#Hacking #India #Cyber #Crime #Haryana #Chandigarh #Government:
आतंकी संगठन #ISIS ने हैक की हरियाणा सरकार की वेबसाइट #SCERT, होम पेज पर लगाया अपना झंडा
ISIS Hacks Haryana Govt's SCERT Website-http://scertharyana.in/ ; Note Says 'We Are Every-where'
New Delhi-After terrorising the world, ISIS has now reached India! And, the
terrorist organisation has now hacked an Indian government’s website.
If reports are to be believed then Islamic State has now hacked
Haryana government’s State Centre for Education Research and Training
(SCERT) website.
According to a Haryana government teacher, “The details were revealed after the ISIS flag was noticed with ‘Hacked by Islamic State (ISIS), We Are Everewhere ;)’ written on website’s homepage.”
However, the officials were unaware about the incident due to Holi
Holidays. But as soon as the matter came to notice, the message was
removed and the website now shows, ‘The Site Is Under Maintenance
Message’.
Initial probe linked the hacking to the Islamic state after their Facebook page IP address (http://fb.com/100008945136328) was found below the message.
The investigators are however not clear as yet whether alleged ISIS hackers had stolen any government data from the website.
The state police has registered a case and carrying on further investigating into the matter.
According to a Haryana government teacher, “The details were revealed after the ISIS flag was noticed with ‘Hacked by Islamic State (ISIS), We Are Everewhere ;)’ written on website’s homepage.”
Initial probe linked the hacking to the Islamic state after their Facebook page IP address (http://fb.com/100008945136328) was found below the message.
The investigators are however not clear as yet whether alleged ISIS hackers had stolen any government data from the website.
The state police has registered a case and carrying on further investigating into the matter.
- Popular Tag :
- #ISIS hacks website
- #Haryana govt website hacked
- #SCERT website hacked
- #ISIS hacks
- #islamic state hacks website
आतंकी संगठन #ISIS ने हैक की हरियाणा सरकार की वेबसाइट #SCERT, होम पेज पर लगाया अपना झंडा
Mar 09, 2015, 14:14 PM IST
नई दिल्ली.
खौफनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने हरियाणा सरकार की वेबसाइट
हैक कर ली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों को निशाना बनाने वाले ISIS ने भारत के खिलाफ कोई गतिविधि की है। ISIS ने हरियाणा शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की वेबसाइट हैक कर ली।
वेबसाइट State Centre for Education Research and Training (SCERT)
हैकिंग की घटना के बाद गुड़गांव में सरकार की ओर से एक एफआईआर दर्ज करा दी
गई है। सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह आतंकी संगठन ने वेबसाइट को हैक किया
था लेकिन देर दोपहर तक हरियाणा सरकार के अधिकारी इससे अनजान थे।
वेबसाइट की होमपेज पर लिखा संदेश-हम लोग सभी जगह हैं
आईएस के हैकरों ने हरियाणा सरकार की वेबसाइट को हैक कर होमपेज पर संगठन का झंडा अपलोड कर दिया था। आईएस ने वेबसाइट के होम पेज पर संदेश लिखा था, ''हम लोग सभी जगह हैं।'' हैकिंग के बाद सरकार वेबसाइट का मेंटेनेंश करा रही है। बता दें कि गुड़गांव में ही कई आईटी कंपनियों के मुख्यालय हैं और आईएसआईएस की यहां तक पहुंच सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। गुड़गांव के पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क ने कहा, ''एससीईआरटी की वेबसाइट हैक करने की सूचना मिली है। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के साइबर अटैक होने की आशंका को देखते हुए साइबर सेल के विशेषज्ञों को जांच में लगा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।''
आईएस के हैकरों ने हरियाणा सरकार की वेबसाइट को हैक कर होमपेज पर संगठन का झंडा अपलोड कर दिया था। आईएस ने वेबसाइट के होम पेज पर संदेश लिखा था, ''हम लोग सभी जगह हैं।'' हैकिंग के बाद सरकार वेबसाइट का मेंटेनेंश करा रही है। बता दें कि गुड़गांव में ही कई आईटी कंपनियों के मुख्यालय हैं और आईएसआईएस की यहां तक पहुंच सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। गुड़गांव के पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क ने कहा, ''एससीईआरटी की वेबसाइट हैक करने की सूचना मिली है। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के साइबर अटैक होने की आशंका को देखते हुए साइबर सेल के विशेषज्ञों को जांच में लगा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।''
Really an interesting and amazing post. Thanks for sharing this wonderful informative article here SEO Services | Bangalore SEO Company
ReplyDelete