Thursday, 2 April 2015

#Uttrakhand #Earthquake: उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के जोरदार झटके । भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 दर्ज की गई।

#Uttrakhand #Earthquake:
उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के जोरदार झटके। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 दर्ज की गई।
देहरादून 
02-04-15 12:19 PM

   http://www.livehindustan.com/uploadimage/filephotos/year_2015/month_04/day_02/earthquake~02~04~2015~1427947500_storyimage.jpg 

त्तराखंड के चमोली जिले में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार यह भूकंप तडके दो बजकर 54 मिनट पर आया और इसका केंद्र 30.2 डिग्री उत्तर तथा 79.4 डिग्री पूर्व में था।
कुछ सेकेंडों तक महसूस किये गये भूकंप के इन झटकों से चमोली और गोपेश्वर सहित जिले के विभिन्न स्थानों के निवासी दहशत में आ गये और वे घबराहट में घरों से बाहर निकल आये। चमोली जिले की सहायक विकास अधिकारी सुनीता रौतेला ने गोपेश्वर से बताया कि भूकंप के झटके तेज थे और इससे दहशत में आये सभी लोग घरों से निकलकर बाहर एकत्र हो गये। उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण क्षेत्र में इतना डर फैल गया कि हम लोग फिर सो ही नहीं पाये।

चमोली के जिलाधिकारी अशोक कुमार ने भाषा को बताया कि भूकंप से नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है और इस सबंध में अभी जानकारी एकत्र की जा रही है।

No comments:

Post a Comment