Monday, 10 February 2014

THOUGHT FOR START YOUR LIFE AGAIN WITH NEW ENERGY AND WARMNESS...MUST READ

THOUGHT FOR START YOUR LIFE AGAIN WITH NEW ENERGY AND WARMNESS...MUST READ  



                                                                     THOUGHT


ENGLISH:

A well - known speaker notes of five hundred in the hands started waving his seminars . Recently, hundreds of people sitting she asked, " Who wants to take note of these five hundred ? " Hands began to shake .
Then she said , "I will give this note to one of you please take me before . " And he started Cimodna note in his fist . And then she asked, " Who still wants it to take notes ? " Still the hands of people started coming .
" Good ," she said , "If I make it ? " Trampling feet and started knocking down she noted . He did note , he was an absolutely Cimudi and dirty .
" Anyone who still wants it ? " . Hands up and started again .
"Guys , you people today have learned a very important lesson .
There are times in life we fall , fail, give to us the decision we found in the soil . It seems to us that we do not have any value . But with you no matter what happened or what may in the future , does not reduce your price . You are special , do not ever forget this thing .
Never despair of the past, let 's not ruin the dreams of tomorrow . Remember that the most valuable thing you have , that's your life . "





HINDI:

एक जाने-माने स्पीकर ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी सेमीनार शुरू की. हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा ,” ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?” हाथ उठना शुरू हो गए.

फिर उसने कहा ,” मैं इस नोट को आपमें से किसी एक को दूंगा पर उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये .” और उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया. और फिर उसने पूछा,” कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है?” अभी भी लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए.

“अच्छा” उसने कहा,” अगर मैं ये कर दूं ? “ और उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया. उसने नोट उठाई , वह बिल्कुल चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी.

“ क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है?”. और एक बार फिर हाथ उठने शुरू हो गए.

“ दोस्तों , आप लोगों ने आज एक बहुत महत्त्वपूर्ण पाठ सीखा है. मैंने इस नोट के साथ इतना कुछ किया पर फिर भी आप इसे लेना चाहते थे क्योंकि ये सब होने के बावजूद नोट की कीमत घटी नहीं,उसका मूल्य अभी भी 500 था.

जीवन में कई बार हम गिरते हैं, हारते हैं, हमारे लिए हुए निर्णय हमें मिटटी में मिला देते हैं. हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारी कोई कीमत नहीं है. लेकिन आपके साथ चाहे जो हुआ हो या भविष्य में जो हो जाए , आपका मूल्य कम नहीं होता. आप स्पेशल हैं, इस बात को कभी मत भूलिए.

कभी भी बीते हुए कल की निराशा को आने वाले कल के सपनो को बर्बाद मत करने दीजिये. याद रखिये आपके पास जो सबसे कीमती चीज है, वो है आपका जीवन.”

No comments:

Post a Comment