Kosulla India is a professional webdesign company.we are working on website development , website design , website seo , website maintenance , website hosting , website domain registration and many more - Bhupesh Kumar Mandal ( www.kosullaindia.com )
पिथौरागढ़ ज़िले में जौलजीवी बाज़ार के पास भारत को नेपाल से जोड़ने वाला एकमात्र पुल पिछले दो साल से टूटा पड़ा है.
नेपाल
के लोग सौदा-सुलुफ़ ख़रीदने के लिए जौलजीवी बाज़ार ही आते हैं लेकिन पुल
टूट जाने की वजह से अब वो एक रस्सी के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं. जौलजीवी उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली महाकाली और गोरी नदियों का संगम स्थल है. राज्य
में दो साल पहले भयंकर प्राकृतिक आपदा ने कई इलाक़ों को तहस नहस कर दिया
था. राज्य सरकार ने तेज़ी से पुनर्निर्माण के दावे किए. मगर जौलजीवी और ऐसे कई इलाक़ों में रहने वालों को फिर भी राहत नसीब नहीं हुई. महाकाली के दूसरे छोर पर नेपाल के कई गांव सीमा के इस पार मौज़ूद जौलजीवी बाज़ार पर ही निर्भर हैं.
महाकाली में साल 2013 में आई
बाढ़ ने दोनों ही देशों के सीमाई इलाक़ों में तबाही मचा दी थी. इस
तबाही में जानमाल का केदारनाथ जैसा नुक़सान तो नहीं हुआ था लेकिन स्थानीय
लोगों की रिहाइशों, खेती और आजीविका को भारी क्षति पहुंची. सीमांत के
इस पूरे इलाक़े को जोड़ने वाला जौलजीवी से तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग नदी
में आई बाढ़ के चलते जगह-जगह पूरी तरह गायब हो गया. आपदा के दो साल गुज़र जाने के बाद भी ये राजमार्ग अब तक ख़स्ताहाल है.
बाढ़ ने नेपाल के इलाक़ों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. नेपाल
का ज़िला मुख्यालय दारचुला एक बाज़ार है. 2013 की आपदा ने इस बाज़ार पर
सीधे मार की और नदी अपने तेज बहाव में यहां के तकरीबन 25 इमारतों को बहा ले
गई. डम्मर सिंह खाती के मकान का भी एक हिस्सा नदी में बहा लेकिन उन्होंने फिर से नदी में पिलर डाल अपने मकान को दुरुस्त कर लिया है. वह कहते हैं, ‘‘नदी ने अपना रास्ता पूरा बदल दिया है. जहां पर नदी अभी बह रही है उसके बीच में मकान हुआ करते थे."
धौलीगंगा परियोजना पर आरोप
फकीर
सिंह धामी का मकान भी बह गए मकानों में शामिल था. वह नदी में आई भीषण बाढ़
का दोष भारत में बनी धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना को देते हैं.
Nato
has condemned Russia's move to strengthen its nuclear arsenal, saying
it amounted to "nuclear sabre-rattling" and was "unjustified" and "dangerous".
President Vladimir Putin said Russia would put more than 40 new intercontinental ballistic missiles into service this year. It is part of a wide-reaching programme to modernise the country's military. The move comes after the US proposed increasing its military presence in Nato states in Eastern Europe. Tensions are high over Russia's role in the conflict in eastern Ukraine. Nato
Secretary-General Jens Stoltenberg said that the statement from Mr
Putin was "confirming the pattern and behaviour of Russia over a period
of time - we have seen Russia is investing more in defense in general
and in its nuclear capability in particular". He said: "This nuclear sabre-rattling of Russia is unjustified, it's destabilizing and it's dangerous. "This
is something which we are addressing and it's also one of the reasons
why we now are increasing the readiness and the preparedness of our
forces." He added that "what Nato now does in the eastern part of
the alliance is something that is proportionate, that is defensive and
that is fully in line with our international commitments".
Procedure:
Candidates are required to apply online by filling online application form through official website. How To Apply for up lekhpal job: Candidates can apply for this vacancy by filling up online form available on official website of Board of Revenue Department, by logging on to official website: bor.up.nic.in, Here search for recruitment tab and follow steps mentioned on that webpage.
AYODHYA/FAIZABAD: A crucial meeting of Ram Janmabhoomi Nyas, a high-powered committee
authorized to take decisions regarding construction of the proposed Ram
temple in Ayodhya, has been scheduled here on Tuesday to take important
decisions regarding the stalled Hindutva project.
Former BJP MP
and senior member of the Nyas, Ram Vilas Vedanti, told that some
"important decisions about the construction of Ram temple might be taken
at the meeting".
"After the NDA government came to power with
absolute majority, the VHP initially gave some time for the government
to settle down. But with the Modi government's first anniversary
completed, we don't want to wait for long before taking some 'big'
decision about the construction of Ram temple in Ayodhya," a VHP official told . Nyas chairman Mahant Nritya Gopal Das will preside
over the meeting.
Former international working president of VHP Ashok Singhal and his
successor Pravin Togadia have reached Ayodhya for the meeting that is
likely to deliberate on forming a committee to take up the temple issue
with the central government.
VHP media in charge Sharad Sharma said the meeting was likely to decide on forming a panel to meet Prime Minister Narendra Modi to find a way to construct the temple. "Stones for the proposed temple have already been carved at Maniram Chavni," Sharma said.
BJP functionaries have been saying that while they are committed to the
temple, they cannot bring a bill in Parliament as the party doesn't
have a majority in Rajya Sabha. However, after lying low for a year,
last month, both RSS and VHP brought the temple issue to the forefront.
"The BJP government should live up to the expectations of the people
while fulfilling promises made to the electorate, particularly on Ram
mandir and scrapping of Article 370 of Constitution that gives special
status to Jammu and Kashmir," an RSS official, Arun Kumar, had said in
Nagpur on the first anniversary of the Modi government last month.
The Parishad also rejected any formula involving construction of a temple as well as a mosque at the disputed site.
"No place of worship for Muslims would be allowed to come up in the
huge premises having hundreds of Hindu pilgrimage centres," it said
about various efforts being made to reach an out-of-court settlement on
the dispute. The Ayodhya title suit to decide the ownership of disputed
land is pending before the Supreme Court.
प्रमुख शोधकर्ता प्रोफ़ेसर निकोलस विंसेंट के अऩुसार इस ऐतिहासिक दस्तावेज़ के लेखकों की पहचान एक 'महत्वपूर्ण उपलब्धि' है. विंसेंट ने कहा कि 800 साल बाद "ये भूसे के ढेर में सुई खोजने जैसा ही था." इस
नई खोज के बाद मैग्ना कार्टा को तैयारी और प्रसार में चर्च की भूमिका पर
नया प्रकाश पड़ेगा. चर्च चाहता था कि राजा की सत्ता पर अंकुश लगे.
भारत ने भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के साथ एक समझौते पर दस्तख़त किए हैं. इससे इन देशों के बीच वाहनों की निर्बाध आवाजाही हो सकेगी. म्यांमार और थाईलैंड भी सार्क देशों की तर्ज़ पर भारत के साथ समझौते के लिए सहमत हो गए हैं.
16 जून 2015
भारत ने भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के साथ एक समझौते पर दस्तख़त किए हैं. इससे इन देशों के बीच वाहनों की निर्बाध आवाजाही हो सकेगी.
Lalit Modi की मदद करने के आरोप में फंसी Sushma Swaraj!.सुषमा स्वराज की बढ़ेगी मुश्किलें :: लालू ने कहा- सुषमा को मोदी पसंद नहीं करते :: ‘आस्तीन के सांप ने रची सुषमा स्वराज के ख़िलाफ़ साजिश’: आजाद
June 15, 2015
नई
दिल्ली: आईपीएल के पहले कमिश्नर रहे ललित मोदी की मदद करने के मामले में
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज फंसती हुई नजर आ रही है। मोदी के साथ कथित
रिश्ते की खबर आते ही विपक्ष ने विदेश मंत्री सुषमा से इस्तीफे की मांग की
है।
क्या है मामला?
एक अंग्रेजी अखबार में सुषमा स्वराज पर मोदी को पासपोर्ट दिलाने में मदद
करने का आरोप लगाया है। अखबार के अनुसार उन्होंने ललित मोदी को यात्रा
दस्तावेज सुलभ कराने के लिए ब्रिटिश आव्रजन विभाग पर दबाव बनाया था। सुषमा स्वाराज ने दी सफाई
सुषमा स्वराज ने अपने उपर लगे आरोपों के बाद ट्विटर पर अपनी सफाई दी है।
विदेश मंत्री ने बताया कि जुलाई 2014 में ललित मोदी ने उन्हें फोन करके कहा
कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित हैं और उनका आपरेशन चार अगस्त को पुर्तगाल
में होना है। ललित मोदी ने यह भी कहा कि ऑपरेशन के कागजों पर दस्तखत के लिए
उन्हें भी वहां मौजूद रहना होगा। सुषमा ने बताया कि ललित मोदी ने उन्हें
सूचित किया कि उन्होंने लंदन में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है और ब्रिटिश
सरकार उन्हें यात्रा दस्तावेज देने की तैयारी कर रही है लेकिन संयुक्त
प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के एक पत्र के कारण मामला रुका हुआ है
इससे दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ेगा। विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
कांग्रेस एवं जनता दल यूनाइटेड ने सुषमा पर आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा
है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विदेश मंत्री ने एक अभियुक्त की मदद की।
कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग भी की है। कांगेस नेता दिग्विजय सिंह ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्टीकरण देने की मांग की है। वहीं
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने भी मोदी से
स्पष्टीकरण देने की मांग की है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता आशुतोष ने
कहा है कि सुषमा स्वराज को इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर प्रधानमंत्री को
उन्हें पद से हटा देना चाहिए।
मिला बड़े नेताओं का साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,
‘‘सुषमा स्वराज ने जो किया वह सही था और मैं उसे उचित ठहराता हूं। आईपीएल
के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को ब्रिटेन जाने के लिए यात्रा दस्तावेज पाने
में सुषमा स्वराज द्वारा की गई मदद मानवीय है।’’ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह
का कहना है सुषमा स्वाराज ने कोई गलती नहीं की और कोई नैतिक मुद्दा शामिल
नहीं है। क्या आरोप हैं ललित मोदी पर?
ईडी ने ललित मोदी पर दो केस दर्ज कर रखे हैं। ललित मोदी ने वल्र्ड
स्पोट्र्स को आईपीएल के प्रसारण के लिए 425 करोड़ का ठेका दिया था। ईडी
इसकी जांच कर रही है।
सुषमा स्वराज की बढ़ेगी मुश्किलें
ललित मोदी के मामले में उलझी पूरी स्वराज फैमिली की परेशानियां और ज्यादा
बढ़ सकती हैं। सुषमा के पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी बांसुरी का इस मामले
में नाम आने के बाद और ललित मोदी द्वारा सुषमा के पति को किया गया मेल उनकी
परेशानी बढ़ा सकता है।
भले ही सुषमा स्वराज अपने आपको निर्दोष बता रही हो पर राजनीतिक हलकों में
उनकी इस बात को इतनी सहजता से नहीं लिया जा रहा है। हम आपको बता रहे हैं वह
दस बातें जो पूरे मामले में सुषमा स्वराज की भूमिका पर सवाल खड़ा कर रही
हैं।
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज वकील हैं और ललित मोदी का केस भी
उन्हीं के पास है। यही नहीं जो मेल सामने आया है उसमें इस बात का खुलासा
हुआ है कि उनकी बेटी भी ललित मोदी की मदद के लिए पूरी कोशिश कर रही थी।
ललित मोदी के पूरे मामले की
जानकारी सुषमा स्वराज को थी। सुषमा के पति कौशल स्वराज ललित मोदी के बेहद
करीबी हैं और उन्होंने ललित की मदद के लिए सुषमा स्वराज की मदद ली।
सुषमा के पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी दोनों ही सुप्रीम कोर्ट में
अपराध से जुड़े मामलों के ख्यात वकील हैं। सुषमा की बेटी बांसुरी सबसे पहले
करीब सात साल पहले बाला साहेब ठाकरे का केस लड़ने के मामले में उनसे
मुलाकात के बाद सुर्खियों में आई थी। बांसुरी स्वराज दंपती की एकमात्र
संतान हैं। बांसुरी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक और इनर टेम्पल से
कानून में बैरिस्टर की डिग्री ली है। वे दिल्ली हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं।
‘आस्तीन के सांप ने रची सुषमा स्वराज के ख़िलाफ़ साजिश’
सुषमा स्वराज द्वारा ललित
मोदी की मदद किए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस मामले पर
बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने कहा है कि सुषमा अपनों का ही शिकार बनी हैं। कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर कहा कि आस्तीन के सांप ने ही सुषमा के खिलाफ
साजिश की है। उनके ट्वीट के बाद इस बात पर बहस छिड़ गई है कि आखिर वह
आस्तीन का सांप किसे कह रहे हैं।
कीर्ति आजाद के बयान पर जब शत्रुघ्न सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने
कहा कि कीर्ति आजाद मेरे अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने जो कहा है सोच समझ कर
कहा होगा।
लालू ने कहा- सुषमा को मोदी पसंद नहीं करते
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सुषमा का बचाव किया है। उन्होंने
कहा, ''यह बीजेपी के अंदरूनी विवाद का नतीजा है। मोदी सुषमा के कामकाज को
पसंद नहीं करते, विदेश दौरों में उन्हें तवज्जो नहीं देते। यह बीजेपी के
लिए जांच का विषय है। सुषमा को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाना
चाहिए।''
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की
नोटिस पाने वाले ललित मोदी की मदद करने पर विपक्ष से लगातार इस्तीफे की
मांग के बीच पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस संबंध में नरेंद्र मोदी और
राजनाथ सिंह से बात की। इसके बाद सुषमा के समर्थन में खुलकर आने का फैसला
लिया। बता दें कि सुषमा और अमित शाह के बीच रिश्ते बहुत मधुर नहीं समझे
जाते हैं। गुजरात में फर्जी मुठभेड़ मामले में जब अमित शाह गिरफ्तार हुए थे
तो सुषमा स्वराज ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग भी की थी।
ललित मोदी की कथित मदद मामले में उठ रहे सवालों के बीच विदेश मंत्री
ने सुषमा ने पत्रकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट किया,
''देखिए कौन उपदेश दे रहा है, नविका कुमार।'' नविका टाइम्स नाऊ की पत्रकार
हैं। इससे पहले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने टाइम्स नाऊ के ही पत्रकार
अर्नब गोस्वामी पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था।
ललित मोदी ने पत्नी के कैंसर का ऑपरेशन कराने के लिए पुर्तगाल में
मौजूद रहने की इजाजत मांगी थी, जबकि वहां उनके मौजूद रहने की कोई जरूरत
नहीं थी। जानकारी के मुताबिक, पुर्तगाल के नियम के तहत 14 साल से ज्यादा
उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना कंसेंट खुद दे सकता है, उसके लिए किसी दूसरे
की जरूरत नहीं होती है। बता दें कि सुषमा ने अपनी सफाई में कहा था कि ललित
मोदी ने उनसे 2014 जुलाई में बात की थी और वह पत्नी के ऑपरेशन के लिए
कंसेंट देने पुर्तगाल जाना चाहते थे। इसी के संबंध में उन्होंने ब्रिटेन के
सांसद से बात की थी।
AIPMT 2015 will be conducted again withing 4 weeks :::: AIPMT की परीक्षा रद्द, 4 हफ्तों में दोबारा कराने के निर्देश, अंडरगारमेंट में चिप लगाकर की गई थी नकल
AIPMT
2015 result was to be announced in first week of June 2015 but Supreme
court did not allowed CBSE to declare the result and now as Haryana
police presented evidence for leak of AIPMT question paper and demanded
for AIPMT retest. Now CBSE will have to announce AIPMT 2015 retest Date and result for the same will be announced then after.
Police has arrested 12 persons for leakingAIPMT answer key and more than 6.5 lakh MBBS aspirants will be appearing in the AIPMT Retest 2015. Now we are waiting for CBSE to announce AIPMT 2015 retest date again.
AIPMT की परीक्षा रद्द, 4 हफ्तों में दोबारा कराने के निर्देश, अंडरगारमेंट में चिप लगाकर की गई थी नकल
15-06-15
एआईपीएमटी की परीक्षा रद्द हो गई है। सुप्रीम
कोर्ट ने परीक्षा को रद्द करने का आदेश सुनाते हुए सीबीएसई को निर्देश दिया
कि चार हफ्तों में परीक्षा दोबारा कराई जाए।
तीन मई को एआईपीएमटी की परीक्षा हुई थी और इसमें करीब साढ़े 6 लाख छात्रों
ने भाग लिया था। विवाद तब हुआ जब रोहतक में पुलिस ने कुछ लोगों को आंसर शीट
के साथ गिरफ्तार किया।
इसके बाद कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग की थी।
छात्रों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 5 जून को घोषित होने वाले परीक्षा के नतीजों पर रोक लगा दी थी।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने डायरेक्ट
मैसेजिंग सेवा पर 140 कैरेक्टर की सीमा हटा ली है और जुलाई से इसके
उपयोगकर्ता 10 हजार कैरेक्टर तक वाले डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे। इस बदलाव
का आखिर क्या कारण हो सकता है?
ह्वाट्सएप और फेसबुक जैसे डायरेक्ट मैसेजिंग प्लेटफार्म की लोकप्रियता के
कारण विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अपने उपयोगकर्ताओं को बनाए रखने के लिए और
बाजार में प्रतियोगी बने रहने के लिए शायद ट्विटर ने ऐसा किया है।
गार्टनर के मुख्य शोध विश्लेषक ऋषि तेजपाल ने कहा, "उन्हें उपयोगकर्ताओं से
डायरेक्ट मैसेज पर से 140 कैरेक्टर की सीमा हटाने का आग्रह मिल रहा होगा।"
तेजपाल ने कहा, "मेरे खयाल से ट्विटर अपने मौजूदा संसाधन पर ही अपना दायरा बढ़ा रहा हो।"
ट्विटर के एक डेवलपर ने लिखा है, "जुलाई में एक बदलाव जो हम करने जा रहे
हैं, वह है डायरेक्ट मैसेज में से 140 कैरेक्टर की सीमा हटाना।"
डिजिटल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सोल्यूशंस के सह-संस्थापक सचिन दून ने कहा,
"इसका उपयोग कारोबारी भी कर सकेंगे। वे अपने उत्पादों के न्यूजलेटर
डायरेक्ट मैसेज में डाल सकेंगे।" उन्होंने साथ ही कहा, "लोग अब अपने संदेश में व्यापकरण के नियमों का अधिक पालन कर सकेंगे।"
BSNL अपने दस करोड़ मोबाइल फोन धारकों के लिए सोमवार से देश भर में निशुल्क
रोमिंग सेवा शुरू कर रहा है। सोमवार से BSNL के ग्राहक देश भर में कहीं से
भी निशुल्क रोमिंग कॉल कर सकेंगे। BSNL देश की पहली मोबाइल सेवा प्रदात्ता
कंपनी है जो निशुल्क रोमिंग सेवा शुरू कर रही है। BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने
इस सेवा की घोषणा विगत दो जून को वार्षिक प्रेस कांफ्रेस के दौरान की थी।
अब सोमवार से यह सेवा शुरू होने जा रही है जिसका फायदा सभी पुराने और नए
बनने वाले ग्राहकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार से BSNL के ग्राहकों
को अब एक से ज्यादा सिमकार्ड लेकर देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में
जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
BSNL की मुफ्त रोमिंग सेवा पर एक बैठक में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
(ट्राई) ने यह कहकर सवाल उठाए थे कि उसने किसकी अनुमति से यह सेवा शुरू की
है। इस पर श्रीवास्तव का कहना है कि संचार मंत्री के निर्देश पर यह सेवा
शुरू की गई है। इसलिए ट्राई को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि
ट्राई से उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक आपत्ति भी प्राप्त नहीं हुई है।
इसलिए सेवा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुरू की जा रही है।
एनडीए सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनियों BSNL और एमटीएनएल को
फिर से खड़ा करने की कोशिश की है। इसी कड़ी में BSNL ने रोमिंग फ्री करके नए
ग्राहकों को जोड़ने की कवायद शुरू की है। पूर्व में BSNL एवं एमटीएनएल रात
में लैंडलाइन फोन से फ्री कॉल करने की सुविधा दे चुका हैं। संचार मंत्रालय
के अनुसार पिछले एक साल के दौरान दोनो कंपनियों के राजस्व में सुधार आना
शुरू हो गया है।
इस
पर बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर यह सेवा शुरू की गई है. ट्राई
को इस पर कोई आपत्ति नहीं है. रविशंकर प्रसाद ने गत 2 जून को घोषणा की थी
कि बीएसएनएल 15 जून से मुफ्त रोमिंग की सुविधा पेश करेगी.