Friday, 22 August 2014

जेटली ने कहा, 16 दिसंबर को हुई गैंगरेप जैसी छोटी घटना से टूरिज्‍म को हुआ नुकसान :::: जेटली के बयान पर बवाल

जेटली ने कहा, 16 दिसंबर को हुई "गैंगरेप जैसी छोटी घटना " से टूरिज्‍म को हुआ नुकसान :::: जेटली के बयान पर बवाल


  नई दिल्ली, 22 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 11:09 IST
टैग्स: केंद्रीय वित्त मंत्री| अरुण जेटली| रेप पर विवादित बयान| टूरिज्म इंडस्ट्री

अरुण जेटली
अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पर्यटन मंत्रियों के एक सम्मेलन में रेप जैसी बड़ी वारदात को छोटी सी घटना बताते हुए कहा कि इससे देश के पर्यटन विभाग पर बहुत बुरा असर पड़ा है. जेटली ने कहा कि हमारी कानून व्यवस्था और 'दिल्ली में हुई रेप की एक छोटी सी घटना' से दुनियाभर में गलत संदेश गया और इसकी वजह से पर्यटन विभाग को लाखों डॉलर्स का नुकसान उठाना पड़ा.' हालांकि जेटली ने शुक्रवार सुबह इस बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैंने दिल्ली में क्राइम से पर्यटन विभाग में होने वाले नुकसान की बात कही थी.'
गौरतलब है 2012 में 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में 'निर्भया' का गैंगरेप हुआ था. इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. निम्नकर व्यवस्था की वकालत करते हुए जेटली ने कहा कि अगर पर्यटन विभाग पर भारी कर लगाए जाएंगे तो कम पर्यटक आएंगे और कम राजस्व मिलेगा. जेटली ने कहा, 'अगर पर्यटन उद्योग, राज्य सरकारों और केंद्र ऊंचे करों से लदे पड़े हैं, तो हमारे पास कम पर्यटक आएंगे और कम राजस्व मिलेगा.'
पर्यटन सेक्टर के मौजूदा ऊंचे करों की ओर इशारा करते हुए जेटली ने कहा, 'आज, धनी भारतीय अपने बच्चों की शादियां भारतीय होटलों में करने के बजाय थाईलैंड में जाकर करना अधिक सस्ता पाते हैं. यह एक कड़वी सचाई है. टूर ऑपरेटर लंबे समय से विभिन्न करों, खासतौर से टूर पैकेज पर सेवा कर में छूट की मांग कर रहे हैं क्योंकि इसका भुगतान विदेशी मुद्रा में करना होता है.'
जेटली ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार यह मानती है कि हम उच्च कर नहीं बल्कि निम्न कर वाली सरकार हैं. अगर आप करदाताओं के हाथ में अधिक पैसा छोड़ते हैं, तो वह अधिक खर्च करेगा. अर्थव्यवस्था अधिक फैलेगी. अगर आप कम कर लगाते हैं, तो उत्पाद सस्ता होगा और उसकी बिक्री बढ़ेगी.
होटल कमरों के शुल्क और हवाई यात्रा शुल्क में कमी की वकालत करते हुए जेटली ने कहा, 'यह सिद्धांत एयरलाइंस और होटलों पर भी लागू होता है. अगर बाकी दुनिया के मुकाबले हमारी एयरलाइन महंगी होंगी, होटल महंगें होंगे तो आमदनी नहीं बढ़ेगी. महंगे कमरे मतलब कम पर्यटक.'
वहीं जेटली के रेप बयान की निंदा करते हुए निर्भया के पिता ने कहा, 'जेटली के बयान से बेहद निराशा हुई. राजनेता इस तरह के बेतुके बयान दे सकते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं मालूम कि हम कैसे वक्त से गुजरे. ये लोग महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा करके सत्ता में आए. अगर वह ऐसा नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें.'
वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, 'अगर देश में किसी भी महिला के साथ रेप होता है तो ये पूरे देश के लिए शर्मनाक है.'

No comments:

Post a Comment