Sunday, 1 December 2013

गुजरात:गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में जाकिया जाफरी की याचिका पर आज आ सकता है फैसला

गुजरात:गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में जाकिया जाफरी की याचिका पर आज आ सकता है फैसला

decision on zakia jafri's plea could come today

गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को एसआईटी के क्लीनचिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को निर्णय आ सकता है।

दंगों के दौरान मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी है।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत सोमवार को जाकिया की याचिका पर फैसला सुना सकते हैं। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने 28 अक्तूबर को इस मसले पर फैसला सुनाना 2 दिसंबर तक के लिए टाल दिया था।

जाकिया जाफरी के वकील ने 18 सितंबर को जबकि एसआईटी ने 30 सितंबर को लिखित में अपने जवाब दाखिल किए थे।
उस वक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 28 अक्तूबर को फैसला सुनाने को कहा था लेकिन बाद में इस पर निर्णय को 2 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

2002 में हुए दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोग मारे गए थे। इस मामले की जांच के बाद एसआईटी ने मोदी और अन्य को किसी भी साजिश से बरी कर दिया। जाकिया ने एसआईटी की इसी क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी है।

No comments:

Post a Comment