Sunday 9 August 2015

सूखी नदी के तेज बहाव में बहा उद्योग कर्मी

सूखी नदी के तेज बहाव में बहा उद्योग कर्मी

August 9, 2015
f
शक्तिफार्म: साइकिल से सिडकुल स्थित उद्योग में ड्यूटी के लिए जा रहा युवक सूखी नदी के तेज बहाव में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीएम व तहसीलदार ने परिजनों से जानकारी लेकर घटनास्थल का दौरा किया। समाचार लिखे जाने तक बह गए कर्मी का पता नहीं लग सका था।
गोविंदनगर निवासी गौतम राय उम्र (38) पुत्र विजय राय सिडकुल स्थित हैंज उद्योग में कार्यरत था। शनिवार सुबह गौतम फैैक्ट्री जाने के लिए करीब सात बजे साइकिल से रवाना हुआ। उसके साथ अन्य उद्योगों के करीब छह श्रमिक भी थे। वे सभी गांव के समीप से बहने वाली सूखी नदी को पार कर जाने वाले थे। लेकिन नदी में बहाव तेज देख गौतम के साथी किनारे ही रुक गए। उनके मना करने के बावजूद गौतम साइकिल लेकर नदी में उतर गया। बीच में नदी का पानी गहरा होने से गौतम एक टीलानुमा स्थान पर साइकिल लेकर खड़ा हो गया। परंतु अचानक ही जलस्तर बढ़ने व तेज बहाव में गौतम साइकिल सहित बह गया। किनारे खड़े साथियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। खबर सुनकर पत्नी अनीमा, पिता विजय राय व मां लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है। गौतम की दस वर्षीय पुत्री सुहानी व एक डेढ़ वर्षीय बेटा वंशु है। युवक के नदी में बह जाने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पीके राणा, चौकी प्रभारी केजी मठपाल, दरोगा देवेंद्र गौरव मय जल पुलिस, गोताखोर व अन्य सिपाहियों के साथ गोविंदनगर से लेकर बैगुल जलाशय तक नदी में नाव लेकर रेस्क्यू अभियान चलाया। ग्रामीणों ने भी नदी के किनारे-किनारे खोजबीन की। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू अभियान जारी था और गौतम का पता नहीं लग सका था।

No comments:

Post a Comment