Monday 18 August 2014

देशभर में RTO बंद करने की तैयारी, अब लागू होगी नई व्यवस्था | After Planning Commission,RTO to be closed!!! all over the country hints nitin gadkari

देशभर में RTO बंद करने की तैयारी, अब लागू होगी नई व्यवस्था | After Planning Commission,RTO to be closed!!! all over the country hints nitin gadkari  
नई दिल्ली, 19 अगस्त 2014 | अपडेटेड: 11:45 IST
Keyword : RTO, nitin gadkari, modi government, scrap regional transport office आरटीओ| नितिन गडकरी| बंद होंगे आरटीओ| मोदी सरकार
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी
केंद्र सरकार अब देशभर के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) बंद करने का मन बना रही है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक देश के ज्यादातर आरटीओ दफ्तरों में कोई काम नहीं होता और वहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, 'गडकरी का कहना है कि कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़ता है, तो उस पर कार्रवाई का काम आरटीओ का है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.'
आरटीओ बंद कर एक नई ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने की तैयारी की जा रही है. सरकार चाहती है कि कोई सिग्नल तोड़ता है, तो ऑनलाइन व्यवस्था के तहत उसके घर चालान पहुंचा कर जुर्माना वसूला जाए.
आने वाले कुछ महीनों में कानून बनाकर ये नई व्यवस्था लागू की जा सकती है.



No comments:

Post a Comment