Kosulla India is a professional webdesign company.we are working on website development , website design , website seo , website maintenance , website hosting , website domain registration and many more - Bhupesh Kumar Mandal ( www.kosullaindia.com )
Website Development l Software Development l Website Design l SEO l Website Maintinance l Breaking News l Latest News l Jobs
Monday, 15 June 2015
15 June 2015: देश भर में BSNL की फ्री रोमिंग सेवा आज से .बीएसएनएल की फ़्री रोमिंग की 6 ख़ास बातें :::: Vodafone और MTS ने DELHI में बढ़ाए डेटा रेट :::: एसी में तत्काल टिकट 10 बजे व स्लीपर में 11 बजे से ,,,,,BSNL, free roaming, telecom, mobile users
BSNL अपने दस करोड़ मोबाइल फोन धारकों के लिए सोमवार से देश भर में निशुल्क
रोमिंग सेवा शुरू कर रहा है। सोमवार से BSNL के ग्राहक देश भर में कहीं से
भी निशुल्क रोमिंग कॉल कर सकेंगे। BSNL देश की पहली मोबाइल सेवा प्रदात्ता
कंपनी है जो निशुल्क रोमिंग सेवा शुरू कर रही है। BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने
इस सेवा की घोषणा विगत दो जून को वार्षिक प्रेस कांफ्रेस के दौरान की थी।
अब सोमवार से यह सेवा शुरू होने जा रही है जिसका फायदा सभी पुराने और नए
बनने वाले ग्राहकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार से BSNL के ग्राहकों
को अब एक से ज्यादा सिमकार्ड लेकर देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में
जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
BSNL की मुफ्त रोमिंग सेवा पर एक बैठक में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
(ट्राई) ने यह कहकर सवाल उठाए थे कि उसने किसकी अनुमति से यह सेवा शुरू की
है। इस पर श्रीवास्तव का कहना है कि संचार मंत्री के निर्देश पर यह सेवा
शुरू की गई है। इसलिए ट्राई को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि
ट्राई से उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक आपत्ति भी प्राप्त नहीं हुई है।
इसलिए सेवा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुरू की जा रही है।
एनडीए सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनियों BSNL और एमटीएनएल को
फिर से खड़ा करने की कोशिश की है। इसी कड़ी में BSNL ने रोमिंग फ्री करके नए
ग्राहकों को जोड़ने की कवायद शुरू की है। पूर्व में BSNL एवं एमटीएनएल रात
में लैंडलाइन फोन से फ्री कॉल करने की सुविधा दे चुका हैं। संचार मंत्रालय
के अनुसार पिछले एक साल के दौरान दोनो कंपनियों के राजस्व में सुधार आना
शुरू हो गया है।
इस
पर बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर यह सेवा शुरू की गई है. ट्राई
को इस पर कोई आपत्ति नहीं है. रविशंकर प्रसाद ने गत 2 जून को घोषणा की थी
कि बीएसएनएल 15 जून से मुफ्त रोमिंग की सुविधा पेश करेगी.
No comments:
Post a Comment