Friday, 31 October 2014

एन्ड्रॉयड के जनक एंडी रूबिन ने गूगल छोड़ा

एन्ड्रॉयड के जनक एंडी रूबिन ने गूगल छोड़ा

1 nov 2014

एन्ड्रॉयड के जनक एन्डी रूबिनमोबाइल जगत में विश्वप्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम एन्ड्रॉयड के जनक एंडी रूबिन के गूगल को छोड़ देने की घोषणा हो गई है.
एंडी रूबिन एन्ड्रॉयड प्रोजेक्ट के सह-जनक रहे हैं. रूबिन ने तक़रीबन सात सालों बाद तकनीकी गुरु गूगल का साथ छोड़ दिया है.
रूबिन के जाने की सूचना देते हुए गूगल के मुख्य कार्यकारी लैरी पेज ने कहा, ''रूबिन ने तकनीक की दुनिया में एन्ड्रॉयड बनाकर एक असाधारण काम किया है. जिसका लाभ दुनिया भर के अरबों लोग ले रहे हैं. उनकी इस खोज के लिए उनका बहुत बहुत शुक्रिया.''
रूबिन एपल के साथ भी काम कर चुके हैं. रूबिन ने एन्ड्रॉयड के क्षेत्र में काम करना छोड़ रोबोटिक्स जगत में काम की शुरुआत कर दी है.
एंडी के गूगल एन्ड्रॉयड को छोड़ देने के बाद अब एन्ड्रॉयड का ज़िम्मा सुंदर पिचाई को मिल चुका है.
पिचाई गूगल क्रोम और एप्स के लिए काम कर चुके हैं.

No comments:

Post a Comment