Friday 14 June 2013

फेसबुक यूजर्स रहें सावधान, मुफ्त में हो सकते हैं बदनाम


facebook users be careful some virus can harm you
अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो सावधान होने की जरूरत है। 'एन29एन29' एक अश्लील वीडियो है जिसमें वायरस है। क्लिक करते ही यह आपके दोस्तों और रिश्तेदारों में आपको बदनाम कर देगा।

दरअसल 'एन29एन29' एक कोड है जिसे किसी अश्लील वीडियो के साथ एंबेड कर फेसबुक फीड पर डाल दिया जाता है। जब आप फेसबुक फीड पर कोई अश्लील वीडियो देखें तो उसे किसी भी तरह क्लिक करने की चूक न करें।

चाहे देखने के लिए या डिलीट करने या शेयर करने के लिए। इसे क्लिक करते ही यह अश्लील वीडियो कई बार आपकी टाइमलाइन पर पोस्ट हो जाएगा।

रोमांस का नया दुश्‍मन है 'फेसबुक'
इसके तुरंत बाद आपसे फेसबुक पर जुड़े सभी लोगों की टाइमलाइन पर ये वीडियो इस मैसेज के साथ पहुंचेगा कि आपने इसे देखा और आपको बेहद पसंद आया।

ये भी लिखा होगा कि आपने उनकी वॉल पर ये वीडियो पोस्ट किया है।

इस वायरस को सबसे ज्यादा उस वीडियो के साथ भेजा जा रहा है जिसमें एक लड़की खड़ी है और उसके हिप्स की एक झलक दिखाई दे रही है।

फेसबुक पर रच डाली अपने ही रेप की साजिश

इस वीडियो में ये भी लिखा रहता है कि इस लड़की ने शराब के नशे में बीच सड़क पर अपने सारे कपड़े उतार दिए। ये सब देखकर अगर आपने अगर उस वीडियो पर गलती से भी क्लिक कर दिया तो आपको बदनाम होने से कोई नहीं बचा सकता।

हल्द्वानी में भी कई लोग इस वायरस से बदनाम हो चुके हैं।

इससे पहले भी इस तरह के कई वायरस फेसबुक यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं।

जियस वायरस
जियस वायरस (Zeus) भी फेसबुक पर जबरदस्त तरीके से फैला हुआ है। यह वायरस आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है।

फेसबुक पर कोई भी ऐसा लिंक जो संदेहास्पद हो, उस पर क्लिक करते ही यह 'जियस' आपके सिस्टम में अपनी जगह बना लेता है। वायरस को जब तक अपने मतलब की जानकारी नहीं मिल जाती तब तक वह इंतजार करता है।

लगाइए # और फेसबुक पर कीजिए ट्रेंड
मान लीजिए अभी तक आपने ना तो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया और न ही कहीं लॉगइन डिटेल्स सेव की हैं तो ऐसी स्थिति में यह वायरस सही वक्त का इंतजार करेगा।

यानी कि जब भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के लिए अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालेंगे, यह वायरस उन्हें चुरा लेगा।

लिंकस्पैम वायरस
फेसबुक पर लिंकस्पैम वायरस (linkspam virus) के चलते भी कई लोगों को अपने अकाउंट तक को बंद करना पड़ा।

जेडडीनेट नामक साइट दावा किया था कि यह वायरस फेसबुक यूजर्स को सीधे तौर से किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाता है।

कई यूजर्स ने दावा किया कि कि उन्होंने साइट पर बेहद ही डरावनी और अश्लील तस्वीरें देखीं। उन्हें ये तस्वीरें यूजर्स की न्यूजफीड्स में दिखाई दी।
 
from amarujala

No comments:

Post a Comment