलु में आपको विलंब दिखाई देगा। इस दौरान आपको हानि भी हो सकती है।
करियर
जहां तक करियर का सवाल है आप इस साल अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सफल होंगे। ‘जो चाहना वह पाना’ वाली खासियत जो आप में है, आपको सफलता के द्वार पर ला खड़ा करती है।कठिन परिश्रम और बुद्धिमत्ता आपकी ख़ास ताकत है और इस साल आपको अपनी ताकत का प्रयोग करने के कई अवसर मिलेंगे जिनके सफल परिणामों का आपका आनंद भी लेंगे। जनवरी का महीना करियर के लिहाज से आपके लिए बहुत अच्छा नहीं होगा क्योंकि बुध की उल्टी चाल चलने का यह इस साल का पहला चरण होगा। हालाँकि इन सभी चुनौतियाँ का सामना आप धैर्य और दृणता से ही करेंगे।
भविष्य में यही मेहनत आपको वेतन वृद्धि या पदोन्नति के रूप में आर्थिक लाभ देगी। बुध ग्रह इसके पश्चात मई और सितम्बर में अपनी चाल बदलेगा। ये दोनों महीनें आपके लिए करियर को लेकर अहितकारी समय लाएगा। हालाँकि शेष महीनों में आपको अनेक लाभकारी अवसर मिलेंगे। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार जो व्यक्ति नौकरी बदलना चाह रहे है उनके लिए नवम्बर माह बहुत अच्छा रहेगा। आपकी राशि में बुध ग्रह की उपस्थिति आपके हित में काम करेगी और साक्षात्कारों में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
आर्थिक
इस पूरे साल आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आप कुछ बेहतरीन व्यावसायिक संबंध भी कायम करेंगे और लाभकारी निवेशकों के साथ भी निवेश करेंगे। साल के प्रारंभ में आप पहले कागज़ी कार्यवाही या फिर किसी वित्तीय लेन-देन की योजना भी बना सकते है। योजना बनाने के लिए और उद्देश्य को आँकने के लिए जनवरी माह का उपयोग कर सकते है क्योंकि इस माह बुध उल्टी चाल चलेगा। और यह ग्रहचाल वित्तीय योजनाओं के लिए उपयोगी नहीं होता है इसलिए इस महीने किसी से भी कोई वित्तीय लेन-देन करने से बचे।
जैसे ही यह दौर ख़त्म होगा वैसे ही आप अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर सकते है। आने वाले महीने आपके लिए अत्यंत लाभाकरी होंगे। यदि अनेपक्षित ही कोई अच्छा सौदा आपकी झोली पर आ गिरे, तो चौंकिएगा मत। बुध पुनः अपनी ग्रहचाल के विपरीत मई में चलेगा और इस दौरान फिर से आपको बड़े निवेश करने से खुद को रोकना होगा। इस सौर के गुजरने के बाद यदि आप में से कुछ लोग याना घर खरीदने का विचार कर रहे है तो यह सही समय होगा। एक बार फिर सितम्बर में आपकी वित्तीय योजनाओं को रुकना होगा क्योंकि बुध इस महीने फिर से विपरीत चाल चलेगा। महत्त्वपूर्ण आर्थिक निर्णयों में आप अपनी बुद्धिमत्ता से खुद को सजग बनाए रखेंगे।
स्वास्थ्य
इस वर्ष आपका स्वास्थ्य जीवन काफी बेहतर होगा और आप सेहतमंद और सक्रिय रहेंगे। वर्ष 2016 में आपके पास कई लुभावने अवसर आएँगे और आप किसी भी कीमत पर उन्हें हाथ से जाने नहीं देंगे। आपके दृण निश्चय और सशक्त इच्छाशक्ति के कारण ही आप एकदम दुरुस्त रहेंगे। हालाँकि जीवन के दूसरें पहलुओं में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आपको अपनी सेहत को बिलकुल भी नज़रअंदाज़ नहीं करें। नकारात्मक उर्जा के प्रभाव से बचने के लिए आपका दृण निश्चय सहायक साबित होगा किन्तु अधिक कार्यभार के चलते आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ ना करें। आपको यह समझना होगा कि यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी आप अपने जीवन के दूसरें स्तरों पर अव्वल प्रदर्शन कर पायेंगे।
आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा किन्तु जिन-जिन महीनों में बुध प्रतिगामी चाल चलेगा, वह आपके लिए काफी तनावपूर्ण समय रहेगा। इस साल बुध वक्री का प्रभाव जनवरी, मई और सितम्बर में देखने को मिलेगा। अपनी चिंता और व्याकुलता को काबू में करने के लिए गहन ध्यान या योग का सहारा ले सकते है। अगस्त माह में शनि आपकी राशि में प्रवेश करेगा और इस दौरान यह इर्ष्या, प्रतिशोध और विश्वासघात जैसी तामस भावनाओं को ख़त्म कर आपके अन्दर सकारात्मकता प्रदान करेगा।
हालाँकि अपनी सूझ-बूझ से आप इसका ख़ास असर अपने जीवन की रफ़्तार पर नहीं पड़ने देंगे। अंतिम बार बुध अपनी उल्टी चाल सितम्बर माह में चलेगा और उसके बाद साल के अंत तक सब कुछ बेहतर होता जाएगा। आपकी राशि में शनि की उपस्थिति के साथ आपके व्यक्तित्व में भी परिवर्तन आएगा, किन्तु यह परिवर्तन आपके भले के लिए ही होगा। हालाँकि यह सकारात्मक प्रभाव इतने प्रबल नहीं होंगे क्यों इसी दौरान शनि आपकी राशि में उल्टी चाल भी चलेगा और सीधी चाल भी। आपको अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए धैर्य से काम लेना होगा। इस साल आपके लिए मंगलवार के दिन शुभ रहेंगे इसलिए ज़रूरी काम को इसी दिन करें।
धनु राशि: 2016 में महत्त्वपूर्ण कार्य इस दिन करें
2016 में आपके लिए जीवन के हर क्षेत्र
में अच्छा समय लिखा हुआ है। आप उन्मुक्त स्वभाव और जोखिम से भरपूर कुछ नया
करने की इच्छा पूरी होगी क्योंकि यह साल आपके लिए उत्साह और उत्सुकता का
दौर लेकर आएगा। हालाँकि साल की शुरुआत में हर मामलें में सावधान और सतर्क
रहने की ज़रुरत है। जनवरी में आप व्यक्तिगत या व्यावसायिक मामलों में अपना
तर्क दूसरों के समक्ष रखने में असहजता महसूस करेंगे। यह इस महीने बुध की
विपरीत चाल के कारण होगा। भले ही यह मुद्दे आपके सामने मामूली होंगे और आप
आशावादी सोच के साथ इनका सामना आसानी से कर लेंगे।
फरवरी में इस ग्रहचाल के प्रभाव के ख़त्म होते ही आपके सामने बहुत ही खूबसूरत समय होगा। इस साल आप में से कुछ अपने दिल में किसी ख़ास को बसाने की तमन्ना लिए इस क्षेत्र में कोई गंभीर कदम उठाएंगे। बुध वक्री का अगला दौर मई में आएगा जो पुनः आपके लिए मुश्किल परिस्थितियां लेकर आएगा। नवंबर के महीने में चूंकि बुध आपकी राशि पर शासन करेगा, यह समय आपके लिए लाभकारी होगा। उतार-चढ़ाव के बावजूद आप बेहतर समय का आनंद लेंगे। आपके लिए बृहस्पतिवार शुभ दिन है इसलिए अपने सभी महत्त्वपूर्ण कार्य इसी दिन में करें।
करियर
वर्ष 2016 आपके करियर में एक नया मुकाम लेकर आने वाला है। आपको कार्यस्थल में प्रशंसा और पहचान मिलेगी और यह आपकी आशावादी विचारधारा के कारण ही होगा। भले ही इस वर्ष कुछ ऐसे महीने भी होंगे जब आपको मामूली परेशानी का सामना करना होगा, लेकिन आप उन परिस्थितियों में भी उम्दा प्रदर्शन करेंगे। इस साल की शुरुआत से ही जब जनवरी में बुध विपरीत चाल चलेगा, तब भी आप अपनी काबिलियत को साबित कर सकने में कामयाव होंगे। इस ग्रहचाल के प्रभाव प्रतिकूल होंगे किन्तु आप अपनी लगन और कार्यकुशलता से सब मुश्किलों का हल सकारात्मक रूप से निकाल लेंगे। आप में से जो व्यक्ति पदोन्नति की अपेक्षा कर रहे हैं उनका इंतज़ार पूरा होगा। मई और सितम्बर के महीने आपके लिए फिर से चिंताजनक होंगे क्योंकि यह समय पुनः बुध वक्री का होगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार बाकी का साल आपके लिए लाभकारी होगा। नवम्बर में बुध ग्रह आपकी राशि पर शासन करेगा इसलिए करियर को लेकर आप बड़े लाभ देखेंगे। इस समय आप के भीतर भी एक गज़ब का आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और आप क्लाइंट्स को प्रभावित करने की आपकी क्षमता में भी सुधार आएगा।
आर्थिक
आर्थिक लाभ के लिहाज़ से इस साल को बहुत अच्छा कहना सही नहीं होगा किन्तु आपको कोई हानि भी नहीं होगी। व्यावसायिक स्तर पर जोखिम उठाने में कोई नुकसान नहीं होगा हालाँकि बुध वक्री वाले महीनों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस साल पहले जनवरी, फिर मध्य में मई और सितम्बर माह में यह ग्रहचाल आपकी गति को धीमा कर सकते हैं। इस समय आपको अपने ज़रूरी दस्तावेजों की ओर विशेष ध्यान देना होगा। ऋण के लिए आवेदन या कार्य में वेतन वृद्धि की अपेक्षा रखना भी सही नहीं होगा। हालांकी बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव जब ख़त्म होगा तब आपको कोई परेशानी नहीं होगी। ज़मीन-जायदाद से संबंधित कई लाभकारी सौदे आप कर सकते है। आप में से जो व्यक्ति अपने लिए संपत्ति नहीं जोड़ पाए है वे वर्ष 2016 में इस ओर ध्यान देंगे। घर खरीदने के लिए भी सही अवसर आपको मिलेंगे।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में आप बेहतर स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे। जीवन के प्रति आपके सक्रिय और अतिउत्साहित रवैये के सहारे आप पूरे साल एकदम तंदरुस्त रहेंगे। चूँकि आप अतिसक्रिय रहेंगे, सुबह-शाम के सैर-सपाटे या नियमित अभ्यास को बरकरार रखना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा। अभ्यास से आपके भीतर की उर्जा का प्रवाह होगा और दूसरें कार्यों में पूरी तरह से ध्यान केन्द्रित करने में सहज महसूस करेंगे। मामूली से संक्रमण की चपेट में आप ज़रूर आ सकते है पर वो भी इसलिए क्योंकि आप खुद को ख़राब मौसम में भी बाहर जाने से नहीं रोक पाते। हालाँकि ऐसे मौसम में घर पर रहना ही या थोड़ा सतर्क रहना आपके लिए सही होगा। जनवरी, मई और सितम्बर में व्याकुल होंगे क्योंकि इन तीनों महीनों में बुध विपरीत चाल चलेगा। खासतौर पर साल के इस समय जब बुध वक्री का दौर प्रचंड होगा आपको दुरुस्त रहने के लिए ध्यान और योग का सहारा लेना होगा। चिंता करने से जीवन के दूसरें क्षेत्रों में आपका ही प्रदर्शन कमज़ोर साबित होगा। इसलिए एक सेहतमंद दिनचर्या का पालन करे।
फरवरी में इस ग्रहचाल के प्रभाव के ख़त्म होते ही आपके सामने बहुत ही खूबसूरत समय होगा। इस साल आप में से कुछ अपने दिल में किसी ख़ास को बसाने की तमन्ना लिए इस क्षेत्र में कोई गंभीर कदम उठाएंगे। बुध वक्री का अगला दौर मई में आएगा जो पुनः आपके लिए मुश्किल परिस्थितियां लेकर आएगा। नवंबर के महीने में चूंकि बुध आपकी राशि पर शासन करेगा, यह समय आपके लिए लाभकारी होगा। उतार-चढ़ाव के बावजूद आप बेहतर समय का आनंद लेंगे। आपके लिए बृहस्पतिवार शुभ दिन है इसलिए अपने सभी महत्त्वपूर्ण कार्य इसी दिन में करें।
करियर
वर्ष 2016 आपके करियर में एक नया मुकाम लेकर आने वाला है। आपको कार्यस्थल में प्रशंसा और पहचान मिलेगी और यह आपकी आशावादी विचारधारा के कारण ही होगा। भले ही इस वर्ष कुछ ऐसे महीने भी होंगे जब आपको मामूली परेशानी का सामना करना होगा, लेकिन आप उन परिस्थितियों में भी उम्दा प्रदर्शन करेंगे। इस साल की शुरुआत से ही जब जनवरी में बुध विपरीत चाल चलेगा, तब भी आप अपनी काबिलियत को साबित कर सकने में कामयाव होंगे। इस ग्रहचाल के प्रभाव प्रतिकूल होंगे किन्तु आप अपनी लगन और कार्यकुशलता से सब मुश्किलों का हल सकारात्मक रूप से निकाल लेंगे। आप में से जो व्यक्ति पदोन्नति की अपेक्षा कर रहे हैं उनका इंतज़ार पूरा होगा। मई और सितम्बर के महीने आपके लिए फिर से चिंताजनक होंगे क्योंकि यह समय पुनः बुध वक्री का होगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार बाकी का साल आपके लिए लाभकारी होगा। नवम्बर में बुध ग्रह आपकी राशि पर शासन करेगा इसलिए करियर को लेकर आप बड़े लाभ देखेंगे। इस समय आप के भीतर भी एक गज़ब का आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और आप क्लाइंट्स को प्रभावित करने की आपकी क्षमता में भी सुधार आएगा।
आर्थिक
आर्थिक लाभ के लिहाज़ से इस साल को बहुत अच्छा कहना सही नहीं होगा किन्तु आपको कोई हानि भी नहीं होगी। व्यावसायिक स्तर पर जोखिम उठाने में कोई नुकसान नहीं होगा हालाँकि बुध वक्री वाले महीनों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस साल पहले जनवरी, फिर मध्य में मई और सितम्बर माह में यह ग्रहचाल आपकी गति को धीमा कर सकते हैं। इस समय आपको अपने ज़रूरी दस्तावेजों की ओर विशेष ध्यान देना होगा। ऋण के लिए आवेदन या कार्य में वेतन वृद्धि की अपेक्षा रखना भी सही नहीं होगा। हालांकी बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव जब ख़त्म होगा तब आपको कोई परेशानी नहीं होगी। ज़मीन-जायदाद से संबंधित कई लाभकारी सौदे आप कर सकते है। आप में से जो व्यक्ति अपने लिए संपत्ति नहीं जोड़ पाए है वे वर्ष 2016 में इस ओर ध्यान देंगे। घर खरीदने के लिए भी सही अवसर आपको मिलेंगे।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में आप बेहतर स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे। जीवन के प्रति आपके सक्रिय और अतिउत्साहित रवैये के सहारे आप पूरे साल एकदम तंदरुस्त रहेंगे। चूँकि आप अतिसक्रिय रहेंगे, सुबह-शाम के सैर-सपाटे या नियमित अभ्यास को बरकरार रखना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा। अभ्यास से आपके भीतर की उर्जा का प्रवाह होगा और दूसरें कार्यों में पूरी तरह से ध्यान केन्द्रित करने में सहज महसूस करेंगे। मामूली से संक्रमण की चपेट में आप ज़रूर आ सकते है पर वो भी इसलिए क्योंकि आप खुद को ख़राब मौसम में भी बाहर जाने से नहीं रोक पाते। हालाँकि ऐसे मौसम में घर पर रहना ही या थोड़ा सतर्क रहना आपके लिए सही होगा। जनवरी, मई और सितम्बर में व्याकुल होंगे क्योंकि इन तीनों महीनों में बुध विपरीत चाल चलेगा। खासतौर पर साल के इस समय जब बुध वक्री का दौर प्रचंड होगा आपको दुरुस्त रहने के लिए ध्यान और योग का सहारा लेना होगा। चिंता करने से जीवन के दूसरें क्षेत्रों में आपका ही प्रदर्शन कमज़ोर साबित होगा। इसलिए एक सेहतमंद दिनचर्या का पालन करे।
मकर राशि: नौकरी बदलने के लिए अच्छा समय
यह साल आपके लिए बहुत ही खुशनुमा होगा।
आध्यात्मिकता के करीब रहने से आप अपनी अंतरात्मा से भी जुड़े रहेंगे खासकर
अप्रैल से सितंबर माह की शुरुआत तक। इन माह के दौरान प्लूटो आपकी राशि में
विपरीत चाल चलेगा जिसके कारण आपके भीतर मनोवैज्ञानिक परिवर्तन होंगे। आप
अपने भीतर गहन आंकलन कर सकेंगे और अपनी बुराइयों को पहचान सकेंगे।
प्रतिगामी प्लूटो आपको आंतरिक पीड़ा का उपचार कर आपके सशक्त रूप को उजागर
करने में आपकी सहायता करेगा।
इस साल बुध भी प्रतिगामी चाल में रहेगा जिसका प्रभाव आपके व्यावसायिक और निजी जीवन पर बराबर पड़ेगा। बुध ग्रह जनवरी, मई और सितम्बर में विपरीत चाल चलेगा इसलिए इन माह में आप काम के प्रति अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे और परिणामस्वरूप आपको कई कार्यों में विलम्ब देखने को मिलेगा। ये समय नए संबंध स्थापित करने के लिए उपयुक्त नहीं होंगे।
हालांकि साल के दूसरें चरण में आपके समक्ष बहुत ही संतोषपूर्ण समय आएगा जिसमे आप मनवांछित लाभ पा सकेंगे। संतोष की भावना की अनुभूति होने के पश्चात आप कार्य से छुट्टी लेने का भी विचार कर सकते है। आपके लिए इस साल बुधवार का दिन अति शुभ रहेगा।
करियर
यह साल आपके जीवन में खासतौर पर करियर के सतर पर सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। आपका कठिन परिश्रम और अपने कार्य संस्थान को लाभ दिलाने की ईमानदार कोशिश आपके वरिष्ठ अधिकारीयों को ज़रूर दिखाई देगी। फलस्वरूप आप पहचान के साथ पदोन्नति के भी असल हकदार बनेंगे। आपके काम करने का तरीका सबसे अलग है इसलिए यह आपके व्यक्तित्व को सबसे जुदा करता है। और आपके इस तरीके से कई अधिकारी प्रभावित है। जनवरी माह में बुध की विपरीत चाल का प्रभाव आपको क्षुब्द करेगा। इस दौर में ग़लतफ़हमियों के कारण आप व्याकुल होंगे और चिडचिडा महसूस करेंगे। जी-तोड़ प्रयास करने के बाद भी परिणाम आपके अनुसार नहीं होंगे। हालाँकि इस दौर के ख़तम होते ही आपकी मेहनत आपके अधिकारीयों की आँखों में चमकने लगेगी और वेतन वृद्धि आय पदोन्नति के रूप में आपको पुरुस्कृत किया जाएगा। बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव फिर मई और सितम्बर में देखने को मिलेगा। इस दौरान आप फिर से खुद को आराम दे और जरूरी दस्तावेज संभाल कर रखे। नए काम, नई योजना की शुरुआत इस समय ना करें। इस दौर के गुज़रते ही उन लोगों के अच्छा समय आएगा जिन्हें रोजगार की तलाश है। साक्षात्कारों के परिणाम अच्छे और यह नौकरी बदलने के लिए अच्छा समय हो सकता है।
आर्थिक
आर्थिक रूप से वर्ष 2016 आपके लिए मिला-जुला रहेगा। यह साल जितना लाभकारी होगा उतना ही चुनौतीपूर्ण भी होगा। साल की शुरुआत बुध की विपरीत ग्रहचाल के साथ होगी जिस कारण आपके पास इस माह निवेश करने की विकल्प ही नहीं है। इस समय निवेश से सम्बंधित योजनाओं पर ध्यान दे। इस समय अपने दस्तावेज़ भी संभाल कर रखें। जैसे ही यह दौर समाप्त होने वाला होगा आप इन योजनाओं पर काम करना शुरू कर सकते है। आप इस समय नयी सौदेबाजी प्राप्त कर सकते है और जायदाद में निवेश करने के भी अवसर आपको मिल सकते है। इस लाभकारी समय का प्रयोग बड़े सौदों पर लगायें ना कि छोटे-मोटे सौदों पर। हड़बड़ी से बचने के लिए बहतर यही होगा कि आप अपनी सभी योजनायें एक जगह लिख ले। बुध ग्रह की कुप्रभावि प्रतिगामी चाल फिर मई और सितम्बर माह में देखने को मिलेगी। इस समय आपको फिर से सतर्क रहने की सलाह है। इसके पश्चात शेष महीने आपके लिए लाभदायक है। आप जो योजना बनाएँगे, कार्य वैसे ही संपन्न होगा। दिसम्बर का महीना आपके लिए बहुत ही भव्य होगा क्योंकि इस दौरान आपकी राशि में बुध की उपस्थिति से आप अपने वित्तीय मामलें बुद्धिमत्ता और बेहतर सम्प्रेषण कला के प्रयोग से सम्पूर्ण करेंगे।
स्वास्थ्य
इस वर्ष 2016 में आपकी सेहत बेहतर होगी। हालाँकि आप कई अवसरों पर आप खुद को तनाव से दूर रख कर परिस्थितियों में सुधार लाने का प्रयास करेंगे। विपरीत परिस्थितियों में खुद को दोष न दे, हर बात के लिए खुद को ज़िम्मेदार ना ठहराए। मानसिक तौर पर स्वतंत्र महसूस करे और अपने बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले। आप में से अधिकांश मकर व्यक्ति खुद को अकेले समय देना चाहेंगे जहां आप खुद पर ध्यान दे सकें और आराम कर सके। खासतौर पर तब जब बुध की प्रतिगामी चाल का असर आप पर हो। यानि जनवरी, मई और सितम्बर के महीनों में जब सब कुछ सही नहीं हो, तब आप मानसिक तौर पर मज़बूत बने रहे। एक बार तनावमुक्त हो जाने से आप जीवन के दूसरें क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। बाकी महीनों में आपका स्वास्थ्य बहुत ही बेहतर रहेगा। किन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपना ध्यान नहीं रखेंगे। नए लोगों से मिले, उनसे बातें करे, अपने विचार साझा करे। करीबी दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने से भी आप बेहतर महसूस करेंगे।
इस साल बुध भी प्रतिगामी चाल में रहेगा जिसका प्रभाव आपके व्यावसायिक और निजी जीवन पर बराबर पड़ेगा। बुध ग्रह जनवरी, मई और सितम्बर में विपरीत चाल चलेगा इसलिए इन माह में आप काम के प्रति अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे और परिणामस्वरूप आपको कई कार्यों में विलम्ब देखने को मिलेगा। ये समय नए संबंध स्थापित करने के लिए उपयुक्त नहीं होंगे।
हालांकि साल के दूसरें चरण में आपके समक्ष बहुत ही संतोषपूर्ण समय आएगा जिसमे आप मनवांछित लाभ पा सकेंगे। संतोष की भावना की अनुभूति होने के पश्चात आप कार्य से छुट्टी लेने का भी विचार कर सकते है। आपके लिए इस साल बुधवार का दिन अति शुभ रहेगा।
करियर
यह साल आपके जीवन में खासतौर पर करियर के सतर पर सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। आपका कठिन परिश्रम और अपने कार्य संस्थान को लाभ दिलाने की ईमानदार कोशिश आपके वरिष्ठ अधिकारीयों को ज़रूर दिखाई देगी। फलस्वरूप आप पहचान के साथ पदोन्नति के भी असल हकदार बनेंगे। आपके काम करने का तरीका सबसे अलग है इसलिए यह आपके व्यक्तित्व को सबसे जुदा करता है। और आपके इस तरीके से कई अधिकारी प्रभावित है। जनवरी माह में बुध की विपरीत चाल का प्रभाव आपको क्षुब्द करेगा। इस दौर में ग़लतफ़हमियों के कारण आप व्याकुल होंगे और चिडचिडा महसूस करेंगे। जी-तोड़ प्रयास करने के बाद भी परिणाम आपके अनुसार नहीं होंगे। हालाँकि इस दौर के ख़तम होते ही आपकी मेहनत आपके अधिकारीयों की आँखों में चमकने लगेगी और वेतन वृद्धि आय पदोन्नति के रूप में आपको पुरुस्कृत किया जाएगा। बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव फिर मई और सितम्बर में देखने को मिलेगा। इस दौरान आप फिर से खुद को आराम दे और जरूरी दस्तावेज संभाल कर रखे। नए काम, नई योजना की शुरुआत इस समय ना करें। इस दौर के गुज़रते ही उन लोगों के अच्छा समय आएगा जिन्हें रोजगार की तलाश है। साक्षात्कारों के परिणाम अच्छे और यह नौकरी बदलने के लिए अच्छा समय हो सकता है।
आर्थिक
आर्थिक रूप से वर्ष 2016 आपके लिए मिला-जुला रहेगा। यह साल जितना लाभकारी होगा उतना ही चुनौतीपूर्ण भी होगा। साल की शुरुआत बुध की विपरीत ग्रहचाल के साथ होगी जिस कारण आपके पास इस माह निवेश करने की विकल्प ही नहीं है। इस समय निवेश से सम्बंधित योजनाओं पर ध्यान दे। इस समय अपने दस्तावेज़ भी संभाल कर रखें। जैसे ही यह दौर समाप्त होने वाला होगा आप इन योजनाओं पर काम करना शुरू कर सकते है। आप इस समय नयी सौदेबाजी प्राप्त कर सकते है और जायदाद में निवेश करने के भी अवसर आपको मिल सकते है। इस लाभकारी समय का प्रयोग बड़े सौदों पर लगायें ना कि छोटे-मोटे सौदों पर। हड़बड़ी से बचने के लिए बहतर यही होगा कि आप अपनी सभी योजनायें एक जगह लिख ले। बुध ग्रह की कुप्रभावि प्रतिगामी चाल फिर मई और सितम्बर माह में देखने को मिलेगी। इस समय आपको फिर से सतर्क रहने की सलाह है। इसके पश्चात शेष महीने आपके लिए लाभदायक है। आप जो योजना बनाएँगे, कार्य वैसे ही संपन्न होगा। दिसम्बर का महीना आपके लिए बहुत ही भव्य होगा क्योंकि इस दौरान आपकी राशि में बुध की उपस्थिति से आप अपने वित्तीय मामलें बुद्धिमत्ता और बेहतर सम्प्रेषण कला के प्रयोग से सम्पूर्ण करेंगे।
स्वास्थ्य
इस वर्ष 2016 में आपकी सेहत बेहतर होगी। हालाँकि आप कई अवसरों पर आप खुद को तनाव से दूर रख कर परिस्थितियों में सुधार लाने का प्रयास करेंगे। विपरीत परिस्थितियों में खुद को दोष न दे, हर बात के लिए खुद को ज़िम्मेदार ना ठहराए। मानसिक तौर पर स्वतंत्र महसूस करे और अपने बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले। आप में से अधिकांश मकर व्यक्ति खुद को अकेले समय देना चाहेंगे जहां आप खुद पर ध्यान दे सकें और आराम कर सके। खासतौर पर तब जब बुध की प्रतिगामी चाल का असर आप पर हो। यानि जनवरी, मई और सितम्बर के महीनों में जब सब कुछ सही नहीं हो, तब आप मानसिक तौर पर मज़बूत बने रहे। एक बार तनावमुक्त हो जाने से आप जीवन के दूसरें क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। बाकी महीनों में आपका स्वास्थ्य बहुत ही बेहतर रहेगा। किन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपना ध्यान नहीं रखेंगे। नए लोगों से मिले, उनसे बातें करे, अपने विचार साझा करे। करीबी दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने से भी आप बेहतर महसूस करेंगे।
कुंभ राशि: पूरा साल आपके लिए लाभकारी है
वर्ष 2016 लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए
बहुत ही शुभ है पर अच्छी बात यह होगी कि आप को कोई ऐसी सुखद खबर मिलेगी
जिसकी आपने अपेक्षा ही नहीं की थी। यह फिर कार्यस्थल में पदोन्नति, या आपके
पसंदीदा व्यक्ति से कोई प्रस्ताव या कुछ भी हो सकता है। नव वर्ष का जनवरी
माह प्रेमियों के लिए शुभ होगा क्योंकि वर्तमान समय में आपकी राशि में
शुक्र ग्रह विराजमान होगा। हालांकि इसका प्रभाव इतना प्रबल नहीं होगा
क्योंकि इसी समय बुध भी प्रतिगामी चाल में होगा। फरवरी तक बुध की उल्टी चाल
का असर आपके जीवन के सभी क्षेत्रों पर पड़ेगा।
इस दौर के समाप्त होते ही एक बहुत ही खूबसूरत समय आपका इंतजार कर रहा होगा। करियर के स्तर पर आप अपने रास्तों में नए और बेहतर अवसर पाएंगे। व्यक्तिगत समबन्ध भी सामान्य रहेंगे। आप अपने दोस्तों और परिजनों का साथ पसंद करेंगे और उनके साथ घुलने-मिलने के रास्ते ढूंढेंगे। बुध की यही चाल पुनः मई और सितम्बर में होगी। इन दोनों महीनों में बुध आपके लिए कई चुनौतियाँ खड़ी करेगा।
आपके लिए साल का पहला चरण सिवाय जनवरी माह के, काफी लाभदायक रहेगा। इस साल के पहले 6 महीनों में ही अपने मुख्य उद्देश्य प्राप्त कर लेंगे और बाकी का समय आराम करने में बिताएंगे। इस साल आपके लिए शनिवार और रविवार का दिन शुभ रहेगा।
वर्ष 2016 में आपकी उम्मीदें सामान्य से ज्यादा होंगी क्योंकि अधिकांश समय आप लाभ पाने हेतु योजना बनाने में लगे रहेंगे। संभावनाएं है कि यह साल आपके लिए बहुत ही सफल होगा और जो भी प्राप्त करना चाहेंगे पा लेंगे। करियर के स्तर पर खासकर वे व्यक्ति जो अभी अपने व्यावसायिक जीवन में कदम रखने ही वाले हैं, उन्हें कई लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे। भले ही यह साल जनवरी में बुध की प्रतिगामी चाल के साथ आरम्भ होगा किन्तु, वर्ष 2016 आपके लिए लाभदायक ही होगा। फ़रवरी और अप्रैल के बीच साक्षात्कारों के परिणाम सकारात्मक होंगे।� इस साल पदोन्नति और वेतन वृद्धि के भी प्रबल आसार है। हालाँकि आपको अपने कठिन परिश्रम से अपने अधिकारीयों को अपनी काबिलियत दिखाने का प्रयास करते रहना होगा।
आपको अपने उन प्रतिद्वंदियों से बचकर रहना होगा जो आपकी छवि बिगड़ने की कोशिश करेंगे। मई और सितम्बर में हो सकता है उसी प्रकार के व्यक्ति अधिकारिक दर्जे पर आ जाए। हालाँकि आप अपनी कार्यक्षमता के बल पर अपने अधिकारीयों को प्रभावित करेंगे और इसी गति से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते जाएंगे।
आर्थिक
वर्ष 2016 आपके सामने ऐसे अवसर लेकर आएगा जब आप अपने भविष्य के प्रति केन्द्रित रहेंगे और बड़ी किन्तु विश्वसनीय निवेशों में भी व्यस्त रहेंगे। व्यवसाय में जोखिम उठाना वर्तमान समय में सही नहीं होगा। वर्ष 2016 का आरम्भ आपकी राशि में बुध के विपरीत चाल में प्रवेश के साथ होगा। इसका अर्थ है कि साल का आरम्भ नए निवेश और नए सौदे करने के लिए शुभ नहीं होगा। फ़रवरी के मध्य से नयी खरीदारी करने के लिए शुभ समय होगा। आप में से जो व्यक्ति वित्तीय तौर पर परेशानी का सामना कर रहे थे, परिस्थितियों को अपने अनुकूल देख उन्हें राहत महसूस होगी।
यदि आपके ऋण-आवेदन को स्वीकार नहीं किया गया है या किसी चेक या भुगतान में देरी हो रही है, तो आख़िरकार आपको खुशखबरी मिलेगी। जहां तक किसी नए व्यवसाय में निवेश करने की बात है तो जनवरी, मई और सितम्बर को छोड़ बाकी पूरा साल आपके लिए लाभकारी है। क्योंकि ये तीनों महीने बुध की प्रतिगामी चाल से प्रभावित रहेंगे। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार यह साल आपके लिए कुलमिलाकर लाभदायक ही रहेगा।
स्वास्थ्य
स्वतंत्र और सहायक स्वभाव के कुम्भ व्यक्ति इस साल अपनी सेहत के पूरा ध्यान रखेंगे। अपनी अभ्यास दिनचर्या को बरकरार रख आप स्वस्थ और दरुस्त महसूस करेंगे। किसी भी प्रकार के तनाव या मानसिक दबाव को आप नियमित ध्यान लगाकर दूर करेंगे। चूँकि आप इन बातों को भली-भांति जानती है, यह साल आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। वर्ष की शुरुआत में बुध की चाल के कुप्रभाव से ग़लतफ़हमियाँ उत्पन्न होने के प्रबल आसार है। इसलिए यह समय आपके लिए अधिक तनावपूर्ण होगा, किन्तु आपको अपना ख्याल खुद ही रखना होगा। चिंता में डूब जाने से आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। फिर बुध की चाल उल्टी मई और फिर सितम्बर में होगी।
इन तीनों महीनों को आपके लिए, आपकी सेहत के लिए संकटकालीन मानते है। इस दौरान आपको अधिक सतर्क रहने की भी सलाह दी जाती है। हालाँकि एक सही दिनचर्या के पालन से आप इस पूरे साल बीमारियों से दूर ही रहेंगे। अच्छे खान-पान, अच्छे हवा-पानी का ख्याल रखे और सेहतमंद रहे।
इस दौर के समाप्त होते ही एक बहुत ही खूबसूरत समय आपका इंतजार कर रहा होगा। करियर के स्तर पर आप अपने रास्तों में नए और बेहतर अवसर पाएंगे। व्यक्तिगत समबन्ध भी सामान्य रहेंगे। आप अपने दोस्तों और परिजनों का साथ पसंद करेंगे और उनके साथ घुलने-मिलने के रास्ते ढूंढेंगे। बुध की यही चाल पुनः मई और सितम्बर में होगी। इन दोनों महीनों में बुध आपके लिए कई चुनौतियाँ खड़ी करेगा।
आपके लिए साल का पहला चरण सिवाय जनवरी माह के, काफी लाभदायक रहेगा। इस साल के पहले 6 महीनों में ही अपने मुख्य उद्देश्य प्राप्त कर लेंगे और बाकी का समय आराम करने में बिताएंगे। इस साल आपके लिए शनिवार और रविवार का दिन शुभ रहेगा।
वर्ष 2016 में आपकी उम्मीदें सामान्य से ज्यादा होंगी क्योंकि अधिकांश समय आप लाभ पाने हेतु योजना बनाने में लगे रहेंगे। संभावनाएं है कि यह साल आपके लिए बहुत ही सफल होगा और जो भी प्राप्त करना चाहेंगे पा लेंगे। करियर के स्तर पर खासकर वे व्यक्ति जो अभी अपने व्यावसायिक जीवन में कदम रखने ही वाले हैं, उन्हें कई लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे। भले ही यह साल जनवरी में बुध की प्रतिगामी चाल के साथ आरम्भ होगा किन्तु, वर्ष 2016 आपके लिए लाभदायक ही होगा। फ़रवरी और अप्रैल के बीच साक्षात्कारों के परिणाम सकारात्मक होंगे।� इस साल पदोन्नति और वेतन वृद्धि के भी प्रबल आसार है। हालाँकि आपको अपने कठिन परिश्रम से अपने अधिकारीयों को अपनी काबिलियत दिखाने का प्रयास करते रहना होगा।
आपको अपने उन प्रतिद्वंदियों से बचकर रहना होगा जो आपकी छवि बिगड़ने की कोशिश करेंगे। मई और सितम्बर में हो सकता है उसी प्रकार के व्यक्ति अधिकारिक दर्जे पर आ जाए। हालाँकि आप अपनी कार्यक्षमता के बल पर अपने अधिकारीयों को प्रभावित करेंगे और इसी गति से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते जाएंगे।
आर्थिक
वर्ष 2016 आपके सामने ऐसे अवसर लेकर आएगा जब आप अपने भविष्य के प्रति केन्द्रित रहेंगे और बड़ी किन्तु विश्वसनीय निवेशों में भी व्यस्त रहेंगे। व्यवसाय में जोखिम उठाना वर्तमान समय में सही नहीं होगा। वर्ष 2016 का आरम्भ आपकी राशि में बुध के विपरीत चाल में प्रवेश के साथ होगा। इसका अर्थ है कि साल का आरम्भ नए निवेश और नए सौदे करने के लिए शुभ नहीं होगा। फ़रवरी के मध्य से नयी खरीदारी करने के लिए शुभ समय होगा। आप में से जो व्यक्ति वित्तीय तौर पर परेशानी का सामना कर रहे थे, परिस्थितियों को अपने अनुकूल देख उन्हें राहत महसूस होगी।
यदि आपके ऋण-आवेदन को स्वीकार नहीं किया गया है या किसी चेक या भुगतान में देरी हो रही है, तो आख़िरकार आपको खुशखबरी मिलेगी। जहां तक किसी नए व्यवसाय में निवेश करने की बात है तो जनवरी, मई और सितम्बर को छोड़ बाकी पूरा साल आपके लिए लाभकारी है। क्योंकि ये तीनों महीने बुध की प्रतिगामी चाल से प्रभावित रहेंगे। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार यह साल आपके लिए कुलमिलाकर लाभदायक ही रहेगा।
स्वास्थ्य
स्वतंत्र और सहायक स्वभाव के कुम्भ व्यक्ति इस साल अपनी सेहत के पूरा ध्यान रखेंगे। अपनी अभ्यास दिनचर्या को बरकरार रख आप स्वस्थ और दरुस्त महसूस करेंगे। किसी भी प्रकार के तनाव या मानसिक दबाव को आप नियमित ध्यान लगाकर दूर करेंगे। चूँकि आप इन बातों को भली-भांति जानती है, यह साल आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। वर्ष की शुरुआत में बुध की चाल के कुप्रभाव से ग़लतफ़हमियाँ उत्पन्न होने के प्रबल आसार है। इसलिए यह समय आपके लिए अधिक तनावपूर्ण होगा, किन्तु आपको अपना ख्याल खुद ही रखना होगा। चिंता में डूब जाने से आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। फिर बुध की चाल उल्टी मई और फिर सितम्बर में होगी।
इन तीनों महीनों को आपके लिए, आपकी सेहत के लिए संकटकालीन मानते है। इस दौरान आपको अधिक सतर्क रहने की भी सलाह दी जाती है। हालाँकि एक सही दिनचर्या के पालन से आप इस पूरे साल बीमारियों से दूर ही रहेंगे। अच्छे खान-पान, अच्छे हवा-पानी का ख्याल रखे और सेहतमंद रहे।
मीन राशि: मार्च से आपके अच्छे दिन आएंगे
नव वर्ष 2016 के आरम्भ के साथ ही मीन
राशि वाले एक नए खूबसूरत दौर की शुरुआत को महसूस करेंगे। यह साल जीवन के
सभी क्षेत्रों में आपके लिए बहुत ही विख्यात होगा। समय के साथ-साथ, मार्च
महीने के शुरू होते ही आप को एक खुशखबरी मिलेगी। चूँकि जनवरी में बुध
विपरीत चाल के साथ आपकी राशि में प्रवेश करेगा, आप इस समय किसी लाभ की
अपेक्षा नहीं कर सकते है।
लेकिन जैसे ही बुध सीधी चाल चलेगा आपके अन्दर एक गज़ब का आत्मविश्वास पैदा होगा और पहले से भी ज्यादा सशक्त महसूस करेंगे। मार्च माह में आप अपने करियर को लेकर उत्सुक रहेंगे। अनुसार रोमांटिक स्तर पर भी आप अपने मन की बात उजागर करने में हिचकिचाएंगे नहीं। जून माह में वरुण ग्रह मीन राशि में विपरीत चाल चलेगा।
इसी समय से आप स्वयं को अपनी सपनों की दुनिया के और भी करीब पाएंगी। आप संभवतः अपने आसपास की वास्तविक दुनिया में विश्वास ही नहीं करना चाहेंगे। नवम्बर तक यही दौर चलेगा। इस साल आपके शुभ दिनों में बृहस्पतिवार और सोमवार है। इन्हीं दो दिनों में आप अपने कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर सकते है।
करियर
वर्ष 2016, व्यावसायिक स्तर पर आपके लिए काफी हितकारी होने वाला है। आपको आपके पिछली व्यावसायिक सफलताओं के लिए भी पुरुस्कृत किया जाएगा। साथ ही इस साल भी आपकी कड़ी मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। भले ही साल की शुरुआत थोड़ी अटकलों के साथ होगी किन्तु आगे जाकर सफलता आपके कदम चूमेगी। जनवरी में बुध की विपरीत चाल का प्रभाव प्रबल रहेगा और इस समय आप लाभ की उम्मीद नहीं कर सकते। किन्तु जैसे ही यह दौर समाप्त होगा, फ़रवरी के पहले ही सप्ताह आप पाएंगे कि आपका लाभाकरी समय शुरू हो चुका है। मार्च में पदोन्नति के आसार प्रबल है। बड़े से बड़े सौदे को आप अपने हक में लाकर अपनी गुणवत्ता साबित करेंगे। इस साल आप जितनी भी उपलब्धियां हासिल करेंगे सब आपकी हितकारी ग्रहचालों के कारण ही संभव हो पाएगा। बुध की अगली उल्टी चाल मई में शुरू होगी। इस समय के शुरू होने से पहले ही आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को पा सकेंगे। आखिरी बुध वक्री का दौर सितम्बर माह में आएगा और इसमें आपकी सभी समस्याएँ सुलझ जाएंगी और आप यह आपके धैर्य के चलते होगा। आने वाले साल आपके लिए काफी शांत, संतोषपूर्ण और सफल है।
आर्थिक
वर्ष 2016 में यदि आपके वित्तीय जीवन की बात करे तो यह वर्ष आपके लिए सकारात्मक समय लेकर आने वाला है। आज नहीं तो कल आर्थिक मुद्दें आपके हित में होंगे। बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव हालाँकि शुरुआत में आपकी राह में रोड़ा खड़ा कर सकती है। जनवरी माह में लगभग सभी वित्तीय मामलों में आपको निराशा ही हाथ लगेगी और हानि का सामना करना पड़ेगा। हालाँकि एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों का मानना है कि मार्च से आपके अच्छे दिन आएंगे। मार्च में बुध आपकी राशि पर शासन करेगा, जिसके प्रभाव में आप विवेकपूर्ण निर्णय ले पाएँगे और अच्छे सौदे करेंगे। यह दौर नया व्यवसाय शुरू करने के लिए भी शुभ रहेगा, इसलिए जो भी व्यक्ति इस विचार को मन में रखे हुए थे, अभी से इस तैयारी में जुट जाएं। मई और सितम्बर फिर से बुध की प्रतिगामी चाल से प्रभावित होंगे। इस दौर में यह बहुत ज़रूरी है कि आप किसी भी दस्तावेज़ में हस्ताक्षर करने से पहले एक बार उस दस्तावेज़ को सही से पढ़ ले। भुगतान करते समय भी सतर्कता बरतें। बाकी का साल आपके लिए बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला है क्योंकि आपके सामने कई लाभकारी सौदे आएँगे। इस समय का भरपूर लाभ उठाने के लिए सतर्क रहें।
स्वास्थ्य
मीन व्यक्ति, आगामी वर्ष 2016 आपके लिए बहुत ही सक्रिय समय लेकर आने वाला है। आपकी राशि में ग्रहचालों के चलते आपके भीतर मिश्रित भावनाएं उत्पन्न होंगी। भले ही आप अपनी कल्पनाओं में खोए रहना ही पसंद करते है,पर इस समय आप आलस्य के शिकार हो जाएँगे और आपके रवैये में भी परिवर्तन आएगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार आपको अपने खान-पान और दिनचर्या में विशेष ध्यान देने की सख्त ज़रुरत है ताकि आप इस तरह की भावनाओं से बच सके। आपके जीवन में इस साल सुहाने पल भी आएंगे किन्तु ऐसा भी समय आएगा जब आप अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन से सम्बंधित चिंताओं से घिरे रहेंगे। खासतौर पर जनवरी, मई और सितम्बर में आप स्पष्ट रूप से निर्णय लेने के लायक नहीं होंगे। यह तीनों महीनें आपकी सेहत के लिए अहितकारी है क्योंकि इस दौरान बुध ग्रह विपरीत चाल के साथ आपके जीवन को प्रभावित करेगा। स्वस्थ रहने के लिए आपको चाहिए कि आप योग और ध्यान का सहारा ले और प्रियजनों और परिजनों के साथ अधिक से अधिक समय बिताएंगे। स्वास्थ्य को लेकर यह साल वैसे तो आपके लिए ठीक-ठाक ही रहेगा लेकिन अपने खान-पान को लेकर सतर्क रहिएगा। पेट का रोग हो सकता है। इसके अलावा ऐसी कोई बड़ी परेशानी इस साल आपको नहीं होगी, इसलिए बेफिक्र रहे और आरामदायक साल गुज़ारे।
लेकिन जैसे ही बुध सीधी चाल चलेगा आपके अन्दर एक गज़ब का आत्मविश्वास पैदा होगा और पहले से भी ज्यादा सशक्त महसूस करेंगे। मार्च माह में आप अपने करियर को लेकर उत्सुक रहेंगे। अनुसार रोमांटिक स्तर पर भी आप अपने मन की बात उजागर करने में हिचकिचाएंगे नहीं। जून माह में वरुण ग्रह मीन राशि में विपरीत चाल चलेगा।
इसी समय से आप स्वयं को अपनी सपनों की दुनिया के और भी करीब पाएंगी। आप संभवतः अपने आसपास की वास्तविक दुनिया में विश्वास ही नहीं करना चाहेंगे। नवम्बर तक यही दौर चलेगा। इस साल आपके शुभ दिनों में बृहस्पतिवार और सोमवार है। इन्हीं दो दिनों में आप अपने कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर सकते है।
करियर
वर्ष 2016, व्यावसायिक स्तर पर आपके लिए काफी हितकारी होने वाला है। आपको आपके पिछली व्यावसायिक सफलताओं के लिए भी पुरुस्कृत किया जाएगा। साथ ही इस साल भी आपकी कड़ी मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। भले ही साल की शुरुआत थोड़ी अटकलों के साथ होगी किन्तु आगे जाकर सफलता आपके कदम चूमेगी। जनवरी में बुध की विपरीत चाल का प्रभाव प्रबल रहेगा और इस समय आप लाभ की उम्मीद नहीं कर सकते। किन्तु जैसे ही यह दौर समाप्त होगा, फ़रवरी के पहले ही सप्ताह आप पाएंगे कि आपका लाभाकरी समय शुरू हो चुका है। मार्च में पदोन्नति के आसार प्रबल है। बड़े से बड़े सौदे को आप अपने हक में लाकर अपनी गुणवत्ता साबित करेंगे। इस साल आप जितनी भी उपलब्धियां हासिल करेंगे सब आपकी हितकारी ग्रहचालों के कारण ही संभव हो पाएगा। बुध की अगली उल्टी चाल मई में शुरू होगी। इस समय के शुरू होने से पहले ही आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को पा सकेंगे। आखिरी बुध वक्री का दौर सितम्बर माह में आएगा और इसमें आपकी सभी समस्याएँ सुलझ जाएंगी और आप यह आपके धैर्य के चलते होगा। आने वाले साल आपके लिए काफी शांत, संतोषपूर्ण और सफल है।
आर्थिक
वर्ष 2016 में यदि आपके वित्तीय जीवन की बात करे तो यह वर्ष आपके लिए सकारात्मक समय लेकर आने वाला है। आज नहीं तो कल आर्थिक मुद्दें आपके हित में होंगे। बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव हालाँकि शुरुआत में आपकी राह में रोड़ा खड़ा कर सकती है। जनवरी माह में लगभग सभी वित्तीय मामलों में आपको निराशा ही हाथ लगेगी और हानि का सामना करना पड़ेगा। हालाँकि एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों का मानना है कि मार्च से आपके अच्छे दिन आएंगे। मार्च में बुध आपकी राशि पर शासन करेगा, जिसके प्रभाव में आप विवेकपूर्ण निर्णय ले पाएँगे और अच्छे सौदे करेंगे। यह दौर नया व्यवसाय शुरू करने के लिए भी शुभ रहेगा, इसलिए जो भी व्यक्ति इस विचार को मन में रखे हुए थे, अभी से इस तैयारी में जुट जाएं। मई और सितम्बर फिर से बुध की प्रतिगामी चाल से प्रभावित होंगे। इस दौर में यह बहुत ज़रूरी है कि आप किसी भी दस्तावेज़ में हस्ताक्षर करने से पहले एक बार उस दस्तावेज़ को सही से पढ़ ले। भुगतान करते समय भी सतर्कता बरतें। बाकी का साल आपके लिए बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला है क्योंकि आपके सामने कई लाभकारी सौदे आएँगे। इस समय का भरपूर लाभ उठाने के लिए सतर्क रहें।
स्वास्थ्य
मीन व्यक्ति, आगामी वर्ष 2016 आपके लिए बहुत ही सक्रिय समय लेकर आने वाला है। आपकी राशि में ग्रहचालों के चलते आपके भीतर मिश्रित भावनाएं उत्पन्न होंगी। भले ही आप अपनी कल्पनाओं में खोए रहना ही पसंद करते है,पर इस समय आप आलस्य के शिकार हो जाएँगे और आपके रवैये में भी परिवर्तन आएगा। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के अनुसार आपको अपने खान-पान और दिनचर्या में विशेष ध्यान देने की सख्त ज़रुरत है ताकि आप इस तरह की भावनाओं से बच सके। आपके जीवन में इस साल सुहाने पल भी आएंगे किन्तु ऐसा भी समय आएगा जब आप अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन से सम्बंधित चिंताओं से घिरे रहेंगे। खासतौर पर जनवरी, मई और सितम्बर में आप स्पष्ट रूप से निर्णय लेने के लायक नहीं होंगे। यह तीनों महीनें आपकी सेहत के लिए अहितकारी है क्योंकि इस दौरान बुध ग्रह विपरीत चाल के साथ आपके जीवन को प्रभावित करेगा। स्वस्थ रहने के लिए आपको चाहिए कि आप योग और ध्यान का सहारा ले और प्रियजनों और परिजनों के साथ अधिक से अधिक समय बिताएंगे। स्वास्थ्य को लेकर यह साल वैसे तो आपके लिए ठीक-ठाक ही रहेगा लेकिन अपने खान-पान को लेकर सतर्क रहिएगा। पेट का रोग हो सकता है। इसके अलावा ऐसी कोई बड़ी परेशानी इस साल आपको नहीं होगी, इसलिए बेफिक्र रहे और आरामदायक साल गुज़ारे।