Friday, 14 August 2015

आधार कार्ड में गलत छपा हो नाम या पता, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट | You Can Update Online Your Aadhaar Card From Home

आधार कार्ड में गलत छपा हो नाम या पता, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट 
You Can Update Online Your Aadhaar Card From Home

Aug 14, 2015




सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आधार कार्ड अब दो कामों के लिए मान्य होगा। ऐसे में गैस सब्सिडी व पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) का लाभ लेने के लिए इस बनवाना जरूरी है। अभी तक देश के 120 करोड़ में से 80 करोड़ लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। लेकिन, ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि आधार कार्ड में धारक का नाम या पता गलत छप गया है और इसे ठीक कराने का जरिया लोगों को पता नहीं। मनी भास्कर आपको बता रहा है कि आधार कार्ड की गलतियों को घर बैठे भी बदला जा सकता है। इसके लिए आसान से 4 स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।



पहला स्टेप

सबसे पहले http://uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर 'आपका आधार' लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर बाईं ओर नीचे की तरफ 'अपडेट योर आधार डाटा' पर क्लिक करें। यहां दिखेगा कि आप क्या-क्या जानकारी अपडेट कर सकते हैं। क्लिक करने पर खुलने वाली विंडो पेज पर "सब्मिट योर अपडेट करेक्शन' पर क्लिक करें।
आधार कार्ड में गलत छपा हो नाम या पता, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

दूसरा स्टेप
"एंटर योर आधार नंबर" में अपना आधार नंबर डालें। टेक्स्ट वेरिफिकेशन में स्पेशल कैरेक्टर डालें और ओटीपी पर क्लिक करें। इसके अगले पेज पर मोबाइल नंबर डालें। नीचे दी गई टेक्स्ट वाली जगह पर स्पेशल कैरेक्टर डालें। आपके मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आएगा। वह आपको निर्धारित स्थान पर बने बॉक्स में डालना है। इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएंगे।
आधार कार्ड में गलत छपा हो नाम या पता, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

तीसरा स्टेप
डाटा अपडेट पर क्लिक करने के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करिए। जरूरी दस्तावेज यहीं अपलोड करने होंगे। कन्फर्म पर क्लिक करिए। एक पेज खुलेगा फिर बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर पर क्लिक करिए। वहां पर एक साइड में एजिस और दूसरी ओर कार्विस लिखा होगा। उसमें किसी भी एक को चुनकर सब्मिट करें। अपडेट होने पर कम्पलीट का मैसेज मोबाइल पर आएगा। जिसमें आपको यूआरएन नंबर मिलेगा।
आधार कार्ड में गलत छपा हो नाम या पता, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

चौथा स्टेप
अंत में अपडेट स्टेटस पर आधार नंबर और यूआरएन डालें। इसके पूरा होते ही एक मैसेज नजर आएगा "योर रिक्वेस्ट कंपलीट सक्सेसफुल।' फिर इसे साइन आउट करें। शुरू में जहां डाटा अपडेट स्टेटस लिखा है। उस पर क्लिक करने के साथ ही एक बार फिर आधार नंबर एवं यूआरएन डालकर चेक करें। उसमें लिखा आएगा रिक्वेस्ट पेंडिंग। अब आप इंतजार करिए। कुछ समय बाद मोबाइल पर मैसेज के जरिए आधार कार्ड के अपडेट की सूचना आ जाएगी।
आधार कार्ड में गलत छपा हो नाम या पता, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

पोस्ट करके भी करा सकते हैं अपडेट
> पोस्ट द्वारा आधार कार्ड अपडेट करने के लिए http://uidai.gov.in/images/application_form_pdf यहाँ से फॉर्म डाउनलोड करें।
> Adhar Card Update Form में अपना मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य है।
> Aadhar Card Update Form में सबसे पहले जो भी जानकारी जैसे नाम, सरनेम अथवा पता आपको अपडेट करना हैं।
> फिर निर्देश अनुसार अपना Aadhar Card Update Form सावधानी से भरे |
> अब तक Aadhar Card Update Form हिंदी, इंग्लिश, गुजरात, मराठी, उरिया, कन्नड़, मलयालम, तमिल, बंगाली, तेलेगु और पंजाबी भाषा में हैं अपनी सुविधा अनुसार फॉर्म लें। > फॉर्म को लिफाफे में ठीक से बंद करें और उसके ऊपर Aadhar Card Update/Correction लिखना न भूलें।
> फॉर्म में अपना पता, पिन नंबर, जिला सही से भरें। अगर कोई भी परेशानी है तो help@uidai.gov.in. पर सम्पर्क करें।
> अब उस लिफाफे को इस एड्रेस पर पोस्ट कर दें।

Unique Identification Authority of India
Planning Commission
Government of India
3rd Floor, Tower II
Jeevan Bharati Building
Connaught Circus
New Delhi – 110001

अन्य किसी जानकारी के लिए https://ssup.uidai.gov.in/ssup-home पर विजिट करें |
आधार कार्ड में गलत छपा हो नाम या पता, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

नया आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या करें...
आपके नजदीक जो भी आधार कार्ड बनाने का ऑफिस हो, आपको वहां जाना होगा। इसके लिए कई बार कुछ खास कैंप भी लगाए जाते हैं, जिनमें जाकर आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं। एक व्यक्ति के आधार कार्ड की कार्यवाही पूरी करने में लगभग 10 मिनट से 20 मिनट तक का समय लगता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ जानकारियां भी देनी होती हैं।
क्या जानकारियां देनी होती हैं
1- आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे जरूरी होती है आपकी तस्वीर, जो सेंटर पर ही खींची जाती है।
2- आपके फिंगर प्रिन्ट्स भी आधार कार्ड की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं।
3- आधार कार्ड को सुरक्षा के लिहाज से और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सेंटर ही आपका रेटिना स्कैन भी जाता है।
4- पहचान और पते के प्रूफ के तौर पर भी डॉक्युमेंट सेंटर पर ले जाने होते हैं। इनमें पहचान के प्रूफ के तौर पर आपका पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट ले जाना होगा। वहीं पते के प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली या पानी का बिल काम आ सकता है।
5- आपसे सारी जानकारियां ले लेने के बाद आपको एक एनरॉलमेंट नंबर दे दिया जाता है, जिसके आधार पर आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस भी जान सकते हैं।

No comments:

Post a Comment