Tuesday, 10 March 2015

Now Fill online Form Of DBTL Scheme... STEPS: DBTL-LPG GAS LINK FORM OF BANK AND OIL OR GAS AGENCY NOW ONLINE CLICK TO FILL: Mylpg.com.in घर बैठे बस 1 मिनट में जुड़िए डीबीटीएल योजना से

Now Fill online Form Of  DBTL Scheme...

STEPS: DBTL-LPG GAS LINK FORM OF BANK AND OIL OR GAS AGENCY NOW ONLINE CLICK TO FILL: Mylpg.com.in

घर बैठे बस 1 मिनट में जुड़िए डीबीटीएल योजना से

10 MARCH 2015

fill online form of dbtl scheme.
डीबीटीएल योजना से जुड़ने और गैस सब्सिडी पाने के लिए अब लोगों को बैंक या गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं। घर बैठकर आप बस एक मिनट में इस स्कीम से जुड़ सकते हैं। आइए हम बताते हैं इस स्कीम से जुड़ने के कुछ आसान से टिप्स।
 
fill online form of dbtl scheme.
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए देश की तीनों बड़ी तेल कंपनियों इंडेन, एचपी और भारत गैस कंपनियों ने गैस सब्सिडी फॉर्म ऑनलाइन किए हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको google पर जाकर Mylpg.com.in पर लॉग इन करना होगा।
 
fill online form of dbtl scheme.
वेबसाइट खुलने पर आपके सामने दाईं ओर नीचे तीनों कंपनियों के ऑप्शन नजर आएंगे। आप अपनी गैस कंपनी के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
 
fill online form of dbtl scheme.
यहां पर अब आपके सामने join pahal के नाम का ऑप्‍शन आएगा। इस पर क्लिक करें। यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दिए join pahal ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
 
fill online form of dbtl scheme.
अब आपके सामने दो ऑप्‍शन आएंगे। इस योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड हैं वे फॉर्म एक पर क्लिक कर आगे बढ़ें। जिनके पास नहीं हैं वे दो नंबर डानलोड कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें भरा जाएगा।
 
fill online form of dbtl scheme.
यहां अब आप वेबसाइट पर दिए पते पर क्लिक करें और आगे बढ़ें। अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। Start Now button पर क्लिक कर आगे दिया गया फॉर्म भरें।
 
fill online form of dbtl scheme.
 
पूरी जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट कर दें। वहीं, जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड नहीं वे भी इस योजना से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें फॉर्म नंबर तीन और चार डाउनलोड कर भरना पड़ेगा।
fill online form of dbtl scheme.
जिन उपभोक्तओं के पास आधार कार्ड नहीं और जो ऑनलाइन नहीं भरना चाहते वे फॉर्म नंबर 4 भरकर पासबुक की कॉपी, बैंक स्टेटमेंट की कॉपी एजेंसी में जमा कर सकते हैं। एजेंसी संचालक उपभोक्ता की इस सूचना को कंपनी के डॉटा में फीड कर देगा और उपभोक्ता डीबीटीएल योजना से लिंक हो जाएंगे।
 
fill online form of dbtl scheme.
 
उपभोक्ता इसी वेबसाइट पर दिए check status ऑप्‍शन पर क्लिक कर घर बैठे डीबीटीएल संबंधी सारी जानकारी आसानी से हासिल कर सकता है। वह आसानी से जान सकेगा कि उसके किस बैंक का खाता डीबीटीएल योजना से जुड़ा है। बैंक की सब्सिडी की जानकारी उसे प्राप्त हो जाएगी।
 
fill online form of dbtl scheme.
हिमाचल में 84 फीसदी लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं। बाकी लोग ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस योजना से जुड़ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment