Modi Govt One Year: ‘भ्रष्टाचार’ पर मोदी का रिपोर्ट कार्ड
21 May 2015
भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 का लोकसभा चुनाव जिन मुद्दों पर लड़ा उनमें भ्रष्टाचार एक प्रमुख मुद्दा था.
पिछले
लगभग 10 वर्षों में पार्टी ने लगातार लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज के
नेतृत्व में से कांग्रेस-यूपीए सरकार को कथित काला धन वापस लाने पर घेरने
की कोशिश की थी.ज़ाहिर है पिछले साल चुनावी बिगुल बजते ही पार्टी ने काले धन का मुद्दा उठाया और उससे जुड़े कई मुद्दे प्रचार का हिस्सा रहे:
1. भाजपा ने भ्रष्टाचार को 'राष्ट्रीय संकट' बताते हुए वादा किया था कि इसे जन चेतना के माध्यम से बनाए गए एक सिस्टम के तहत जड़ से मिटाएंगे.
3. मौजूदा कर प्रणाली, जो ईमानदार करदाताओं के लिए ज़्यादा सख्त है, उसकी प्रक्रिया को सरल और तरीकाबद्ध बनाया जाएगा.
दुनिया की नामचीन भ्रष्टाचार निरोधी संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की भारतीय इकाई के प्रबंध निदेशक आशुतोष कुमार मिश्रा के मुताबिक़ भाजपा सरकार के वादे ज़्यादा थे और उनके पूरे होने के लिए एक वर्ष का समय कम है. उनके अनुसार:
2. दूसरी सबसे अहम बात ये है कि देश में हर दिन बढ़ते काले धन को सफेद करने की कोई कोशिश नहीं हुई चाहे वो ज़मीन-जायदाद की खरीद में हो या व्यापार में.
3. तीसरी अहम बात जो भाजपा सरकार को करनी ही पड़ेगी वो है निजी क्षेत्र में भ्रष्टाचार से निपटने वाले कानून या नीतियां लाना. आज तक इससे निपटने की कोई योजना नहीं बनती दिखी है.
5. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सालाना जारी होने वाली भ्रष्टाचार की सूची में भारत का स्थान इस वर्ष भले ही बेहतर हुआ है लेकिन अगर भारत 80वें से 100वें स्थान के बीच में भी रहेगा तब भी ये चिंता का ही विषय है.
All sites are working.. This is great thing..A huge thanks from my side…:)
ReplyDeleteAluminium Scaffolding Rental In Delhi