Tuesday 14 January 2014

अंजू वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट

अंजू वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट :: 9 साल बाद भारतीय एथलेटिक्स अंजू को मिला गोल्ड

 Jan 15, 2014 at 10:22am


नई दिल्ली। 2005 वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय एथलेटिक्स अंजू बॉबी जॉर्ज को आज प्रमोट कर गोल्ड मेडल दिया गया है। इसके साथ ही अंजू वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन ने गोल्ड मेडल जीतने वाली रूस की तनाया कोटोवा का पदक रद्द कर दिया है। कोटोवा के डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन ने उनका गोल्ड मेडल छीन लिया। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन ने कोटोवा पर जनवरी 2015 तक के लिए किसी भी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने से भी रोक लगा दी है।
मेडल के ऐलान के बाद अंजू ने कहा कि वो 9 साल से इस फैसले का इंतजार कर रही थी। अब जाकर न्याय मिला है।


No comments:

Post a Comment