Friday 12 December 2014

#Hacking #news: #China #hacked into #PENTAGON #US military #nuclear contractor networks 9 times...Chinese #hackers

China hacked into PENTAGON contractor networks 9 times

· Chinese hackers, Cyber-espionage, Hacking news, Spying
 
SUPERPOWER HACKING WARS
Earlier in May, United States had accused five members of the Chinese military of hacking computers for economic espionage purposes. It accused them of hacking into five US nuclear and technology companies’ computer systems and a major steel workers union’s system, conducting economic espionage and stealing confidential business information, sensitive trade secrets and internal communications for competitive advantage.  The US-China cyber warfare is now headed for a worse turn after a declassified Senate report says that Chinese military actors successfully hacked into Pentagon contractor networks nine times.
AS per the latest report submitted in the US Senate, Chinese military actors hacked into the computer networks of civilian transportation companies hired by the Pentagon at least nine times.
The Chinese military actors are believed to have broken into computer networks aboard a commercial ship hired by Pentagon. They also targeted logistics companies and uploaded malicious software onto an airline’s computers, Senate investigators said in a filing on Wednesday.
The investigation which lasted a whole year and its report was submitted by the Senate Armed Services Committee. The SASC identified at least 20 break-ins or other unspecified cyber events targeting US interests.  These 20 attempts include the above said nine successful break-ins of Pentagon contractor networks.
The SASC has blamed the Chinese government and its military, the PLA, for all the most sophisticated intrusions, although it did not provide any detailed evidence to prove their claims. The Senate report also did not identify the transportation companies which were targeted for hacking. However the report said that the commercial ship contracted by Transcom for logistics routes and the airlines used by US military were among those targets which were compromised.
Investigators said the hackers was able to steal emails, documents, user accounts and computer codes from above machines.
PUNISHING THE GUILTY – A DISTANT DREAM FOR US AUTHORITIES
Although Attorney General Eric Holder vowed to bring the Chinese state actors to United States to face the US law it is felt as a empty threat as US has no extradition treaty with China nor will China handover its military personnel to US for judicial indictment.
China’s government did not immediately respond to telephone messages and emails from The Associated Press requesting comment in Beijing and to its embassy in Washington.
Whosoever said that the next war will be fought in the cyber arena is probably correct in his prognosis of the current situation in the cyber world.

#Hacking #news:Biggest Las Vegas #Casino #Network #hacked by Iranian #Hackers




Biggest Las Vegas Casino Network hacked by Iranian Hackers

  · Hacking news, Security news



Iranian hackers used a 150 line code to wipe out the entire network of Sands Corp

All that majority share owner of the Las Vegas Sands Corp. did was to call upon United States to nuke Iran to stop its nuclear program and what he got in return would become the worst nightmare for him, his company and other stakeholders.
Las Vegas Sands Corp. is a casino operating company, which operates some of the biggest casinos in the world on Las Vegas Strip like Sands, Venetian, and Palazzo hotels and casinos.  And Sheldon Adelson owns 52 percent of the Las Vegas Sands Corp. and a Israeli resident. In October, 2013, while making a appearance on a panel at the Manhattan campus of Yeshiva University, he called for a nuclear attack on Iran to get the country to abandon its own nuclear program according to Bloomberg Businessweek.
“What I would do,” he said during the panel, rather than negotiating, “would be to say, ‘Do you see that desert over there? I want to show you something.’ You pick up your cell phone and you call somewhere in Nebraska and you say ‘Ok let it go.’…Then you say, ‘See? The next one is in the middle of Tehran.”  In reply to Sheldon’s speech, the Iran’s  Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei asked the US government to  “slap these prating people in the mouth and crush their mouths,” in a fiery speech.
Three months later, the Iranian hackers struck his company, Las Vegas Sands Corp’s network and wiped  its contents, shut down its hard drives and email servers and phone systems.
“Unbeknownst to Sands, one month after Khamenei’s fiery speech, hackers began to poke around the perimeter of its computer networks, looking for weaknesses. Only later, after the attack, were investigators able to sift through computer logs and reconstruct their movements. These details appear in internal documents describing “Yellowstone 1,” the company’s code name for the incident, and have been corroborated in interviews with a half-dozen people familiar with the breach and its aftermath. Ron Reese, a spokesman for Sands, declined to answer specific questions about the attack or to make Adelson available.”
Inspired by his fiery speech, the cyber warriors of Iran started probing the Casino Networks weaknesses and launched a brute force attack on Jan. 8, 2014, on Sands Bethlehem, a 3,000-slot-machine casino and resort in Bethlehem, Pennsylvania which has its own website and computer network. From there the hackers launched their first attack into the main Sands Bethlehem virtual private network, or VPN, which gives employees access to their files from home or on the road.
After probing and prying at other Sand Corp. networks, the hackers found a weakness in the Web development server used by Sands Bethlehem on Feb. 1.  This server was used by the Casino to review and test their web pages before publishing them. They breach this Microsoft IIS development and staging server and used a open tool called mimikatz to obtain usernames and passwords. After a lot of probing, they found the credentials of a senior systems engineer.  Now the entire Las Vegas Sands Corp. network was accessible to the hackers. They then compiled a 150 lines long malware in Visual Basic to wipe out the computer and steal the details at the same time ala Sony hack attack.
“The malware written by them is so powerful that it Not only does it wipe the data stored on computers and servers, but it also automatically reboots them, a clever trick that exposes data that’s untouchable while a machine is still running. Even worse, the script writes over the erased hard drives with a random pattern of ones and zeros, making data so difficult to recover that it is more cost-effective to buy new machines and toss the hacked ones in the trash.”
Las Vegas Sands Corp. immediately called in Dell SecureWorks to investigate and clean up the after effects of hack attack. Dell SecureWorks said that the hack attack most likely belonged to “hacktivists” based in Iran  and were in no way connected to the Iranian government.
The hackers apparently took control of all Las Vegas Sands Corp network and stole almost all important files and information the network held but luckily for the Sands Corp. they couldnt breach the IBM mainframe or else the guest at the Sand Corp. hotels woulnt have managed even to open their hotel rooms with the swipe cards.
They then turned their eyes on the Sand Corps websites  which were hosted by a third party and still up and running at that point of time.  The hackers defaced them, posting a photograph of Adelson chumming around with Netanyahu, as well as images of flames on a map of Sands’ U.S. casinos. At one point, they posted an admonition: “Encouraging the use of Weapons of Mass Destruction, UNDER ANY CONDITION, is a Crime,” signing it “Anti WMD Team.” The hackers left a message for Sheldon also, the message read, “Damn A, Don’t let your tongue cut your throat.”
Dell SecureWorks and Las Vegas Sands Corp are still tallying the damaged caused by the hackers.  The hackers may have wiped out almost three-quarters of the company’s Las Vegas computer servers. The Company has estimated that this hack attack may cost it around $40 million or more.
Bloomberg Businessweek has posted a 5 page long article on this hack attack detailing each and every move that the hacker made.  You can read the entire article here.

मोदी जी शुक्रिया, मेरा बेटा अब नहीं रहा,...बेटे के इलाज के लिए PM मनमोहन को पत्र लिखकर आर्थिक मदद मांगी थी लेकिन नहीं मिली। PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई। 10 oct को आर्थिक मदद तो मिली लेकिन 7 oct को मासूम नितिन(9) ने दम तोड़ दिया। ...और उसने इस धनराशि को लौटाने का फैसला किया है।

मोदी जी शुक्रिया, मेरा बेटा अब नहीं रहा,
...बेटे के इलाज के लिए PM मनमोहन को पत्र लिखकर आर्थिक मदद मांगी थी लेकिन नहीं मिली। 
...PM  नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई। 10 oct को आर्थिक मदद तो मिली लेकिन 7 oct को मासूम नितिन(9) ने दम तोड़ दिया। 
...और उसने इस धनराशि को लौटाने का फैसला किया है।
Fri, 13 Dec 2014

और जानें : Cash-strapped | Prime Minister | Parliamentary Office | amount refunded | son's death | Varanasi | help | |

वाराणसी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपकी ओर से की गई आर्थिक मदद के लिए पूरा परिवार शुक्रिया अदा करता है, लेकिन अब इन रुपयों का क्या होगा, इसे वापस ले लें, किसी अन्य जरूरतमंद के काम आएगा। क्योंकि, हमारा नितिन अब नहीं रहा, फिर भी आपने हमारी गुहार पर संज्ञान लिया, ताउम्र हम आपके आभारी रहेंगे। यह पत्र है वाराणसी के भरत मौर्या का जिन्होंने आर्थिक तंगी की वजह से अपने नौ साल के बेटे को कैंसर के चलते खो दिया। उनको प्रधानमंत्री की ओर से मदद तो मिली लेकिन तब तक मासूम नितिन की मौत हो चुकी थी।
छित्तूपुर, लंका निवासी भरत मौर्या के चार बच्चे थे। जिसमें सबसे छोटा बेटा नितिन अब इस दुनिया में नहीं है। नितिन पिछले तीन वर्ष से कैंसर से जूझ रहा था। उसके इलाज में भरत मौर्या के सात-आठ लाख रुपये खर्च हो गए और परिवार आर्थिक रूप से टूट गया। भरत बताते हैं कि जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। उनसे बेटे के इलाज के लिए पत्र लिखकर आर्थिक मदद मांगी थी लेकिन नहीं मिली। इस बार सितंबर में बच्चे की तबीयत फिर बिगड़ी तो बीएचयू के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उसी वक्त उन्होंने बनारस के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई। इस बीच सात अक्टूबर को मासूम नितिन ने दम तोड़ दिया। परिवार अभी नितिन की मौत का गम भुला रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर से जारी हुआ पत्र दस दिसंबर को भरतजी के पास पहुंचा। जिसमें प्रधानमंत्री ने लिखा था कि नितिन के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। मोदी की इस एक पाती को देखकर पूरा परिवार रो पड़ा। ...और उसने इस धनराशि को लौटाने का फैसला किया है। 

But I am Happy To see That you help's him.-bhupesh

ISIS कनेक्शन के आरोपी मेहदी बेंगलुरु पुलिस हिरासत में...Tags:voice of Islamic State | Bangalore man | Twitter account | terrorist organization | UK Channel 4

ISIS कनेक्शन के आरोपी मेहदी बेंगलुरु पुलिस हिरासत में


Read More : आईएसआईएस | बेंगलुरु पुलिस | मेहदी | आईएसआईएस ट्विटर एकाउंट | ISIS
ISIS कनेक्शन के आरोपी मेहदी बेंगलुरु पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली: बेंगलुरु पुलिस ने आईएसआईएस कनेक्शन के आरोपी मेहदी को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, न्यूज चैनल 'चैनल 4' ने दावा किया था कि बेंगलुरू में रहने वाला भारतीय 'मेहदी महबूब बिस्वास' आईएसआईएस का सबसे बड़ा ट्विटर एकाउंट को चला रहा था।  इसे आईएसआईएस का सबसे कामयाब ट्विटर एकाउंट @ShamiWitness बताया जा रहा है।  एनआईए और बेंगलुरु पुलिस ट्विटर के तार खंगालने में जुटी है।

मुश्किल ये है कि मीडिया को इसकी भनक लगने के बाद ट्विटर एकाउंट बंद हो गया है। ब्रिटिश न्यूज चैनल 'चैनल 4' ने दावा किया कि @ShamiWitness ट्विटर चलाने वाले शख्स से उसकी बात भी हुई। मेहंदी नाम वाले इस शख्स का ये ट्विटर अकाउंट पिछले साल एक्टिव हुआ था और उसके बाद से लगातार इस हैंडल से आईएसआईएस के फोटो, वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे। माना जाता है कि ये एकाउंट आईएसआईएस के समर्थकों और भर्ती की जानकारी के लिए एक बड़ा जरिया था।

ट्विटर पर आतंकी संगठन आईएस का प्रचार-प्रसार करने के आरोपी बेंगलुरू निवासी मेहदी महरूर बिश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ब्रिटिश टीवी चैनल 4 ने दावा किया था कि मेहदी आईएस के लिए काम करता है और ट्विटर पर नरसंहार के नाम पर लोगों को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए लुभाता है। पुलिस आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।
गिरफ्तारी से पहले एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मेहदी ने डरी आवाज में कहा कि अब मुझे पुलिस कार्रवाई की आशंका है। बकौल मेहदी, मैंने कभी सिर कलम किए जाने का पक्ष नहीं लिया। हां चैनल के रिपोर्टर को धोखा देने के लिए यह जरूर कहा कि इस्लाम में सिर कलम किए जाने की परंपरा है।
अपनी ट्विटर अकाउंट के बारे में उसका कहना है कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। वह आईएस के लिए काम नहीं करता। चैलन ने सनसनी फैलाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रसारित किया है।
इससे पहले चैनल 4 ने खबर जारी की थी कि ट्विटर हैंडल @ShamiWitness से आईएस की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाता है और इसे चलाने वाला शख्स बेंगलुरू का मेहंदी है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/national-bangalore-police-arrested-the-man-who-allegedly-handled-is-twitter-256429#sthash.suiFrz6m.dpuf

ट्विटर पर आतंकी संगठन आईएस का प्रचार-प्रसार करने के आरोपी बेंगलुरू निवासी मेहदी महरूर बिश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ब्रिटिश टीवी चैनल 4 ने दावा किया था कि मेहदी आईएस के लिए काम करता है और ट्विटर पर नरसंहार के नाम पर लोगों को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए लुभाता है। पुलिस आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।
गिरफ्तारी से पहले एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मेहदी ने डरी आवाज में कहा कि अब मुझे पुलिस कार्रवाई की आशंका है। बकौल मेहदी, मैंने कभी सिर कलम किए जाने का पक्ष नहीं लिया। हां चैनल के रिपोर्टर को धोखा देने के लिए यह जरूर कहा कि इस्लाम में सिर कलम किए जाने की परंपरा है।
अपनी ट्विटर अकाउंट के बारे में उसका कहना है कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। वह आईएस के लिए काम नहीं करता। चैलन ने सनसनी फैलाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रसारित किया है।
इससे पहले चैनल 4 ने खबर जारी की थी कि ट्विटर हैंडल @ShamiWitness से आईएस की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाता है और इसे चलाने वाला शख्स बेंगलुरू का मेहंदी है।

Tags:voice of Islamic State | Bangalore man | Twitter account | terrorist organization | UK Channel 4 
ट्विटर पर आतंकी संगठन आईएस का प्रचार-प्रसार करने के आरोपी बेंगलुरू निवासी मेहदी महरूर बिश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ब्रिटिश टीवी चैनल 4 ने दावा किया था कि मेहदी आईएस के लिए काम करता है और ट्विटर पर नरसंहार के नाम पर लोगों को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए लुभाता है। पुलिस आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।
गिरफ्तारी से पहले एक अंग्रेजी अखबार से चर्चा में मेहदी ने डरी आवाज में कहा कि अब मुझे पुलिस कार्रवाई की आशंका है। बकौल मेहदी, मैंने कभी सिर कलम किए जाने का पक्ष नहीं लिया। हां चैनल के रिपोर्टर को धोखा देने के लिए यह जरूर कहा कि इस्लाम में सिर कलम किए जाने की परंपरा है।
अपनी ट्विटर अकाउंट के बारे में उसका कहना है कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। वह आईएस के लिए काम नहीं करता। चैलन ने सनसनी फैलाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रसारित किया है।
इससे पहले चैनल 4 ने खबर जारी की थी कि ट्विटर हैंडल @ShamiWitness से आईएस की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाता है और इसे चलाने वाला शख्स बेंगलुरू का मेहंदी है।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/national-bangalore-police-arrested-the-man-who-allegedly-handled-is-twitter-256429#sthash.suiFrz6m.dpuf

#BJP- U TURN GOVERNMENT? शहीद हेमराज के मुद्दे पर भी मोदी सरकार का यू-टर्न!,पाकिस्तानी सेना के हाथों हमारे जवानों का सिर काटे जाने के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ी पलटी खाई है।एनडीए सरकार अब पिछली सरकार के कदमों को सही बता रही है।

#BJP- U TURN GOVERNMENT?

शहीद हेमराज के मुद्दे पर भी मोदी सरकार का यू-टर्न!

पाकिस्तानी सेना के हाथों हमारे जवानों का सिर काटे जाने के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ी पलटी खाई है।एनडीए सरकार अब पिछली सरकार के कदमों को सही बता रही है।

 Dec 12, 2014 

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना के हाथों हमारे जवानों का सिर काटे जाने के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ी पलटी खाई है। उस घटना पर यूपीए सरकार की कड़ी आलोचना के बावजूद एनडीए सरकार अब पिछली सरकार के कदमों को सही बता रही है। इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में दर्ज एक हलफनामे के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है। विपक्ष ने दोहराया है कि केंद्र सरकार दरअसल यू-टर्न सरकार है।
पिछले साल जनवरी महीने में भारतीय सैनिक लांस नायक हेमराज सिंह का पाक फौज ने बर्बरता के साथ सिर काट लिया था। पूरे देश को हिला देने वाली इस घटना के बाद बीजेपी ने यूपीए सरकार पर हमला बोल दिया था। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने तब कहा था कि जो पाकिस्तान हमारे जवानों के सिर काट रहा है, उन्हें मनमोहन सरकार बिरयानी खिला रही है।
लेकिन अब हेमराज की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में केंद्र सरकार अपनी बात से पीछे हट गई है। पिछली सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को सही बताते हुए इस हलफनामे में कहा गया है कि 15 जनवरी 2013 को उस समय देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि सीमा पर हमारे जवानों की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार पहले जैसा नहीं रह सकता है। जो भी इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार है उसे इसकी सजा मिलनी ही चाहिए।
खास बात है कि हलफनामे में एनडीए सरकार की तरफ से उठाए गए किसी कदम को शामिल ना करते हुए सिर्फ यूपीए सरकार के कदमों के बारे में बताया गया है। जाहिर है विपक्ष को सरकार पर हमले का मौका मिल गया है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है इसीलिए हम इसे यू टर्न सरकार कहते है। जेडीयू नेता के सी त्यागी ने कहा कि हाथी के दांत दिखाने के और होते है और खाने के और होते हैं।
सरकार के इस यू-टर्न पर  तमाम केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से बात करने की कोशिश की लेकिन सबने बोलने से इनकार कर दिया। न रविशंकर प्रसाद, न नजमा हेपतुल्ला और न ही आर के सिंह ने कुछ कहा। गौरतलब है कि हाल में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के 6 महीनों में 25 यू-टर्न पर बाकायदा एक पुस्तिका जारी की थी। जाहिर है कि हेमराज मामले ने एक बार फिर केंद्र सरकार को बैक फुट पर डाल दिया है।

बेंगलुरु से चल रहा था #ISIS का प्रचार अभियान?...ये है जिहादियों के पैसे की 'बैलेंस शीट'.... #IB #NIA #TWITTER #INDIA #IS

बेंगलुरु से चल रहा था #ISIS का प्रचार अभियान?...

ये है जिहादियों के पैसे की 'बैलेंस शीट'.... 

#IB #NIA #TWITTER #INDIA #IS


बेंगलुरु पुलिस ने  बताया है कि इस्लामी चरमपंथी संगठन आईएस के पक्ष में प्रचार अभियान चलाए जाने के मामले की गहन जाँच हो रही है.
बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने बताया कि पड़ताल के लिए टीमें बनाई गई हैं.
ब्रिटेन के 'चैनल 4' ने दावा किया है कि बेंगलुरू से एक व्यक्ति सोशल मीडिया के ज़रिए 'इस्लामिक स्टेट' के पक्ष में प्रचार करके उसके लिए भर्ती अभियान चला रहा था.

ट्विटर एकाउंट

चैनल 4 ने बताया है कि यह व्यक्ति एक बड़ी भारतीय आईटी कंपनी में काम करता था. चैनल के मुताबिक़ जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उस शख़्स ने ट्विटर एकाउंट का इस्तेमाल बंद कर दिया.
shamiwitness नाम का ट्विटर हैंडल चलाने वाला व्यक्ति अब तक एक लाख तीस हज़ार ट्विट कर चुका था और उसके ट्विटर एकाउंट को 17 हज़ार से अधिक लोग फॉलो कर रहे थे.

रेड्डी ने बताया कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए भी इस मुद्दे पर बेंगलुरु पुलिस के संपर्क में है.
उन्होंने कहा, ''मैं दूसरी पुलिस डिवीज़नों के बारे में तो नहीं जानता पर बंगलुरु पुलिस सोशल मीडिया पर नज़र नहीं रखती. हालांकि हम एक सोशल मीडिया वॉच टीम बना रहे हैं.''
रेड्डी कहते हैं, ''हमारे पास जो सूचनाएं हैं उनसे अनुमान लगाना मुश्किल है. वैसे भी आप कहीं से भी सोशल मीडिया एकाउंट चला सकते हैं और इससे यह पता नहीं चलता कि आप किस जगह के हैं.''

ये है जिहादियों के पैसे की 'बैलेंस शीट'

इराक़ के मोसुल में आईएस के समर्थक
चाहे इस्लामिक स्टेट हो, अफ़ग़ान तालिबान या अल शबाब पूरी ताकत लगाने के बाद भी दुनिया भर की सरकारें इन्हें मिटा नहीं पा रहीं. कारण है इनके पास आता पैसा.
ये संगठन केवल तस्करी और अपहरण ही नहीं करते बल्की व्यापार भी करते है और सरकारों की तरह टैक्स भी वसूलते है.
कहाँ से आता है इतना पैसा जो इन्हें इतनी ताकत देता है.

पढ़िए पूरी काहानी

पूर्व अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने आईएस को बौद्धिक रूप से सबसे प्रभावशाली और आर्थिक रूप से संपन्न संगठन बताया था.
आईएस के आर्थिक संसाधनों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान सबसे ज़्यादा है. आईएस तेल बेचकर, टैक्स लगाकर, फ़िरौती वसूलकर और लूटपाट कर पैसे जुटाता है.
अमरीका के नेतृत्व वाले सुरक्षा बलों ने अधिकांश हवाई हमलों में तेल रिफ़ाइनरियों और तस्करी के रास्तों को निशाना बनाया. इन्हें आईएस की कमाई के सबसे बड़े ज़रिए के रूप में देखा जाता है.

आर्थिक स्रोत

इराक़ी सेना का एक जवान
चरमपंथी संगठन आमतौर पर दो प्राथमिक स्रोतों से पैसे की व्यवस्था करते हैं. पहला समान विचारधारा वालों से दान. जैसे नाइजीरिया का बोको हराम. ख़बरों के मुताबिक़ बोको हराम को 2012 में 'अल क़ायदा इन दि इस्लामिक मग़रीब' (एक्यूआईएस) से ढाई लाख डॉलर मिले थे. हालांकि इस तरह का दान बुनियादी पैसे का एक ज़रिया हो सकता है. लेकिन ऐसे स्रोतों को ख़त्म किया जा सकता है.
साल 2005 में लिखे पत्र में अल क़ायदा के पूर्व उप प्रमुख अयमन अल-जवाहिरी ने संगठन की इराक़ ईकाई से एक लाख डॉलर मांगे, क्योंकि पैसा उगाहने के उसके अपने ज़रिए ख़त्म हो गए थे.
आर्थिक स्वतंत्रता के लिए चरमपंथी संगठन दान से हटकर पैसा उगाहने के ख़ुद के स्रोत बनाते हैं. और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए इस तरह के स्रोतों को तबाह कर पाना थोड़ा कठिन है.
आयमन अल जवाहिरी

कारोबार की स्थापना

सोमालिया के अल शबाब को दान में कम पैसा मिलता है. उसने पैसे के लिए कोयले के निर्यात का कारोबार जमाया. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ उसे इससे हर साल क़रीब आठ करोड़ डॉलर की आय होती है.
अल शबाब आईएस की तरह व्यापार, व्यक्तिगत और ट्रांसपोर्ट पर टैक्स लगाता है. अल शबाब ने अपने कब्ज़े वाले इलाक़े में एक ऐसी व्यवस्था जमा ली जो किसी सरकारी तंत्र सी है. वह सुरक्षा और न्यायालयों जैसी सेवाओं के बदले टैक्स लेता है.
वहीं आईएस अपने कब्ज़े वाले इलाक़ों में मुसलमानों को सेवाओं और खाने की आपूर्ति करता है. इसके अलावा उसके कब्ज़े वाले इलाक़ों में लाभप्रद धंधो की इजाज़त देता है.

अफ़ीम की खेती

अफ़ग़ानिस्तान में नेटो पिछले 13 सालों में अफ़ीम के कारोबार पर रोकने के लिए अब तक सात अरब डॉलर खर्च कर चुका है. इसके बावजूद भी अभी भी वहां अफ़ीम की खेती सबसे ज़्यादा है.
अफ़ग़ानिस्तान से दुनिया की 90 फ़ीसदी अफ़ीम की आपूर्ति की जाती है जिससे 15 करोड़ डॉलर सालाना की आय होती है, इसमें तालिबान फ़ायदा उठाता है.
लेकिन सभी संगठन अपने इलाके में से इसी तरह से पैसा नहीं जुटाते हैं.
सहारा और साहेल के कम आबादी इलाकों पर अपना नियंत्रण रखना वाला एक्यूआईएम टैक्स लगाकर या फ़िरौती वसूल कर पैसे जुटाता है.
वहीं अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर सक्रिय हक्कानी नेटवर्क के पैसे को मुख्य जरिया तस्करी ही है. वह 1979 में अफ़ग़ानिस्तान में सोवियत संघ के आक्रमण के समय से ही ऐसा कर रहा है.
फ़िरौती वसूलने के लिए होने वाली अपहरण की घटनाएं बढ़ गई हैं. एक अनुमान के मुताबिक़ यमन में काम करने वाले अल कायदा इन दी अरेबियन पेनिसुला (एक्यूएपी) ने 2011-2013 में इस तरह से दो करोड़ डॉलर कमाए.

फ़िरौती से कमाई

संयुक्त राष्ट्र का अंदाज़ है कि आतंकी संगठनों ने 2004 से 2012 के बीच 12 करोड़ डॉलर फ़िरौती से जुटाए हैं. माना जा रहा है कि बीते साल आईएस ने अकेले ही इस तरह से साढ़े चार करोड़ डॉलर कमाए हैं.
अल शबाब के लड़ाके
आईएस का झंडा
आईएस तेल बेचकर, कर लगाकर, फिरौती वसूलकर और लूटपाट से पैसे जुटाता है.
साल 2003 में इराक़ पर हमले के बाद अल क़ायदा इन इराक़ (एक्यूआई) के ज़ब्त दस्तावेज़ों से पता चलता है कि इस समूह की विफलता में प्रमुख योगदान ख़राब वित्त प्रबंधन और अनियमित आय का था.
अमरीका पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आतंकी समूहों के आर्थिक स्रोतों को तबाह करने पर ध्यान दिया.
उस समय के अमरीकी राष्ट्रपति ज़ॉर्ज डब्लू बुश ने अपने वॉर ऑन टेरर के तहत चरमपंथियों के वित्त पोषण के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को तबाह करने पर ध्यान दिया.

UP Government Start His Own Job Portal Site: http://www.sewayojan.org/ Like:www.naukri.com,www.monster.com. Register On Portal And Apply Directly On All Job In UP. UP Sewayojan Is Now Online.It Have Approx 5 Lakh Post Right Now...Apply Fast

UP Government Start His Own Job Portal Site: http://www.sewayojan.org/  Like:www.naukri.com,www.monster.com.

--Register On Portal  And Apply Directly On All Job In UP.
--UP Sewayojan Is Now Online.
--It Have Approx 5 Lakh Post Right Now...Apply Fast

Friday, 12 December 2014 Uttar Pradesh   


UP Sewayojan Recruitment 2015 Online Application For 5 lakh Posts

UP Sewayojan Recruitment 2015 Online Application For 5 lakh Posts


Government of Uttar Pradesh will release recruitment notification for 5 lakh various vacancies by Sewa yojan Scheme 2015. All those eligible candidates applicable for government Job, railway, SSC, UPSC, UPPSC and bank related posts and 5 lakh 47 thousands 996 posts are vacant various department.

Uttar Pradesh job seekers are required to preparing for various government Job, railway, SSC, UPSC, UPPSC and bank jobs. UP government is going to release the various department vacancies. Uttar Pradesh govt big notification will release very soon. Candidates who are eligible the UP Sewayojan Scheme 2015 notification, they can check their very day for Uttar pradesh govt jobs updates www.careerindiatop.in website.




Click here for UP Sewa Yojan Recruitment 

मुखपृष्ठ


सरकारी भर्तियाँ / नियुक्तियों की जानकारियाँ

www.sewayojan.org – UP Sewayojan Registration Online For 5 lakh Vacancies

Up Health-Recruitment-2013 
UP Sewayojan Registration Online For 5 lakh Vacancies : Government of Uttar Pradesh released recruitment notification for 5 lakh various vacancies by Sewa yojan Scheme. All eligible candidates can registration online before last date.

UP Sewa Yojan Scheme 2015

Government of Uttar Pradesh will soon announced Sewayojan registration up for Online Job Notification Latest 5 lakh Vacancies. Aggregately there are total 10 lakh 45 thousands 72 running by various department. A good news are coming for all competitor of uttar pradesh who are preparing for various government Job, railway, SSC, UPSC, UPPSC and bank related job.
However 5 lakh 47 thousands 996 posts are vacant. Currently basic education department, secondary education department was published the notification for 1 lakh posts of teacher, primary teacher, TGT and PGT teachers. Approximately 3 lakh posts are vacant in various departments of class 2, class 3 and class 4. All government departments, Nigam and other public sector unit will provide details to sewayojan office for their recruitment. After announcing the notification any candidates can apply via online mode. It is big opportunity for those candidates who are preparing for police, teaching job and other Group C and group D category posts.

Apply Online UP Sewayojan Scheme 2015

Advantage / Benefits of sewayojan Registration : 
  • All unemployed registered applicant gets Jobs government and Private field. Sewayojan ofiicer provides facility to filling vacancy through sewayojan office registration.
  • Business Guidance through various programs , Training for employment candidates , Information about latest Government Jobs / privates jobs.
  • Encouraging unemployed candidate for the self-employment by provide Loan for Home business.
  • Provide Employment services to weaker section society to increasing ths skill of the candidates
Registration and wage-employment program / How to Find Good Job through employment office  : To find a job through Employment office you have to register you resume in any employment office of Uttar Pradesh. Those candidates who are already in service and keep looking for good job through employment office can also register to employment office. Registration is valid for three year after that you have to renew you registration.. in absence of renewal of registration applicants name will be removed from the Active Register. During the requisition you have to submit your education qualification, your Job experience, etc
Click here for Apply Online UP Sewayojan Scheme 2015
If any candidates who want to take Latest updates regarding Sewa yojan Recruitment, Notification, Application form, How to apply and other details, which related above given posts, then they can bookmark this page & check regularly for latest updates.
Please share with your friends!

#breaking:बेंगलुरु का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव चलाता है ISIS का टि्वटर अकाउंट-ब्रिटिश चैनल

बेंगलुरु का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव चलाता है ISIS का टि्वटर अकाउंट-ब्रिटिश चैनल 

12 dec 2014

बेंगलुरु का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव चलाता है ISIS का टि्वटर अकाउंट-ब्रिटिश चैनल
 
फोटो: चैनल की रिपोर्ट में बताए गए टि्वटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट। 
 
नई दिल्ली: ब्रिटेन के चैनल 4 ने दावा किया है कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए सोशल मीडिया पर अकाउंट हैंडल करने वाला शख्स बेंगलुरु में रहने वाला एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव है। चैनल के मुताबिक, आईएसआईएस के सबसे प्रभावशाली टि्वटर अकाउंट को हैंडल करने वाले इस शख्स से उसकी बातचीत भी हुई है। 
 
चैनल द्वारा इस शख्स का पहला नाम मेहंदी बताया गया है, जो एक बड़ी भारतीय कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव है। चैनल के मुताबक, शमी विटनेस नाम के टि्वटर अकाउंट से यह शख्स रोजाना ट्वीट्स करता है। इस अकाउंट से किए गए ट्वीट्स महीने में 20 लाख बार देखे जाते हैं। अकाउंट के करीब 18 हजार फॉलोअर्स हैं। यह जिहादी नेटवर्क, आईएसआईएस समर्थकों और इससे जुड़े रिक्रूटमेंट का बड़ा स्रोत है। चैनल के मुताबिक, आईएसआईएस के लिए लड़ रहे करीब दो-तिहाई लड़ाके इस अकाउंट को फॉलो करते हैं। इस वजह से यह आईएसआईएस के सबसे प्रभावी सोशल मीडिया अकाउंट में से एक है। 
 
बंद कर दिया अकाउंट 
चैनल के मुताबिक, मेहंदी ने बताया कि वह नियमित तौर पर कुछ ब्रिटिश जिहादियों से जुड़ा हुआ है। चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह शख्स अपने फेसबुक पेज पर नियमित तौर पर जोक्स और फनी तस्वीरें शेयर करता है। इसके अलावा, दोस्तों के साथ की जाने वाली पार्टी की तस्वीरें भी डालता है। चैनल से संपर्क किए जाने के बाद इस शख्स ने अपना टि्वटर अकाउंट @ShamiWitness बंद कर दिया है। चैनल के मुताबिक यह शख्स सुबह, दोपहर, शाम हर वक्त इस्लामिक स्टेट से जुड़े हजारों ट्वीट्स करता है। चैनल का कहना है कि उसने इस शख्स का पूरा नाम इसलिए नहीं बताया, क्योंकि उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी। वहीं, भारत ने इस दावे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Thursday 11 December 2014

पुतिन मोदी वार्ता: 11 ख़ास बातें

पुतिन मोदी वार्ता: 11 ख़ास बातें

12dec14
दिल्ली में राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए.
दोनों नेताओं के साझा वक्तव्यों की 11 ख़ास बातें.
1. भारत की परमाणु ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए दस और परमाणु संयंत्र स्थापित करने की योजना पर चर्चा हुई.
2. रूस भारत में अपने सबसे उन्नत हेलिकॉप्टरों में से एक का निर्माण करेगा.
3. भले ही भारत के पास ज़्यादा विकल्प हों लेकिन रूस भारत का सबसे महत्वपूर्ण रक्षा सहयोगी बना रहेगा.
4. भारत ने रूस से ज़ोर देकर कहा है कि रक्षा उपकरणों के कल पुर्जों का निर्माण भारत में ही करे और पुतिन की तरफ से सकारात्मक जबाव मिला.
5. रूस एक भारतीय मोबाइल नेटवर्क कंपनी की रूस में स्थापना में सहयोग करेंगा.
6. रूस भारतीय कंपनियों के रूस में औद्योगिक उपयोग के उपकरणों के निर्माण में सहयोग करेंगा.
7. रूस ने भारतीय कंपनियों को नागरिक उड्डयन के विमान सुखोई सुपरजेट 100 और एमएस21 को ख़रीदने का प्रस्ताव दिया है.
8. रूस ने लो ऑर्बिट स्पेस क्राफ़्ट के विकास में सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है.
9. दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग से पाँचवीं पीढ़ी के अत्याधुनिक जेट फ़ाइटर के विकास पर भी समझौता हुआ है.
10. दोनों देशों का बीच मुक्त व्यापार समझौता की संभावना पर भी विचार हुआ है.
11. गैस और तेल के क्षेत्र में रूस की सबसे बड़ी कंपनियों ने भारतीय कंपनियों के साथ समझौता किया है.

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित

12 dec 14
योग
संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया है.
योग दिवस का सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में दिया था और उसके तीन महीने के अंदर ही संयुक्त राष्ट्र ने भारी बहुमत से योग को गले लगा लिया.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने बताया कि जिस तरह का समर्थन इस प्रस्ताव को मिला वो अपने आप में एक कीर्तिमान है.
अशोक मुखर्जी
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी
उनका कहना था, ''जब हम ये प्रस्ताव लेकर आए तभी 130 देश हमारे साथ आ गए थे और अब जब ये पारित हो गया है तो हमारे साथ 175 देश हैं. ये दिखाता है कि इस मामले पर साथ आने की बड़ी दबी इच्छा थी.''
संयुक्त राष्ट्र में एक और उच्च भारतीय अधिकारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अब समर्थक देशों की संख्या 177 हो गई है और अभी कुछ अन्य देश भी जुड़ सकते हैं.

'भारत का उपहार'

नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में योग को दुनिया के नाम भारत का उपहार कहा था. उन्होंने योग को जलवायु परिवर्तन के हल की तरह भी पेश किया था.
लेकिन जहां मोदी का योग प्रकृति के साथ लय बिठाने वाली जीवनशैली की बात करता है और उसी के ज़रिए जलवायु परिवर्तन की समस्या पर लगाम कसने की बात करता है, वहीं दुनिया के कई हिस्सों में ये लुलुलेमन पैंट्स और चमकदार स्टूडियोज़ में चल रहा अरबों डॉलर का उद्योग है.
योग
न्यूयॉर्क शहर के बीचोबीच बने गणेश मंदिर में योग कक्षाएं बिल्कुल पारंपरिक अंदाज़ में चलती हैं. सुबह के वक्त बिल्कुल अंधेरा सा है और उसी रोशनी में काले, गोरे, भूरे, महिला-पुरूष सभी योग के जटिल आसनों पर महारत हासिल करने में लगे हैं.
उन्हीं में से एक हैं हिंदू अमेरिकन फ़ाउंडेशन की शीतल शाह. उनका कहना है कि बदलते मौसम को रोकने में वही योग कामयाब हो सकता है जिसकी जड़ें हिंदू दर्शन से निकलती हों.
वो कहती हैं, ''मुझे नहीं लगता कि सभी अलग-अलग योग के तरीके सही मायने में योग हैं. गीता में चार तरह के योग का ज़िक्र है जिसमें से एक है कर्मयोग. उसके तहत हम क्या करते हैं, किस तरह की सोच के साथ करते हैं वो सही मायने में जलवायु पर असर डाल सकता है.''

योग और जलवायु परिवर्तन

तारा स्टाइल्स
इस तरह के बहुत सारे योग स्कूल हैं जो काफ़ी हद तक मोदी के योग दर्शन से मेल खाते हुए नज़र आते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने योग की भारतीय जड़ों को उखाड़ फेंका है. ऐसे में योग के ज़रिए बदलते मौसम को काबू में लाने के बारे में उनकी क्या सोच है?
तारा स्टाइल्स योग की दुनिया में एक तरह की बागी कहलाती हैं. वो एक सफल मॉडल और अमेज़न पर सबसे ज़्यादा बिकने वाली किताबों में से एक—'स्लिम, काम ऐंड सेक्सी ' की लेखिका तो हैं ही, उन्होंने स्ट्राला के नाम से योग का एक अलग ब्रांड ही लॉन्च कर रखा है.
तारा स्टाइल्स
उनका कहना है, ''जब मैं और मेरे दोस्त बड़े हो रहे थे, योग के बारे में कंफ़्यूज़न सा था, क्या इसमें लचीलापन है, इसमें हमारे धर्म के साथ टकराव तो नहीं है. मैंने योग किया था और इसके फ़ायदों से परिचित थी कि ये कैसे हमें एक-दूसरे से सकारात्मक तरीके से जोड़ता है और इसलिए मैं कुछ ऐसी चीज लाना चाहती थी जो मेरे दोस्तों और परिवार के लिए हो.''
तारा स्टाइल्स का कहना है कि योग लोगों को अपने आस-पास की जिंदगी के प्रति सजग बनाता है और इसलिए जलवायु परिवर्तन को रोकने में कारगर हो सकता है.
कहती हैं, ''जलवायु परिवर्तन कोई ऐसा अजूबा नहीं है जिसके बारे में हम कुछ कर नहीं सकते. हमने जो चीजें चुनी हैं ये उस वजह से है और और अगर हम उन्हें बदल सकें तो ये बड़ी बात होगी.''

Wednesday 10 December 2014

#EDITORIAL: भगवद् गीता राष्ट्रीय ग्रंथ कैसे बनेगी?,...संविधान राष्ट्रीय ग्रन्थ है या गीता?,...देश का संविधान सेक्युलर है और गीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने के लिए संविधान से सेकुलरिज़्म का शब्द हटाना पड़ेगा.

#EDITORIAL:

भगवद् गीता राष्ट्रीय ग्रंथ कैसे बनेगी?

संविधान राष्ट्रीय ग्रन्थ है या गीता?...

...देश का संविधान सेक्युलर है और गीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने के लिए संविधान से सेकुलरिज़्म का शब्द हटाना पड़ेगा.

11 DEC 2014
भारत, संविधान, कानून का शासन
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले दिनों कहा कि भगवद् गीता को सरकार राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करे.
उनका कहना था कि इस बारे में तैयारी कर ली गई है और अब केवल औपचारिकता रह गई है.
लेकिन सवाल ये पैदा होता है कि गीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने के लिए सरकार को क्या करना पड़ेगा?
ओडिशा हाई कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रह चुके जस्टिस इशरत मसरूर क़ुद्दूसी के अनुसार प्रिवेंशन ऑफ़ इंसल्ट टू नैशनल ऑनर एक्ट, 1971 में एक बिल लाकर संशोधन करना पड़ेगा. इसमें राष्ट्रीय कैलेंडर, राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय झंडा वग़ैरह से संबंधित प्रावधान शामिल हैं.
गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के लिए सरकार को इस अधिनियम में संशोधन करना पड़ेगा.

संसद में बहुमत!

भारत, संविधान, कानून का शासन
सरकार की मंशा क्या है, ये नहीं मालूम लेकिन इस बिल को संसद से पारित करवाना आसान नहीं होगा.
लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार को पूर्ण बहुमत प्राप्त है लेकिन राज्यसभा में उसके पास पूरे नंबर नहीं हैं.
जस्टिस क़ुद्दूसी के अनुसार प्रिवेंशन ऑफ़ इंसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 के अंतर्गत राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय झंडे का अपमान करने पर सज़ा होती है और अगर गीता को इसमें शामिल कर लिया गया तो इसका अपमान करने पर भी सज़ा होगी.

संविधान से ऊपर

महाभारत में अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए कृष्ण.
लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट के रिटायर्ड चीफ़ जस्टिस चंद्रशेखर धर्माधिकारी कहते हैं कि उनके लिए देश का संविधान राष्ट्रीय ग्रन्थ है और उससे ऊपर कोई किताब नहीं है.
जस्टिस धर्माधिकारी ने कहा कि उनका नाम ज़रूर धर्माधिकारी है लेकिन वो धर्म को संविधान के आड़े नहीं आने देते.
सोमवार को भाजपा नेता डॉक्टर सुब्रमण्यन स्वामी ने दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि देश का संविधान सेक्युलर है और गीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने के लिए संविधान से सेकुलरिज़्म का शब्द हटाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता कि गीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ घोषित करने की ज़रूरत है क्योंकि इसका सम्मान आम तौर से लोग पहले से ही करते हैं."

#PIRATE: पुलिस छापे के बाद पाइरेट बे वेबसाइट बंद

#PIRATE:

पुलिस छापे के बाद पाइरेट बे वेबसाइट बंद

 11 DEC 2014

pirate, bay, copyright, stockholm
स्वीडन की पुलिस ने इंटरनेट के अपराध को निशाना बनाने वाले एक गुट की शिकायत के बाद स्टॉकहोम में मौजूद वेबसाइट पाइरेट बे वेबसाइट के सर्वर ज़ब्त कर लिए.
बीते सालों में यह पहली बार हुआ है कि वेबसाइट ऑफ़ लाइन हुई है. इससे पहले इसे महज़ ब्लॉक किया जाता रहा है.
हैरानी इस बात को लेकर है कि वेबसाइट शुरू करने वालों में एक पीटर संडे ने वेबसाइट स्थाई रूप से बंद करने की मांग की थी. संडे अब इस वेबसाइट के साथ नहीं हैं.
स्वीडन की पुलिस ने राइट अलायंस की शिकायत पर छापा मारने की पुष्टि की है.
स्टॉकहोम पुलिस के अधिकारी पॉल पिंटर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "कॉपीराइट उल्लंघन के कारण हमने ग्रेटर स्टॉकहोम के सर्वर रूप में छापा मारा, और हां वह पाइरेट बे ही था."

चर्चित वेबसाइट

pirate bay
पाइरेट बे पिछले 10 सालों से काम कर रही है और कॉपीराइट उल्लंघन के कारण रचनाकारों की दुनिया में यह काफी चर्चित है.
पाइरेसी और कॉपीराइट क़ानूनों के बारे में ख़बर देने वाली वेबसाइट टॉरेंट फ्रीक के मुताबिक पुलिस कार्रवाई स्टॉकहोम के दक्षिण पूर्वी इलाक़े नाका में हुई है.
यह इलाका पहाड़ी है और कंप्यूटर के सर्वरों को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
टॉरेंट फ्रीक ने यह भी कहा है कि कई छोटी मोटी टॉरेंट वेबसाइट या इस तरह की गतिविधि से जुड़ी दूसरी वेबसाइट भी ऑफ़ लाइन हो गई हैं.

#TIMEPERSONOFTHEYEAR: इबोला डॉक्टर बने 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' #EBOLA #VIRUS #TIME

#TIMEPERSONOFTHEYEAR: 

इबोला डॉक्टर बने 'पर्सन ऑफ़ द ईयर'

#EBOLA #VIRUS #TIME


11 DEC 2014



अमरीकी पत्रिका टाइम ने इबोला वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को संयुक्त रूप से वर्ष 2014 का 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' चुना है.
पत्रिका ने इन स्वास्थ्यकर्मियों को 'इबोला फ़ाइटर्स' कहा है. इनके असीम साहस और अपने जीवन को जोख़िम में डालकर लोगों को बचाने के लिए उन्हें 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' चुना गया.
इस वार्षिक सम्मान के लिए पत्रिका के संपादकों के पास दुनियाभर के उद्योगपतियों, राजनेताओं, नए रिकॉर्ड क़ायम करने वाले कलाकारों के 50 नाम थे.

इबोला की चेतावनी



इबोला चिकित्सक
इसी हफ़्ते इनमें से आठ लोगों के नाम चुने गए थे और बुधवार को 'इबोला फ़ाइटर्स' को 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित किया गया.
पत्रिका के अनुसार, दशकों से अफ़्रीका के ग्रामीण इलाक़ों में इबोला किसी मिथकीय दैत्य की तरह डराता रहा है और कुछ-कुछ सालों बाद यह इंसानी ज़िंदगियों को ख़त्म कर अपने गुफ़ा में लौट जाता रहा है.
पत्रिका के मुताबिक, इबोला एक युद्ध और एक चेतावनी है और हमारी वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी मजबूत नहीं है कि इस संक्रमण का मुक़ाबला कर सके.
पत्रिका कहती है कि 'हम' से मतलब सिर्फ ऐसे लोगों से नहीं है जो सुदूर इलाक़े में अपनी ज़िंदगी गंवा रहे हैं, बल्कि हरेक व्यक्ति है.

नरेंद्र मोदी



पुतिन और मोदी
टाइम के ऑन लाइन पोल में मोदी को सर्वाधिक 16 प्रतिशत वोट मिले थे.
टाइम ने अलग से एक ऑनलाइन चुनाव कराया था जिसमें उसके पाठकों को यह मौका दिया गया था कि वे अपनी पसंद से 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' चुन सकें.
ऑन लाइन चुनाव में पाठकों से सबसे अधिक पसंदीदा रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उन्हें 50 लाख वोटों में से 16 प्रतिशत वोट मिले थे.
लेकिन मोदी अंतिम आठ में जगह बनाने में असफल रहे. अंतिम आठ में चीन के अलीबाबा कंपनी के सीईओ जैक मा, एपल के सीईओ टिम कुक, पॉप स्टार टेलर स्विफ़्ट, फ़र्गसन प्रदर्शनकारी, रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन, नेशनल फ़ुटबाल लीग के आयुक्त रोज़र गुडेल और इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के राष्ट्रपति मसूद बरज़ानी के नाम शामिल किए गए थे.

टाइम पत्रिका ने बुधवार को इबोला महामारी से निपटने वाले चिकित्साकर्मियों को ‘पर्सन ऑफ द इयर 2014’ घोषित किया है। इस वायरस की चपेट में आकर 6,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

टाइम की संपादक नैंसी गिब्स ने प्रतिष्ठित सालाना खिताब की घोषणा करते हुए लिखा, बाकी दुनिया रात में सो सकती है, क्योंकि पुरुषों और महिलाओं का एक समूह खडम रहने और संघर्ष करने के लिए तैयार है। इबोला का प्रकोप लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन में फैला था। फिर इन देशों से यह बीमारी नाइजीरिया, माली, स्पेन, जर्मनी और अमेरिका तक पहुंच गई थी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस साल टाइम पर्सन ऑफ द इयर की दौड़ में थे। उन्हें पाठकों ने अपनी पहली पसंद के तौर पर चुना भी थी। लेकिन ज्यूरी के चयन में वह मुख्य दौड़ में पिछड़ गए। पत्रिका ने कहा कि इबोला वायरस ने बड़ी तादाद में डॉक्टरों और नर्सो को भी प्रभावित किया क्योंकि पहले स्थान पर सार्वजनिक स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा कमजोर था। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के इबोला कार्यक्रम से जुड़े प्रमुख अधिकारी डेविड नाबारो ने मंगलवार को इस खतरनाक वायरस के खिलाफ संघर्ष की व्यापक प्रगति का स्वागत किया था। साथ ही उन्होंने आगाह भी किया था कि पश्चिमी सिएरा लियोन और उत्तरी गिनी में यह बीमारी अब भी फैलने का खतरा बरकरार है। उन्होंने कहा था कि इबोला प्रभावित क्षेत्र में अभी और अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और विशेषज्ञों की जरूरत है। 

संघर्ष-समर्पण के लिए इन्हें चुना गया
गिब्स ने कहा, साहस और दया के अनथक कार्यो के लिए, दुनिया की सुरक्षा को बढमवा देने के लिए, जोखिम उठाने के लिए, दृढ़ता के लिए, त्याग और बचाव के लिए, इबोला से जूझने वाले टाइम के ‘2014 के पर्सन ऑफ द इयर’ हैं।

गिब्स ने कहा  

कि सरकारें इस संकट से निपटने के लिए सक्षम नहीं थीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इनकार और लाल फीताशाही में फंसा था। उन्होंने क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स जैसे परमार्थी संगठनों की ओर से भेजा गया था। उन्होंने स्थानीय डॉक्टरों, नर्सो, एंबुलेंस चालकों और अंतिम संस्कार करने वाले दलों  को भी श्रद्धांजलि दी। गिब्स ने कहा, इबोला एक युद्ध है, यह एक चेतावनी है। वैश्विक स्वास्थ्य तंत्र कहीं भी इतना मजबूत नहीं है कि चह हमें संक्रामक रोगों से सुरक्षित रख सके।  और ‘हमें’ का मतलब है हरेक व्यक्ति, केवल वे नहीं जो सुदूर स्थानों पर हैं जहां अनेक लोगों के बीच एक खतरा रोजाना जिंदगियां लील लेता है।

#NobelPeacePrize Kailash Satyarthi और Malaya Yousafzai's को मिला नोबेल शांति पुरस्कार,MP के कई मंत्री नहीं जानते कौन है कैलाश सत्यार्थी!, 'बंदूकें देना आसान, क़िताबें देना मुश्किल?'

Kailash Satyarthi और Malaya Yousafzai's को मिला नोबेल शांति पुरस्कार,MP के कई मंत्री नहीं जानते कौन है कैलाश सत्यार्थी!
11 दिसंबर 2014
 'बंदूकें देना आसान, क़िताबें देना मुश्किल?'



नार्वे की राजधानी ऑस्लो में एक शानदार समारोह में भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफ़ज़ई को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
नोबेल पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन थोरबजॉर्न जागलैंड ने इन दोनों को सम्मानित किया.
भारत में बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को मुक्त बनाना है.
उन्होंने कहा, "प्रत्येक बच्चे को बढ़ने और बड़े होने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए. अपनी मर्जी से हंसने और रोने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए."
सत्यार्थी ने अपने संबोधन का समापन तमसो मा ज्योतिर्गमय: श्लोक से किया. उन्होंने कहा, "हमें अज्ञानता से ज्ञान की ओर, अंधकार से रोशनी की ओर बढ़ना है."



भाइयों से लड़ने वाली मलाला

पाकिस्तान की मलाला विश्व स्तर पर उस समय चर्चा में आई जब पाकिस्तान के कबायली इलाकों में उन्हें अक्तूबर 2012 में वे तालिबान के हमले का शिकार हुईं.
वे वहाँ लड़कियों की शिक्षा के लिए मुहिम चला रही थीं.
मलाला ने नोबेल पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा, "पाकिस्तान की पहली और सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रही हूं."
मलाला ने बताया, "मैं शायद अकेली ऐसी नोबेल पुरस्कार विजेता हूँ जो आज भी अपने छोटे भाइयों से लड़ती है."


नोबेल पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार को दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है
मलाला ने सत्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा, "आएँ हम दिखा दें कि पाकिस्तानी और भारतीय एक साथ काम कर सकते हैं. हम मिलकर बच्चों के अधिकारों के लिए काम करें."
मलाला ने ये भी सवाल उठाया है कि मौजूदा समय में सरकारों के लिए बंदूक-टैंक ख़रीदना आसान और बच्चों को किताब देना मुश्किल क्यों है?
इस मौके पर ऑस्लो में राहत फतेह अली ख़ान और अमजद अली ख़ान ने अपना म्यूज़िकल कार्यक्रम भी पेश किया.
मलाला यूसुफ़ज़ई और कैलाश सत्यार्थी को संयुक्त तौर पर नोबेल पुरस्कार की चौदह लाख डॉलर की राशि दी गई है
    


भारतीय उप महाद्वीप में बाल अधिकारों को बढ़ावा देने को लेकर काम करने के लिए भारत के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को बुधवार को संयुक्त रूप से शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
नार्वे की नोबेल समिति के प्रमुख थोर्बजोर्न जगलांद ने पुरस्कार प्रदान करने से पहले अपने संबोधन में कहा कि सत्यार्थी और मलाला निश्चित तौर पर वही लोग हैं जिन्हें अलफ्रेड नोबेल ने अपनी वसीयत में शांति का मसीहा कहा था।

उन्होंने कहा कि एक लड़की और एक बुजुर्ग व्यक्ति, एक पाकिस्तानी और दूसरा भारतीय, एक मुस्लिम और दूसरा हिंदू, दोनों उस गहरी एकजुटता के प्रतीक हैं जिसकी दुनिया को जरूरत है। देशों के बीच भाईचारा।

सत्यार्थी ने इक्लेट्रिकल इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर बाल अधिकार के क्षेत्र में काम करना आरंभ किया और वह बचपन बचाओ आंदोलन नामक गैर सरकारी संगठन का संचालन करते हैं।

दूसरी ओर तालिबान के हमले में बची 17 साल की मलाला लड़कियों की शिक्षा की पैरोकारी करती हैं। शांति के नोबेल के लिए दोनों के नामों का चयन नोबेल शांति पुरस्कार समिति ने बीते 10 अक्टूबर को किया था।

सत्यार्थी और मलाला को नोबेल का पदक मिला जो 18 कैरेट ग्रीन गोल्ड का बना है और उस पर 24 कैरेट सोने का पानी चढ़ा हुआ है तथा इसका कुल वजन करीब 175 ग्राम है। वे 11 लाख की पुरस्कार राशि को साझा करेंगे।
हिंसा और दमन को किसी भी धर्म में उचित नहीं ठहराए जाने का जिक्र करते हुए जगलांद ने कहा कि इस्लाम, ईसाई, जैन, हिंदू और बौद्ध जीवन की रक्षा करते हैं और जीवन लेने के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि जिन दो लोगों को हम आज यहां सम्मानित करने के लिए खड़े हैं वे इस बिंदु पर बहुत खरे हैं। वे उस सिद्धांत के मुताबिक रहते हैं जिसकी अभिव्यक्ति गांधी ने की थी। उन्होंने कहा था: कई ऐसे उद्देश्य हैं जिनके लिए मैं अपने प्राण दे दूं। ऐसा कोई उद्देश्य नहीं हैं जिसके लिए मैं हत्या करूं।

सत्याथी के गैर सरकारी संगठन बचपन बचाओ आंदोलन :बीबीए: ने भारत में कारखानों और दूसरे कामकाजी स्थलों से 80,000 से अधिक बच्चों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया।

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन :आईएलओ: के मुताबिक दुनिया भर में 16.8 करोड़ बाल श्रमिक हैं। माना जाता है कि भारत में बाल श्रमिकों का आंकड़ा 6 करोड़ के आसपास है।

मलाला को पिछले साल भी शांति के नोबेल के लिए नामांकित किया गया था। उन्होंने तालिबान के हमले के बावजूद पाकिस्तान सरीखे देश में बाल अधिकारों और लड़कियों की शिक्षा के लिए अपने अभियान को जारी रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया।

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद सत्यार्थी ने वहां उपस्थित दर्शकों से कहा कि वे अपने भीतर बच्चों को महसूस करें और उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के खिलाफ अपराध के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि बच्चों हमारी अकर्मणयता को लेकर सवाल कर रहे हैं और हमारे कदम को देख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी धर्म बच्चों की देखभाल करने की शिक्षा देते हैं।

बाल श्रमिकों की संख्या में कमी का जिक्र करते हुए सत्यार्थी ने कहा, मेरा सपना है कि हर बच्चों को विकास करने के लिए मुक्त किया जाए, बच्चों के सपनों को पूरा नहीं होने देना से बड़ी हिंसा कुछ नहीं है।

समाज के कमजोर तबकों के लोगों के साथ के अपने अनुभव को साक्षा करते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा कि मैं उन करोड़ों बच्चों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिनकी आवाजें दबी हुई हैं और वे कहीं गुमनामी में जी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस सम्मान का श्रेय उन लोगों को जाता है जिन्होंने बच्चों को मुक्त कराने के लिए काम किया और त्याग दिया। नोबेल पुरस्कार समारोह में पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान और भारतीय संगीत जगत के चर्चित के नाम अमजद अली खान ने जलवा बिखेरा। यहां पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी मौजूद थे।

इस अवसर पर बोलते हुए सत्यार्थी ने कहा कि उनका एकमात्र सपना हर बच्चे को बचपन जीने का हक पाते हुए देखना है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सपनों को तोड़ना और उन्हें अपने सपनों को जीने से रोकना बच्चों के खिलाफ सबसे बड़ी हिंसा है।
सत्यार्थी ने कहा कि हर बच्चे को स्कूल जाने, खेलने और बचपन जीने की आजादी होनी चाहिए।
उम्मीद है कि दोनों मुल्कों की दो शख्सियतों को शांति का सबसे बड़ा सम्मान मिलने से इन मुल्कों के बीच दोस्ती का एक नया पैगाम जाएगा और वे फिर से भाईचारे के बंधन में बंधने की तरफ रुख करेंगे।

बचपन बचाओ आंदोलन के अगुवा कैलाश सत्यार्थी शांति नोबल पुरस्कार पाने वाले भारत के पहले व्यक्ति हैं। इसी तरह मलाला भी पाकिस्तान की तरफ से शांति का नोबेल पुरस्कार पाने वाली पहली शख्सियत बन गई हैं। तालिबानी हमले की वजह से मलाला चर्चा में आई थीं। मलाला सबसे कम उम्र में यह पुरस्कार पाने वाली शख्सियत भी हैं।

गौरतलब है कि नोबेल पुरस्कार के ऐलान के बाद मलाला ने दिली इच्छा जताई थी कि दोनों मुल्कों के प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त करने के वक्त मौजूद रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

कैलाश सत्यार्थी और मलाला समेत 11 हस्तियों को इस साल के नोबेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है। मलाला की उम्र महज 17 साल है, जबकि सत्यार्थी 60 साल के हैं।



MP के कई मंत्री नहीं जानते कौन है कैलाश सत्यार्थी!

 MP के कई मंत्री नहीं जानते कौन है कैलाश सत्यार्थी!




 






नई दिल्ली: भले ही पूरी दुनिया मध्य प्रदेश के विदिशा में जन्मे कैलाश सत्यार्थी को शांति का नोबेल पुरस्कार मिलने पर जान गई हो लेकिन उनके ही गृह प्रदेश के कई मंत्री और विधायक ऐसे हैं, जो  सत्यार्थी के बारे में जानते तक नहीं हैं।

कैलाश सत्यार्थी को नोबेल पुरस्कार मिलने के बाद कुछ पत्रकारों ने सरकार के मंत्रियों और विधायकों से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो मंत्री कुसुम महदेले से जब इस संबंधी पत्रकारों ने सवाल किया तो पहले तो वे अटक गई और कुछ देर रूकने के बाद बोलीं कि अच्छा क्या अपने कैलाश को, वाह क्या बात है।

इसी तरह राजस्व राज्यमंत्री ज्ञान सिंह तो विजयवर्गीय की कार्यशैली का बखान करने लग गए। कुछ ऐसे ही हाल रहे भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार व रंजीत सिंह का, जिन्होंने कैलाश सत्यार्थी की जगह कैलाश विजयवर्गीय का गुणगान कर डाला।
भारत| कैलाश सत्यार्थी| पाकिस्तान| मलाला यूसुफजई| दुनिया| सर्वोच्‍च सम्‍मान| नोबेल शांति पुरस्‍कार| ओस्लो |

Wah Re #BJP !!! Are You Rely Serious For #Women 's #Safty Or On #Rape? सदन में मोबाइल पर प्रियंका वाड्रा की तस्वीर देखते पकडे गये भाजपा विधायक प्रभु चौहान

Wah Re #BJP !!! Are You Rely Serious For #Women 's #Safty Or On #Rape?  
सदन में मोबाइल पर प्रियंका वाड्रा की तस्वीर देखते पकडे गये भाजपा विधायक प्रभु चौहान



Read More : कर्नाटक विधानसभा | भाजपा | मोबाइल | कांग्रेस | सोनिया गांधी
इस बार सदन में मोबाइल पर प्रियंका वाड्रा की तस्वीर देखते पकडे गये भाजपा विधायक






















बेगालवी: कर्नाटक विधानसभा में गंभीर मुद्दों पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक अपने मोबाइल पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पुत्री प्रियंका वाड्रा की तस्वीर देखते पकडे गये तो पार्टी के एक अन्य विधायक मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलते देखे गये। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री सदानंड गौडा के कार्यकाल में सदन की कार्यवाही के दौरान पार्टी के दो विधायक अश्लील वीडियो देखते पकडे गये थे और तब यह मामला काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में इन दो विधायकों ने अपनी इस हरकत से एक बार फिर पुरानी घटना की याद ताजा करा दी है।

एक निजी समाचार चैनल के कैमरामैन ने ओराद से पार्टी के विधायक प्रभु चौहान को सदन की कार्यवाही के दौरान श्रीमती वाड्रा की तस्वीरों को देखते पकडा और हीरेकारूर के विधायक यू बी बनाकर को राज्य के गन्ना किसानों की समस्या पर जारी चर्चा के दौरान स्मार्टफोन पर वीडियो गेम खेलते देखा। चौहान ने अपने बांये हाथ में फोन को रखा था और वह श्रीमती वाड्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं की तस्वीर देख रहे थे। चौहान ने एक तस्वीर को जूम करके देखा जिसमें श्रीमती वाड्रा अच्छी तरह दिख रही थीं।

समाचार चैनल पर यह ²श्य आते ही सोशल नेटवर्किग साइट और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर यह वीडियो तेजी से फैल गया। चौहान ने अपनी इस हरकत के लिए बाद में माफी मांगी और कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान तस्वीरें देखना गलत था। उन्होंने कहा मैंने कई तस्वीरें देखीं लेकिन जब श्रीमती वाड्रा की तस्वीर देखी तो उसका कैप्शन पढने के लिए मैंने उसे जूम किया। विधानसभा अध्यक्ष के थिमप्पा ने कहा है कि वह इस मामले की जांच करेंगे।

खुदकुशी का प्रयास अब दंडनीय अपराध नहीं,सरकार ने 43 साल बाद धारा 309 को हटाने का फैसला किया

खुदकुशी का प्रयास अब दंडनीय अपराध नहीं,सरकार ने 43 साल बाद धारा 309 को हटाने का फैसला किया

Suicide Attempt Irom Sharmila

खुदकुशी का प्रयास अब दंडनीय अपराध नहीं रहेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 309 को हटाने का फैसला किया है। अब आत्महत्या करने पर बच जानेवाले को कोई सजा नहीं दी जाएगी। अभी तक आत्महत्या करने में नाकाम रहने पर एक साल तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान है। इस धारा को हटाने के बारे में 22 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने सहमति जताई है।
गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय विधि आयोग ने अपनी 210वीं रिपोर्ट में यह सिफारिश की है कि भादंसं धारा 309 (आत्महत्या का प्रयास) को कानून की पुस्तक से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि कानून व व्यवस्था राज्य का विषय है, इसलिए विधि आयोग की सिफारिश पर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की राय मांगी गई थी।
मंत्री ने कहा कि 18 राज्यों व चार केंद्र शासित प्रदेशों ने इस धारा को हटाने पर सहमति जताई है। राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की राय को देखते हुए तय किया गया है कि कानून की पुस्तक से धारा 309 निकाल दिया जाए। मालूम हो कि इस कानून की धारा को खत्म करने की सिफारिश तो 43 साल पहले भी की जा चुकी थी। विधि आयोग ने 1971 में सरकार को सौंपी अपनी 42वीं रिपोर्ट में भी इसे खत्म करने की सिफारिश की थी। इसे 1978 में राज्यसभा ने पारित कर दिया। लेकिन इससे पहले कि वह लोकसभा में पारित हो पाती लोकसभा भंग हो गई।
फिर 1997 में भी आयोग ने अपनी 158वीं रिपोर्ट में ऐसा किए जाने की सिफारिश की क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञान कौर के मामले में धारा 309 खत्म किए जाने की बात कही था। विधि आयोग की जिस 210वीं रिपोर्ट की सिफारिश के आधार पर सरकार ने यह कदम उठाया है वह भी 17 अक्तूबर 2008 को तत्कालीन यूपीए सरकार को सौंपी गई थी। तब हंसराज भारद्वाज कानून मंत्री थे। डाक्टर जस्टिस एआर लक्ष्मण की अध्यक्षता वाले इस आयोग ने इस संबंध में दी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जो व्यक्ति दुनिया से दुखी होकर अपना जीवन समाप्त करने जा रहा हो उसे आत्महत्या कर पाने में नाकाम रहने पर सजा देना अमानवीय होगा। बचने पर उसे पुलिस अलग से परेशान करेगी। अस्पताल तक उसका इलाज करने के पहले तमाम सवाल पूछेंगे।
अपनी 39 पेज की रिपोर्ट में विधि आयोग ने कहा था कि आत्महत्या के प्रयास को मानसिक बीमारी के रूप में देखा जाना चाहिए। इसका प्रयास करने वाला सहानुभूति का अधिकारी है न कि सजा का। रिपोर्ट में कहा गया था कि वैसे भी दुनिया के चंद देशों जैसे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया व सिंगापुर में ही आत्महत्या करने पर बच जाने पर सजा का प्रावधान किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी यह माना था कि आत्महत्या करना न तो धर्म विरोधी है, न ही इसमें कुछ अनैतिक है।
यह जनविरोधी न होने के साथ ही समाज पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं डालता है। आत्महत्या करने के प्रयास में बच जाने वाले को सजा देना तो उस पर दोहरा अत्याचार करना होगा। विधि आयोग ने अपनी पुरानी रिपोर्ट में भी मनु संहिता का हवाला देते हुए कहा था कि हमारे धर्म ग्रंथों में भी आत्महत्या करने का जिक्र है और बताया गया है कि किस तरह अपनी इच्छा के अनुसार उत्तर पूर्व की दिशा में मुंह करके पानी में सांस बंद करके डुबकी लगाकर या आग लगा कर प्राण त्यागे जा सकते हैं। इसलिए आत्महत्या को अपराध नहीं मना जा सकता है।

Monday 8 December 2014

Uttarakhand Flood 2013: आपदा पीड़ित रामभरोसे,डेढ़ साल का वक्त बीतने के बाद भी प्रभावितों की जिंदगी अस्थायी व्यवस्थाओं के सहारे

Uttarakhand Flood 2013: आपदा पीड़ित रामभरोसे,डेढ़ साल का वक्त बीतने के बाद भी प्रभावितों की जिंदगी अस्थायी व्यवस्थाओं के सहारे

Date:Tue, 09 Dec 2014 
आपदा पीड़ित रामभरोसे
 उत्तरकाशी : आपदा के डेढ साल बाद भी आपदा प्रभावितों की जिंदगी रामभरोसे चल रही है। सरकार प्रभावित इलाकों में स्थायी सुविधाएं मुहैया नहीं करा सकी है। डेढ़ साल का वक्त बीतने के बाद भी प्रभावितों की जिंदगी अस्थायी व्यवस्थाओं के सहारे आगे सरक रही है।
स्यावा गांव को जोड़ने वाला झूला पुल पिछले साल जून में आई बाढ़ में बह गया था। तब यहां तीन महीने बाद एक ट्राली लगाई गई। पुरानी तकनीक आधारित इस ट्राली को खींचकर पार करते वक्त दर्जनभर लोगों को अपनी उंगलियां गंवानी पड़ी। डेढ़ साल बाद भी यहां पुल निर्माण को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। न तो पुल के निर्माण को स्वीकृति मिल सकी है न ही कोई अन्य स्थायी व्यवस्था के लिए ही कोई कसरत हो रही है। लिहाजा, अब जब नदी के जलस्तर में थोड़ी गिरावट आई है तो ग्रामीणों ने लकड़ियां डालकर नदी पर आवाजाही लायक कच्ची पुलिया बनाई है। नीचे उफनाती धाराओं के ऊपर कच्ची पुलिया से आवाजाही कभी भी लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। वहीं डिडसारी गांव में बहे पुल के स्थान पर नया पुल कब बनेगा, यह फिलहाल ग्रामीणों के लिए सवाल बनकर रह गया है। पुल बहने के डेढ़ साल के इंतजार के बाद अब डिडसारी, बायणा, लौंथ्रू को सिर्फ एक ट्राली ही मिल सकी है। रस्म अदायगी को यहां एक मोटर चलित ट्राली लगाई गई है लेकिन यह कब धोखा दे दे यह नहीं कहा जा सकता।
अठाली में भी नदी का जलस्तर घटने के बाद फिलहाल कुछ लकड़ियां डालकर ग्रामीणों ने अस्थायी व्यवस्था आवाजाही की कर रहे हैं। सरकार इन तीनों पुलों के स्थान पर केवल ट्रालियां स्थापित करने में ही सफल हो सकी है। लिहाजा केबल के सहारे सरक रही इन ट्रालियों से ग्रामीणों की जान को खतरा बना हुआ है।
नदी का जलस्तर बढ़ा तो होगी मुसीबत
पुल बहने के बाद अस्थायी व्यवस्थाएं लोगों की जान पर भारी भी पड़ सकती हैं। फिलहाल भागीरथी नदी का जलस्तर बेहद कम है लेकिन गर्मियों की दस्तक के साथ अगले साल जब जलस्तर बढ़ने लगेगा तो फिर नदियों को पार करने को बनाई गई अस्थायी व्यवस्थाएं भी ग्रामीणों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती हैं। केबल के सहारे सरकती ट्रालियों के असंतुलित होकर गिरने से पहले ही कई ग्रामीण जख्मी हो चुके हैं। ऐसे में नदी की उफनती धाराओं के ऊपर ट्राली असंतुलित हुई तो ग्रामीणों को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ सकती है।
'डिडसारी और स्यावा के लिए पुल जल्द स्वीकृत करवाया जाएगा। डिडसारी में अगले साल मई तक पुल का काम पूरा हो जाएगा। राज्य सरकार प्रभावित इलाकों में स्थायी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए पूरी तेजी से काम कर रही है।'
- विजयपाल सिंह सजवाण, विधायक गंगोत्री विधान सभा।

Now Spicejet airline on the way of kingfisher?,spice jet cancelled more then 1800 domestic flights | आर्थिक संकट से जूझ रहे स्पाइसजेट ने 1800 से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द की

 Now Spicejet airline on the way of kingfisher?,spice jet cancelled more then 1800 domestic flights 
आर्थिक संकट से जूझ रहे स्पाइसजेट ने 1800 से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द की
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर 2014
symbolic image
symbolic image
नकदी संकट से जूझ रही बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने चालू माह के लिए देशभर में अपनी 1,800 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया है. यह विमानन कंपनी के बढ़ते संकट का संकेत है. कलानिधि मारन की अगुवाई वाले सन ग्रुप की कंपनी ने 31 दिसंबर तक कुल 1,861 उड़ानें रद्द की हैं. इनमें से कुछ उड़ानें नेपाल के काठमांडों व अन्य घरेलू शहरों को जोड़ने वाली हैं. स्पाइसजेट ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है. इनमें से 81 उड़ानें सोमवार को रवाना होनी थीं. बजट एयरलाइन ने बड़े पैमाने पर उड़ानों को ऐसे समय में रद्द किया है, जब नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) उसे अग्रिम बुकिंग के मामले में अपने दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है.
इस बीच, स्पाइसजेट पर अपना घेरा कसते हुए एयरपोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया (एएआई) उसे 'कैश एंड कैरी' के अंतर्गत डालने पर विचार कर रहा है. स्पाइसजेट पर हवाईअड्डा परिचालक का 200 करोड़ रुपये का बकाया है. अगर विमानन कंपनी अपने बकाया पर बैंक गारंटी देने में विफल रहती है तो एएआई उसे नकदी दो और परिचालन करो के तहत ला सकता है.
सूत्रों ने बताया कि यदि स्पाइसजेट बुधवार तक बैंक गारंटी नहीं देती है तो एएआई की योजना उसे कैश एंड कैरी के तहत लाने की है. नागर विमानन मंत्री अशोग गजपति राजू ने भी पिछले सप्ताह घरेलू एयरलाइन की वित्तीय सेहत पर चिंता जताई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि स्पाइसजेट को किंगफिशर जैसी समस्या से बचने के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे. जुलाई-सितंबर की तिमाही में स्पाइसजेट को 310 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब उसे घाटा हुआ है.
spice jet cancelled more then 1800 domestic flights
Keyword : Spicejet, airline, kingfisher,