Monday, 4 January 2016

#hacking: बीबीसी पर साइबर हमले की ज़िम्मेदारी ली

#hacking: बीबीसी पर साइबर हमले की ज़िम्मेदारी ली

  • 4 जनवरी 2016
कंप्यूटर हैकिंग 
ख़ुद को 'न्यू वर्ल्ड हैकिंग' कहने वाले समूह ने गुरुवार को बीबीसी वेबसाइट पर साइबर हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
बीबीसी टेक्नोलोजी संवाददाता रोरी सेलन जोन्स को ट्विटर के ज़रिए भेजे बयान में इस समूह ने कहा है कि वेबसाइट को जान बूझ कर हैक किया गया था.
अमरीका स्थित इस समूह ने कहा है कि हमले का मक़सद अपनी क्षमताओं को परखना करना था और लंबे समय तक बीबीसी वेबसाइट को बंद करने की उसकी कोई योजना नहीं थी.
इस समूह ने यह भी कहा है कि दरअसल उसके हमले के निशाने पर तोे चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट और उसकी सहयोगी वेबसाइटें थी.
बीबीसी ने इस घटना पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

1 comment:


  1. Telangana DSC Recruitment 2017 Notification is announced in last week of December with District wise Vacancies lists TS DSC 2017 , Telangana DSC 2017, TS DSC Notification 2017, TS DSC Model Papers 2017, Sakshi TS DSC Model Papers 2017, Namasthe Telangana TS DSC Model Papers 2017, TS DSC District wise Vacancies list 2017 Government Primary and Secondary Schools for Secondary Grade Teacher (SGT),Language Pandit (LP),School Assistant(SA)and Physical Education Teacher (PET) Posts with the TS DSC 2017.

    ReplyDelete