चीन (हांगकांग) में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन..., हांगकांग में बाहरी दख़ल बर्दाश्त नहीं: चीन
चीन ने कहा है कि हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक आंदोलन में किसी भी बाहरी मदद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चीनी
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि हांगकांग में चल रहा आंदोलन
ग़ैर-क़ानूनी है और चीन अपने आंतरिक मामले में किसी भी हस्तक्षेप का विरोध
करता है.इस बीच ब्रितानी सरकार ने कहा है कि हांगकांग की प्रगति और सुरक्षा हांगकांग के लोगों के अधिकारों और आज़ादी ख़ासकर विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार पर ही निर्भर करती है.
इस बीच चीन ने हांगकांग में चल रहे आंदोलन के बारे में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की बहस पर पाबंदी लगा दी है.
प्रदर्शन जारी
हांगकांग में पुलिस के आंसू गैस छोड़ने और लोगों से सड़कों से हटने की अपीलों के बावजूद हज़ारों लोकतंत्र समर्थक जमा हैं.प्रदर्शनों की वजह से बैंक और स्कूल बंद हैं और यातायात पर असर पड़ा है.
प्रदर्शनकारी साल 2017 में हांगकांग में चुनावों के लिए चीन सरकार की उम्मीदवार चुनने की योजना का विरोध कर रहे हैं.
muje to lagata he isbar bhi ye china wale hindi chini bhai bhai ka nara lage ke India ki pith pe var karenge. Isepe bharosa nahi karna chahiye. aur waise bhi china ki koi bhi chij kuch dino tak hi chalti bad me wo bigad hi jati he :-p
ReplyDeleteSo why we trust on them??
JobAdvices