Friday, 6 December 2013

6 दिसंबर: अयोध्या फिर दुर्ग में तब्दील

6 दिसंबर: अयोध्या फिर दुर्ग में तब्दील

heavy police force deployed in ayodhya

विवादित ढांचा ढहाने की बरसी छह दिसंबर पर सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया।

यहां पहुंचे आईजी जोन सुभाष चंद्र ने बैठक करके चाक-चौबंद व्यवस्था का निर्देश दिया।

विवादित परिसर में खास चौकसी के साथ ही परिसर के बाहर स्थित यलोजोन में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

यलो जोन के कई मार्गों पर दुपहिया वाहनों का प्रवेश भी रोका गया है। सुरक्षा घेरा कड़ा करने के साथ जनपद को चार जोन, दस सेक्टर तथा 14 सब सेक्टर में बांट सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेटों व पुलिस अफसरों ने कमान संभाल ली है।

छह दिसंबर के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लागू की जा चुकी है।

अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों ने एडीएम सिटी डॉ. अरविंद चौरसिया, एसपी सिटी आरएस गौतम के नेतृत्व में गुरुवार को धर्मनगरी के विभिन्न मार्गों पर मार्च कर आमजन में कानून के प्रति भरोसा जगाने की कोशिश की।

साजो-सामान के साथ आरएएफ, पीएसी व पुलिस के जवानों ने रामनगरी के विभिन्न मोहल्लों, मुख्य मार्गों तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर रूट मार्च किया।

बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वॉयड के साथ खुफिया कर्मियों की टीमें जुड़वा शहरों के होटल व धर्मशालाओं के साथ संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही हैं। अयोध्या में सभी बैरियरों पर सघन चेकिंग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment