Friday 19 December 2014

Be Alert Delhi-- alert for delhi ncr mha issues guidelines for schools | दिल्ली को दहलाने की साजिश में सिमी, MHA ने स्कूलों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

Be Alert Delhi-- alert for delhi ncr mha issues guidelines for schools
दिल्ली को दहलाने की साजिश में सिमी, MHA ने स्कूलों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर 2014 
पाकिस्‍तान के पेशावर में स्‍कूल में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार को भी राजधानी के स्कूलों की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली-एनसीआर के स्‍कूलों को आतंकी घटना से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पेशावर में हुए आतंकी हमले ने दिल्ली समेत पूरे देश को हाई अलर्ट कर दिया है. खास तौर पर देश की राजधानी में सुरक्षा और खुफि‍या एजेंसियों में खलबली मची है. क्योंकि, इस बार सिर्फ आतंकी हमले का अलर्ट नहीं मिला है, बल्कि ये खबर भी मिली है कि पांच-पांच आतंकी दिल्ली-एनसीआर की सरहद में दाखिल हो चुके हैं. ये भी खबर मिली है कि सिमी के ये आतंकी दिल्ली-एनसीआर में चुपचाप कहीं छिपे हुए हैं. दिल्ली पुलिस को भी इस बारे में अलर्ट कर दिया गया है.
खबर है कि दिल्ली को पेशावर जैसे मातम में डुबोने की साजिश रची जा रही है. मुजाहिदीन कई सीरियल बलास्ट के बाद फिलहाल खामोश है. लेकिन, सिमी का स्लीपर सेल एक बड़ी साजि‍श रच रहा है. देश की राजधानी में बेहद खूंखार और जेल से भागे हुए सिमी के आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली है. खुफि‍या एजेंसियों के सूत्रों का दावा है कि पुणे, चेन्नई, बिजनौर और रुड़की में सिमी के उन्हीं पांचों आतंकियों ने ब्लास्ट किए हैं, जो एक साल पहले मध्य प्रदेश की जेल से फरार हुए थे.
सिमी के आतंकियों की साजि‍श नाकाम करने के लिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल, बाजार, मंदिर, मेट्रो और सार्वजनिक स्थलों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है.
स्कूलों के लिए गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश:
1. हर स्‍कूल में कंक्रीट की बाउंड्री होनी चाहिए, जिसमें 3-4 गेट हों.
2. हर स्‍कूल में 24 घंटे 3-4 गार्ड मौजूद होने चाहिए. 3. पीसीआर और स्‍थानीय पुलिस थाने के नंबर हमेशा स्‍कूल में लिखे होने चाहिए. 4. स्‍कूल के मेन गेट पर टेलीफोन कनेक्‍शन होना चाहिए. 5. स्‍कूल की बाउंड्री वॉल के साथ CCTV कैमरे लगे होने चाहिए. 6. सिक्‍योरिटी गार्ड और नोडल अफसर के 0पास वॉकी टॉकी होना चाहिए. 7. हर स्‍कूल में अलार्म सिस्‍टम होने चाहिए. 8. इलेक्‍ट्रि‍क घंटी का होना भी जरूरी है.

Keyword : Terrorism, Alert, Delhi-NCR, MHA, guidelines, Schools, Delhi Police, SIMI,

Thursday 18 December 2014

#BJPScamsBegin : रिलायंस को क्यों दी राहत? | रविशंकर प्रसाद (#BJP) ने रिलायंस से उठाया निजी फायदा #Scam : #AAP .......#India #Congress

#BJPScamsBegin : रिलायंस को क्यों दी राहत?

रविशंकर प्रसाद (#BJP) ने रिलायंस से उठाया निजी फायदा #Scam : #AAP

Aam Aadmi Party Ravi Shankar Prasad Resignation
आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के रिलायंस से निजी फायदा लेने का खुलासा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है

आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के रिलायंस से निजी फायदा लेने का खुलासा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। पार्टी ने प्रधानमंत्री से भी इस मामले में दखल की मांग की है। आप ने पूर्व मंत्री मनीष तिवारी पर भी इसी तरह का आरोप लगाया है। आप का आरोप है कि दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रिलायंस समूह की एक कंपनी (फाइन टेक निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) से रिटेनरशिप फीस ली।
आप के सूत्र ने गुरुवार को इस बिल की प्रति देते हुए कहा कि रिटेनरशिप के रूप में कुल 84 लाख रुपए की राशि ली गई। आरोप है कि रिटेनरशिप फीस राहत देने के बदले में ली गई। रविशंकर प्रसाद ने इस साल 26 मई से लेकर दस नवंबर तक दूरसंचार के अलावा विधि मंत्रालय का भी कार्यभार संभाला है। फाइन टेक निगम प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस समूह की एक कंपनी है। इस कंपनी के तीन निदेशक हैं। तीनों रिलायंस समूह की विभिन्न अन्य कंपनियों में भी निदेशक हैं। चार मामलों में रिलायंस की ओर से बरती गई अनियमितता को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं।
आप के आधिकारिक सूत्र ने दावा किया कि दूरसंचार विभाग ने बड़ी दृढ़ता से नियंत्रक व महालेखा परीक्षक की ओर से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) और नहाटा परिवार के स्वामित्व वाली इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज को लेकर उठाए गए सवालों का खंडन किया है। जिसके कारण सरकार को 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ। पूरा मामला अनैतिक तरीके से एहसान का है। क्या यह सच नहीं है कि मौजूदा दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद जी मामले में रिलायंस जियो को जारी होने वाले नोटिस को दबा कर बैठ गए हैं। प्रशांत भूषण और एक अन्य व्यक्ति की ओर से दूरसंचार विभाग, प्रधानमंत्री और केंद्रीय सतर्कता आयोग को दायर शिकायत के बाद अप्रैल 2014 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद डाट अधिकारियों ने रिलायंस जियो के लिए एक नोटिस तैयार किया कि क्यों नहीं उसके अनुबंध को खारिज कर दिया जाए?
आप का आरोप है कि दूरसंचार मंत्री पिछले तीन महीने से इस नोटिस को दबा कर बैठे हैं। वे क्यों नहीं डाट के एक्सेस सर्विस विभाग को रिलायंस को नोटिस जारी करने की इजाजत देते? रविशंकर प्रसाद को तुरंत दूरसंचार मंत्रालय से इस्तीफा दे देना चाहिए। फिलहाल वे ऐसे किसी भी कार्यभार को नहीं संभाल सकते जिसका वास्ता रिलायंस इंडस्ट्रीज से हो। यह व्यक्तिगत हित और ईमानदारी की विफलता का मामला है।
केंद्रीय मंत्री बनने से पहले रवि शंकर प्रसाद मार्च 2011 से जेपीसी के सदस्य थे। जेपीसी दूरसंचार और स्पेक्ट्रम के आबंटन और लाइसेंस के मूल्य निर्धारण संबंधित मामलों की जांच करती है। मनीष तिवारी अक्तूबर 2012 से मई 2014 तक कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे। सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री रहते हुए मनीष तिवारी ने भी अपने कार्यकाल में आरआइएल रिटेनरशिप समझौता किया। जब रिटनेरशिप समझौते की अवधि 30 जून 2012 को खत्म हो गई तो मनीष तिवारी ने राज्यसभा सदस्य और रिलायंस के मुख्य कार्यकर्ता परिमल नटवानी को पत्र लिखकर रिटेनरशिप की अवधि 30 जून 2015 तक बढ़ाने की सिफारिश की।
मनीष तिवारी की अपील के बाद रिटेनरशिप की अवधि 30 जून 2014 तक बढ़ा दी गई। भुगतान रिटेनरशिप फीस के रूप में हुआ। आप ने यह भी आरोप लगाया है कि मनीष तिवारी जेपीसी सदस्य भी रह चुके हैं। इन दोनों मामलों से सवाल उठते हैं। इस तरह के पूर्व मंत्रियों और सांसद जो विभिन्न समितियों के सदस्य रहे हैं वे रिलायंस ग्रुप जैसी कंपनियों के निजी लाभ के लिए अनियमितता बरतते रहे हैं। संसद में भी ये पूर्व मंत्री और सांसद रिलायंस ग्रुप जैसी कंपनियों की वकालत करते देखे गए हैं। पूरा मामला भ्रष्टाचार और निजी हित का है। आम आदमी पार्टी के सांसद इस मामले को संसद की आचार समिति क े समक्ष भी अठाएंगे।
विधायक गुंजल ने चिकित्सा अधिकारी को एक कर्मचारी को नहीं हटाने को कहा था। इस कर्मचारी पर गबन का मामला था और उसे ब्लाक चिकित्सा अधिकारी ने उस स्थान से हटा दिया था। गुंजल चाहते थे कि उनका पसंदीदा अधिकारी उसी स्थान पर रहे। इसे लेकर ही गुंजल ने जिले के मुख्य अधिकारी डाक्टर आरएन यादव से सिफारिश की थी। इस पर अमल नहीं होने पर ही गुंजल आपा खो बैठे और यादव को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। इससे घबराकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यादव ने जिले के पुलिस कप्तान से अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार की है। विधायक ने अधिकारी डाक्टर यादव के साथ टेलीफोन पर गाली-गलौच के साथ ही कई ऐसी बुरी बातें कहीं जिनसे भाजपा नेताओं को शर्मसार होना पड़ रहा है।
उन्होंने डाक्टर यादव की ‘चमड़ी उधेड़ने’ और ‘काला मुंह’ करने तक की धमकी के साथ ही ऐसा खौफ पैदा करने की बात कही जिनसे उनके बच्चों को भी नींद नहीं आएगी।
विधायक गुंजल की सरकारी अधिकारी को धमकी देने का मामला सामने आने के बाद सरकारी अमले के साथ ही भाजपा संगठन सकते में आ गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी ने गुरुवार को यहां कहा कि इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में विधायक की अनुशासनहीनता सामने आई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि उन्हें इस मामले में अभी तक दोनों पक्षों से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।
विधायक गुंजल की पिछले शासनकाल में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी अनबन हो गई थी। इसके कारण उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया था और गुंजल ने 2008 का विधानसभा चुनाव भी पार्टी के खिलाफ लड़ा था। उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल कर कोटा उत्तर से टिकट देकर विधायक बनाया गया था। कोटा की भाजपा राजनीति में गुंजल का अलग ही खेमा है और सांसद ओम बिरला व विधायक भवानी सिंह राजावत के विरोध में खड़े रहते हैं। शहरी निकाय चुनाव में भी गुंजल ने बगावती तेवर अपनाकर अपने समर्थक को बागी के तौर पर उपमहापौर का चुनाव लड़वाया था। इस मामले को प्रदेश नेतृत्व ने अनदेखा कर दिया था।

रिलायंस को क्यों दी राहत?



Telecom Minister Ravi Shankar Prasad Vs AAP
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रिलायंस समूह की कंपनी फाइन टेक निगम प्राइवेट लिमिटेड से 84 लाख रुपए की रिटेनरशिप फीस ली: आप
आप का आरोप है कि दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रिलायंस समूह की कंपनी फाइन टेक निगम प्राइवेट लिमिटेड से 84 लाख रुपए की रिटेनरशिप फीस ली। आरोप है कि फीस राहत देने के बदले में ली गई।
रविशंकर प्रसाद ने इस साल 26 मई से लेकर दस नवंबर तक दूरसंचार के अलावा विधि मंत्रालय का भी कार्यभार संभाला है। फाइन टेक रिलायंस समूह की एक कंपनी है।
इसके तीन निदेशक हैं। तीनों रिलायंस समूह की विभिन्न अन्य कंपनियों में भी निदेशक हैं।
चार मामले में रिलायंस की ओर से बरती गई अनियमितता को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं।

#PeshawarSiege #Shocking- कोर्ट ने 26/11 के दहशतगर्द लखवी को दी जमानत,हमले से #Pakistan ने सीख नहीं ली.#Peshawar घटना के बाद जमानत देना गलत

-

कोर्ट ने 26/11 के दहशतगर्द लखवी को दी जमानत,

हमले से ने सीख नहीं ली.

घटना के बाद जमानत देना गलत

26/11 मामले में लख़वी को ज़मानत

18 dec 2014
पाकिस्तान की अदालत ने ज़कीउर रहमान लख़वी को मुंबई हमलों से जुड़े मामले में ज़मानत दे दी है. उन पर 2008 में हुए मुंबई हमलों की साज़िश रचने का आरोप हैं.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, " लख़वी को ज़मानत मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि शायद या तो पाकिस्तान सरकार की ओर से पैरवी में कमी है या कोई और करण है. भारत ने तो पाकिस्तान को पर्याप्त सुबूत दिए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सरकार अदालत में अपील कर ज़मानत रद्द कराने की कोशिश करेगी."
लख़वी घटनाक्रम पर जब पत्रकारों ने राजनाथ सिंह से पूछा कि क्या इससे पाकिस्तान से संबंधों पर असर पड़ेगा तो उन्होंने ज़्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया.

मुंबई हमला

मुंबई की विशेष अदालत ने 2009 में कई लोगों के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया था जिसमें लश्कर-ए-तैबा के प्रमुख हाफ़िज़ मोहम्मद सईद और ज़की-उर रहमान लख़वी भी शामिल थे.
लख़वी के वकील रिज़वान अब्बासी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है, "हमने दस दिसंबर को पाकिस्तान में आतंक निरोधी अदालत में ज़मानत की याचिका दायर की थी. दोनों तरफ़ के तर्क सुनने के बाद जज ने ज़मानत देने का फ़ैसला किया है."
पाकिस्तान में संवाददाता  के मुताबिक अभियोजन पक्ष लख़वी को ज़मानत दिए जाने का विरोध करने के बारे में सोच रही है.
भारत लगातार आरोप लगाता रहा है कि मुंबई हमलों के लिए लशकर-ए-तैबा संगठन ज़िम्मेदार है.

Wednesday 17 December 2014

HACKING Cyber Crime News: Top 10 Deadliest Hackers of All Time, READ ABOUT ALL 10 HACKER WITH PHOTO :::: इन 5 हैकरों ने दुनिया में मचा दी सनसनी



 HACKING Cyber Crime News

Top 10 Deadliest Hackers of All Time

...READ ABOUT ALL 10 HACKER WITH PHOTO

इन 5 हैकरों ने दुनिया में मचा दी सनसनी

 



urbantitan.com
Jonathan James Born: December 12, 1983 – Died: May 18, 2008
Jonathan James was an American ‘black hats hacker’ who was imprisoned at the age of 16 for committing cybercrime in the United States. He was notorious for targeting high-profile organizations. James hacked into the computers of the United States’ Department of Defense named ‘Defense Threat Reduction Agency, which is responsible for investigating possible threats to the United States of America. He also installed an unauthorized backdoor in a computer server in Dulles, Virginia and with the help of it he installed a sniffer to interrupt the messages of DTRA employees, and accessed the usernames as well as passwords of DTRA employees.
Furthermore, James accessed the software that obtained source code of the International Space Station which was responsible for maintaining the most sensible as well as critical life-sustaining essentials; as a result, NASA had to shut down its computers for almost three weeks and bore huge loss to seriously secure its systems. NASA stated that “the software supported the International Space Station’s physical environment, including control of the temperature and humidity within the living space.”

In 2008, on May 18, James was found dead of a self-inflicted gunshot wound.

Kevin Poulsen 2014.png


wikipedia
Kevin Poulsen: ‘Dark Dante’ Born in 1965 in Pasadena, California, U.S
Kevin Poulsen a former American black-hat hacker was once best-known known as “Dark Dante” for hacking phone systems, especially at radio stations in order to win prizes; later became America’s best-known cyber-criminal. In 1990, He received the prize the Porsche 944 S2 from Los Angeles KIIS FM. Currently, he is a senior editor at Wired News.
Poulsen also tasted the brief celebrity charm in the tech world when he released his book ‘Watchman: The Twisted Life and Crimes of Serial Hacker’ whilst still serving in the federal prison. Upon release, Poulsen joined SecurityFocus, a California-based security research firm , where he would write security and hacking news in the early 2000. Soon, he became a well-known face in tech world and often the mainstream press would pick up his original research report. In 2005, he left the company in order to pursue his own career as freelancer and independent writer but in the same year in 2005 June he was appointed as a senior editor at Wired News. In 2006, he searched and exposed the report for approximately 744 registered sex offenders who would fantasize sex from children through MySpace.
Poulsen has received several awards including Knight-Batten Award for Innovation in Journalism in 2008, MIN Best of the Web in 2009, Webby Award in 2011 and many more.



webupon.com

Nahshon Even-Chaim
Born May 1971
Nahshon Even-Chaim is one of the most powerful and well-known computer hackers of ‘The Realm’, an Australia based computer hacking group of 1980s. He would target the defense and nuclear weapons research networks.
In 1980s Even-Chaim would break into systems by dialing in directly through X.25 networks. In April 1990, he was given rigorous imprisonment for 12 months on the basis of tapping into his phone conversations and transmission of the data made by his modem. He was given a total of 15 charges that included Commonwealth Scientific and Industrial Research Organisation in Melbourne, University of California, Berkeley, NASA in Virginia, Lawrence Livermore National Laboratory, in California, Purdue University, West Lafayette, Indiana and many more. Currently, he serves in the IT field.
Even-Chaim has been profiled and mentioned in some books including Hackers: The Hunt for Australia’s Most Infamous Computer Cracker; Underground: Tales of Hacking, Madness and Obsession on the Electronic Frontier by Suelette Dreyfus; and in a film by Kevin Anderson In the Realm of the Hackers.



wikipedia

Mark Abene
Born 1972, in New York
Mark Abene is a computer security hacker from New York City and was a member of the hacker groups Masters of Deception, a new York based hacker group well-known for hacking telephone companies, and Legion of Doom, who were active in the 1980s and in the late 1990s. Abene is well-known by his pseudonym Phiber Optik. He has been featured in The New York Times, Harper’s, Esquire, in debates and on television and in the non-fiction book Masters of Deception — The Gang that Ruled Cyberspace 1995.
At the tender age of 9, Abene’s curiosity about hacking and computer led him to successfully accessing dial-up computers as well as learning several computer languages. In 1990, he was arrested and jailed for 35 months. Today he serves as an independent consultant. Mark Abene has extreme professional experience in information and network security as well as expertise in system and network intrusion. He has been invited in several reputed magazines and journals to talk on the subject of security including the Washington Post, the Wall Street Journal, the New York Times, and Time Magazine. He has been chosen as a keynote speaker at both hacker and security industry conferences worldwide and frequently visits universities to speak to students on information security.



wikipedia

Adrian Lamo
Adrian Lamo, an American threat analyst, is well-known as the “grey hat” hacker. He was first recognized when he was arrested in 2003 for intruding into reputed computer networks such as The New York Times, Yahoo!, and Microsoft. In 2010, he was accused of helping Wikileaks with hacking into government websites and leaking several hundreds of sensitive U.S. government documents.
Lamo was thoroughly investigated for almost 15 months by the F.B.I. on complaints of several reputed companies. On finding him guilty, he was charged with $65,000. In an interview, Lamo confessed that he had been passionate about finding out the security flaws in computer networks of many companies and letting them aware of it. Today, he is a student of journalism and keeps a low profile.



wikipedia

Kevin Mitnick
Born on August 6, 1963
Kevin David Mitnick, an American computer security consultant and best-known as “Condor”, was one of the most-wanted computer criminals in the United States. In 1995, he was arrested for several accusation of computer fraud.
From the early childhood, Mitnick was passionate about social engineering and once for the sake of “intellectual curiosity” he hacked the Digital Equipment Corporation systems, Motorola, Nokia, Fujitsu Siemens, and several others. In 2002, he published a book ‘The Art of Deception: Controlling the Human Element of Security’ where he exposed his own experiences with hacking.

John Schiefer
In 2009, John Schiefer was found guilty and sentenced for at least four years for hacking, wire and bank fraud, and capturing the private information. He installed malware on many computers to retrieve private information username, password and account numbers in order to commit identity theft.
Schiefer was accused of installing malware into Microsoft operating systems to access stored usernames and passwords from the secured place where the Microsoft software would secure them on the hard drive ‘PStore’ and access the bank accounts using those usernames and passwords.



axban.com

Vladimir Levin
Vladimir Levin, a Russian-born Jewish, is best-known for his attempt to deceptively transferring US$10.7 million through Citibank’s computers. In 1994, he intruded many giant corporate customers of Citibank via their dial-up wire transfer service and tried to transfer in the accounts of accomplices in the United States, Finland, Netherlands, Germany as well as Israel. His partners were all caught while they attempted to withdraw money in Tel Aviv, Rotterdam and San Francisco.
In September 1997, he was handed over the U.S. custody, and was sentenced three years in jail. Presently, he is doing his own business in Lithuania.



pcmag.com

Fred Cohen
Born in 1957
Fred Cohen is an American computer scientist also known to be the responsible figure for the first computer virus ‘parasitic application’. In 1983, while he was completing his studies in the University of Southern California’s School of Engineering, he wrote a program to confiscate the control of computer operations. He called it to be “good” or positive viruses that would help compressing executable files on a computer. Today he runs his own company that offers information security.



mafiaboybook.com
Michael Demon Calce
Michael Demon Calce, who is best-known as MafiaBoy in Internet, was arrested in February 2000 for denial-of-service attacks against reputed sites on the Internet such as eBay, CNN, Amazon, Dell and Yahoo, within a week. On September 12, 2001, The Montreal Youth Court sentenced him eight months of “open custody,” restriction of using internet, one year of probation, and a meager fine.
In 2005, he wrote a column on computer security topics for the largest-circulation French-language newspaper in North America which was also published in Montreal, Quebec, Canada named ‘Le Journal de Montréa’l. In 2008, Calce declared about his book, Mafiaboy: How I Cracked the Internet and Why It’s Still Broken.

 इन 5 हैकरों ने दुनिया में मचा दी सनसनी



शातिर हैकरों की कहानी

इंटरनेट का विकास जितनी तेजी से हुआ है, उतनी ही तेजी से इसके जरिए होने वाले अपराधों की संख्या भी बढ़ी है। वर्तमान में साइबर अपराध दुनिया भर के लिए बड़ी मुसीबत बन चुका है।

किसी के भी कंप्यूटर हैक कर लेना और उनकी महत्वपूर्ण जानकारियों को चुरा लेने में मा‌हिर हैकर्स ने भारत से लेकर चीन और अमेरिका भी नींद उड़ा रखी है। किसी ने नासा को निशाना बनाया तो कोई फोन सिस्टम में अवैध रूप से सेंध लगा बैठा।

किसी ने बिल गेट्स के पसीने छुड़ाए तो कोई पूरे अमेरिका के लिए सिरदर्द बन गया। पढ़िए ऐसे पांच शातिर हैकरों की कहानी, जिनके कारनामों से हिल गई दुनिया।



1- NASA को भी हिलाने देने वाला हैकर




1- NASA को भी हिलाने देने वाला हैकर

'ब्लैक हैट्स हैकर' के नाम से चर्चित अमेरिकी युवक जोनाथन जेम्स को 16 साल की उम्र में जेल में डाल दिया गया था। उसे अमेरिका में हैकिंग का दोषी पाया गया था। वह हाईप्रोफाइल संस्थाओं को ही निशाना बनाता था।

जेम्स ने अमेरिकी रक्षा विभाग के कंप्यूटर को हैक कर लिया। इसके लिए उसने डिफेंस थ्रेट रिडक्‍शन एजेंसी (डीटीआरए) को निशाना बनाया था। उसने वर्जीनिया में अवैध रूप से डीटीआरए के कंप्यूटरों में प्रोग्राम इंस्टॉल किए।

इसके जरिए उसने एजेंसी के कर्मचारियों के बीच होने वाली बातचीत और संदेशों में बाधा पहुंचाई। उसने इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन के कंप्यूटर को भी एक्सेस किया, जोकि बेहद खतरनाक कदम था।

उसकी इस हरकत के चलते नासा को करीब तीन हफ्ते तक अपने सारे कंप्यूटर बंद रखने पड़े थे, जिसके चलते उसे काफी नुकसान हुआ था। नासा ने बताया था कि स्पेस ‌स्टेशन के जिस कंप्यूटर को हैक किया गया था उससे भौतिक वातावरण और तापमान को भी नियंत्रित किया जाता था। दिसम्बर 1983 में पैदा हुए जेम्स ने मई 2008 में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।


2: एक छोटी सी आदत ने बना दिया हैकर!

 Kevin Poulsen 2014.png
अमेरिका के ब्लैक हैट हैकर केविन पॉल्सन को 'डार्क डेंटे' के नाम से जाना जाता था। वह फोन सिस्‍टम और रेडियो स्टेशनों को हैक करने लिए बेहद चर्चित था और इस काम को वह ईनाम के लिए अंजाम देता था। बाद में वह अमेरिका का सबसे मशहूर साइबर अपराधी घोषित हो गया।

1990 में उसे लॉस एजेंल्स के एक एफएम स्टेशन की ओर से सम्मानित किया गया था। फिलहाल वह वायर्ड न्यूज नाम की संस्‍थान में वरिष्ठ संपादक के तौर पर कार्यरत है। केविन ने अपनी किताब 'वाचमैन: द ट्विस्टेड लाइफ एंड क्राइम ऑफ सीरियल किलर' लॉन्च की तो इंटरनेट की दुनिया में उसके चाहने वालों की तादाद बढ़ गई।

1965 में पैदा हुए केविन ने 2002 में कैलिफोर्निया की एक सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ज्वाइन की और सुरक्षा व हैकिंग से जुड़ी खबरें लिखने लगा। जिसके कारण उसका काफी नाम हुआ। 2005 में उसने कंपनी छोड़ दी और फ्रीलांसर के तौर पर काम करने लगा। लेकिन कुछ दिन बाद उसने ‌वायर्ड न्यूज ज्वाइन कर लिया।

2006 में उसने एक रिपोर्ट जारी करके करीहब 744 यौन अपराधियों की गतिविधियों का खुलासा किया जिन्होंने माईस्पेस के जरिए बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार किया था। केविन को 2008 में इनोवेशन इन जर्नलिज्म के लिए 'नाइट बैटन' अवार्ड दिया गया। वर्ष 2009 और 2011 में भी उसे बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया।


3: इस हैकर ने बिल गेट्स को भी दे दी टेंशन!

3: इस हैकर ने बिल गेट्स को भी दे दी टेंशन!
एड्रिन लैमो नाम के इस अमेरिकन विश्लेषक को "ग्रे हैट" हैकर के नाम से जाना जाता है। वर्ष 2008 में माइक्रोसॉफ्ट, याहू और न्यूयॉर्क टाइम्स के कंप्यूटरों में सेंध लगाने के बाद पहली बार इसकी पहचान हुई।

वर्ष 2010 में इसे सरकारी वेबसाइटों को हैक करने में विकीलीक्स की मदद करने का आरोपी पाया गया। इस कांड के जरिए इन्होने अमेरिकी सरकार के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लीक कर दिए।

कई नामी कंपनियों की ओर से शिकायत मिलने के बाद एफबीआई ने लैमो पर करीब 15 महीने तक नजर रखी। दोषी पाए जाने पर उसे करीब 41 लाख रुपए जुर्माना देना पड़ा।

एक इंटरव्यू में उसने खुलासा किया कि वह कंपनियों के सुरक्षा तंत्र में मौजूद खामियों को खोजने का शौकीन है और उन्हें इसके बारे में सूचित करता था। फिलहाल वी जर्नलिज्म एंड लॉ का छात्र है।


4: सिर्फ 9 साल की उम्र में बन गया शातिर हैकर

4: सिर्फ 9 साल की उम्र में बन गया शातिर हैकर
न्यूयॉ‌र्क में कंप्यूटर सिक्योरिटी ‌हैकर और हैकिंग गैंग 'मास्टर्स ऑफ डिसेप्‍शन' का सदस्य मार्क एबेने बेहद शातिर हैकर है। यह गैंग टेलीफोन कंपनियों को निशाना बनाता था। इसका आतंक सबसे ज्यादा 1980 से 1990 के बीच था।

एबेने अपने उपनाम 'फाइबर ऑप्टिक' ज्यादा चर्चित था। 1995 तक वह लगातार टीवी, अखबार और रेडियों में सुर्खिंयां बटोरता रहा। 1972 में पैदा हुए इस शातिर ने महज 9 साल की उम्र से ही उसने हैकिंग में दिलचस्पी दिखाई और उसने कई कंप्यूटर लैंग्वेज भी सीख लीं।

1990 में उसे गिरफ्तार कर 35 महीने के लिए जेल भेज दिया गया। फिलहाल वह एक स्वतंत्र सलाहकार के तौर पर काम कर रहा है। उसे सूचना और सुरक्षा मामलों में विशेष अनुभव है। उसे कई बड़ी प‌त्रिकाओं और अखबारों में सुरक्षा विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया जाता है।

5: इस गैंग ने तो छुड़ा दिए सबके पसीने

5: इस गैंग ने तो छुड़ा दिए सबके पसीने
नैशॉन इवेन चैम 1980 के दौर में ऑस्ट्रेलिया के सबसे चर्चित कंप्यूटर हैकिंग ग्रुप 'द रियलएम' से जुड़ा हुआ था। वह डिफेंस और न्यूक्लियर हथियारों की रिसर्च से जुड़े लोगों के कंप्यूटरों को ही निशाना बनाता था।

1980 में इवेन चैम ने एक्स.25 नेटवर्क में हमला किया और इसे ‌हैक कर लिया। 1990 में उसे फोन टेप करने और डाटा ट्रांसमिशन के आरोप में 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई। उस पर करीब 15 संस्‍थाओं के सिस्टम हैंक करने का आरोप लगा। जिनमें नासा और कॉमनवेल्थ सांइटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च समेत कई अन्य देशों के महत्वपूर्ण संस्‍थान भी थे।

इवेन चैम को हैकिंग से जुड़ी कई किताबों और रिपोर्ट में शामिल किया गया। यही नहीं, 'द रियलएम' को लेकर केविन एंडरसन ने एक फिल्म भी बनाई है।

Tags »

crime news cyber crime serial hacker deadliest hacker top five hackers world crime microsoft hacked nasa scientist international space center
Top five Deadliest Hackers of All Time. Cyber Crime News

#PeshawarAttack: आर्मी स्‍कूल पेशावर की कक्षा नौ में सिर्फ एक छात्र बचा

#PeshawarAttack:
आर्मी स्‍कूल पेशावर की कक्षा नौ में सिर्फ एक छात्र बचा
18 Dec 2014 12:16 AM (IST)
आर्मी स्‍कूल पेशावर की कक्षा नौ में सिर्फ एक छात्र बचा
पेशावर। आर्मी पब्लिक स्कूल (फौजी फाउंडेशन) में नरसंहार के अगले दिन आतंकी कहर के निशान बिखरे पड़े हैं। खून से भीगे सभागार, टूटे हुए ज्यामितीय बक्से, फटी हुईं किताबें और रौंदे हुए जूतों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि आतंकियों ने मंगलवार को किस तरह से खूनी खेल खेला होगा।
स्कूल को मीडिया के लिए खोल दिया गया है। जगह-जगह बिखरे खून के धब्बों से पता चलता है कि बच्चों ने भागने की भरपूर कोशिश की होगी, लेकिन तालिबानियों की गोलीबारी से नहीं बच पाए।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कक्षा नौ के सभी छात्रों को भून डाला, लेकिन ऊपर वाले ने 15 साल के दाऊद इब्राहिम की जिंदगी बख्श दी। सोमवार की रात दाऊद एक शादी समारोह में गया था। मंगलवार को देर तक सोता रह गया। अचानक घड़ी खराब हो गई।
सुबह में अलार्म नहीं बजा तो स्कूल जाने से रह गया। अब अपने दोस्तों को आखिरी विदाई देने के लिए वह बचा रह गया है। बुधवार को दिनभर वह अपने दोस्तों के जनाजे में शामिल होता रहा। परिजनों के मुताबिक, छह करीबी दोस्तों को दफनाने के बाद से इब्राहिम चुप है। किसी से बात नहीं कर रहा। उसकी आंखों से आंसू गायब हैं। सिर्फ दर्द छलक रहा है।
दाऊद के बड़े भाई सुफयान इब्राहिम ने पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा, "उसकी तकदीर अच्छी थी। उसके क्लास का कोई नहीं बचा। आतंकियों ने एक-एक को चुन-चुनकर मार डाला।" सुफयान की मानें तो जूडो सीख रहा दाऊद दिमागी तौर पर बेहद मजबूत है, लेकिन अब तक उसने अपनी भावनाओं को छिपा रखा है।
दाऊद की चुप्पी की चर्चा पाकिस्तान के सोशल मीडिया में भी है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किसी ने लिखा है, "एक अलार्म की चुप्पी ने दाऊद की जिंदगी बचा ली और अब दाऊद की चुप्पी से बहुत लोगों को जागना होगा।"

#PeshawarAttack:पाक आतंकवाद के प्रति गंभीर है तो सईद, दाऊद को भारत को सौंपेः नायडू :::: If ‪#‎Pakistan‬ is serious about fighting terrorism, it should hand over Hafiz Saeed and Dawood Ibrahim to India: Union Minister Venkaiah Naidu

If ‪#‎Pakistan‬ is serious about fighting terrorism, it should hand over Hafiz Saeed and Dawood Ibrahim to India: Union Minister Venkaiah Naidu

पाक आतंकवाद के प्रति गंभीर है तो सईद, दाऊद को भारत को सौंपेः नायडू

18 Dec 2014 11:18 AM (IST)

पाक आतंकवाद के प्रति गंभीर है तो सईद, दाऊद को भारत को सौंपेः नायडू
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को समाप्त करने के प्रति गंभीर है तो उसे मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद को भारत को सौंप देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर दोहरी नीति अपनाने से आप वह परिणाम हासिल नहीं कर सकते जो आप चाहते हैं।
वेकैया नायडू ने कहा कि अगर पाकिस्तान सच में आतंकवाद के खिलाफ गंभीर है तो उसे हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। इसके बाद भारत भी उसे हर तरह के सहयोग करने के लिए तैयार है। दो दिनों पहले पाकिस्तान के पेशावर के एक स्कूल में आतंकियों ने हमला कर 136 छात्रों सहित 141 लोगों की हत्या कर दी। इस आतंकी हमले से पाकिस्तान सहित पूरा विश्व हिल गया। इस हमले के बाद पाकिस्तान में भी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर आवाजें उठने लगी है। पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ माहौल बनता दिख रहा है।
हाफिज सईद और दाऊद इब्रहिम भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हैं। दोनों पर भारत में सैकड़ों लोगों की हत्या करने का आरोप है। भारत वर्षों से इन दोनों आंतकियों को पाक से उसे सौंपने की मांग करता रहा है ।

Russia Rouble: कहां जाकर रुकेगी रूस की गिरती मुद्रा?... ROUBLE DOUN BECAUSE US BAN ON RUSSIA.

Russia Rouble:

कहां जाकर रुकेगी रूस की गिरती मुद्रा?

... ROUBLE DOWN BECAUSE US BAN ON RUSSIA.

18 दिसंबर 2014
रूबल
एप्पल का कहना है कि वह रूस में अपने उत्पाद नहीं बेच सकती क्योंकि रूबल की क़ीमत इतनी अस्थिर है कि दाम तय नहीं किए जा सकते.
कंपनी ने रूबल की क़ीमत गिरने के एक दिन बाद ही रूस में अपने आईफ़ोन, आईपैड और अन्य उत्पादों की बिक्री रोक दी है.
इस हफ़्ते ब्याज दरों को बढ़ाकर 10.5% से 17% करने के नाटकीय फ़ैसले के बावजूद रूबल 20% से ज़्यादा गिरा है.
बुधवार की सुबह ही रूबल पांच फ़ीसदी गिरा, जिसके बाद इसकी क़ीमत एक डॉलर के मुक़ाबले 71 रूबल हो गई.

'सस्ता तेल और प्रतिबंध'

apple_russia
एप्पल ने पिछले महीने ही रूस में अपने उत्पादों के दाम 20% बढ़ाए थे क्योंकि कमज़ोर होते रूबल की वजह से रूस में एप्पल के उत्पाद यूरोप के अन्य देशों के मुक़ाबले सस्ते हो गए थे.
रूस के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने सोमवार को देश के मुद्रा बाज़ार में दो अरब डॉलर ख़र्च किए हैं.
रूस इस अपनी मुद्रा की हालत सुधारने के लिए क़रीब 80 अरब डॉलर ख़र्च कर चुका है इसके बावजूद रूबल जनवरी से अब तक डॉलर के मुक़ाबले अपनी आधी क़ीमत खो चुका है.
इसकी मुख्य वजह सस्ता तेल और यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों के लगाए प्रतिबंध हैं. दोनों वजहों से रूसी अर्थव्यवस्था कमज़ोर हुई है.
इस हफ़्ते रूबल इस डर से गिरा कि यूक्रेन में अलगाववादियों का समर्थन करने की वजह से अमरीका रूस पर और प्रतिबंध लगाने जा रहा है.

#PeshawarAttack: पेशावर स्कूल हमला: क्या-क्या हुआ था ... #IndiawithPakistan #StopIndianTerrorismInPak #PrayForPeshawar #Taliban

#PeshawarAttack:
पेशावर स्कूल हमला: क्या-क्या हुआ था
... #IndiawithPakistan #StopIndianTerrorismInPak #PrayForPeshawar #Taliban  

18 दिसंबर 2014
पाकिस्तान, आर्मी पब्लिक स्कूल हमला, प्रदर्शन
पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक सैनिक स्कूल में मंगलवार को तालिबान के हमले में 132 बच्चों समेत 140 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.
तालिबान के चरमपंथियों ने स्कूल की चारदीवारी से अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं.
अब तक इस हादसे से बारे में जो जानकारियां मिली हैं, वे इस तरह हैं.

'कक्षाओं में घूमकर गोली मारते रहे'

पाकिस्तान, आर्मी पब्लिक स्कूल हमला
1. स्थानीय समयानुसार करीब 10 बजे सात चरमपंथियों को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल की दीवार पर चढ़ते देखा गया. सभी हमलावर विस्फ़ोटकों से भरी जैकेट पहने हुए थे और उन्होंने दीवार फांदने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया.
2. उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद विद्यार्थी और शिक्षक इमारत के अंदर भाग गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अऩुसार चरमपंथियों ने एक बम भी फोड़ा.

3. जो लोग बच गए उन्होंने बताया कि कैसे हमलावर स्कूल के ऑडिटोरियम में घुस गए, जहां सेना का एक दल विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दे रहा था.
पाकिस्तान, आर्मी पब्लिक स्कूल हमला
4. छात्रों ने बताया कि कैसे हमलावर एक कक्षा से दूसरी कक्षा में जाकर बच्चों को गोलियां मारते रहे.
5. सेना के कमांडो जल्द ही मौके पर पहुंच गए थे और फिर जब उन्होंने चरमपंथियों को निशाना बनाया तब गोलियां चलने, विस्फ़ोटों की आवाज़ें सुनाई दीं.

6. इसके बाद सेना ने स्कूल में खंड दर खंड घूमते हुए 'तलाशी अभियान' और स्कूल में विस्फोटकों को हटाने का काम शुरू किया
पाकिस्तान, आर्मी पब्लिक स्कूल हमला
7. सेना ने चरमपंथियों के स्कूल में लगाए गए विस्फ़ोटकों की वजह से मुश्किल का सामना करने की बात कही.

8. पाकिस्तानी सेना ने नौ घंटे से ज़्यादा समय के बाद, सभी चरमपंथियों के मारे जाने की घोषणा करते हुए, इस अभियान के ख़त्म होने का ऐलान किया.
पाकिस्तान, आर्मी पब्लिक स्कूल हमला, मेजर जनरल असीम बाजवा
9. मेजर जनरल असीम बाजवा का कहना था कि चरमपंथियो के पास हथियारों और खाने का स्टॉक था, जिससे लगता है कि वह स्कूल पर कुछ समय तक कब्ज़ा जमाए रखना चाहते थे.
10. अधिकारियों का यह भी कहना था कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि चरमपंथियों को पाकिस्तानी सेना ने मारा या उन्होंने ख़ुद को विस्फ़ोट से उड़ा लिया.

पेशावर का आर्मी पब्लिक स्कूल पाकिस्तान भर में मौजूद 146 आर्मी स्कूलों और कॉलेजों में से एक है. यह पेशावर छावनी के एक कोने पर स्थित है.
पाकिस्तान, आर्मी पब्लिक स्कूल हमला
स्कूल के ज़्यादातर विद्यार्थी- 1,000 से ज़्यादा लड़के-लड़कियां- सैन्यकर्मियों के बच्चे हैं लेकिन कुछ आम परिवारों से भी हैं. यहां विद्यार्थियों की उम्र 10 से 18 साल है.

#PeshawarAttack: पेशावर: ट्विटर पर 'भारत का विरोध' भी,वहीं ट्रेंड चलाने वालों की आलोचना हुई हैं ... #IndiawithPakistan #StopIndianTerrorismInPak #PrayForPeshawar #Taliban

#PeshawarAttack:
पेशावर: ट्विटर पर 'भारत का विरोध' भी,वहीं ट्रेंड चलाने वालों की आलोचना हुई हैं
... #IndiawithPakistan #StopIndianTerrorismInPak #PrayForPeshawar #Taliban  
18 दिसंबर 2014
पाकिस्तान के शहर पेशावर में बुधवार को हुए हमले के बाद जहाँ भारत में #IndiawithPakistan ट्रेंड करता रहा वहीं पाकिस्तान में #StopIndianTerrorismInPak ट्रेंड चलाने की कोशिश हुई.
इस ट्रेंड का मतलब था कि 'पाकिस्तान में भारतीय आतंकवाद रोका जाए'.
इसके तहत जहाँ पेशावर में हुए चरमपंथी हमले के लिए कुछ लोग भारत को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं वहीं इस ट्रेंड में ऐसे लोग भी हैं जो ये ट्रेंड चलाने वालों की आलोचना कर रहे हैं.

रॉ पर आरोप

हसन लाशारी (@lasharis21) ख़ुद को 'नया पाकिस्तान' के मक़सद में लगा व्यक्ति बताते हैं. उन्होंने लिखा है, "#IndiaWithPakistan- हम देख सकते हैं, पहले वे हमारी हत्या करते हैं और फिर इस तरह की सहानुभूति जताते हैं."
इमरान ख़ान पीटीआई नाम रखकर @imNayaPakistan ट्विटर अकाउंट से हुए ट्वीट में लिखा है, "पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा ख़तरा भारत है और हमारे कथित प्रधानमंत्री उन्हें आम तोहफ़े में देते हैं."
अब्दुल हनान (@HananPTI) ने काफ़ी पहले ट्वीट किया था, "भारत फ़र्ज़ी टीटीपी (तहरीके तालिबान पाकिस्तान) को समर्थन और पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. चलिए रॉ (भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी) को एक्सपोज़ किया जाए और #StopIndianTerrorismInPak हैशटैग का इस्तेमाल किया जाए."
सना ख़ान ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का एक वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "भरोसा नहीं होता कि हम #IndiawithPakistan को ट्रेंड कर रहे हैं. रॉ का और काम ही क्या है पाकिस्तान को कमज़ोर करने के सिवाय."
पाकिस्तान वेकअप (@NewPakistan202) नाम से एक ट्विटर अकाउंट है, इसमें ख़ुद को एक पत्रकार बताने वाली महिला लिखती हैं, "सीआईए और रूस ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित कुमार को कल पेशावर में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड के रूप में पहचाना है."
इसके अलावा अहमद क़ुरैशी (@AQpk) ट्वीट करते हैं, "भारत की ओर से संवेदना के जो बयान आ रहे हैं वो ठीक हैं पर काफ़ी नहीं हैं. भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी सीधे तौर पर अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान विरोधी आतंकवाद को समर्थन दे रही हैं."

ट्रेंड से नाराज़गी

वैसे कराची के तनवीर हुसैन (@TanvirH) ने इस ट्रेंड से नाराज़गी भी जताई है. उन्होंने लिखा, "मारे गए लोगों के लिए शोक जताने और उनके परिजनों को मदद के बजाए कुछ लोग ये ट्रेंड चला रहे हैं. कृपया इसे बंद कीजिए."
तलहा ज़रीफ़ (@TalhaZareef) लिखते हैं, "ठीक जब मैं ये सोच रहा था कि इस घटना के बाद पाकिस्तान के लोग इससे सीख लेंगे, मैंने ये ट्रेंड देखा. उफ़.."
पाकिस्तान में पत्रकारिता पढ़ रहीं इमान शेख़ (@SheikhImaan) ने लिखा, "मानवता के लिए कृपया हम बाक़ी पाकिस्तानियों को शर्मसार करना बंद कीजिए और इस हैशटैग के तहत नफ़रत वाले ट्वीट मत कीजिए."
उमर अब्दुल्लाह
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने मोदी की तारीफ़ की है
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस हमले को लेकर किए ट्वीट में कहा, "@ImranKhanPTI वाकई? तालिबान के इसकी ज़िम्मेदारी लेने के बावजूद आप उनका नाम नहीं लेंगे? विश्वास नहीं होता कि लोग आपसे उम्मीद लगाए थे. इसके अलावा जो पाकिस्तानी #StopIndianTerrorismInPak ट्रेंड करा रहे हैं, आपको भी शर्म आनी चाहिए."
अब्दुल्लाह ने भारत के स्कूलों में दो मिनट का मौन रखने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की तारीफ़ भी की है.
मगर इस ट्रेंड से ऊपर पाकिस्तान में भी #IndiawithPakistan ट्रेंड कर रहा है जिसमें इस दुख की घड़ी में भारत और पाकिस्तान को साथ बताया जा रहा है.

#GSLVMkIII: @isro भारत ने लॉंच किया सबसे भारी जीएसएल रॉकेट,#ISRO अब 5000 किलो वजनी सैटेलाइट और यात्रियों को 36000 किलोमीटर दूर तक भेज सकेगा।

:
@isro भारत ने लॉंच किया सबसे भारी जीएसएल रॉकेट,#ISRO अब 5000 किलो वजनी सैटेलाइट और यात्रियों को 36000 किलोमीटर दूर तक भेज सकेगा।

18 दिसंबर 2014

श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। मार्क-3 अंतरिक्ष में 5000 किलो वजनी सैटेलाइट और यात्रियों को भेज सकेगा। 36000 किलोमीटर दूर तक भेजने की क्षमता।


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने अब तक के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी-एमके3 को आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया है.
इसरो ने इससे पहले इसी वर्ष 24 सितंबर को मंगलयान को सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किया था.
जीएसएलवी-एमके3 में सी-25 इंजन लगाया गया है. इसकी ऊंचाई 43.43 मीटर है. इस यान के तीन स्तरों पर तीन तरह के ईंधन ठोस, द्रव और क्रायोजनिक का इस्तेमाल किया गया है.

क्रू माड्यूल


जीएसएलवी-एमके3 रॉकेट के निर्माण पर कुल 140 करोड़ रुपये की लागत आई है. क्रू माड्यूल के निर्माण पर 15 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं.
इस सबसे वजनी रॉकेट के प्रक्षेपण के साथ ही इसरो इंसान को अंतरिक्ष में ले जाने वाले 3.65 टन वजनी क्रू माड्यूल का परीक्षण भी कर रहा है.
यह माड्यूल को रॉकेट में लगाया गया था. इसे पैराशूट के जरिए बंगाल की खाड़ी में सफलतापूर्वक उतारा गया है.
इस परीक्षण की सफलता की जानकारी इसरो निदेशक के राधाकृष्णन ने दी. उन्होंने जीएसएलबी एमके-3 के विकास के बारे में भी बताया.
इस मौके पर इसरो के पूर्व निदेशक डॉ. कस्तूरीरंगन भी मौज़ूद थे.

'आत्मनिर्भर भारत'


के राधाकृष्णन
जीएसएलवी-एमके3 के प्रक्षेपण का उद्देश्य इनसेट-4 जैसे भारी संचार उपग्रहों के प्रक्षेपण में भारत को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाना है.
इस सफलता के बाद भारत इनसैट-4 श्रेणी के उपग्रह प्रक्षेपित करने में सक्षम हो गया है.
इनसैट-4 श्रेणी के उपग्रह का वजन 4500-5000 किलोग्राम तक होता है.
इस श्रेणी के उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए भारत अब तक दूसरे देशों पर निर्भर था.
इससे भारत अरबों डॉलर के व्यावसायिक बाज़ार में भी अपनी दावेदारी मज़बूत करेगा और दूसरे देशों के इनसैट-4 श्रेणी के उपग्रह अंतरिक्ष में भेज पाएगा.

WATCH Bulandshahr District Magistrate B Chandrakala Video Goes Viral On Social Network बुलंदशहर की डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार, वायरल हुआ वीडियो

WATCH Bulandshahr District Magistrate B Chandrakala Video Goes Viral On Social Network

बुलंदशहर की डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार, वायरल हुआ वीडियो

Dec 17, 2014, 17:16 PM IST
बुलंदशहर/मेरठ. बुलंदशहर की डीएम बी. चंद्रकला अपने एक वीडियो से काफी चर्चा में आ गई हैं। यह वीडियो सोशल साइट्स पर भी वायरल हो रहा है। बुधवार को वे नगरपालिका के विकास कार्यों में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार और कमीशनखोरी की जांच कर रही थीं। कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर उन्‍होंने मौके पर मौजूद अफसरों और नगरपालिका चेयरमैन को जमकर फटकार लगाई।  
 
GO ON YOU TUBE VIDEO LINK TO WATCH IT: http://youtu.be/m0Wa8RZ42iA
 
विकास कार्यों में खामियां मिलने पर अफसरों को फटकार लगाती डीएम बी. चंद्रकला।

डीएम बी. चंद्रकला की कार्रवाई हर कोई प्रशंसा कर रहा है। स्‍थानीय लोगों की जुबान पर यही है कि उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी। बुधवार को नगरपालिका के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करने डीएम पहुंचीं। इस दौरान उन्‍होंने पाया कि निर्माण कार्य में घटिया र्इंट, इंटरलॉकिंग टाइल्‍स और पुरानी गिट्टी का इस्‍तेमाल किया गया है।

घटिया निर्माण कार्यों को देखते हुए उन्‍होंने मौके पर मौजूद अफसरों और नगरपालिका चेयरमैन को जमकर फटकार लगाई। साथ ही पूरे मामले की जांच की बात कही। जांच में घटिया निर्माण कार्यों में संलिप्‍त पाए जाने वाले अफसरों और कर्मचारि‍यों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने अधिकारियों को भ्रष्‍टाचार नहीं करने की सलाह और चेतावनी भी दी।

नगरपालिका द्वारा सड़कों पर लगाए गए इंटरलॉकिंग ईंट की जांच कराती डीएम बी. चंद्रकला।
नगरपालिका द्वारा सड़कों पर लगाए गए इंटरलॉकिंग ईंट की जांच कराती डीएम बी. चंद्रकला। 
 
नगरपालिका के विकास कार्यों में खामियां मिलने पर अफसरों से पूछताछ करती डीएम चंद्रकला।
नगरपालिका के विकास कार्यों में खामियां मिलने पर अफसरों से पूछताछ करती डीएम चंद्रकला।
 
नगरपालिका द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराए जाने के बाद अफसरों को फटकार लगाती डीएम चंद्रकला।
नगरपालिका द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराए जाने के बाद अफसरों को फटकार लगाती डीएम चंद्रकला। 
नगरपालिका द्वारा सड़क पर लगाए गए इंटरलॉकिंग ईंट की खुदाई कर गुणवत्‍ता की जांच करता एक व्‍यक्ति।
नगरपालिका द्वारा सड़क पर लगाए गए इंटरलॉकिंग ईंट की खुदाई कर गुणवत्‍ता की जांच करता एक व्‍यक्ति।
 
 
 

Tuesday 16 December 2014

पाकिस्तान: आतंकी हमले में 132 बच्चों की मौत, 245 से ज्यादा घायल, 7 आतंकी ढेर ... #PeshawarAttack #IndiawithPakistan #PakSchoolSiege #Taliban #Terrorism #Muslims

पाकिस्तान: आतंकी हमले में 132 बच्चों की मौत, 245 से ज्यादा घायल, 7 आतंकी ढेर

 नई दिल्ली, 17 दिसम्बर 2014 |


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
पाकिस्तान के पेशावर में एक आर्मी स्कूल में मंगलवार दोपहर हुए आ‍तंकी हमले में मरने वालों की तादाद 141 तक पहुंच गई है. मरने वालों में 132 से ज्यादा बच्चे हैं. जबकि 9 स्कूल लोग स्कूल के स्टाफ के थे. घायलों की संख्या 245 से ज्यादा है.

मंगलवार सुबह सात आतंकी सिक्योरिटी फोर्स की वर्दी में आर्मी स्कूल में घुस गए थे. आतंकियों ने स्कूल में घुसने से पहले बाहर खड़ी गाड़ि‍यों को अपना निशाना बनाया, जबकि फायरिंग और धमाकों के कारण स्कूल की इमारत को भी भारी नुकसान हुआ है. आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि स्कूल से करीब 960 लोगों को निकाल लिया गया है.

घटना के बाद मंगलवार देर शाम पीएम मोदी ने नवाज शरीफ से फोन पर बात कर दुख व्यक्त किया. मोदी ने ट्विटर पर कहा कि बुधवार को भारत के सभी स्कूलों में 2 मिनट का मौन रख पाकिस्तान में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ है. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि आतंकी हमला करने वाले 7 आतंकी मारे जा चुके हैं. 960 लोगों को बचा लिया गया है. मरने वाले 141 में 132 स्कूली बच्चे जबकि 9 स्कली स्टाफ शामिल था. सेना ने बताया कि आतंकी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहते थे. आतंकियों के पास कई दिनों तक हमला करने के लिए हथियार थे.
स्कूल में आतंकी हमला, पल-पल की खबर-
09:20 PM-पाकिस्तान के स्कूल में आंतकी हमले में 141 की मौत, 245 लोग घायल
08:00 PM-अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेशावर हमले की कड़ी निंदा की. व्हाइट हाउस की ओर से इस बाबत एक बयान भी जारी किया गया. 05:45 PM-पीएम नवाज शरीफ ने सभी पार्टियों की आपात बैठक बुलाई
05:40 PM-जियो चैनल के मुताबिक, आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 132 पहुंची, 245 लोग घायल.
05:20 PM-पाकिस्तानी हमले में अब तक 6 आतंकी मारे गए.
05:15 PM-पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी हमले पर दुख जताया.


05:10 PM-मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 हुई. इनमें 124 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 122 अन्य घायल भी हुए हैं 05:05 PM-पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान पेशावर रवाना हुए 05:00 PM-पाक पीएम नवाज शरीफ ने 3 दिन के शोक का ऐलान किया 04:48 PM-पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि देश से आतंकवाद को खत्म करना है. हम सब मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करेंगे. जुल्म के साथ-साथ ये बुज्दिली भी है. 04:40 PM- पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ पेशावर के लिए निकले 04:00 PM- पेशावर आर्मी स्कूल में 7 धमाके हुए: एक्सप्रेस न्यूज 03:45 PM- पेशावर कॉमर्स कॉलेज के 85 छात्र ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल पहुंचे 03:40 PM- टीटीपी ने बयान में कहा कि स्कूल पर हमला इसलिए किया गया कि सेना हमारे परिवार पर हमला करती है. हम चाहते हैं कि सेना उस दर्द को महसूस करे 03:20 PM- मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 104 हुई, कुल 108 लोग मारे गए 03:10 PM- चार आतंकी मारे गए, एक अभी भी स्कूल के अंदर 02:55 PM- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पेशावर रवाना 02:50 PM- अभी तक 84 बच्चों समेत 104 लोगों की मौत 02:50 PM- खैबर प्रांत में तीन दिन का शोक घोषि‍त 02:42 PM- दुनिया टीवी के मुताबिक, हमले में 100 लोगों की मौत 02:34 PM- हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 45 हुई 02:23 PM- आतंकी हमले में 24 बच्चों, 1 शि‍क्षक और 1 सुरक्षाकर्मी की मौत 02:23 PM- आतंकियों के पास ऑटोमैटिक हथि‍यार 02:20 PM- स्कूल का जूनियर सेक्शन खाली करवाया गया 02:10 PM- आतंकी हमले में मारे जाने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है 02:02 PM- गोलीबारी और धमाकों के कारण स्कूल की इमारत को भारी नुकसान 02:00 PM- स्कूल के बार 25 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात 01:55 PM- अस्पताल ने बताया, हमले में मारा गया जवान पाकिस्तानी पारामिलिट्री फोर्स का 01:52 PM- इमरान खान ने सीएम परवेज खट्टक से फोन पर बात की, घटनास्थल पर जाने को कहा 01:50 PM- खैबर पख्तुनख्वा में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार है 01:45 PM- टीटीपी प्रवक्ता ने हमले को उत्तरी वजीरिस्तान में आर्मी ऑपरेशन का बदला बताया 01:40 PM- आर्मी ने करीब 1000 बच्चों को सुरक्षि‍त बाहर निकाला 01:40 PM- 20 बच्चों समेत 21 की मौत 01:34 PM- हमले में 17 बच्चों और 1 महिला शि‍क्षक की मौत 01:30 PM- आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया 01:20 PM- 11 बच्चों और 2 शिक्षकों की मौत 01:17 PM- हमले में एक सिपाही की भी मौत 01:14 PM- तहरीक-ए-तालिबान ने हमले को ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब और ऑपरेशन खैबर-1 का बदला बताया 01:13 PM- लेडी रीडिंग अस्पताल ने बताया कि छह बच्चों की हालत चिंताजनक है 01:13 PM- लेडी रीडिंग अस्पताल ने तीन बच्चों के मौत की खबर की पुष्टि‍ की है 01:12 PM- स्कूल के बाहर आगजनी होते ही शि‍क्षकों ने बच्चों से सिर झुकाकर बैठ जाने की हिदायत दी 01:12 PM- इमरान खान ने घटना की निंदा की 01:10 PM- स्कूल में 9वीं और 10वीं का फंक्शन चल रहा था 01:07 PM- स्कूल में घुसने से पहले आतंकियों ने बाहर खड़ी गाड़ि‍यों में आग लगाई 01:04 PM- आतंकी हमले में चार बच्चों की मौत, चारों की उम्र 9-14 साल के बीच 01:03 PM- नवाज शरीफ ने घटना की निंदा की 01:02 PM- घायलों की संख्या बढ़कर 30 हुई 12:59 PM- लेडी रीडिंग अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज 12:55 PM- पेशावर के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषि‍त
जानकारी के मुताबिक, यह स्कूल पेशावर के बिहारी कॉलोनी के निकट वारसाक रोड पर स्थि‍त है. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' का कहना है कि स्कूल में 500 बच्चे मौजूद हैं, जिन्हें बंधक बना लिया गया है. यही नहीं, आतंकियों को बड़े बच्चों को मारने का भी हुक्म है.

स्कूल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. दो हेलीकॉप्टर स्कूल की निगरानी में जुट गए हैं और एम्बुलेंस की तैनाती भी कर दी गई है.

तहरीक-ए-तालिबान की कहानी
पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला करने वाले आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को कई कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों का साझा गठजोड़ माना जाता है. यह संगठन पाकिस्तान के अफगानिस्तान सीमा से सटे कबीलाई इलाकों (फाटा) में सबसे ज्यादा सक्रिय है. इसका गठन दिसंबर 2007 में हुआ था. जब तालिबान के पाकिस्तान में सक्रिय तकरीबन 13 गुटों ने बैतुल्ला महसूद के नेतृत्व में टीटीपी का गठन किया. संगठन घोषित तौर पर पाकिस्तान की सरकार का विरोध करता है और देश में शरीया लागू करने के इरादे जाहिर करता है. इसके अलावा संगठन अफगानिस्तान में मौजूदा नाटो सेनाओं पर भी निशाना साधता है.

peshawar school attack terrorist seige army school 500 student hostage
Keyword : Peshawar school attack, terror attack, seige army school, hostage, ttP