Saturday, 11 January 2014

द‌िल्ली: भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों संदीप और ईश्वर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

 

 द‌िल्ली: भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों संदीप और ईश्वर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

केजरी'वार': घूसखोरों की धरपकड़, दो स‌िपाही दबोचे

Anti corruption bureau arrest two corrupt policeman

केजरीवाल सरकार की हेल्पलाइन पर आई शिकायतों पर कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों संदीप और ईश्वर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जनकपुरी थाने में तैनात इन सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक एनजीओ संचालक ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बताया कि वह एचआईवी पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर के पास एक इकोवैन लगाकर स्वेटर बेचता है। दो सिपाही उससे वहां वैन लगाने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह मांग रहे हैं।

दिसंबर में उसने सिपाहियों को तीन हजार रुपए दिए थे। हेल्पलाइन की मदद से शिकायतकर्ता ने पहले दोनों का स्टिंग किया। इसके बाद फिर एसीबी ऑफिस में अधिकारियों से मिला।

अधिकारियों के निर्देश पर शिकायतकर्ता ने शनिवार सुबह दोनों सिपाहियों को रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही सिपाहियों ने रुपए लिए, तभी वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment