Wednesday 8 April 2015

#MUDRA #Bank #Farmer: नरेंद्र मोदी: 'लड़की अगर अचार की बोतल लेकर खड़ी हो जाए तो ज्यादा बिकेगा अचार' | ...तो क्या अब किसानों को अपनी बर्बाद हुई फसल अपनी बीवी के हाथो दे देनी चाइये। मुआवजा ज्यादा मिलेगा!... | #Farming | #Agriculture | #Msme | #loan #india #pm #modi #speech #girl #sell #pickle

#MUDRA #Bank #Farmer:
नरेंद्र मोदी: 'लड़की अगर अचार की बोतल लेकर खड़ी हो जाए तो ज्यादा बिकेगा अचार' 
...तो क्या अब किसानों को अपनी बर्बाद हुई फसल अपनी बीवी के हाथो दे देनी चाइये। मुआवजा ज्यादा मिलेगा!... 
| #Farming | #Agriculture | #Msme | #loan #india #pm #modi #speech #girl #sell #pickle
नरेंद्र मोदी के 'मंत्र', लड़की बेचे तो ज्यादा बिकेगा अचार पर विवाद
नरेंद्र मोदी के 'मंत्र', लड़की बेचे तो ज्यादा बिकेगा अचार पर विवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को मुद्रा बैंक के उद्घटान पर दिए भाषण पर विवाद शुरू हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था, 'किसान यदि आम बेचे तो पैसा मिलता है। आम का अचार बनाकर बेचे तो और ज्यादा पैसा मिलता है। अचार को बोतल में बंद करके बेचे तो और ज्यादा पैसा मिलता है और अगर लड़की अचार की बोतल लेकर खड़ी हो जाए तो बिक्री और ज्यादा बढ़ जाती है।' भाषण की आखिरी लाइन पर विवाद हुआ है, जिसमें मोदी ने कहा है कि लड़की अगर अचार की बोतल लेकर खड़ी हो जाए तो बिक्री बढ़ जाती है।

लोगों का कहना है कि पीएम मोदी को लड़कियां सामान बेचने का जरिया नजर आती हैं। सोशल साइट्स पर कई लोग पीएम के भाषण के इस हिस्से पर उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि जैसे हर सामान बेचने के लिए विज्ञापनों में लड़कियों को जबरन दिखाया जाता है पीएम मोदी इस बयान से उसकी वकालत कर रहे हैं। यूजर्स ने लिखा है कि लड़कियों के बिना भी सामान बेजा जा सकता है।

मोदी ने बुधवार को जन-धन योजना के तहत मुद्रा बैंक (माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट ऐंड रिफाइनैंस एजेंसी) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'हमें देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने की जरूरत है।' इस दौरान उन्होंने किसानों और छोटे उद्टमियों को तोहफा दिया, लेकिन उनके एक बयान पर विवाद भी पैदा हो गया है।

पीएम ने कहा, 'औद्योगिक घराने सिर्फ 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं जबकि छोटे उद्यमी 12 करोड़ लोगों के लिए रोजगार सृजन करते हैं।'

No comments:

Post a Comment