हमले पर अरुण जेटली बोले- एंटनी ने तो पाकिस्तान को बचने का रास्ता दे दिया
नई दिल्ली, 6 अगस्त 2013 | अपडेटेड: 17:14 IST
पाकिस्तान हमले पर जब संसद में हंगामा मचा तो रक्षा मंत्री एके एंटनी सामने आए,
करीब दो मिनट का बयान दिया. पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए दम भरा कि
सीमा पर हमारी सेना तैयार है. पर विपक्ष ने उनके इस बयान को खारिज
कर दिया है. राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने आरोप लगाया है कि
रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया है जिसे पाकिस्तान ढाल की तरह इस्तेमाल कर सकता
है.
दरअसल, रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि बीती रात की घटना को अंजाम
देने के लिए करीब 20 आतंकी पाकिस्तानी सेना की वर्दी में भारतीय सीमा के
अंदर घुस आए थे. एंटनी के इस बयान पर करारा प्रहार करते हुए अरुण जेटली ने
कहा, 'यह बयान पाकिस्तान को ही बचने का रास्ता देता है. पाकिस्तान पहले से
दावा करता रहा है कि भारत में होने वाली आतंकी गतिविधियों से उसका कोई
लेना-देना नहीं है. चाहे कोई भी आतंकी वारदात हो, पाक का एकमात्र जवाब यही
होता है. 1999 के करगिल युद्ध को ही ले लीजिए. पाक आज भी उन घुसपैठियों को
अपना नहीं मानता. अगर एंटनी भी इस भाषा में बोलेंगे तो पाक इसे चोर रास्ते
की तरह इस्तेमाल करेगा ही.'
अरुण जेटली ने कहा, 'पाकिस्तानी सरकार संबंध सुधारने की बात करती है. वहीं उसकी सेना हमारे सैनिकों पर हमले कर रही है. क्या वाकई में पाकिस्तानी सेना अपने सरकार की बात नहीं मानती है या फिर एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. हमारे लिए यह जानना जरूरी है. पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए. पर यह इस बात पर निर्भर करे कि पड़ोसी मुल्क का रवैया कैसा है. मौजूदा हालात में सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. '
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को शक का फायदा नहीं दिया जा सकता. पीएम ने कई साल पहले हरारे में कॉमनवेल्थ मीट से लौटते हुए कहा था कि पाकिस्तान भी आतंकवाद का विक्टम है. शर्म अल शेख में हमने अपनी विदेश नीति में बदलाव किया. पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि उनकी जमीन का इस्तेमाल भारत में आतंक को बढ़ावा देने के लिए ना किया जाए. इसी स्थिति में दोनों देशों के बीच वार्ता आगे बढ़ी. पर स्थिति आज भी नहीं बदली है. पाक की धरती पर अब भी हमारे देश के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं.'
क्या बोले सपा सांसद रामगोपाल यादव
रक्षा मंत्री का बयान निराशाजनक हैं. हमारी सीमा पर चीन और पाकिस्तान की तरफ से घटनाएं हो रही हैं. ये देश के लोगों का, सेना का, बलों का मनोबल तोड़ रही हैं. हम इस स्थिति में नहीं है, नेतृत्व इस स्थिति में नहीं है कि हम पाकिस्तान या चीन की सरकार से ठीक ढंग से मजबूती से अपनी बात कह सकें.
विपक्ष के नेता ने शुरू में ही कहा कि पाकिस्तान से बात करेंगे ये कहकर बचने का रास्ता दे दिया. उन्होंने सेना के लोगों को मारा. आप कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने मारा. वही तो ये भी कह रहे हैं. आपने अपने बयान से बचने का रास्ता दे दिया. हम उनसे कुछ कह ही नहीं सकते हैं.
अरुण जेटली ने कहा, 'पाकिस्तानी सरकार संबंध सुधारने की बात करती है. वहीं उसकी सेना हमारे सैनिकों पर हमले कर रही है. क्या वाकई में पाकिस्तानी सेना अपने सरकार की बात नहीं मानती है या फिर एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. हमारे लिए यह जानना जरूरी है. पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए. पर यह इस बात पर निर्भर करे कि पड़ोसी मुल्क का रवैया कैसा है. मौजूदा हालात में सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. '
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को शक का फायदा नहीं दिया जा सकता. पीएम ने कई साल पहले हरारे में कॉमनवेल्थ मीट से लौटते हुए कहा था कि पाकिस्तान भी आतंकवाद का विक्टम है. शर्म अल शेख में हमने अपनी विदेश नीति में बदलाव किया. पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि उनकी जमीन का इस्तेमाल भारत में आतंक को बढ़ावा देने के लिए ना किया जाए. इसी स्थिति में दोनों देशों के बीच वार्ता आगे बढ़ी. पर स्थिति आज भी नहीं बदली है. पाक की धरती पर अब भी हमारे देश के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं.'
क्या बोले सपा सांसद रामगोपाल यादव
रक्षा मंत्री का बयान निराशाजनक हैं. हमारी सीमा पर चीन और पाकिस्तान की तरफ से घटनाएं हो रही हैं. ये देश के लोगों का, सेना का, बलों का मनोबल तोड़ रही हैं. हम इस स्थिति में नहीं है, नेतृत्व इस स्थिति में नहीं है कि हम पाकिस्तान या चीन की सरकार से ठीक ढंग से मजबूती से अपनी बात कह सकें.
विपक्ष के नेता ने शुरू में ही कहा कि पाकिस्तान से बात करेंगे ये कहकर बचने का रास्ता दे दिया. उन्होंने सेना के लोगों को मारा. आप कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने मारा. वही तो ये भी कह रहे हैं. आपने अपने बयान से बचने का रास्ता दे दिया. हम उनसे कुछ कह ही नहीं सकते हैं.
चुप्पी तोड़कर बोली यूपीए सरकार, हम पाकिस्तानी हमले की निंदा करते हैं
विपक्ष और खासतौर पर बीजेपी के आक्रामक तेवरों के बाद आखिर यूपीए सरकार
के रक्षा मंत्री एके एंटनी को सोमवार रात पाकिस्तानी सेना की पुंछ सेक्टर
में घुसपैठ और भारतीय सेना के पांच जवानों की मौत पर लोकसभा में बयान देना
पड़ा. रक्षा मंत्री एंटनी बोले कि हम पाकिस्तान के हमले की निंदा करते हैं.
उन्होंने बताया कि पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के आधे
किलोमीटर अंदर आकर युद्ध विराम का उल्लंघन किया है. उन्होंने सदन के जरिए
देश को सूचित किया कि सीमा पर भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है.गौरतलब
है कि सोमवार रात पुंछ सेक्टर के चक्कां दा बाग इलाके में आतंकवादियों के
साथ पाकिस्तानी सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पार की और सीमा पर निगरानी
कर रहे बिहार रेजिमेंट के जवानों पर गोलियां बरसाईं. इस कायराना हमले में
एक जेसीओ और चार जवान शहीद हुए. मंगलवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन संसद
के दोनों सदनों में इस पर बवाल हुआ. बीजेपी के यशवंत सिन्हा, सपा के मुलायम
सिंह यादव और दूसरे नेताओं ने रक्षा मंत्री के बयान की मांग की. इस दबाव
के बाद एंटनी भोजनावकाश के बाद कुछ मिनटों के लिए बोले.
उन्होंने कहा कि इस साल अब तक पाकिस्तान से सटी सीमा पर घुसपैठ की 17 घटनाओं को रोका गया है.उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 57 केस नियंत्रण रेखा के उल्लंघन के हुए हैं. ये पिछले साल के मुकाबले 80 फीसदी ज्यादा हैं. एंटनी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 19 खुंखार आतंकवादियों को पकड़ा या मारा गया है.एंटनी ने घुसपैठ के कुछ और आंकड़े दिए और निंदा की बात कहकर बैठ गए.
उन्होंने कहा कि इस साल अब तक पाकिस्तान से सटी सीमा पर घुसपैठ की 17 घटनाओं को रोका गया है.उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 57 केस नियंत्रण रेखा के उल्लंघन के हुए हैं. ये पिछले साल के मुकाबले 80 फीसदी ज्यादा हैं. एंटनी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 19 खुंखार आतंकवादियों को पकड़ा या मारा गया है.एंटनी ने घुसपैठ के कुछ और आंकड़े दिए और निंदा की बात कहकर बैठ गए.
मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'हिम्मत कैसे हुई मुझे ऐसा कहने की'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर और एसपी सांसद नरेश अग्रवाल के
बीच आज राज्यसभा में तीखी तकरार हो गई. यह तकरार तब हुई जब विपक्षी सांसद
जम्मू-कश्मीर में बीती रात पाकिस्तान की ओर से हमले में पांच भारतीय जवानों
के शहीद होने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहे थे.सभापति
मोहम्मद हामिद अंसारी ने हंगामा थमते न देख सदस्यों से पूछा कि क्या वह
प्रश्नकाल चलने देना चाहते हैं. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने प्रश्नकाल
चलने देने की मांग की लेकिन विपक्षी सदस्यों ने इस पर कड़ा विरोध जताया.
अग्रवाल ने कहा कि भारतीय चौकी पर हमला एक गंभीर मुद्दा है. यह राष्ट्रीय मुद्दा है और देश से ऊपर कुछ नहीं होता. इस पर अय्यर ने कहा कि प्रश्नकाल के लिए भी ऐसे ही गंभीर प्रश्न सूचीबद्ध हैं.
अय्यर ने एसपी सदस्यों से पूछा कि क्या वह प्राकृतिक गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित नहीं हैं? तब अग्रवाल ने कोई टिप्पणी की जिस पर अय्यर नाराज हो गए. अंसारी ने तत्काल यह टिप्पणी कार्यवाही से निकालने के लिए कहा. लेकिन अय्यर शांत नहीं हुए और अग्रवाल की ओर बढ़ते हुए कहा, ‘आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे ऐसा कहने की.’
अय्यर को पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार सहित अन्य सांसदों ने रोका और इसी बीच अंसारी ने बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुमार ने अग्रवाल से कहा ‘आपने इतनी बड़ी बात कैसे कह दी.’ भाकपा के डी राजा सहित कुछ सदस्य भी अग्रवाल से यह कहते सुने गए कि अय्यर के खिलाफ की गई टिप्पणी उचित नहीं थी.
अग्रवाल ने कहा कि भारतीय चौकी पर हमला एक गंभीर मुद्दा है. यह राष्ट्रीय मुद्दा है और देश से ऊपर कुछ नहीं होता. इस पर अय्यर ने कहा कि प्रश्नकाल के लिए भी ऐसे ही गंभीर प्रश्न सूचीबद्ध हैं.
अय्यर ने एसपी सदस्यों से पूछा कि क्या वह प्राकृतिक गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित नहीं हैं? तब अग्रवाल ने कोई टिप्पणी की जिस पर अय्यर नाराज हो गए. अंसारी ने तत्काल यह टिप्पणी कार्यवाही से निकालने के लिए कहा. लेकिन अय्यर शांत नहीं हुए और अग्रवाल की ओर बढ़ते हुए कहा, ‘आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे ऐसा कहने की.’
अय्यर को पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार सहित अन्य सांसदों ने रोका और इसी बीच अंसारी ने बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुमार ने अग्रवाल से कहा ‘आपने इतनी बड़ी बात कैसे कह दी.’ भाकपा के डी राजा सहित कुछ सदस्य भी अग्रवाल से यह कहते सुने गए कि अय्यर के खिलाफ की गई टिप्पणी उचित नहीं थी.
सोनिया और राहुल गांधी ने कहा, पाकिस्तान के हमले से सकते में हैं हम, जताया दुख
गांधी परिवार के दोनों राजनीतिक सदस्यों सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने
भी पाकिस्तान के कायराना हमले पर दुख जताकर अपना राजनैतिक कर्तव्य पूरा कर
लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का लिखित बयान कांग्रेस ने ट्विटर
और दूसरे नेटवर्क पर जारी किया. वहीं मीडिया सेल के प्रभारी अजय माकन ने
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बयान वाया ट्वीट जारी किया. दोनों ही
नेताओं ने पाकिस्तान की निंदा की और सरकार से कड़े कदम उड़ाने का आग्रह
किया.
देखें क्या कहा गांधी परिवार ने
कांग्रेस की अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पाकिस्तान के हाथों पांच भारतीय सिपाहियों की धोखे से हत्या पर गहरा दुख और क्षोभ जताया है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और उनके परिवार को सांत्वना देते हुए सोनिया ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी और पूरा देश उनके साथ है.उन्होंने कहा कि भारत देश को इस तरह के धोखे भरे कामों से नीचा नहीं दिखाया जा सकता है. सोनिया ने भारत सरकार से आग्रह किया कि इस मसले पर उचित कदम उठाया जाए.
कांग्रेस की मीडिया सेल के प्रभारी महासचिव और पूर्व मंत्री अजय माकन ने ट्वीट कर राहुल गांधी का संदेश बताया. उन्होंने लिखा कि श्री राहुल गांधी ने सरकार से आग्रह किया है कि पाकिस्तान के इस उकसाऊ कदम को शीर्ष स्तर पर उठाया जाए. गांधी ने इस कायराना घटना पर शॉक महसूस किया.
देखें क्या कहा गांधी परिवार ने
कांग्रेस की अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पाकिस्तान के हाथों पांच भारतीय सिपाहियों की धोखे से हत्या पर गहरा दुख और क्षोभ जताया है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और उनके परिवार को सांत्वना देते हुए सोनिया ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी और पूरा देश उनके साथ है.उन्होंने कहा कि भारत देश को इस तरह के धोखे भरे कामों से नीचा नहीं दिखाया जा सकता है. सोनिया ने भारत सरकार से आग्रह किया कि इस मसले पर उचित कदम उठाया जाए.
कांग्रेस की मीडिया सेल के प्रभारी महासचिव और पूर्व मंत्री अजय माकन ने ट्वीट कर राहुल गांधी का संदेश बताया. उन्होंने लिखा कि श्री राहुल गांधी ने सरकार से आग्रह किया है कि पाकिस्तान के इस उकसाऊ कदम को शीर्ष स्तर पर उठाया जाए. गांधी ने इस कायराना घटना पर शॉक महसूस किया.
पुंछ में हमले पर संसद में बोले यशवंत सिन्हा- कांग्रेस का हाथ किसके साथ? भारत या फिर पाकिस्तान
कांग्रेस का हाथ किसके साथ? भारत के या फिर पाकिस्तान के? ये बयान है
बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा का. उन्होंने ये बातें लोकसभा में पुंछ में
पाकिस्तानी हमले में 5 जवानों के शहीद होने के मसले पर चर्चा के दौरान
कहीं. गौर करने वाली बात है कि जब यशवंत सिन्हा बोल रहे थे तो उस वक्त सदन
में जमकर हंगामा हो रहा था.
यशवंत सिन्हा और अन्य बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इस अहम
मुद्दे पर जानबूझकर बीजेपी को बोलने से रोका जा रहा है, जबकि मुलायम सिंह
के बयान के दौरान सभी चुप थे.
हंगामे से नाराज यशवंत सिन्हा ने यह सवाल उठाया, 'कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट करे. वह किसके साथ है. भारत के या फिर पाकिस्तान के?'
बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने अपने बयान में कहा, 'पाकिस्तान ने हमारी धरती में घुसकर सेना के पांच जवानों को मौत के घाट उतार दिया. जनवरी में भी एक जवान का सिर काटकर ले गए थे. पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा. हमारी सेना में बहुत ताकत है पर उसे असहाय कर दिया गया है.'
हंगामे के बीच उन्होंने कहा, 'बीजेपी की दो मांग है. इस मसले पर रक्षा मंत्री एके एंटनी को बयान देना चाहिए. सदन में व्यवस्थित चर्चा होनी चाहिए'
इससे पहले, मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में इस मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने कहा, 'पाक से हमारी सीमा को खतरा है. इसके अलावा चीन से भी सचेत रहने की जरूत है. चीन धोखेबाज देश है. इस बार दोनों देश एक साथ धोखा दे रहे हैं. सोनियाजी और रक्षा मंत्री साहब चीन पर भरोसा मत करिएगा.'
उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अब हमसे नहीं डरता है. इसलिए ऐसी हरकतें कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ चीन भारत पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. उसने तो नया नक्शा भी तैयार कर लिया है.'
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुलायम बोले, 'मैंने पहले भी इस सरकार को चेताया था. पीएम बताएं कि सावधान करने के बावजूद सीमा पर जवानों की सुरक्षा में चूक कैसे हो रही है. सरकार को ऐसे हमलों के बारे में पहले से जानकारी क्यों नहीं होती है.'
मुलायम सिंह रक्षामंत्री एके एंटनी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा, 'इस मसले पर रक्षा मंत्री जवाब नहीं दे पाएंगे. पीएम को जवाब देने की जरूरत है.'
हंगामे से नाराज यशवंत सिन्हा ने यह सवाल उठाया, 'कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट करे. वह किसके साथ है. भारत के या फिर पाकिस्तान के?'
बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने अपने बयान में कहा, 'पाकिस्तान ने हमारी धरती में घुसकर सेना के पांच जवानों को मौत के घाट उतार दिया. जनवरी में भी एक जवान का सिर काटकर ले गए थे. पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा. हमारी सेना में बहुत ताकत है पर उसे असहाय कर दिया गया है.'
हंगामे के बीच उन्होंने कहा, 'बीजेपी की दो मांग है. इस मसले पर रक्षा मंत्री एके एंटनी को बयान देना चाहिए. सदन में व्यवस्थित चर्चा होनी चाहिए'
इससे पहले, मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में इस मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने कहा, 'पाक से हमारी सीमा को खतरा है. इसके अलावा चीन से भी सचेत रहने की जरूत है. चीन धोखेबाज देश है. इस बार दोनों देश एक साथ धोखा दे रहे हैं. सोनियाजी और रक्षा मंत्री साहब चीन पर भरोसा मत करिएगा.'
उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अब हमसे नहीं डरता है. इसलिए ऐसी हरकतें कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ चीन भारत पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. उसने तो नया नक्शा भी तैयार कर लिया है.'
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुलायम बोले, 'मैंने पहले भी इस सरकार को चेताया था. पीएम बताएं कि सावधान करने के बावजूद सीमा पर जवानों की सुरक्षा में चूक कैसे हो रही है. सरकार को ऐसे हमलों के बारे में पहले से जानकारी क्यों नहीं होती है.'
मुलायम सिंह रक्षामंत्री एके एंटनी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा, 'इस मसले पर रक्षा मंत्री जवाब नहीं दे पाएंगे. पीएम को जवाब देने की जरूरत है.'
No comments:
Post a Comment