Friday, 19 September 2014

स्कॉटलैंड जनमत संग्रह: नहीं होगा ब्रिटेन का बंटवारा,जनमत संग्रह में लोगों ने ब्रिटेन से आज़ादी को ठुकरा दिया है

स्कॉटलैंड जनमत संग्रह: नहीं होगा ब्रिटेन का बंटवारा,जनमत संग्रह में लोगों ने ब्रिटेन से आज़ादी को ठुकरा दिया है

 शुक्रवार, 19 सितंबर, 2014 को 11:39 IST
स्कॉटलैंड में हुए जनमत संग्रह में लोगों ने ब्रिटेन से आज़ादी को ठुकरा दिया है.
कुल 32 में से अब तक 31 निकायों में मतों की गिनती पूरी हो चुकी है.

इनमें से सिर्फ़ चार निकायों में आज़ादी के पक्ष में अधिक मतदान हुआ, जबकि 27 निकायों ने आज़ादी की मुहिम को ख़ारिज कर दिया है.
हालांकि स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर ग्लासगो में आज़ादी के हक में ज़्यादा मत पड़े.
इन नतीजों पर स्कॉटिश नेशनल पार्टी की उपनेता निकोला स्टरजियोन ने निराशा जताई है.
सवाददाता का कहना है कि जनमत संग्रह के पहले आख़िरी दिनों में बहुत से लोगों ने अपना मन बदला. संभवतः उन्हें लगा कि ब्रिटेन से अलग होना एक बड़ा जोखिम है.
स्कॉटलैंड के सभी 32 निकायों के जनमत संग्रह के नतीजों की घोषणा की जाएगी.

कैमरन की अपील


अंतिम नतीजे भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे
जनमत संग्रह में मतदान के लिए मतदाताओं को जो पर्ची दी गई थी, उसमें लिखा था, "क्या स्कॉटलैंड को एक स्वतंत्र देश होना चाहिए?"
मतदाताओं को 'हाँ' और 'ना' के रूप में अपना मत देना था.
इससे पहले, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लोगों से अपील की थी कि वे एक साथ रहने के लिए यूनाइटेड किंगडम को बचाने के पक्ष में मतदान करें.

स्कॉटलैंड में जनमत संग्रह
कैमरन ने ये भी कहा है कि स्कॉटलैंड यदि अलग हो जाता है तो ये अलगाव एक दर्द भरे तलाक़ की तरह होगा.

कहां किसका दबदबा

काउंसिल मतदाता हां (प्रतिशत) नहीं (प्रतिशत)
अबरडीन सिटी 175,745 41.39 58.61
अबरडीनशर 206,486 39.64 60.36
एंगस 93,551 43.68 56.32
आरगिल एंड ब्यूट 72,002 41.48 58.52
क्लामनशर 39,972 46.20 53.80
कॉमहैर्ल नैन आईलीयन सिर 22,908 46.58 53.42
डमफ्राइज़ एंड गैलोवे 122,036 34.33 65.67
डंडी सिटी 118,729 57.35 42.65
ईस्ट एयरशर 99,664 47.22 52.78
ईस्ट डनबार्टनशर 86,836 33.80 61.20
ईस्ट लोथियान 81,945 38.28 61.72
ईस्ट रेनफ्रेवशर 72,981 36.81 63.19
एडिनबरा 378,012 38.90 61.10
फाकिर्क 122,457 46.53 53.47
फाइफ 302,165 44.95 55.05
ग्लासगो 486,219 53.49 46.51
हाईलैंड 190,778

एनवरक्लाइड 62,481 49.92 50.08
मिडलोथियान 69,617 43.70 56.30
मोरे 75,170 42.44 57.56
नॉर्थ एयरशर 113,923 48.99 51.01
नॉर्थ लानार्कशर 368,704 51.07 48.93
ऑरकेनी आईलैंड्स 17,906 32.80 67.20
पर्थ एंड किनरोस 120,015 39.81 60.19
रेनफ्रेवशर 134,735 47.19 52.81
स्कॉटिस बॉर्डर्स 95,533 33.44 66.56
शेटलैंड आईलैंड्स 18,516 36.29 63.71
साउथ एयरशर 94,881 42.13 57.87
साउथ लानार्कशर 261,157 45.33 54.67
स्टरलिंग 69,033 40.23 59.77
वेस्ट डनबार्टनशर 71,109 53.96 46.04
वेस्ट लोथियान 138,226 44.82 55.18

No comments:

Post a Comment