#AcheDin:अब किसानों को भी रखना होगा पैन कार्ड, देना होगा Tax
नई
दिल्ली : मोदी सरकार ने काले धन के इस्तेमाल पर नकेल कसने में मदद के लिए
एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 18 वर्ष से ऊपर के हर भारतीय
को पैन कार्ड देने का फैसला लिया गया है। किसी भी तरह के लेन-देन में 1
लाख रुपए से ज्यादा के भुगतान पर/कमाई पर पैन कार्ड अनिवार्य होगा।
मोदी सरकार के इन फैसलों से न सिर्फ
रीयल एस्टेट और ज्वैलरी उद्योग बड़े पैमाने पर प्रभावित होंगे बल्कि उससे
कहीं ज्यादा देश के किसानों को नुक्सान पहुंचेगा, जो अपना अनाज नकद बेचते
हैं। वहीं इन किसानों के पास पैन कार्ड हैं ही नहीं तो वे इसका इस्तेमाल
कैसे करेंगे।
No comments:
Post a Comment