ISIS On Amazon : अमेज़न ने हटाई इस्लामिक स्टेट की पत्रिका... www.amazon.com
7 June 2015
इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट की अंग्रेज़ी प्रोपागेंडा पत्रिका
दाबिक़ की कॉपियां ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट अमेज़न से हटा ली गई हैं.
इस
पत्रिका के चार संस्करण वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध थे. लेकिन दिए बयान में अमेज़न ने कहा है कि इन्हें हटा दिया गया है.दाबिक को अमेज़न पर ऐसी पत्रिका बताया गया जो तॉहीद (एकता), मनहाज (सच्चाई की खोज), हिजराह (प्रवासन), जिहाद और जामाह (समुदाय) पर ध्यान केंद्रित करती है.
इस पत्रिका को अल हयात मीडिया सेंटर ने प्रकाशित किया था. ये मीडिया सेंटर पश्चिमी देशों को केंद्रित करते हुए इस्लामिक स्टेट की प्रोपागेंडा सामग्री तैयार करता है.
ब्रिटेन में इस्लामिक स्टेट प्रतिबंधित चरमपंथी गुट माना गया है.
इस पत्रिका के पेपरबैक संस्करण को ब्रिटेन, अमरीका, फ़्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन में बेचा जा रहा था.
अपने बयान में अमेज़न ने कहा है, "यह उत्पाद अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है."
अमेज़न ने भेजे बयान में इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहा है.
सीरिया के एक क़स्बे दाबिक़ के नाम से प्रकाशित इस पत्रिका की शुरुआत 2014 में हुई थी.
अमेज़न वेबसाइट पर क्रिएटस्पेस को इस पत्रिका का प्रकाशक बताया गया है.
क्रिएटस्पेस अमेज़न की ही एक स्वतंत्र प्रकाशक कंपनी है.
No comments:
Post a Comment