Tuesday 19 May 2015

#GappuInIndia: 'मोदी जी ..कुछ दिन तो गुज़ारिए भारत में'.....#ModiInsultsIndia

#GappuInIndia: 'मोदी जी ..कुछ दिन तो गुज़ारिए भारत में'.....#ModiInsultsIndia


  • 1 मिनट पहले

शांघाई में मोदी

भारत में सोशल मीडिया पर बुधवार को ट्रेंड कर रहा है हैशटैग #GappuInIndia.
इस हैशटैग का इस्तेमाल कर लोग प्रधानमंत्री मोदी पर ट्वीट कर रहे हैं और उनके विदेश दौरों को पूरा कर भारत लौटने पर ताना कस रहे हैं. कई उनके शांघाई में दिए गए वक्तव्य पर भी टिप्पणी कर रहे हैं.
चीन के शांघाई में प्रवासियों से बात करते हुए मोदी ने कहा था कि पहले लोगों को ख़ुद को भारतीय कहने पर शर्म आती थी, पर अब लोगों को गर्व महसूस होता है.

आइए पढ़ते हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट.

आशीष कटारा कहते हैं, “कुछ दिन तो गुजारिए भारत में..!!”

कोरिया में मोदी
नेहा शर्मा ने अपने मन की बात कुछ यूँ लिखी है, “भारत विश्व का पहला ऐसा देश है जिसका विदेश मंत्री देश में रहता है और प्रधानमंत्री विदेश में.”

परेशान भारतीय नाम से ट्वीट कर रहे एक ट्वीटर यूज़र ने लिखा है “आखिरकार देश का प्यार मोदी जी को वापस देश ले ही आया. पधारो म्हारा देश.”

रेहान ज़ैदी ने लिखा है “भारत दौरे पर अपना प्यारा गप्पू.”

निलेश खंडेलवाल ने ट्वीट किया, “मित्रों मैं खुद भारत नहीं आ रहा हूं वो #ModiInsultsIndia वालों के कारण आना पड़ रहा है.”

मंगोलिया में मोदी
निरव ठक्कर ने तो यह ही कह डाला कि “मोदी गर्मियों का छुट्टियां बिताने के लिए भारत आ रहे हैं.

निडर किसान नाम के ट्विटर हैंडल ने मोदी का समर्थन किया है और कहा हैं, “जो व्यक्ति पिछले 1 साल से 24-25 घंटे प्रतिदिन काम करता है उनके लिए परिवारवादियों के चाटुकार ऐसे फ़िजूल के #GappuInIndia का ट्रेंड चलाते हैं.”

भाजपा का चुनावी पोस्टर
नितिन च्वहाण को मोदी से कई उम्मीदें हैं. वे कहते हैं कि “अब मोदी वापस आ गए हैं तो उम्मीद करता हूं कि वे अगली विदेश यात्रा पर जाने से पहले महाराष्ट्र-विदर्भ की विधवाओं से मिलेंगें.”

राघवेंद्र शर्मा ने कहा है, "मोदी जी आ गए हैं, अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं."

No comments:

Post a Comment