अक्टूबर तक 34,000 नौकरियों की कटौती कर सकती है एचपी
न्यूयॉर्क, 2 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 23:30 IST
पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री में आ रही गिरावट और बाजार परिस्थितियां
अनूकूल न होने की वजह से अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी ह्यूलेट पैकार्ड
(एचपी) इस साल अक्टूबर तक 34,000 नौकरियों की कटौती कर सकती है.
लागत में कटौती के लिए कंपनी ने कई साल का पुनर्गठन कार्यक्रम बनाया है.
पिछले साल जुलाई में एचपी ने अपने पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत वित्त वर्ष
2014 तक 29,000 नौकरियों की कटौती की योजना बनाई थी.
यह कार्यक्रम 2012 में शुरू हुआ था. हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि नौकरियों की यह कटौती कहां-कहां होगी.
यह कार्यक्रम 2012 में शुरू हुआ था. हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि नौकरियों की यह कटौती कहां-कहां होगी.
No comments:
Post a Comment