Tuesday 7 January 2014

BYE BYE XP:WIN XP IS WILL BIND UP From 8 April, 2014- Microsoft will not support Windows XP and its security & technical contents Ater 8 April 2014 22 reason to switch Win XP to Win 8.1

BYE BYE XP:WIN XP IS WILL BIND UP From 8 April, 2014- Microsoft will not support Windows XP and its security & technical contents Ater 8 April 2014 22 reason to switch Win XP to Win 8.1 
  

22 कारण: क्यों एक्सपी के बजाए इस्तेमाल करें विंडो-8 
अप्रैल 8, 2014 से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी को सपोर्ट नहीं करेगी। साथ ही सिक्यॉरिटी और टेक्निकल कंटेंट अपडेट भी नहीं होगी।

नई दिल्ली, 
First Published:08-01-14 10:48 AM





BYE BYE XP...I WILL MISS YOU ALWAYS !!!!!!!!
22 reason to switch Win XP to Win 8.1



 Image Loading



माइक्रोसॉफ्ट एक्सपी विंडोज हमेशा से यूजर्स की मनपसंद रही है। हाल ही में कंपनी की नई पेशकश माइक्रोसॉफ्ट-8 को पेश किया, लेकिन कुछ खामियों के चलते उसे यूजर्स ने पसंद नहीं किया। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी गलती मानते हुए जल्द ही विंडोज 8.1 पेश किया और इसे जनवरी 2014 में अपडेट करने का वादा किया। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अब एक कैंपेन शुरू किया है जिसमें वह यूजर्स को बता रही है कि वे एक्सपी से विंडोज-8 पर क्यों जाएं। इसके लिए कंपनी ने 22 कारण बताए हैं।


22 कारण

1. अप्रैल 8, 2014 से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी को सपोर्ट नहीं करेगी। साथ ही सिक्यॉरिटी और टेक्निकल कंटेंट अपडेट भी नहीं होगी।

2. हैकिंग और साइबर थ्रेट को देखते हुए विंडोज 8.1 पर स्विच कर जाने से यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित वेब अनुभव मिलेगा।

3. एक्सपी में हैकर आसानी से सॉफ्टवेयर डालकर घुस जाते हैं, लेकिन नई विंडोज इस तरह बनाई गई हैं कि हैकर्स ऐसा कुछ भी नहीं कर पाएंगे।

4. विंडोज 8 यूजर्स की तुलना में एक्सपी यूजर को छह गुना ज्यादा वाइरस से खतरा होता है।

5. विंडोज 8 में सिक्योरिटी इनोवेशन कुछ इस तरह से किया गया है कि यह सिक्योरिटी के अपडेट ऑटोमैटिकली भेजता रहता है।

6. आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम को देखते हुए साइबर अपराधियों के लिए विंडोज 8 अधिक कॉम्प्लेक्स और महंगा है।

7. एक्सपी का टेक्निकल सपोर्ट बहुत पुराना हो चुका है। इससे इसके एक्सेल व वर्ड पर काम स्लो होता है।

8. आईडीसी इंडिया के अनुसार विंडोज 8 में आधुनिक टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करना बहुत सस्ता पड़ता है।

9. विंडोज एक्सपी आरबीआई यूआईडी के नियम के मुताबिक बायोमैट्रिक डिवाइसेज को सपोर्ट नहीं करेगा।

10. आधुनिक ओएस विंडोज 8.1 से न सिर्फ सुरक्षा का संबंध बढ़ा है, वहीं क्लाउड जैसे नए फीचर्स भी जोड़े हैं।


11. अप्रैल 8, 2014 से विंडोज एक्सपी का ‘जीरो डे’ शुरू हो जाएगा और यह कभी ठीक नहीं हो सकेगा।

12. आईडीसी के अनुसार अगर लोग नए वजर्न पर माइग्रेट नहीं करेंगे तो उनके डाटा पर खतरा पड़ सकता है।

13. सिक्योरिटी के लिहाज से छोटी कंपनियों को लगभग 63 लाख रुपये का घाटा हो सकता है।

14. विंडोज के लेटेस्ट वजर्न से लोग ज्यादा प्रोडक्टिव और कनेक्टेड रह सकते हैं।

15. अनसपोर्टेड सॉफ्टवेयर विंडोज एक्सपी में काम करने पर बैंकों को पैनल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है।

16. कंपनियां एक्सपी से स्विच करने के नियमों का पालन करें वर्ना कई पैनल्टी का शिकार होना पड़ सकता है।

17. 8.1 ऐसी विंडोज है जिससे यूजर को अच्छा अनुभव, डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म, मैनेजेबिलिटी, सिक्योरिटी मिलेगी।

18. ऑफिस 365 जैसी नई तकनीक का इस्तेमाल विंडोज 8.1 से मुफ्त में किया जा सकता है।

19. बैंक चार से छह महीने में एक्सपी से विंडोज 8.1 में जा सकते हैं। इससे सुरक्षा के साथ कई फायदे भी मिलेंगे।

20. डाटा प्राइवेसी नियम और कानूनों का विंडोज 8.1 पूरा आदर और ख्याल करता है।

21. यह पहला ओएस है जो हर क्षेत्र की  डिवाइसेज को शक्तिशाली मॉडर्न ओएस मुहैया कराता है।

22. लोग कहीं से भी अपना डाटा, सिक्योरिटी और मैनेजमेंट को एक्सेस कर सकते हैं।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH VERSION OF CONTENTS
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Microsoft Windows XP has always been a favorite of users . The company recently introduced a new offering from Microsoft -8 , but did not like some of the loopholes by users . Microsoft Windows 8.1 was introduced soon after his mistake and promised to update it in January 2014 . For this reason , the company has 22 . 

22 Reasons

1. April 8, 2014 will not support Microsoft Windows XP . Sikyoriti and will not update the technical content .


2 . Given hacking and cyber threat than switching to Windows 8.1 users will get more secure web experience .


3 . Put XP software allows hackers to sneak in , but new windows are designed in such a way that hackers can not do anything .


4 . 8 users than Windows XP users are six times more at risk from the virus .


5 . Windows 8 Security Innovation like this is something that automatically sends updates to help .


6 . Given modern operating system Windows 8 for cyber criminals more complex and expensive.


7 . XP 's technical support is very outdated . It is slow work on the Excel and Word .


8 . According to IDC India the art technology to upgrade to Windows 8 is much cheaper .


9 . According to RBI rules UID biometric devices in Windows XP will not support .


10 . Modern OS Windows 8.1 concerned not only increased safety , but also added new features such as cloud .11 . April 8, 2014 and Windows XP "Zero Day" will begin and it will never recover .


12 . According to IDC, the people will not be migrated to the new Vjrn on their data may be at risk.


13 . Security -wise, small companies may be a loss of around Rs 63 lakh .


14 . More Productive and Connected latest Windows Vjrn people can live .


15 . Unsupported software work in Windows XP, the banks may have to pay penalties .


16 . Companies to switch from XP to follow the rules or you may be a victim of several penalties .


17 . The 8.1 is a Windows user experience , development platform , Manejebiliti , will help .


18 . The use of new technology such as Office 365, Windows 8.1 can be free .


19 . Bank of four to six months can go into XP, Windows 8.1 . It will also get many benefits with security .


20 . Data privacy rules and laws that Windows 8.1 full respect and care .


21 . This is the first OS devices every sector provides powerful modern OS .


22 . People from anywhere in your data , you can access security and management .

No comments:

Post a Comment