Saturday, 30 November 2013

बम धमाके से हिला इलाहाबाद विश्वविद्यालय

बम धमाके से हिला इलाहाबाद विश्वविद्यालय

bomb blast in allahabad university

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए शुक्रवार का दिन मनहूस साबित हुआ। सुबह छात्रों के हाथों शिक्षक पिटे तो आधी रात को छात्रसंघ चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच चल रहा झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।

हॉकी-डंर्डों, ईंट-पत्थर से लैस हॉलैंड हॉल और एसएसएल हॉस्टल में रहने वाले महामंत्री पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए तथा जमकर बमबाजी की। घटना में एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और आधा दर्जन छात्रों को भी चोटें आईं।

मौके पर पहुंची पुलिस पर भी छात्रों ने बम फेंके। बमबाजी के बीच पुलिस एसएसएल में दाखिल हो गई और कमरों के दरवाजों को तोड़कर छात्रों को निकालने के बाद जमकर पीटा। दोनों पक्षों ने मामले की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है।

बवाल महामंत्री पद के प्रत्याशी गौरव सिंह ‘बादल’ और नवीन सिंह ‘मिंटू’ के समर्थकों के बीच सलोरी में मतदान के लिए दिन में हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना की जांच एसपी क्राइम एके पांडेय को सौंपी है।

No comments:

Post a Comment