Monday 30 December 2013

वीडियो:भारतीय पुरुष महिलाओं को इस तरह घूरते है(WATCH VIDEO:men who stare at women in public)

वीडियो:भारतीय पुरुष महिलाओं को इस तरह घूरते है(WATCH VIDEO:men who stare at women in public)

नई दिल्‍ली, 31 दिसम्बर 2013 | अपडेटेड: 11:11 AM
टैग्स: Dekh Le| YouTube| Women Empowerment| Viral video


NATIONAL SHAME FOR US(INDIAN)...





FOR 100% GIRLS

QUS: GIRLS ARE YOU FACING IT IN PAST OR CURRENT LIFE?

ANS: OBVIOUSLY YES.

SOLUTION:BE COOL THAT TIME AND TRY TO TAKE VIDEO THEM AND THEN UPLOAD IT  IN YOUTUBE.SHARE IT IN YOUR FRIENDS CIRCLE.THROUGH IT SURELY ONE DAY YOU GOT SOLUTION.



FOR 90% BOYS:

QUS:ARE YOU DOING IT IN YOUR WHOLE PAST OR CURRENT LIFE ONCE OR MORE TIME?ARE YOU FEELING YOUR SELF IN THAT VIDEO VIRTUALY?

ANS:OBVIOUSLY YES.

SOLUTION:STOP DOING IT IMMEDIATELY.RESPECT ALL GIRLS LIKE YOUR FAMILY MEMBER.TRY TO BE A SOCIAL HUMAN.DO SOMETHING FOR POOR ONE PERSON IN A DAY OR WEAK OR MONTH...DEPENDS ON YOUR EFFORT.I AM SURE ONE DAY YOU GOT CHANGE IN YOUR BEAUTIFUL LIFE.



औरतों को घूरने वाले पुरुषों पर बना वीडियो हुआ वायरल


सरे राह कहीं पर भी, कभी भी भारतीय पुरुष महिलाओं को इस तरह घूरते हैं जैसे वे कोई चीज़ हों और उन पर फब्तियां कसना तो मानो वो अपना अधिकार मानते हों. उनके लिए तो यह भी याद रख पाना मुश्किल है कि उन्‍होंने दिन भर में कितनी लड़कियों को घूरा और छेड़ा, लेकिन उन गंदी नजरों का सामना करने वाली लड़की ही जानती है कि उस पर उस वक्‍त क्‍या गुजरती है.


बहरहाल, सार्वजनकि जगहों पर औरतों को घूरने के खिलाफ 'देख ले' प्रचार अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसके जरिए संदेश दिया गया है देख ले तू देखते हुए कैसा लगता है. यह वीडियो पुरुषों को उनके घूरने को लेकर सजग करता है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 1,488,767 लोग देख चुके हैं. इसे फिल्‍म इंस्‍टीट्यूट व्हिस्लिंग वुड्स ने प्रोड्यूस किया है.


वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि बाइक सवार दो पुरुष स्‍कूटी में बैठी हुई लड़की की जांघों को घूर रहे हैं. लड़की ने शॉर्ट्स पहने हुए हैं. इसके बाद एक बस का सीन दिखाया गया है, जहां एक महिला अपनी साथी महिला के कंधे पर सिर रखकर सो रही और पास में ही खड़े तीन पुरुष उसके क्‍लीवेज को घूर रहे हैं. इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि एक पुरुष लड़की की कमर पर बने टैटू को घूर रहा है. फिर एक चौथा शख्‍स दिखाया गया है जो ट्रेन में बुरका पहने एक महिला को घूरता है.


इसके बाद दिखाया गया है कि किस तरह ये सभी महिलाएं घूरने वाले पुरुषों को एक अलग ही अंदाज में जवाब देती हैं.

सोना महापात्रा ने विज्ञापन के गाने 'देख ले तू देखते हुए कैसा लगता है...', को अपनी आवाज दी है, जबकि म्‍यूजिक रामसंपत का है. 

अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो यहां देखें



1 comment:

  1. I want you to keep providing such information, I learned something out of your knowledge, I hope to keep sharing such information thank you.
    visit site

    ReplyDelete