Tuesday, 7 April 2015

VK Singh Have New Controversy, Calls Indian Media 'Presstitutes (Media Prostitute)'.He Replies it on medias criticism for 'Pakistan Day Celebrations'


VK Singh Have New Controversy, Calls Indian Media 'Presstitutes (Media Prostitute)'.He Replies it on medias criticism for 'Pakistan Day Celebrations'

अब मीडिया को 'Presstitutes' कहकर विवादों में घिरे वी.के. सिंह

| Apr 8, 2015

http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-46844837,width-300,resizemode-4/singh.jpg

READ MORE Pakistan Day celebrations|General V K Singh|Djibouti

NEW DELHI: Union minister General V K Singh ran into a fresh row on Tuesday as he was criticized by several political parties for describing the media as 'presstitutes'.

While the Congress said his comments were "deplorable" and showed his "insensitivity", the Left said they reflected the minister's mindset.

The remark, made in a tweet, followed a press briefing in Djibouti in which the former Army chief raised eyebrows for saying that visiting the Pakistani high commission was more exciting than conducting rescue operations in Yemen.

Singh is camping in Djibouti to oversee evacuation of Indians from Yemen. Apparently, he was taking a dig at a section of the media which had criticized him for attending Pakistan Day celebrations.

As social media began commenting about the remark, Singh tweeted, "Friends what do you expect from presstitutes."

Last month, Singh had raked up a controversy by tweeting with the hashtag 'DISGUST' after attending the Pakistan Day celebrations in New Delhi.

Shortly after representing the government at the national day reception at Pakistan High Commission, Singh had issued a series of intriguing tweets defining "disgust" and "duty".

 

अब मीडिया को 'Presstitutes' कहकर विवादों में घिरे वी.के. सिंह

यमन से भारतीयों को निकालने के लिए चल रहा है ऑपरेशन।

विद्रोह से प्रभावित यमन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चल रहे ऑपरेशन पर नजर रख रहे विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह के एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। एक ट्वीट में मीडिया को 'presstitutes' कहने पर मंगलवार को कई राजनीतिक दलों ने सिंह की खिंचाई की।

कांग्रेस ने बयान को जहां 'खेदजनक' करार देते हुए मंत्री को 'असंवेदनशील' बताया है वहीं, लेफ्ट ने कहा कि इस बयान से मंत्री का माइंडसेट सबके सामने आ गया है।

ट्वीट के जरिए मीडिया पर किया गया कटाक्ष सिंह ने जिबूती में प्रेस ब्रीफिंग के बाद किया। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक्सर्साइज पाकिस्तान हाई कमिशन में जाने से कम एक्साइटिंग है। सिंह के यह बयान भी काफी सुर्खियों में रहा।

यमन से भारतीयों को बचाने के लिए चल रहे अभियान के मद्देनजर सिंह इन दिनों जिबूती में ही हैं। बताया जाता है कि साफ तौर पर सिंह का निशाना ऐसे मीडिया संस्थानों पर है जो 'पाकिस्तान दिवस' में शामिल होने को लेकर उनपर लगातार हमलावर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर शुरू हुई चर्चा के बीच ही मंत्री ने ट्वीट किया, 'दोस्तो, आप presstitutes से क्या उम्मीद करेंगे?'

पिछले महीने, 'पाकिस्तान दिवस' पर पाक दूतावास में आयोजित पार्टी में शामिल होने गए वी.के सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के लिए तब मुसीबत पैदा कर दी जब उन्होंने ट्विटर पर इसे 'ड्यूटी' बताते हुए 'डिस्गस्ट' शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने हैशटैग के साथ दोनों ही शब्दों को ट्वीट किया था।

हालांकि मामला गर्माने पर वी.के सिंह खुद ही मीडिया के सामने आए और प्रेस नोट पढ़कर सफाई देने की भी कोशिश की, लेकिन यहां भी वह पूरी तरह मीडिया को ही कटघरे में खड़ा करते दिखाई दिए थे।

No comments:

Post a Comment