Saturday, 28 February 2015

#UnionBudget2015 #SuperBudget Service Tax #Budget2015 | :बजट की 15 बातें,ये हुआ हमारे लिए महंगी/सस्ता,देश के करोड़ों टैक्सदाता निराश: इनकम टैक्स में छूट नहीं, ट्रांसपोर्ट भत्ता बढ़ा

बजट 2015
#UnionBudget2015 #SuperBudget Service Tax |

---बजट की 15 बातें, जो आपके लिए जरूरी 

---आम बजट 2015-16: इतनी सारी चीजें एक साथ हो गईं महंगी

---जानिए क्‍या-क्‍या हुआ हमारे लिए सस्ता-ये हुआ हमारे लिए सस्ता

---देश के करोड़ों टैक्सदाता निराश: इनकम टैक्स में छूट नहीं, ट्रांसपोर्ट भत्ता बढ़ा

| नई दिल्ली, 28 फरवरी 2015 | अपडेटेड: 14:22 IST


 http://navbharattimes.indiatimes.com/photo/46367599/peoples-expectations-from-budget-2015.jpg
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2015-16 का आम बजट संसद में पेश किया. इस दौरान जेटली ने कई महत्तवपूर्ण घोषणाएं कीं. आइए नजर डालते हैं कि वित्त मंत्री के बजट भाषण की अब तक की 15 बड़ी बातों पर.

 1. घर, सिगरेट, तंबाकू महंगा, खाने-पीने का सामान, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन महंगा.
2. सर्विस टैक्स 12. 36 से 14 फीसदी तक बढ़ाया गया, बाहर खाना होगा महंगा.
3. पीएम बीमा सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी, 2 लाख रुपये का बीमा, 12 रुपये का प्रीमियम.
4. अटल पेंशन योजना शुरू करेंगे, एक हजार रुपये लोग देंगे, एक हजार रुपये सरकार देगी.
5. अटल नवोन्मेश योजना में शिक्षाविदों को शामिल किया जाएगा.
6. 60 साल से ऊपर के लोगों को मिलेगा पेंशन कवर.
7. हेल्थकेयर के लिए 33,150 करोड़ रुपये का बजट.
8. टैक्स फ्री इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड का ऐलान किया जाएगा.
9. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे.
10.निर्भया कोष के लिए एक हजार करोड़ रुपये देगी सरकार.
11. बिहार और पश्चिम बंगाल को विशेष मदद दी जाएगी.
12. ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष स्कीम की योजना.
13. रक्षा के लिए 2 लाख 86,727 करोड़ रुपये का बजट.
14. इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं.
15. 2016 से लागू किया जाएगा GST.

आम बजट 2015-16: इतनी सारी चीजें एक साथ हो गईं महंगी



वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आम बजट पेश कर दिया है. बजट में कई चीजें महंगी करके वित्त मंत्री ने आम आदमी की मुसीबत बढ़ाई है. जानिए इस बार बजट में क्या-क्या हुआ महंगा...

ये हुआ मंहगा
1. रेस्‍टोरेंट में खाना
2. कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप
3. मोबाइल फोन
4. दवाइएं
5. घर लेना महंगा हुआ
6. पान मसाला, गुटखा और सिगरेट
7. केबल टीवी और WiFi
8. हवाई यात्रा
9. टीवी
10. इंश्‍योरेंस पॉलिसी
11. फोन और मोबाइल के बिल
12. ट्रैवलिंग
13. ड्राईक्‍लीन
14. जिम
15. होटल में ठहरना
16. ब्‍यूरी पार्लर
 
ये हुआ हमारे लिए सस्ता
1.  एक हजार रुपये से ज्‍यादा के चमड़े के जूते

देश के करोड़ों टैक्सदाता निराश: इनकम टैक्स में छूट नहीं, ट्रांसपोर्ट भत्ता बढ़ा



वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के करोड़ों टैक्सदाताओं को निराश कर दिया. उन्होंने व्यक्तिगत इनकम टैक्स में किसी तरह की छूट देने की बजाय वेतनभोगी वर्ग को ट्रांसपोर्ट भत्ते और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम की सीमा में बढ़ोतरी कर दी है. लोगों को उम्मीद थी कि जेटली इनकम टैक्स में कटौती करेंगे और उसके लिए कुछ नए स्लैब बनाएंगे. लेकिन उन्होंने इसकी बजाय ट्रांसपोर्ट भत्ते को बढ़ाकर 800 रुपये से 1600 रुपये कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने मेडिकल बीमा के प्रीमियम के योगदान को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है. उन्होंने अति बुजर्गों के लिए यह राशि बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी है.
इतना ही नहीं उन्होंने पेंशन फंड में दिए जाने वाले योगदान को भी टैक्स फ्री कर दिया है. उनका कहना है कि अब कुल 4,44,200 रुपये तक की छूट दी जा रही है. जेटली का कहना है कि इनकम टैक्स में छूट पिछले बजट में दी गई थी तथा टैक्स में आगे छूट देना संभव नहीं है.
जेटली ने कहा कि अमीर लोग और टैक्स दें. इसके लिए उन्होंने अति अमीरों (सुपर रिच) पर अतिरिक्त सरचार्ज की घोषणा की है. टैक्स में और छूट लेने के लिए टैक्सदाता को इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड खरीदने होंगे जिन्हें टैक्स फ्री कर दिया गया है.

 
Keyword : union budget, Budget 2015, union budget live updates, union budget 2015 news, LIVE Union Budget 2015-16, union budget in hindi, budget live update in hindi, Live Union Budget 2015 in Hindi, Live Budget Updates in hindi, budget highlights in hindi, budget news in hindi, live budget coverage in hindi, Budget 2015 News in Hindi, union budget 2015 in hindi, union budget in hindi, highlights of union budget in hindi, ModiBudgetTest, Arun Jaitley, Finance Minister Arun Jaitely union budget, Budget 2015, union budget live updates, union budget 2015 news, LIVE Union Budget 2015-16, union budget in hindi, budget live update in hindi, Live Union Budget 2015 in Hindi, Live Budget Updates in hindi, budget highlights in hindi, budget news in hindi, live budget coverage in hindi, Budget 2015 News in Hindi, union budget 2015 in hindi, union budget in hindi, highlights of union budget in hindi, ModiBudgetTest, Arun Jaitley, Finance Minister Arun Jaitely


No comments:

Post a Comment