WATCH VIDEO STATEMENT:
तोगड़िया की धमकी- मुसलमानों 'गुजरात' भूल गए होगे, पर 'मुजफ्फरनगर' याद रखना::::pravin #togadia reminds #muslims of #muzaffarnagar #riots
21 JULY 2014
Keyword : Pravin Togadia, Togadia Warns Muslims, Muzaffarnagar riots, VHP, Ashok Singhal टैग्स: प्रवीण तोगड़िया| मुसलमान| मुजफ्फरनगर| गुजरात दंगे| अशोक सिंघल| वीएचपी
WATCH VIDEO--LINK OF VIDEO: http://youtu.be/t-Sk1vjt-18
Watch Pravin Togadia Hate Speech Statement- Reminds Muslims of Muzaffarnagar riots-Is Muslim Forgot Gujarat
विश्व हिंदू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़िया का यह वीडियो वेब दुनिया की तरफ से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।
प्रवीण तोगड़िया का 'जहरीला' बयान, 'गुजरात भूल गए, पर मुजफ्फरनगर याद होगा'
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने फिर जहर
उगला है. अमरनाथ के बालटाल शिविर में हुई हिंसा के बाद उन्होंने
अल्पसंख्यकों को बेहद आपत्तिजनक लहजे में धमकी दी है. शनिवार को उन्होंने
कहा कि मुसलमान 2002 के गुजरात दंगे भले ही भूल गए हों, लेकिन
पिछले साल के मुजफ्फरनगर दंगे उन्हें जरूर याद होंगे.
खबरों के मुताबिक, उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा, 'अगर
आप हनुमान की पूंछ में आग लगाएंगे तो लंका जलेगी ही.' गौरतलब है
कि अमरनाथ यात्रा के बालटाल आधार शिविर में सुरक्षा बलों और
प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 40 लोग घायल हो गए थे.
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, तोगड़िया के शब्द थे, 'आप गुजरात भूल गए होंगे, पर आपको मुजफ्फरनगर याद होगा.' तोगड़िया ने इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही.
अशोक सिंघल ने भी दिया था विवादित बयान
बताया जाता है कि तोगड़िया ने कहा कि गोधरा की घटना के बाद गुजरात दंगे हुए, वहीं मुजफ्फरनगर की घटना भी एक हिंदू लड़की से कथित छेड़छाड़ के बाद हुई. तोगड़िया ने बालटाल शिविर की हिंसा के लिए प्रदेश की उमर अब्दुल्ला सरकार को जिम्मेदार बताया.
दो दिन पहले ही वीएचपी नेता अशोक सिंघल ने मुसलमानों को परोक्ष रूप से धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय को हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करना सीखना होगा, वरना वे लंबे समय तक वजूद में नहीं रह पाएंगे.
' AAP प्रवक्ता को गिरफ्तार किया, तोगड़िया को नहीं'
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने अशोक सिंघल और तोगड़िया के बयानों की कड़ी निंदा की है. पोस्टर विवाद पर AAP प्रवक्ता दिलीप पांडे की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'ये सरकार विकास और अच्छे दिन लाने की बात कर रही थी. आम आदमी पार्टी के लोगों को तो इन्होंने गिरफ्तार कर लिया लेकिन ये लोग ऐसे बयान दे रहे हैं. कानून सबके लिए समान होना चाहिए.'
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, तोगड़िया के शब्द थे, 'आप गुजरात भूल गए होंगे, पर आपको मुजफ्फरनगर याद होगा.' तोगड़िया ने इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही.
अशोक सिंघल ने भी दिया था विवादित बयान
बताया जाता है कि तोगड़िया ने कहा कि गोधरा की घटना के बाद गुजरात दंगे हुए, वहीं मुजफ्फरनगर की घटना भी एक हिंदू लड़की से कथित छेड़छाड़ के बाद हुई. तोगड़िया ने बालटाल शिविर की हिंसा के लिए प्रदेश की उमर अब्दुल्ला सरकार को जिम्मेदार बताया.
दो दिन पहले ही वीएचपी नेता अशोक सिंघल ने मुसलमानों को परोक्ष रूप से धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय को हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करना सीखना होगा, वरना वे लंबे समय तक वजूद में नहीं रह पाएंगे.
' AAP प्रवक्ता को गिरफ्तार किया, तोगड़िया को नहीं'
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने अशोक सिंघल और तोगड़िया के बयानों की कड़ी निंदा की है. पोस्टर विवाद पर AAP प्रवक्ता दिलीप पांडे की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'ये सरकार विकास और अच्छे दिन लाने की बात कर रही थी. आम आदमी पार्टी के लोगों को तो इन्होंने गिरफ्तार कर लिया लेकिन ये लोग ऐसे बयान दे रहे हैं. कानून सबके लिए समान होना चाहिए.'
इंदौर। विश्व हिंदू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़िया ने एक बार
फिर विवादित बयान देते हुए मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला है। अमरनाथ
यात्रियों पर होने वाले हमले के संदर्भ में उन्होंने कहा, 'मैं मुसलमानों
को चेतावनी दे रहा हूं कि गुजरात आप शायद भूल गए होंगे, पर मुजफ्फरनगर तो
जरूर याद होगा।'
तोगड़िया के इस बयान का वीडियो भी सामने आया है। करीब साढ़े नौ मिनट
के इस वीडियो में विवादित बयान पांचवें मिनट से शुरू होता है। यह वीडियो 19
जुलाई को अपलोड किया गया है।
तोगड़िया का विवादित बयान
अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मुद्दा उठाते हुए तोगड़िया ने कहा, 'अगर तीर्थयात्रियों पर हमले हुए और उनकी प्रतिक्रिया में देश का हिंदू ईंट-पत्थर लेकर निकला, तो इसकी जिम्मेदारी तीर्थयात्रियों पर हमला करने वालों की होगी। हिंदुस्तान के कोने-कोने से हजारों गांवों से तीर्थयात्री गए हैं। उन्हें मार डालने का प्रयास करोगे तो जिस गांव से यात्री गए हैं, उस गांव में उनके रिश्तेदार और समर्थक हथियार लेकर सड़कों पर उतरे तो स्थिति संभालनी मुश्किल हो जाएगी।' तोगड़िया ने आगे कहा, 'मैं मुसलमानों को चेतावनी दे रहा हूं कि गुजरात शायद आप भूल गए होंगे, पर मुजफ्फरनगर आप नहीं भूले होंगे। हिंदुओं की सहनशीलता को कायरता मत समझो और मुजफ्फरनगर का हमेशा स्मरण करो।'
अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मुद्दा उठाते हुए तोगड़िया ने कहा, 'अगर तीर्थयात्रियों पर हमले हुए और उनकी प्रतिक्रिया में देश का हिंदू ईंट-पत्थर लेकर निकला, तो इसकी जिम्मेदारी तीर्थयात्रियों पर हमला करने वालों की होगी। हिंदुस्तान के कोने-कोने से हजारों गांवों से तीर्थयात्री गए हैं। उन्हें मार डालने का प्रयास करोगे तो जिस गांव से यात्री गए हैं, उस गांव में उनके रिश्तेदार और समर्थक हथियार लेकर सड़कों पर उतरे तो स्थिति संभालनी मुश्किल हो जाएगी।' तोगड़िया ने आगे कहा, 'मैं मुसलमानों को चेतावनी दे रहा हूं कि गुजरात शायद आप भूल गए होंगे, पर मुजफ्फरनगर आप नहीं भूले होंगे। हिंदुओं की सहनशीलता को कायरता मत समझो और मुजफ्फरनगर का हमेशा स्मरण करो।'
जम्मू-कश्मीर सरकार पर बोला हमला
तोगड़िया ने जम्मू-कश्मीर सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से बच रही है। तोगड़िया ने कहा कि तीर्थयात्रियों पर हमले में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मुकदमा चलाया जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को अपने एक सीनियर अधिकारी को भेज कर वहां सुरक्षा स्थिति की जांच करवानी चाहिए।
तोगड़िया ने जम्मू-कश्मीर सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से बच रही है। तोगड़िया ने कहा कि तीर्थयात्रियों पर हमले में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मुकदमा चलाया जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को अपने एक सीनियर अधिकारी को भेज कर वहां सुरक्षा स्थिति की जांच करवानी चाहिए।
राजनेताओं ने बोला हमला
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के शरद यादव ने मांग की है कि
ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आजम खान ने टि्वटर पर कहा,
'मियां तोगड़िया, न हम गुजरात भूले हैं, न मुजफ्फरनगर और न ही 1992 का
बाबरी विध्वंस।' वहीं, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस
पार्टी देश को तोड़ने वालों का विरोध करती रही है।
Go on link for more:
Go on link for more:
अमरनाथ यात्रा-खौफनार सच: तस्वीरों में देखे, बालटाल का खौफनाक सच:http://kosullaindialtd.blogspot.in/2014/07/blog-post_21.html
_______________________________________________________________________
Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.
Your most well come
Dear subscribe it by mail for more touch regularly. also share it with those one who are sincere and want to growup good knowledge. ok tc n be happy
DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html
Did this Post help you? Share your experience below.
Use the share button to let your friends know about this update.
Your most well come
Dear subscribe it by mail for more touch regularly. also share it with those one who are sincere and want to growup good knowledge. ok tc n be happy
WANT TO DONATE FOR SITE?
DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html
No comments:
Post a Comment