Education Loan and National Scholarships Portal : शिक्षा ऋण को आसान बनाने के लिए पोर्टल
अगर आप एक छात्र हैं और आगे पढ़ाई करने के लिए आपको लोन की दरकार है तो अब आपके पास शिक्षा लोन लेने का एक आसान तरीका है.
सरकार ने एक नया एडुकेशन लोन पोर्टल लांच किया है.इसके ज़रिए छात्र कई बैंकों में शिक्षा के लिए कर्ज़ का आवेदन भर सकते हैं, अपने आवेदन पर नज़र रख सकते हैं और इस कर्ज़ पर उपलब्ध तमाम स्कीमों का फ़ायदा भी उठा सकते हैं.
अब छात्रों को इस ऋण के लिए बैंक दर बैंक नहीं भटकना पड़ेगा.
बस www.vidyalakshmi.co.in पर लॉग ऑन कीजिए और सिर्फ एक फॉर्म भर कर कई बैंकों में ऋण के लिए आवेदन भर दीजिए.
वित्तमंत्री का वादा
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फरवरी में बजट भाषण के दौरान जो घोषणा की थी उसी के तहत इस पोर्टल को शुरू किया गया है.
उन्होंने अपने भाषण में छात्रों को शिक्षा ऋण और छात्रवृत्ति के लिए एक ही इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म बनाने की बात की थी.
उन्होंने कहा था, "हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र पैसे की कमी के कारण उच्चशिक्षा से वंचित ना रहे."
इस पोर्टल को नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड ने वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग और इंडियन बैंक्स असोसिएशन की मदद से बनाया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जैसे 13 बैंक इस पोर्टल में शिक्षा ऋण देने के लिए पंजीकृत हैं.
इनमें से पांच बैंकों ने इस पोर्टल को अपने सिस्टम में एकीकृत कर लिया है ताकि छात्रों को ये जानकारी भी मिल सके कि उनके आवेदन पर क्या कार्यवाही हो रही है और वह किस चरण में है.
छात्र को पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा और फिर ऋण के लिए एक सरल फॉर्म को भरना होगा.
अगर उन्हें अपने आवेदन पर हो रही कार्यवाही पर कोई शिकायत है तो वे यहीं उसे दर्ज़ कर सकते हैं.
छात्रवृत्ति का लिंक भी
इस वेबसाइट पर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति की वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है. यहां पर छात्र को विभिन्न सरकारी विभागों में शिक्षा ऋण पर दी जा रही स्कीमों की जानकारी भी हासिल कर सकता है.
नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी और प्रबंधन निदेशक गगन राय ने बताया कि आने वाले दिनों में इस पोर्टल पर दर्ज बैंकों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि सभी राज्यों के सरकारी बैंकों को इसमें शामिल किया जाएगा.
https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/
https://scholarships.gov.in/main.do
3 Easy Steps
Process for submission of loan application
13 | Banks Registered |
22 | Loan Scheme |
- | Students Registered |
- | Loans approved |
- | Amount Disbursed |
News & Updates
Shri Arun Jaitley, Honorable Union Finance Minister in his
budget speech for FY 2015-16: 'With a view to enable all poor and
middle class students to pursue higher education of their choice without
any constraint of funds, I propose to set up a fully IT based Student
Financial Aid Authority to administer and monitor Scholarship as well
Educational Loan Schemes, through the Pradhan Mantri Vidya Lakshmi
Karyakram. We will ensure that no student misses out on higher education
for lack of funds.'
Registered Banks
Best online casinos with merit casino bonus codes
ReplyDeleteA no deposit bonus is a reward for 메리트 카지노 you 메리트카지노 to deposit money into the casino credits and place bets in the bonus funds. They come in a number 인카지노 of colours,
bergama transfer
ReplyDeletegüzelbahçe transfer
foça transfer
mordoğan transfer
aliağa transfer
balıkesir transfer
3J06F8